हेलो दोस्तों मेरा नाम जानवी शंकर है | और आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग पर |
आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि, हम किस तरह से affiliate marketing website
बनाए | हम इसे अपने वेबसाइट के साथ लिंक कर के | एक ऑटोमेटिक वेबसाइट
बनाकर, किस तरह से बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं | या फिर affiliate marketing websites india |
Affiliate marketing वेबसाइट बनाएं
affiliate marketing websites india दोस्तों आपने एफिलिएट मार्केटिंग का नाम तो सुना ही होगा |
लेकिन कई बार क्या होता है, जब हम एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को ज्वाइन कर लेते हैं |
लेकिन इसके बावजूद हमारी वेबसाइट पर विजिटर नहीं पहुंच पाते है | हम उस एफिलिएट मार्केटिंग
के लिंक को शेयर नहीं कर पाते हैं | जिसकी वजह से हमारा लिंक लोगों के पास तक नहीं पहुंचता है |
और वह लोग हमारे लिंक पर क्लिक करके हमारे प्रोडक्ट को नहीं खरीदते हैं |
जिसकी वजह से हमारा बिजनेस नहीं चल पाता है |
affiliate marketing websites india
affiliate marketing websites india आज के इस पोस्ट में मैं आपको यही बताऊंगा | कि आप किस तरह से
एक फुल ऑटोमेटिक वेबसाइट | यानी कि आपको अपनी वेबसाइट के ऊपर कुछ नहीं करना होता है |
आप सिर्फ एक बार वेबसाइट बना करके और छोड़ देते हैं | और जिसके बाद ऑटोमेटिक
वहां पर पोस्ट जनरेट होती रहती है | और वह सारी पोस्ट एफिलिएट मार्केटिंग की लिंक होती है |
जिससे कि अगर कोई भी हमारी वेबसाइट के ऊपर आता है |
और वहां से हमारे किसी भी प्रोडक्ट के ऊपर क्लिक करता है | और क्लिक करने के बाद वह उस प्रोडक्ट हो खरीदता है |
तो इसका जो कुछ परसेंट का कमीशन होता है वह कमीशन हमें मिल जाता है |
और हमारे affiliate marketing बिजनेस में तरक्की होने लगती है | तो चलिए जानते हैं
कि किस तरह से | हम अपने वेबसाइट को फुली ऑटोमेटिक वेबसाइट बना सकते हैं |
और किस तरह से यहां से हम अपने बिजनेस को ग्रो कर सकते हैं |
affiliate marketing websites | ब्लॉगर या वर्डप्रेस
affiliate marketing websites india दोस्तों आप में बहुत सारे ऐसे लोग होंगे जिन्होंने ब्लॉगर की वेबसाइट भी बना रखा है |
और जिन्होंने वर्डप्रेस का वेबसाइट बना रखा है | तो आज के इस आर्टिकल में
मैं दोनों लोगों के लिए बताऊंगा | कि किस तरह से आप ब्लॉगर या फिर वर्डप्रेस की वेबसाइट पर
आसानी से | अपना एक फुल ऑटोमेटिक वेबसाइट बना सकते हैं |
और यहां से आप
अपने लिंक को डायरेक्टली शेयर कर सकते हैं | यहां पर आपको कुछ नहीं करना होता है |
सिर्फ एक बार वेबसाइट बना कर छोड़ देना है | और उसके बाद आपको कुछ नहीं करना है |
आपकी ऑटोमेटिक पोस्ट जनरेट होती रहेगी | तो दोस्तों सबसे पहले मैं बताऊंगा
वर्डप्रस के बारे में | और इसके बाद बताऊंगा ब्लॉगर के बारे में |
WordPress full automatic affiliate marketing websites india
affiliate marketing websites india दोस्तों जब आप सबसे पहले अपने वर्डप्रेस का वेबसाइट बना लेते हैं | तो वेबसाइट बनाने के बाद
आपको नार्मल सिर्फ 5 पेज को ऐड करना होता है | जो कि 5 पेजेस प्राइवेसी पॉलिसी,
डिस्क्लेमर, टर्म कंडीशन, अबाउट्स, और कांटेक्ट के होते हैं | जब आप इन 5 पेज को क्रिएट कर लेते हैं |
तो आपको किसी भी प्रकार की कोई कस्टमाइजेशन करने की जरूरत नहीं है |
आपको नॉर्मल ही सिर्फ एक थीम सेलेक्ट करना है | और थीम सेलेक्ट करने के बाद
