न्यूज़

LIC Aadhar Shila Plan-944 Details in Hindi |LIC आधार शिला प्लान की जानकारी हिंदी में

Aadhar shila plan : LIC की न्यू aadhaar shila पालिसी महिलाओं के लिए बनाई गई है और यह उन महिलाओं के लिए है जो महिलाएं कुछ बचत करके बीमा करवाना चाहती हैं

aadhar shila plan

आज हम एक ऐसे plan के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसे एलआईसी ने खास रूप से कम आमदनी वाली महिलाओं के लिए बनाया है वैसी महिलाएं जो अपनी आमदनी से कम पैसे बचा पाती हैं तो इस पॉलिसी aadhaar shila को ले सकती है आज हम चर्चा करने वाले हैं एलआईसी के aadhaar shila plan के बारे में जिसका टेबल नंबर 944 है

यह एक रेगुलर प्रीमियम की एंडोवमेंट policy है रेगुलर प्रीमियम मतलब आप जितने वर्ष के लिए यह plan लेंगे उतने वर्ष तक आपको प्रीमियम भरना होगा इस policy की सबसे खास बात है वह है सम इंश्योर्ड से ज्यादा की कवरेज और दूसरी खास बात है लॉयलिटी एडिशन अर्थात आप जितने सम इंश्योर्ड की पॉलिसी लेंगे उसमें लॉयलिटी एडिशन जोड़कर आपको आपकी मैच्योरिटी पर पॉलिसी के सम इंश्योर्ड का ज्यादा इनकम मिलेगा आइए बात करते हैं इस plan को कौन कौन सी महिलाएं ले सकती हैं और उनकी आवश्यक शर्तें क्या है

हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करें

इस aadhaar shila policy को लेने के लिए न्यूनतम उम्र 8 वर्ष है 8 वर्ष से कम उम्र की बच्ची को यह पॉलिसी नहीं दी जा सकती है वही इस policy को लेने के लिए अधिकतम उम्र 55 वर्ष है 55 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को यह पॉलिसी नहीं दी जा सकती है अर्थात यह policy 8 वर्ष की बच्ची से लेकर 55 वर्ष आयु तक के महिलाओं के लिए उपलब्ध है

944 aadhaar shila term

the policy term : इस plan का न्यूनतम policy टर्म 10 वर्ष है और इस plan का अधिकतम पॉलिसी टर्म 20 वर्ष का है आप 10 वर्ष से 20 वर्ष तक पॉलिसी पीरियड अपनी जरूरत के अनुसार ले सकते हैं मैच्योरिटी की अधिकतम उम्र 70 वर्ष है इसका मतलब यह है कि कोई भी महिला उतने ही टर्म की पॉलिसी ले सकती हैं जिससे उसकी मैच्योरिटी उसके 70 वर्ष पूरे होने या उससे पहले हो जाए इस पॉलिसी को लेने के लिए आपका Minimum Sum Insured सिर्फ ₹75000 है

basic sum assured of lic aadhaar shila

the sum assured : यह पॉलिसी कम आमदनी वाली महिलाओं के लिए खास रूप से बनाई गई है यह policy सिर्फ ₹75000 के basic sum assured से उपलब्ध है और इस पॉलिसी के अंतर्गत आप मैक्सिमम सम इंश्योर्ड 300000 तक का ले सकते हैं ₹75000 से ज्यादा का सम इंश्योर्ड 5000 के Piggy Bank उपलब्ध है

कोई भी महिला इस policy को एक से ज्यादा ले सकती हैं लेकिन सभी policy का सम इंश्योर्ड तीन लाख से ज्यादा का नहीं होना चाहिए यदि किसी के पास पुरानी आधार शिला टेबल नंबर 844 है तो टेबल नंबर 844 और इस plan aadhar Shila Plan का सम इंश्योर्ड मिलाकर तीन लाख से ज्यादा का नहीं होना चाहिए और सबसे महत्वपूर्ण यह पॉलिसी plan सिर्फ महिलाओं के लिए है पुरुषों के लिए नहीं है

इसे भी पढ़ें : Lic Aadhar Stambh पॉलिसी 2022 में कम सैलरी वालों के लिए ज्यादा बेनिफिट वाला insurance plan

