lic beema shri plan : एलआईसी बीमा श्री पॉलिसी एक ऐसा इंश्योरेंस प्लान है जिसमें पॉलिसी के साथ कई सारे बेनिफिट मिलते हैं चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं
एलआईसी बीमा श्री पॉलिसी की विशेषताएँ
आज हम चर्चा करने वाले हैं एलआईसी बीमा श्री प्लान के बारे में जिसका टेबल नंबर 948 है यह एक non-linked प्लान है अर्थात शेयर मार्केट से जुड़ा हुआ नहीं है और इस प्लान की जो सबसे खास बात है वह है Guaranteed Addition on Sum Assured जो कि ₹50 /1000 है पहले 5 साल के लिए अर्थात 5% of your basic Sum Assured और ₹55 /1000 है 6 साल से लेकर Premium Payment Term तब तक के लिए अर्थात 5.5% of your basic Sum Assured 100
bima shree plan एक मनी बैक पॉलिसी है जो आपके चुने हुए सम एश्योर्ड का कुछ भाग पॉलिसी पीरियड के बीच में Pay करती है यह एक with profit plan है मतलब एलआईसी अपने फाइनेंसियल परफॉर्मेंस के अनुसार आपके साथ प्रॉफिट को loyalty addition के रूप में शेयर करेंगी मतलब इस policy के अंतर्गत Guaranteed Addition और loyalty addition दोनों है
इसे भी पढ़ें : lic jeevan shiromani – (Plan No: 947 Details in hindi | जीवन शिरोमणि प्लान
यह एक लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट प्लान है यानी कि आपको से policy पीरियड से कम तक प्रीमियम का भुगतान करना है अब बात करते हैं इस पॉलिसी को लेने के लिए आवश्यक मापदंड के बारे में यह पॉलिसी अलग-अलग पॉलिसी पीरियड के रूप में चार ऑप्शन में उपलब्ध है जो ऑप्शन वन है उसका पीरियड 14 साल का है ऑप्शन 2 का पॉलिसी पीरियड 16 साल का है ऑप्शन 3 का पॉलिसी पीरियड 18 साल का है और ऑप्शन 4 का पॉलिसी पीरियड 20 साल का है
एलआईसी बीमा श्री योजना में शामिल होने की शर्तें
एलआईसी की बीमा श्री पॉलिसी लेने के लिए जो मैक्सिमम एज है 14 वर्ष के policy टर्म के लिए 55 वर्ष है 16 पॉलिसी टर्म के लिए 51 वर्ष है 18 वर्ष पॉलिसी के टर्म लिए 48 वर्ष है और 20 वर्ष के पॉलिसी टर्म के लिए 45 वर्ष है
एलआईसी बीमा श्री पॉलिसी सम एश्योर्ड
पॉलिसी लेने के लिए जो मिनिमम सम इंश्योर्ड है वो 1000000 है और यह चारों ऑप्शन के लिए सेम है मैक्सिमम सम इंश्योर्ड की कोई लिमिट नहीं है लेकिन यह पॉलिसी लेने वाले के इनकम पर निर्भर करेगा 10 लाख से ऊपर का सम इंश्योर्ड एक लाख Piggy Bank में उपलब्ध है
bima shree योजना में निर्धारित किया गया प्रीमियम पेमेंट टर्म
अब बात करते हैं प्रीमियम पेमेंट टर्म के बारे में तो 14 वर्ष के पॉलिसी टर्म के लिए आपको 10 वर्ष तक प्रीमियम का भुगतान करना है उसी प्रकार 16 वर्ष के पॉलिसी टर्म के लिए 12 वर्ष तक प्रीमियम का भुगतान करना है 18 वर्ष के पॉलिसी टर्म के लिए 14 वर्ष और 20 वर्ष पॉलिसी पीरियड के लिए 16 वर्ष तक प्रीमियम भुगतान करना है यानी कि पॉलिसी पीरियड से 4 साल कम तक प्रीमियम का भुगतान करना है
रिबेट की सुविधा : यह policy हाई सम इंश्योर्ड के लिए रेगुलर प्रीमियम मे रिबेट प्रदान करती है 19 लाख तक सम इंश्योर्ड पर कोई रिबेट नहीं है 20 लाख से 49 लाख तक के सम इंश्योर्ड पर 0.03% रिबेट है और 50 लाख से ऊपर के सम इंश्योर्ड पर 0.05% का रिबेट है दोस्तों रिबेट का मतलब होता है डिस्काउंट इन प्रीमियम अर्थात की प्रीमियम में डिस्काउंट