आप चाहे तो | अपनी वेबसाइट का एक छोटा सा लोगों लगा सकते हैं | जिससे की
वेबसाइट थोड़ी सी अच्छी लगने लगे | दोस्तों इसके बाद आपको एक प्लगइन की
जरूरत होगी | जिस प्लगइन का नाम है, डब्ल्यूपी ऑटो प्लगइन |
WP auto plugin
affiliate marketing websites india दोस्तों जब आप इस प्लगइन को डाउनलोड करेंगे | डाउनलोड करने से
पहले आपको मैं यह बता देना चाहता हूं | कि यह प्लगइन फ्री नहीं होता है |
क्योंकि अगर आप यह चाहते हैं कि, आपको अपनी वेबसाइट के ऊपर काम ना करना पड़े |
और ऑटोमेटिक आपके वेबसाइट पर पोस्ट भी होता रहे | हर घंटे में और साथ ही साथ
आपका पोस्ट इंडेक्स भी होता रहे | तो आपको इतना तो इन्वेस्ट करना ही पड़ेगा |
affiliate marketing websites india दोस्तों यह एक कस्टम प्लगइन है | इस प्लगइन को डाउनलोड करने से पहले
आपको इस प्लगइन को खरीदना पड़ेगा | दोस्तों जब आप
इस प्लगइन को खरीदते हैं | तो खरीदने के बाद सबसे पहले आपको आना है,अपने प्लगइन के अंदर |
प्लगइन के अंदर आने के बाद, आपको यहां पर अपलोड का ऑप्शन दिखाई देता है |
अपलोड के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, और अपने उस फाइल को सेलेक्ट करेंगे |
जो फाइल आपने खरीदा है, और उसके बाद उस को इंस्टॉल करेंगे |
डब्ल्यूपी ऑटो प्लगइन के फायदे
affiliate marketing websites india इंस्टॉल करने के बाद आपको वर्डप्रेस dashboard
के साइड में | डब्ल्यूपी ऑटोमेटिक प्लगइन का एक आईकॉन आ जाएगा | आपको इस आइकन पर क्लिक करना है | और क्लिक करने के बाद आपको यहां पर अपनी वेबसाइट की डिटेल | और आपने अमेजॉन affiliate marketing का एसोसिएट आईडी, ईमेल आईडी | और वेबसाइट के बारे में कुछ खास जानकारी भरना होता है | जब आप इस फार्म को भर लेते हैं | तो यहीं पर आपको एक ऑप्शन मिल जाता है |
affiliate marketing websites india
जिसमें लिखा रहता है कि आप के वेबसाइट पर हर 1 घंटे में एक पोस्ट | ऑटोमेटिक आपके अमेजॉन एफिलिएट अकाउंट से ऐड होती रहेगी | और इस तरह से जैसे जैसे आपके वेबसाइट पर पोस्ट ऐड होती जाएगी | जितने भी एफिलिएट के लिंक Amazon के ऊपर रहेंगे | वह सारे लिंक एक-एक करके आपके वेबसाइट पर ऐड हो जाएंगे | और जब भी कोई आपकी वेबसाइट पर आएगा | और वहां से उस प्रोडक्ट के लिंक पर क्लिक करेगा | तो क्लिक करने के बाद वह लिंक ऐमजॉन के ऊपर जाकर खुलेगा |
और वहां से जो कोई प्रोडक्ट को खरीदेगा, उसका जो भी कमीशन होगा | वह सारा कमीशन आपको मिलेगा | आप चाहें तो इसे ट्राई कर सकते हैं | और इसी तरह से एक फुल ऑटोमेटिक affiliate marketing website बना सकते हैं | और उसे आसानी से अपना बिजनेस कर सकते हैं | बाद में आप चाहें तो अपनी वेबसाइट को और बड़ा करने के साथ साथ | अपने प्रोडक्ट भी सेल कर सकते हैं |
Blogger affiliate marketing websites india
affiliate marketing websites india दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर हैं, तो आपने blogger का नाम तो सुना ही होगा | या फिर आप हो सकता है कि यूज भी करते हो | क्योंकि यह एक फ्री वेबसाइट होती है | यहां पर आपको अपनी वेबसाइट को बनाने का, कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ता है | लेकिन अगर आप ब्लॉगर वेबसाइट के ऊपर काम करना चाहते हैं | और आप यह सोचते हैं कि, आपको अपने वेबसाइट के ऊपर आप का बिजनेस तेजी से बढे |
