जीबी व्हाट्सएप,जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें,GB Whatsapp,जीबी व्हाट्सएप 2023,जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड,जीबी व्हाट्सएप कैसे चालू करें, gb whatsapp detail
gb whatsapp download: जीबी व्हाट्सएप का नाम आपने कई बार सुना होगा क्योंकि मौजूदा समय में यह काफी चर्चा का विषय बना हुआ है जीबी व्हाट्सएप क्या है? जीबी व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें? जीबी व्हाट्सएप के क्या क्या फीचर है? जीबी व्हाट्सएप किसे चलाना चाहिए? जीबी व्हाट्सएप चलाने से क्या नुकसान हो सकता है? जीबी व्हाट्सएप कौन से देश का है? क्या जीबी व्हाट्सएप बंद हो सकता है? इन सभी सवालों का जवाब जानने के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें
मौजूदा समय में लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से जुड़े रहने के लिए व्हाट्सएप और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं इनमें व्हाट्सएप का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है लेकिन हाल ही में जीबी व्हाट्सएप नाम का यह नया व्हाट्सएप काफी ज्यादा प्रचलन में है दोस्तों यह जीबी व्हाट्सएप की बात करें तो जिस प्रकार से ओरिजिनल व्हाट्सएप जो कि प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है उसी तरह से यह व्हाट्सएप का एक ऐसा वर्जन है जिसे मॉडिफाई किया गया है और इसमें कई सारे नए फीचर जोड़े गए हैं सामान्य तौर पर व्हाट्सएप के अंदर यह सभी features देखने को नहीं मिलते हैं
जीबी व्हाट्सएप क्या है (what is gb whatsapp)
जीबी व्हाट्सएप को लेकर लोगों के मन में काफी सारे सवाल है कि क्या यह व्हाट्सएप के द्वारा जारी किया गया है? इस एप्लीकेशन पर भरोसा किया जा सकता है या नहीं किया जा सकता है? तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह आधिकारिक तौर पर व्हाट्सएप की तरफ से जारी नहीं किया गया है gb whatsapp को किसी अन्य कंपनी के द्वारा बनाया गया है जो देखने में बिल्कुल व्हाट्सएप की तरह ही है और व्हाट्सएप से अधिक फीचर दिए गए हैं
मौजूदा समय में कई सारे users से हैं जो व्हाट्सएप पर बहुत सारे फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं इसके लिए वह जीबी व्हाट्सएप का उपयोग काफी ज्यादा तेजी से कर रहे हैं ज्यादातर लोग gb whatsapp को डाउनलोड करना चाहते हैं यदि आप भी जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको इसके बारे में कुछ विशेष बातें जान लेनी चाहिए
यदि आप gb whatsapp Download करना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें यदि आप थर्ड पार्टी ऐप का उपयोग नहीं करना चाहते हैं तो यह ऐप आपके लिए नहीं है क्योंकि ऑफिशियल व्हाट्सएप की तरफ से इस ऐप के लिए कोई भी रिकमेंडेशन नहीं दी गई है यह पूरी तरह से मॉडिफाई किया गया ऐप है जिसमें कई सारे फीचर को जोड़ा गया है
यदि आपने कभी भी Mod apk का नाम सुना होगा तो आप जानते ही होंगे कि जो मॉडिफाइड किया गया ऐप होता है इसका मतलब यह है कि जब भी कोई ऑफिशियल ऐप लांच किया जाता है तो इसकी फीचर में बदलाव करने के लिए इसे मॉडिफाई की करके इसमें और भी features को जोड़ दिया जाता है जिसे आप whatsapp Mod apk नाम भी दे सकते हैं
gb whatsapp के अंदर मॉडिफिकेशन के बाद कई सारे ऐसे फीचर जोड़े गए हैं जो कि आप नॉर्मल व्हाट्सएप में नहीं देख सकते हैं यही कारण है कि ज्यादातर लोग gb whatsapp का इस्तेमाल करना चाहते हैं और इसे डाउनलोड करना चाहते हैं जीबी व्हाट्सएप के अंदर आपको कई सारे प्राइवेसी फीचर और कस्टमाइजेशन संबंधित फीचर भी देखने को मिल जाएंगे साथ ही साथ ही इसमें आपको एक अलग इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा जो कि साधारण व्हाट्सएप में नहीं होता है
अब तक आप यह समझ ही चुके होंगे कि जीबी व्हाट्सएप क्या है और इसमें किस प्रकार से मॉडिफिकेशन किया गया है अब आपके लिए यह जानना जरूरी है कि official whatsapp और gb whatsapp में क्या अंतर है और यह किस देश में बनाया गया है यानी कि जीबी व्हाट्सएप कौन से देश का है तो चलिए इसके बारे में जानते हैं
Read Also:
- Whatsapp का यह बदलाव ग्रुप चैट को बनाएगा और भी ज्यादा बेहतर
- Instagram New Feature: इंस्टाग्राम पर भी कर सकेंगे Repost फीचर का उपयोग जानिए क्या है खासियत
जीबी व्हाट्सएप किस देश का है (gb whatsapp belongs to which country)
ऑफिशियल व्हाट्सएप के डिवेलप किए जाने वाले देश की बात की जाए तो व्हाट्सएप को Mountain View, California, US बनाया गया है जबकि यदि जीबी व्हाट्सएप की बात की जाए तो gb whatsapp को 2015 में कैलिफोर्निया में मैं बनाया गया था और इसे भी इंटरनेशनल तौर पर ज्यादातर यूजर उपयोग कर रहे हैं
हालांकि सामान्य तौर पर आपको देखने पर व्हाट्सएप और gb whatsapp में बहुत ज्यादा फर्क नजर नहीं आएगा लेकिन यदि आप इसके फीचर की तुलना करेंगे तो आपको gb whatsapp में कई सारे फीचर मिल जाएंगे तो चलिए अब जीबी व्हाट्सएप की कुछ फीचर पर नजर डालते हैं
जीबी व्हाट्सएप विशेषताएं (GB Whatsapp features)
यदि आप सामान्य व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं तो आपने कई बार देखा होगा कि जब आप किसी का लास्ट सीन देखना चाहते हैं वह आसानी से देख सकते हैं जबकि जीबी व्हाट्सएप में आप बहुत ही आसानी से लास्ट सीन को छुपा सकते हैं जिससे कोई भी आपके लास्ट सीन को नहीं देख सकता है
यहीं पर यदि किसी ऐसे यूजर ने व्हाट्सएप स्टेटस लगा है और आप उसे कॉपी करना चाहते हैं तो जीबी व्हाट्सएप के द्वारा व्हाट्सएप स्टेटस को कॉपी कर सकते हैं और उसका यूज़ अपने स्टेटस में कर सकते हैं यदि आप किसी की प्रोफाइल को जूम करके देखना चाहते हैं तो सामान्य व्हाट्सएप में आप ऐसा नहीं कर सकते जबकि gb whatsapp में यह मुमकिन है
नॉर्मल व्हाट्सएप में आपको sharing video size बहुत ही कम देखने को मिलता है लेकिन यदि आप gb whatsapp का उपयोग करते हैं तो यहां पर आपको 30mb की वीडियो साझा करने का विकल्प मौजूद है यदि आप यहीं पर ऑडियो फाइल भेजना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास 100 एमबी तक ऑडियो फाइल भेजने का विकल्प भी मौजूद है
यदि आप किसी को image शेयर करना चाहते हैं तो इमेज शेयर करने के लिए सामान्य व्हाट्सएप पर 10 फोटो भेजने का विकल्प ही उपलब्ध होता है जबकि gb whatsapp में आपको 90 फोटोज भेजने का विकल्प मिल जाता है यदि आपको व्हाट्सएप layout पसंद नहीं आ रहा है तो इसे आप आसानी से जीबी व्हाट्सएप के द्वारा चेंज कर सकते हैं
दरअसल सामान्य व्हाट्सएप में आपको लेआउट चेंज करने का कोई विशेष विकल्प नहीं मिलता है जबकि gb whatsapp के अंदर आपको theme library मिल जाती है जिसे यूज़ करके आप अपनी मनपसंद लेआउट को व्हाट्सएप पर लगा सकते हैं सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि gb whatsapp के अंदर आपको मिस कॉल आइकन बदलने का विकल्प भी मिल जाता है और भी इसके अंदर कई सारे फीचर दिए गए हैं जिनके लिस्ट नीचे दी गई है जिसे आप देख सकते हैं
- stop receiving call
- change mis call icon
- hide double/second trick
- last seen freeze
- change WhatsApp layout
- video size 30 MB
- send audio file up 200mb
- send 90 image
- zoom profile
- copy status
जीबी व्हाट्सएप के फायदे (Advantages of GB WhatsApp)