एलआईसी बीमा श्री पॉलिसी प्रीमियम पेमेंट ऑप्शन
इस पॉलिसी में प्रीमियम पेमेंट के चार ऑप्शन है Monthly, Quarterly, Half Yearly और Yearly यदि आप हाफ इयरली प्रीमियम पेमेंट मोड का चुनाव करते हैं तो ट्रैवलर प्रीमियम में 1% का रिबेट मिलता है यदि और आप ईयर ली प्रीमियम पेमेंट मोड का चुनाव करते हैं तो 2% परसेंट का रिबेट मिलता है मंथली एंड क्वार्टरली प्रीमियम पेमेंट मोड के लिए कोई रिबेट नहीं है
एलआईसी बीमा श्री पॉलिसी के तहत death benefit
policy के बेनिफिट के बारे में डेथ बेनिफिट इस पॉलिसी में डेथ बेनिफिट के दो कंडीशन है जो पहला है वह है Death during first 5 years of the policy यदि बीमा धारक की मृत्यु पॉलिसी लेने के 5 वर्ष के अंदर हो जाती है तो सम इंश्योर्ड का 125% और साथ में Guaranteed Addition मिलता है और दूसरी कंडीशन है यदि बीमा धारक की मृत्यु पॉलिसी लेने के 5 वर्ष के बाद होती है तो सम इंश्योर्ड का 125% साथ में गारंटीड एडिशन और Loyalty Addition भी मिलेगा
एलआईसी बीमा श्री पॉलिसी पर सर्वाइवल बेनिफिट
जैसा कि पहले बताया था इस पॉलिसी में चार ऑप्शन है और सभी ऑप्शन के लिए सर्वाइवल बेनिफिट अलग-अलग है यदि 14 वर्ष के पॉलिसी पीरियड का चुनाव किया है तो 10 वर्ष पर बीमा धारक को सम इंश्योर्ड का 30% यह पॉलिसी Pay करेगी और 12 साल में सम एश्योर्ड का 30% यह पॉलिसी Pay करेगी पॉलिसी पीरियड यदि 16 वर्ष का है तो 12 वर्ष में सम एश्योर्ड का 35% और 14 वर्ष पूरे होने पर सम एश्योर्ड का 35% यह पॉलिसी Pay करेगी
इसी प्रकार यदि पॉलिसी पीरियड 18 वर्ष का है तो पॉलिसी के 14 वर्ष और 16 वर्ष पूरे होने पर सम इंश्योर्ड का 40% 40% मिलेगा और पॉलिसी पीरियड यदि 20 वर्ष का है तो पॉलिसी के 16 और 18 में वर्ष पे सम इंश्योर्ड 45 45% मिलेगा
policy में मैच्योरिटी पर बेनिफिट की सुविधा
अब बात करते हैं मैच्योरिटी बेनिफिट के बारे में जो की पॉलिसी पीरियड के अंत में मिलता है जो 14 वर्ष की पॉलिसी है उसकी मैच्योरिटी पर सम इंश्योर्ड का 40% प्लस Guaranteed Addition और Loyalty Addition मिलेगा 16 वर्ष की पॉलिसी है तो उसकी मैच्योरिटी पर सम इंश्योर्ड का 30% साथ में Guaranteed Addition और Loyalty Addition मिलेगा 18 वर्ष की है तो मैच्योरिटी पर सम इंश्योर्ड की 20% और साथ Guaranteed Addition और Loyalty Addition मिलेगा और इसी प्रकार 20 वर्ष की पॉलिसी मैच्योरिटी पर सम एश्योर्ड का 10% और साथ Guaranteed Addition और Loyalty Addition मिलेगा
lic बीमा श्री पॉलिसी की अतिरिक्त विशेषताएँ तथा लाभ
Riders benefits : अब बात करते हैं राइडर्स के बारे में जिसका चुनाव आप अपनी जरूरत और बजट के अनुसार अतिरिक्त प्रीमियम देकर करते हैं इसपॉलिसी के अंतर्गत 5 राइडर्स है जिसमें से आप 4 का चुनाव कर सकते हैं पहला है Critical illness Rider दूसरा है Accidental Benefit Rider तीसरा है Accidental Death and Disability Benefit Rider आप Accidental Death and Disability Benefit Rider और Accidental Benefit Rider इन दोनों में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं चौथा है Term Insurance Rider और पांचवा है Premium Waiver Rider