आगे बढ़ने से पहले यह बता दें कि आप यह बिल्कुल ना सोचे कि इतने basic sum assured या इतने मैच्योरिटी से क्या होगा भविष्य में इसका क्या वैल्यू होगी इत्यादि सबसे बड़ी चीज है बचत की शुरुआत करना और लगातार बचत की आदत डालना और फिर उस बचत को संभाल कर रखना देखने में यह policy छोटी जरूर लगेगी लेकिन यह आपके जीवन में बहुत बड़ी परिवर्तन लाएगी अब बात करते हैं इस plan के प्रीमियम पेमेंट मोड के बारे में

premium paid options

the premiums paid : इस plan के अंतर्गत policy premium का भुगतान करने के लिए Monthly, Quarterly, Half Yearly और Yearly रूप में चार मोड उपलब्ध है मतलब आप चाहे तो premium हर महीने भरे हर 3 महीने पर भरे हर छह महीने पर भरे या साल में सिर्फ एक बार भरे आप अपनी जरूरत के अनुसार premium का चुनाव कर सकते हैं अब बात करते हैं इस plan के ग्रेस पीरियड बारे में ग्रेस पीरियड का मतलब होता है premium को भरने के लिए अतिरिक्त समय इस ग्रेस पीरियड के दौरान भी पूरी कवरेज बनी रहती है ग्रेस पीरियड इस बात पर निर्भर करता है की premium payment का आपने कौन सा मोड अपने लिए चुना है

aadhar shila plan premium payment mod

lic aadhaar shila : यदि इस plan में बीमा धारक Yearly या Half Yearly या Quarterly premium payment मोड का चुनाव करते हैं तो उन्हें अतिरिक्त समय 30 दिनों का मिलता है यदि बीमा धारक ने monthly premium payment mod का चुनाव किया है तो इसके लिए ग्रेस पीरियड 15 दिन का है

टैक्स बेनिफिट इस पॉलिसी plan के अंतर्गत बीमा धारक जो premium pay करता है उसकी छूट उसे इनकम टैक्स के सेक्शन 80c के अंतर्गत मिलता है और बीमा धारक को इस policy की जो मैच्योरिटी मिलती है या के डेथ के केस में नॉमिनी को जो भुगतान होता है वह इनकम टैक्स के सेक्शन 10(10D) के अंतर्गत टैक्स फ्री होता है

surrender value

surrender of policy 2 वर्ष या इससे अधिक समय तक के पूरे premium का भुगतान करने के के बाद बीमा धारक इस policy सरेंडर कर सकते हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें यदि बीमा धारक पॉलिसी को सरेंडर करते हैं तो हमेशा उन्हें नुकसान ही होता है इसलिए पॉलिसी plan लेते समय सोच समझ कर उतने ही सम इंश्योर्ड की policy ले जिसका premium भरने में आपको दिक्कत का सामना ना करना पड़े और आपको policy सरेंडर करने की आवश्यकता ना पड़े

loan facility

लोन फैसिलिटी इस plan के अंतर्गत लोन सुविधा उपलब्ध है जो उन लोगों को मिलता है जो कम से कम 2 वर्ष या इससे अधिक समय तक के पूरे premium का भुगतान कर चुके हैं

deth benefits

अब बात करते हैं policy के सर्वाइवल बेनिफिट डेथ बेनिफिट और मैच्योरिटी को एक एग्जांपल से समझते हैं यदि कोई भी व्यक्ति अपने लिए आधारशिला पॉलिसी plan रहे हैं यदि उस व्यक्ति की उम्र 35 वर्ष है वह सम इंश्योर्ड के रूप में तीन लाख का चुनाव कर रहे हैं और पॉलिसी पीरियड के रूप में 20 वर्ष का चुनाव कर रहे हैं और हर महीने premium भरने का चुनाव कर रहे हैं यानी कि इस plan में मंथली premium पेमेंट मोड का चुनाव कर रहे हैं तो उनका मंथली premium ₹914 होगा क्योंकि यह रेगुलर प्रीमियम policy तो आपको 20 वर्ष तक हर महीने ₹914 premium के रूप में भरने होंगे सिर्फ पहले साल उन्हें ₹20 ज्यादा भरने होंगे

policy के जब 20 वर्ष पूरे हो जाएंगे तो इस policy की मैच्योरिटी हो जाएगी और मैच्योरिटी के रूप में उन्हें सबसे पहले policy का सम इंश्योर्ड ₹300000 उसके बाद लॉयलिटी एडिशन ₹97500 टोटल ₹3,97,500 उन्हें मैच्योरिटी के रूप में मिलेंगे आप देख सकते हैं महीने के ₹914 कैसे लगभग चार लाख में बदल गई

लेकिन यदि इस aadhaar shila पॉलिसी को लेने के बाद से लेकर 20 वर्ष पूरे होने के पहले उन्हें कुछ हो जाता है तो उनके नॉमिनी को plan के सम इंश्योर्ड का 110% मतलब 300000 रुपए का 110% अर्थात 3,30000 रुपए मिलेंगे और इस plan में लॉयलिटी एडिशन का अमाउंट इस बात पर निर्भर करेगा कि policy कितने साल तक चली है policy जितने ज्यादा समय तक चलेगी लॉयलिटी एडिशन का अमाउंट उतना ही ज्यादा होगा तो यह थी तो यह थी एलआईसी के आधारशिला पॉलिसी की जानकारी

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button