Bollywood Movies : आज हम बॉलीवुड की 5 ऐसी फिल्मों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनमें ड्रामा एक्शन और थ्रिलर भरपूर है लेकिन इसके बावजूद भी यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपना कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई
बॉलीवुड की यह 5 फिल्में यूट्यूब पर देख सकते हैं फ्री में
बॉलीवुड में कई सारी ऐसी फिल्में रिलीज होती रहती हैं जिनकी स्टोरी काफी ज्यादा बेहतरीन होती है और इसमें ड्रामा सस्पेंस और थ्रिलर भी भरपूर मात्रा में होता है लेकिन इसके बावजूद कभी-कभी यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाते हैं आज हम आपको इन्हीं पांच फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन की स्टोरी वाकई में काफी ज्यादा दमदार है लेकिन इसके बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं इन पांच फिल्मों के बारे में
इसे भी पढ़ें:
- jiorockers Tamil movie 2022 [Tmail&kannada Movies 720p HD]
- Housefull 5 में अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगे यह सितारे
Flat211
यह फिल्म साल 2017 में रिलीज की गई थी इस फिल्म के अंदर आपको मिस्ट्री सस्पेंस और थ्रिलर भरपूर मात्रा में देखने को मिल जाता है यदि Flat211 फिल्म के रेटिंग की बात करें तो IMDB की तरफ से 5.3/10 का reating दिया गया है
यदि इस बॉलीवुड मूवी के कलाकारों की बात की जाए तो इसमें आपको jayesh raj और सोनल सिंहsonal singh लीड रोल में नजर आएंगे
यदि फिल्म की कहानी की बात की जाए तो इस कहानी में आपको पूरी मिस्ट्री देखने को मिलती है यानी कि यदि आपको मिस्ट्री से भरपूर फिल्म देखने का शौक है तो यह सिर्फ आपके लिए काफी ज्यादा बेहतरीन साबित हो सकती है
Ankur Arora murder case
साल 2013 में रिलीज की गई ड्रामा थ्रिलर मूवी Ankur Arora murder case यदि इस फिल्म के रेटिंग की बात की जाए तो यहां पर 6.5/10 की रेटिंग दी गई है यहीं पर यदि उपयोगकर्ताओं की पसंद देखी जाए तो इसे 92% गूगल यूजर्स में भी लाइक किया है
बॉलीवुड की इस फिल्म के अंदर आपको ड्रामा और थ्रिलर दोनों भरपूर मात्रा में देखने को मिलता है यदि इस फिल्म के कलाकारों की बात की जाए तो इसमें तृषा चोपड़ा, पाओली डैम, के के मेनन, अर्जुन माथुर, विशाखा सिंह, मनीष चौधरी जैसे बेहतरीन कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आते हैं
यदि फिल्म की स्टोरी की बात की जाए तो यह कहानी शुरू होती है एक डॉक्टर और 1 बच्चे को लेकर जिसमें डॉक्टर की गलती की वजह से एक बच्चे की जान चली जाती है और इस बच्चे को जस्टिस दिलाने के लिए Ankur Arora murder case movie की कहानी अदालत तक पहुंच जाती है शुरू से अंत तक यह कहानी अदालत के इर्द-गिर्द ही घूमती रहती है
The Tashkent Files
साल 2019 में रिलीज की गई है बॉलीवुड मूवी जोकि ड्रामा और थ्रीलर से भरपूर है इस फिल्म की रेटिंग की बात की जाए तो IMDB की तरफ से की 7.8/10 रेटिंग दी गई है और इसे 95% गूगल उपयोगकर्ताओं ने पसंद भी किया है
यदि इस फिल्म के स्टोरीलाइन और कलाकारों की बात की जाए तो इसमें आपको नसरुद्दीन शाह, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, पंकज त्रिपाठी, विनय पाठक, मंदिरा बेदी जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आते हैं जिसकी वजह से आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म की कहानी कितनी बेहतरीन हो सकती है
हालांकि फिल्म के कहानी की बात की जाए तो यह फिल्म भारत के दूसरे प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की मौत के ऊपर आधारित है और इसकी कहानी पूरी फिल्म में इसी के इर्द-गिर्द घूमती रहती है
jhonny gaddaar
साल 2007 में रिलीज की गई बॉलीवुड की अगली फिल्म जिसका नाम जॉनी गद्दार है यह फिल्म क्राइम और थ्रीलर पर आधारित है यदि इस फिल्म के रेटिंग की बात की जाए तो इसे IMDB की तरफ से 7.2/10 रेटिंग दी गई है और इसे 95% गूगल यूज़र ने पसंद किया है
बॉलीवुड की इस फिल्म के अंदर कई सारे कलाकार जैसे नील नितिन मुकेश, रिमी सेन, धर्मेंद्र, विनय पाठक, जाकिर हुसैन, अश्विनी कालसेकर आदि नजर आते हैं यदि यहीं पर फिल्म की कहानी की बात की जाए तो यह फिल्म की कहानी उन 5 लोगों पर आधारित है जो गैरकानूनी कार्य करते हैं
लेकिन इस फिल्म में सबसे बड़ा ट्विस्ट तब देखने को मिलता है जब इन 5 लोगों में से एक व्यक्ति अकेले ही सारे पैसे को हड़पना चाहता है हालांकि जिन लोगों को मिस्ट्री और ड्रामा फिल्म देखने का शौक है उन लोगों के लिए यह Movie काफी ज्यादा बेहतरीन हो सकती है
Missing
साल 2018 में रिलीज की गई बॉलीवुड फिल्म Missing जिसके अंदर आपको काफी ज्यादा रहस्यमई कहानी देखने को मिलती है Missing Movie जो कि एक साइक्लोजिकल थ्रिलर फिल्म है यदि इस फिल्म के रेटिंग की बात की जाए तो इसे IMDB की तरफ से 5.8/10 का रेटिंग दिया गया है और 73% गूगल यूजर ने इस फिल्म को पसंद भी किया है यदि इस फिल्म के कलाकारों की बात की जाए तो इसके अंदर आपको मुख्य भूमिका में मनोज भाजपेई और तब्बू नजर आते हैं फिल्म की काफी कहानी काफी ज्यादा बेहतरीन है और इसे आप ऑनलाइन भी देख सकते हैं