यदि आप जीबी व्हाट्सएप को डाउनलोड करते हैं तो आपको कई सारे फायदे मिल सकते हैं जैसे कि आप अपनी मनपसंद थीम का उपयोग कर सकते हैं अपने मनपसंद कस्टमाइजेशन कर सकते हैं जो कि सामान्य व्हाट्सएप में देखने को नहीं मिलता है साथ ही साथ आपको कॉल और व्हाट्सएप स्टेटस के लिए कई सारे विकल्प मिल जाते हैं जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं
जीबी व्हाट्सएप के नुकसान (disadvantages of gb whatsapp)
हालांकि जीबी व्हाट्सएप काफी ज्यादा पॉपुलर है और ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन है और किसी भी डिवाइस में थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का उपयोग करने के लिए प्राइवेसी को लेकर दुविधा बनी रहती है ऐसे में यदि आप थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का उपयोग अपने फोन में नहीं करना चाहते हैं आप अपनी प्राइवेसी को लेकर काफी ज्यादा गंभीर है तो आपको इसके नुकसान भी हो सकते हैं हम जीबी व्हाट्सएप का किसी भी तरह से बढ़ावा नहीं दे रहे हैं यह आप अपनी इच्छा अनुसार चुन सकते हैं
gb whatsapp latest version
दोस्तों जैसा कि हम पहले ही समझ चुके हैं कि जीबी व्हाट्सएप एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन है इसलिए आपको इंटरनेट पर कई सारी ऐसी वेबसाइट मिल जाएंगी जहां पर आपको जीबी व्हाट्सएप की एपीके फाइल मिल जाएगी लेकिन जब भी आप इसे डाउनलोड करते हैं तो आपको इस बात का विशेष ध्यान देना होगा कि आप इसका ही gb whatsapp latest version डाउनलोड करें क्योंकि यदि आप gb whatsapp latest version Downlod नहीं करते हैं तो आपको इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद तुरंत अपडेट करने की आवश्यकता होगी जिसमें आपका डाटा खर्च होगा
जीबी व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें (how to download gb whatsapp)
जीबी व्हाट्सएप को डाउनलोड करना आपके लिए इतना आसान नहीं होगा क्योंकि जिस तरह से आप व्हाट्सएप को प्ले स्टोर के द्वारा डाउनलोड करते हैं यदि आप gb whatsapp को प्ले playstore से download करना चाहते हैं तो प्ले स्टोर के द्वारा जीबी व्हाट्सएप को डाउनलोड नहीं किया जा सकता है इसके लिए आपको किसी ब्राउज़र का उपयोग करना होगा यदि आप जीबी व्हाट्सएप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके बहुत ही आसानी से gb whatsapp को अपने android स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं
- जीबी व्हाट्सएप को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपना क्रोम ब्राउजर ओपन करना होगा
- क्रोम ब्राउजर को ओपन करने के बाद आपको gb whatsapp apk download सर्च करना होगा
- सर्च करने के बाद आपके सामने कई सारी ऐसी वेबसाइट आ जाएंगी जहां पर जीबी व्हाट्सएप एपीके फाइल उपलब्ध होगी
- किसी वेबसाइट का उपयोग करके gb whatsapp को Download करना होगा
- एपीके फाइल डाउनलोड करने के बाद आपको इस फाइल पर क्लिक करना होगा
- फाइल क्लिक करने के बाद आपके सामने सेटिंग का विकल्प नजर आएगा क्योंकि यह एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन है और इसके लिए आपको विशेष परमिशन देने की आवश्यकता होगी
- जब आप सेटिंग पर क्लिक करेंगे तो यहां पर आपको permission पर क्लिक करना होगा
- परमिशन पर क्लिक करने के बाद आपको unknown sources पर क्लिक करना होगा ok करना होगा
- इसके बाद आपको वापस आना होगा वापस आने पर आपके सामने install करने का विकल्प नजर आएगा जिसके पास आप बहुत ही आसानी से gb whatsapp को अपने फोन में इंस्टॉल कर पाएंगे
जीबी व्हाट्सएप का उपयोग कैसे करें (how to use gb whatsapp)