तो आपको अपने वेबसाइट पर दो चीजें करनी होंगी | पहला तो यह कि आपको एक affiliate marketing का अकाउंट बनाना होगा | और दूसरा आपको अपने वेबसाइट को, अपने अन्य बिजनेस से भी जोड़ना होगा | और इस तरह आप अपने बिजनेस को और भी बड़ा कर सकते हैं | अब बात करते हैं कि, आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट के ऊपर | ऑटोमेटिक affiliate marketing website कैसे बना सकते हैं |
दोस्तों जब आप अपनी एक ब्लॉगर की वेबसाइट बना लेते हैं | तो बनाने के बाद आपको कुछ सेटअप करने होंगे | जैसे कि सबसे पहले आपको एक ई कामर्स थीम डाउनलोड करना होगा | जिसको आप चाहे तो प्रीमियम वर्जन भी यूज कर सकते हैं | क्योंकि यह पूरी तरह से कस्टमाइज किया गया होता है | और आपको यहां पर ज्यादा कुछ मेहनत नहीं करनी है | जब आप इस थीम को अपलोड करके इंस्टॉल कर लेते हैं |
पेज कैसे सेट करें
affiliate marketing websites india तब आपको एचटीएमएल एडिटर में जाना होगा | और यहां पर आप को Control+F बटन दबाने के बाद about us सर्च करना है | सर्च करने के बाद आपके सामने contact us, about us, privacy policy, disclaimer का ऑप्शन आ जाता है | यहां पर जहां # दिखाई देता है | वहीं पर आपको अपने पेज का यूआरएल पेस्ट करना है | इसी तरह से आपको फूटर के नीचे भी मिल जाता है | और वहां पर भी इसी तरह से अपने पेज के लिंक को पेस्ट करना है | पेस्ट करने के बाद इसे सेव कर देना है | उसके बाद आप अपनी वेबसाइट पर जाकर के देखेंगे | कि सारे लिंक सही से काम कर रहे हैं, या नहीं कर रहे हैं |
एफिलिएट मार्केटिंग लिंक कहां पर सेट करना है
आपको अपने पेज के ऊपर थ्री डॉट का आइकन मिल जाता है | जहां पर क्लिक करने के बाद | आपको चार ऑप्शन दिखाई देंगे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन | जिनमें से आप एचटीएमएल एडिटर में जाकर Fontrol+F दबाने के बाद |Amazon सर्च करने के बाद आपके सामने यह चारों ऑप्शन आ जाते हैं |जहां पर आपको # दिखाई देता है | यहां पर आपको इस लिंक को पेस्ट करना है | जो कि आपका एफिलिएट मार्केटिंग लिंक है |
एफिलिएट मार्केटिंग लिंक कहां पर मिलेगा
affiliate marketing websites india एफिलिएट मार्केटिंग के लिंक को लेने के लिए | आपको अपने अमेजॉन एसोसिएट अकाउंट में जाना होगा | उसके बाद आपको अपने अमेजॉन अकाउंट के अंदर जाकर | होम पेज ओपन करना है | होम पेज ओपन करने के बाद बाएं साइड कॉर्नर में आप देखेंगे कि | अमेजॉन एसोसिएट लिंक दिखाई देगा | आपको उसी लिंक को कॉपी करना है | और इसी लिंक को आप को पेस्ट करना है, अपने एचटीएमएल कोड में | और उसके बाद अपडेट कर देना है |
अगर आपके पास फ्लिपकार्ट या इबे की वेबसाइट है | जिससे कि आपने एफिलिएट मार्केटिंग ले रखा है | तो आप जिस भी वेबसाइट का लिंक है |उसके सामने # के स्थान पर पेस्ट कर देना है |
इसके बाद आपको अपने एचटीएमएल फाइल को अपडेट पर क्लिक करना है | अपडेट पर क्लिक करने के बाद आपका एसोसिएट वेबसाइट ऑटोमेटिक कंप्लीट हो जाता है |
निष्कर्ष
दोस्तों आज की इस आर्टिकल affiliate marketing websites india में हमने समझा | कि हम वर्डप्रेस और ब्लॉगर की वेबसाइट पर | किस तरह से एक ऑटोमेटिक वेबसाइट बनाकर | वहां से एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा अपना बिजनेस चालू कर सकते हैं | उम्मीद है,आप कोई आर्टिकल पसंद आया होगा | अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया | तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें धन्यवाद |
read also :- डिजिटल मार्केटिंग स्टार्टअप