Loan Facility: यह पॉलिसी आपको लोन की फैसिलिटी प्रोवाइड करती है जिसे आप 2 साल के प्रीमियम का भुगतान करने के बाद ले सकते हैं यहां पर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी समय आप अपनी पॉलिसी की जो सरेंडर वैल्यू है उसका 90% तक लोन ले सकते हैं साथ ही साथ यह पॉलिसी आपको डेथ बेनिफिट या मैच्योरिटी बेनिफिट को डेफर करने का ऑप्शन प्रदान करती है अर्थात पॉलिसी के अंतर्गत भुगतान को चाहे तो एक साथ ना लेकर 5,10 या 15 साल Monthly Quarterly Half Yearly या Yearly इनकम के रूप में भी ले सकते हैं
lic बीमा श्री पॉलिसी का एक उदाहरण
आइए इस पॉलिसी को एक एग्जांपल के साथ समझते हैं मिस्टर विक्रम जिनकी उम्र 30 वर्ष है इस पॉलिसी को लेते हैं पॉलिसी का सम एश्योर्ड उन्होंने 1000000 रुपए लिया है पॉलिसी पीरियड के रूप में उन्होंने 20 वर्ष का चुनाव किया है अतः मिस्टर विक्रम को 16 वर्ष तक प्रीमियम का भुगतान करना होगा यदि मिस्टर विक्रम मंथली प्रीमियम पेमेंट मोड का चुनाव करते हैं तो उनका मंथली प्रीमियम ₹6,109 होगा
यदि मिस्टर विक्रम एनुअल प्रीमियम पेमेंट मोड का चुनाव करते हैं तो उनका एनुअल प्रीमियम ₹71,847 होगा सिर्फ पहले वर्ष का इससे थोड़ा ज्यादा होगा इस प्रकार मिस्टर विक्रम पूरे पॉलिसी पीरियड के दौरान लगभग 11,51,133 रुपए प्रीमियम के रूप में भरेंगे अब देखते हैं
हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करें
इस पॉलिसी के अंतर्गत बेनिफिट का भुगतान किस प्रकार होगा जब पॉलिसी के 16 वर्ष पूरे हो जाएंगे तो पहले मनी बैक के रूप में मिस्टर विक्रम को सम एश्योर्ड का 45% अर्थात ₹450000 मिलेंगे जब पॉलिसी के 18 वर्ष पूरे जाएंगे तो दूसरा मनी बैक के रूप में मिस्टर विक्रम को सम एश्योर्ड का पर 45% अर्थात 450000 रुपए मिलेंगे
जब पॉलिसी के 20 वर्ष पूरे हो जाएंगे तो इस पॉलिसी की मैच्योरिटी हो जाएगी और मैच्योरिटी का भुगतान कुछ इस प्रकार होगा सबसे पहले पॉलिसी का बचा सम एश्योर्ड का 10% अर्थात ₹100000 उसके बाद गारंटीड एडिशन ₹8.55000 मतलब टोटल गारंटीड अमाउंट हुआ ₹9.55000 और उसके बाद loyalty addition लगभग ₹3.90000 तो टोटल मैच्योरिटी हुई 13 लाख 45 हजार रुपए मतलब टोटल रिटर्न हुआ 22 लाख 45 हजार रुपए
यहां जो मैंने loyalty addition कैलकुलेट की है वह एलआईसी द्वारा डिक्लेअर किए गए वर्तमान रेट आधार पर है आपकी loyalty addition का अमाउंट इससे थोड़ा अलग हो सकता है यहां पर एक बात और ध्यान दें इस पॉलिसी के अंतर्गत 16 वर्ष और 18 वर्ष में जो मनी बैक का भुगतान होना है यदि बीमा धारक उस समय नहीं लेना चाहते हैं तो वह इसे बाद में कभी भी ले सकते हैं या फिर इसे मैच्योरिटी के टाइम पर ले सकते हैं एलआईसी इस पैसे का भुगतान इंटरेस्ट के साथ करेगी
निष्कर्ष
यदि आप एलआईसी का कोई इंश्योरेंस प्लान लेना चाहते हैं और आप उस पॉलिसी के अंदर मनी बैक के साथ-साथ अच्छा कवरेज और बोनस के साथ-साथ Rider benefit लेना चाहते हैं तो एलआईसी की है बीमा श्री पॉलिसी आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई एलआईसी की इस पॉलिसी की जानकारी आपको अच्छी तरह से समझ में आ गई होगी यदि इस पॉलिसी से संबंधित आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं या फिर आपकी कोई राय है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं धन्यवाद