सामान्य तौर पर जिस तरह से आप व्हाट्सएप को उपयोग करते हैं और व्हाट्सएप उपयोग करने के लिए आपको एक अकाउंट बनाने की आवश्यकता होती है उसी तरह से आपको gb whatsapp का उपयोग करने के लिए सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना होगा अकाउंट बनाते समय आपको मोबाइल नंबर और ओटीपी की आवश्यकता होगी जिसे आप को वेरीफाई करना होगा इसके बाद आपको अपना प्रोफाइल फोटो अपलोड करना होगा और आप सामान्य रूप से अपने जीबी व्हाट्सएप के होम स्क्रीन पर पहुंच जाएंगे इसके बाद आप इसका उपयोग सामान्य व्हाट्सएप की तरफ तरह ही कर सकते हैं
gb whatsapp update
जीबी व्हाट्सएप को अपडेट करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको अपनी जीबी व्हाट्सएप को ओपन करना होगा इसके बाद ऊपर कॉर्नर में दिए गए 3dot पर क्लिक करना होगा 3 डॉट पर क्लिक करने के बाद आपको alex mod ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपको कई सारी कई सारे सेटिंग के विकल्प नजर आएंगे यहीं पर आपको update का विकल्प भी दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप चेक कर सकते हैं यदि जीबी व्हाट्सएप का अपडेट आया होगा तो इसे आप आसानी से अपडेट कर सकते हैं
FAQ
जीबी व्हाट्सएप क्या है?
जीबी व्हाट्सएप एप थर्ड पार्टी एप्लीकेशन है जो कि व्हाट्सएप का मॉडिफाई किया गया वर्जन है इसके अंदर कई सारे अलग-अलग कस्टमाइज किए गए फीचर मिलते हैं जिसे यूजर अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं
जीबी व्हाट्सएप से क्या फायदा होता है?
gb whatsapp के अंदर कई सारे नए नए फीचर देखने को मिल जाते हैं जो कि सामान्य व्हाट्सएप में देखने को नहीं मिलते हैं जैसे कि मिस कॉल आइकॉन को चेंज करना, लास्ट सीन फ्रिज करना, बड़ी फाइल की बड़ी साइज की वीडियो फाइल शेयर करना, बड़ी साइज की ऑडियो फाइल शेयर करना और कई सारे इमेज को एक साथ शेयर करना whatsapp status को कॉपी करना और प्रोफाइल को जूम करना इत्यादि फीचर इसके अंदर दिए गए हैं
क्या जीबी व्हाट्सएप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं?
जी नहीं gb whatsapp एप थर्ड पार्टी एप्लीकेशन है और यह गूगल playstore पर उपलब्ध नहीं है इसके लिए आपको अपने ब्राउज़र का उपयोग करके एपीके फाइल डाउनलोड करना होगा जिसके बाद आप इसे सामान्य रूप से अपने एंड्राइड फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं
क्या जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?
किसी भी यूजर को हमेशा गूगल प्ले स्टोर के द्वारा वेरीफाई किए गए ऐप को इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है इसीलिए जीबी व्हाट्सएप के बारे में पूरी तरह से भरोसा नहीं किया जा सकता है क्योंकि यह एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन है जिससे यूजर को किसी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है
जीबी व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें?
जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने क्रोम ब्राउज़र को ओपन करें इसके बाद यहां पर gb whatsapp apk download डाउनलोड सर्च करें इसके बाद आपको कई सारी ऐसी वेबसाइट मिल जाएंगी जिन पर जीबी व्हाट्सएप एपीके फाइल प्राप्त हो जाएगी जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं
निष्कर्ष
जीबी व्हाट्सएप आज के समय में काफी ज्यादा प्रचलित है और ज्यादातर यूजर इसका इस्तेमाल कर रहे हैं कई सारे ऐसे यूजर हैं जो इसे डाउनलोड करना चाहते हैं लेकिन इसके प्रति कई सारे सवाल है जिनका जवाब देने के लिए हमने पूरा प्रयास किया है हम किसी भी प्रकार से किसी थर्ड पार्टी ऐप की प्रशंसा नहीं करते हैं और ना ही इन को बढ़ावा देते हैं इसलिए यदि आप इसका उपयोग करना चाहते हैं तो इसे आप अपनी जिम्मेदारी पर ही उपयोग करें धन्यवाद