शुक्रवार, जून 9, 2023
होमटेक न्यूज़WhatsApp Support : 24 अक्टूबर से इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा Whatsapp

WhatsApp Support : 24 अक्टूबर से इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा Whatsapp

Rate this post

WhatsApp Support : WhatsApp का उपयोग करने वाले यूजर के लिए यह बहुत बड़ी खबर है क्योंकि 24 अक्टूबर से व्हाट्सएप इन सभी डिवाइसों में सपोर्ट (whatsapp support) नहीं करेगा यहां देखें पूरी लिस्ट

आज के समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप का उपयोग ज्यादातर लोग अपने संबंधियों और दोस्तों के साथ जुड़े रहने के लिए करते हैं ऐसे में यह खबर उन सभी यूजर्स के लिए थोड़ी एहसास हो सकती है जो लोग व्हाट्सएप का ज्यादा उपयोग करते हैं

मेटा की अधिकारिक ऐप व्हाट्सएप को लेकर यह खबर सामने आई है कि बहुत ही जल्द iphone users के लिए कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन पर WhatsApp support खत्म हो जाएगा जिसके बाद यह सभी यूजर आईफोन में व्हाट्सएप का उपयोग नहीं कर सकेंगे

हालांकि इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि सभी iphone में से व्हाट्सएप सपोर्ट खत्म हो जाएगा बल्कि कुछ चुनिंदा आईफोन ही ऐसे हैं जिनमें से whatsApp support नहीं मिलेगा यानी कि इसके अलावा आप अन्य दूसरे आईफोन डिवाइस पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल पूर्ववत कर सकेंगे

Wabetainfo ने दी जानकारी

Wabetainfo क्यों द्वारा एक रिपोर्ट जारी की गई थी जिसमें इस बात का दावा किया गया था कि 24 अक्टूबर के बाद आईफोन के कुछ चुने हुए मॉडल जिनमें iOS 10, iOS 11, iPhone 5 और iPhone 5C आदि शामिल हैं इन सभी डिवाइसों में व्हाट्सएप सपोर्ट नहीं मिलेगा

इस रिपोर्ट के अनुसार किस बात की संभावना अधिक है कि आने वाले 24 अक्टूबर से आईफोन के इन सभी मॉडल में व्हाट्सएप सपोर्ट को खत्म कर दिया जाएगा और जो यूजर आईफोन के इस मॉडल का उपयोग कर रहे हैं वह लोग व्हाट्सएप का उपयोग नहीं कर सकेंगे

हालांकि रिपोर्ट के अनुसार यह बात भी साफ हो चुकी थी कि यदि कोई यूजर अपने व्हाट्सएप को आगे भी इस्तेमाल करना चाहता है तो इसके लिए उसे अपने आईफोन में आईओएस वर्जन को अपग्रेड करना होगा

इसे भी पढ़ें: जीबी व्हाट्सएप क्या है gb whatsapp कैसे डाउनलोड करें? (2022)

इन सभी iphone में चला सकेंगे WhatsApp

यदि आप भी एक आईफोन यूजर हैं और व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं 24 अक्टूबर के बाद भी यदि आप अपने आईफोन में व्हाट्सएप का उपयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने व्हाट्सएप के ios Version को अपग्रेड करना होगा

IPhone के कई सारे ऐसे मॉडल है जो लेटेस्ट आईओएस वर्जन को सपोर्ट करते हैं यदि आपके पास के ऐसी मॉडल है जिनमें iOS 10, iOS 11 मौजूद है तो आगे भी व्हाट्सएप की सुविधा को जारी कर रखने के लिए इसे तुरंत iOS 12 में अपडेट कर लेना चाहिए

इन सभी model के iphone में नहीं मिलेगा whatsApp support

जो यूजर iPhone 5 और iPhone 5C का उपयोग कर रहा है उन लोगों को इस बात पर विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि मौजूदा समय में iOS 12 इन दोनों डिवाइस पर सपोर्ट नहीं करता है जिसका मतलब यह है कि 24 अक्टूबर के बाद आप इन दोनों डिवाइसों में व्हाट्सएप का उपयोग नहीं कर पाएंगे

Wabetainfo एक ऐसी वेबसाइट है जो हमेशा व्हाट्सएप के ऊपर नजर रखती है और व्हाट्सएप के आने वाले किसी भी अपडेट को पहले ही बता देती है जिसका मतलब यह है कि इस बात की संभावना अधिक है कि आने वाले समय में इन डिवाइस पर व्हाट्सएप का सपोर्ट खत्म हो सकता है

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जो व्हाट्सएप के द्वारा पुराने एयरपोर्ट को बंद किया गया है बल्कि पहले भी एंड्रॉयड के 4.0.4 वर्जन के सपोर्ट को बंद कर दिया गया था जिसके बाद ऐसे Android user जिनके पास या पुराने मॉडल उपलब्ध से वह लोग अपने स्मार्ट फोन में व्हाट्सएप का उपयोग नहीं कर पाते हैं

निष्कर्ष

व्हाट्सएप अपने यूजर को समय-समय पर नए-नए अपडेट देता रहता है जिससे कि यूजर एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाया जा सके लेकिन अब बात यह आती है कि यदि आईफोन पर व्हाट्सएप सपोर्ट बंद हो जाता है तो यूजर क्या कर सकते हैं तो इसका सीधा-सीधा विकल्प यह है कि आप अपने आईफोन के OS को अपग्रेड कर लें

janhvi
janhvihttps://tiwariproduction.com
Janhvi is the administrator and founder of Tiwari Production Digital India, he is committed to presenting the latest news to you through tiwariproduction digital India website.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments