बिजनेस आइडिया

Business idea: घर बैठे शुरू करें अगरबत्ती बनाने का बिजनेस

आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे, agarbatti manufacturing अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय के बारे में | हम जानेंगे, की अगरबत्ती कैसे बनाई जाती है, अगरबत्ती बनाने के लिए किस रा मटेरियल की जरूरत होती है | और अगरबत्ती बनाने की मशीन किस प्रकार की होती है, अगरबत्ती बनाने की मशीन कैसे मंगवा सकते हैं | और अगरबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू कर सकते हैं | अगरबत्ती बनाने की विधि, उसमें क्या रिस्क है, और अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय में कितना फायदा हो सकता है |तो चलिए जानते हैं विस्तार से, agarbatti manufacturing business अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय के बारे में |

agarbatti manufacturing business

agarbatti manufacturing business अगरबत्ती का उपयोग सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में, हर राज्य में किया जाता है | इसलिए अगरबत्ती की मांग बाजारों में पूरे साल भर रहती है, यानी कि इस बिजनेस में आप साल में 12 महीने फायदा ले सकते हैं | हालांकि अगरबत्ती का उपयोग सभी समुदायों में किया जाता है |

इसलिए अगरबत्ती बनाने के व्यवसाय में कभी भी नुकसान नहीं होता है, अगरबत्ती का उपयोग धार्मिक स्थलों पर और घर में भी किया जाता है | इसलिए अगरबत्ती की मांग हमेशा ही बनी रहती है, और भारत के अधिकतर व्यवसाई agarbatti industry में शामिल है |

also read:- Business ideas: शुरू करें oil mill व्यवसाय हर महीने होगा मुनाफा

Making agarbatti at home | अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें

हालांकि किसी भी व्यवसाय को शुरू करने से पहले इस बात का चुनाव करना बहुत जरूरी होता है, कि हमें व्यवसाय को किस जगह पर चालू करना है | या फिर व्यवसाय को कितनी जगह में चालू कर सकते हैं | तो अगरबत्ती बनाने की व्यवसाय (agarbatti manufacturing) के बारे में अगर बात करें, तो अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको बहुत अधिक जगह की आवश्यकता नहीं होती है | आप आसानी से अपने घर के किसी कमरे में भी बना सकते हैं |

अगरबत्ती बनाने का कच्चा माल कहां मिलता है

(agarbatti manufacturing) अगरबत्ती बनाने के raw matrial में Black Premix Powder, Wood Dust Powder, Kuppam Powder, Brown Joss Powder, dp oil और पानी का उपयोग किया जाता है | साथ ही अगरबत्ती बनाने के लिए बंबू स्टिक का भी इस्तेमाल किया जाता है | हालांकि यह सारे पाउडर अलग-अलग प्रकार के होते हैं, और अलग-अलग रंग में भी मिलते हैं | साथ ही साथ ही इसमें परफ्यूम का भी इस्तेमाल किया जाता है, जिससे कि अगरबत्ती के अंदर खुशबू बनी रहे |

agarbatti manufacturing process | अगरबत्ती बनाने का मशीन

agarbatti making business अगरबत्ती बनाने की मशीनों में अगरबत्ती की रॉ मैटेरियल को मिक्स करने के लिए, अगरबत्ती मिक्सर मशीन का इस्तेमाल किया जाता है | आप चाहे तो हाथ से भी इस रॉ मैटेरियल को मिक्स कर सकते हैं, साथ ही साथ अगरबत्ती बनाने वाली मशीन का भी उपयोग किया जाता है |

agarbatti manufacturing process इस मशीन से अगरबत्ती बनाने के लिए रा मटेरियल को सबसे पहले मिक्सर मशीन में डालकर मिलाया जाता है | और उसके बाद से उस मटेरियल को अगरबत्ती बनाने वाली मशीन के अंदर डाला जाता है | साथ ही साथ बंबू स्टिक को मशीन में बने स्टैंड के साथ फंसा दिया जाता है, और उसके बाद मशीन को चालू कर दिया जाता है | एक-एक करके अगरबत्तियां तैयार हो जाती हैं | साथ ही साथ अगर आप अगरबत्ती को बनाने के बाद जल्दी सूखाना चाहते हैं, तो इसके लिए अगरबत्ती ड्रायर मशीन भी आती है, जिससे कि आप अगरबत्ती को जल्दी सुखा सकते हैं |

agarbatti making | agarbatti production

agarbatti manufacturing production हालांकि अगर बात करें अगरबत्ती बनाने वाली मशीन के प्रोडक्शन की, तो यह मशीन 1 घंटे में लगभग 20 किलो से 25 किलो तक अगरबत्ती तैयार कर सकती हैं |

अगरबत्ती बनाने वाली मशीन कितने प्रकार की आती है

agarbatti manufacturing machine हालांकि अगर बात करें अगरबत्ती बनाने वाली मशीन की तो यह मशीन दो प्रकार की आती है, एक तो ऑटोमेटिक होती है और दूसरी मैनुअल मशीन होती है | ऑटोमेटिक मशीन के अंदर दो प्रकार की मशीनें होती हैं, जोकि फुल ऑटोमेटिक और सेमी ऑटोमेटिक के नाम से जानी जाती है |

बाजार में अगरबत्ती बनाने वाली मशीनों की कई सारे मॉडल भी उपलब्ध है, जिन्हें हम 3G से लेकर 9G मॉडल तक सभी मॉडल को प्राप्त कर सकते है | हालांकि इन मशीनों में ऐसी भी मशीनें भी उपलब्ध है, जिन मशीनों में आप मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती, पूजा करने वाली अगरबत्ती या फिर खुशबू बिखेरने वाली अगरबत्ती भी आसानी से बना सकते हैं |

Manual agarbatti making machine price

अगर बात करें मशीन के कीमत की तो मशीन की कीमत 20,000 से शुरू होती है | हालांकि इन Manual agarbatti making machine price की कीमत इनके फीचर और क्वालिटी के ऊपर निर्भर करता है | आप जिस प्रकार की मशीन लेते हैं, इसी प्रकार इनकी कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है |

अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय कौन चालू कर सकता है

agarbatti manufacturing startup हालांकि अगर बात की जाए अगरबत्ती बनाने वाले व्यवसाय को चालू करने की, तो अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय कोई भी ऐसा व्यक्ति कर सकता है, जिसके पास कोई व्यवसाय ना हो, साथ ही साथ महिलाएं भी इस व्यवसाय को शुरू कर सकती हैं | क्योंकि यह एक बहुत आसान प्रक्रिया है, और इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए बहुत ही कम जगह की आवश्यकता पड़ती है | इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए कम निवेश के साथ-साथ अधिक मुनाफा प्राप्त होता है |

अगरबत्ती कहां बेचे | agarbatti business profit

हालांकि अगर आप agarbatti manufacturing business (अगरबत्ती का व्यवसाय) शुरू करते हैं, तो यह सवाल सबसे पहले आता है कि, जब आप अगरबत्ती बना लेते हैं तो उस अगरबत्ती को किस जगह पर भेजना है, दोस्तों यहां पर आपको बता दें की अगरबत्ती तैयार होने के बाद दो तरीके से बेची जाती है |

पहला कच्चे माल के रूप में– इस प्रक्रिया में मशीन के द्वारा तैयार की गई अगरबत्ती को सुखाया जाता है, और इस अगरबत्ती को सूख जाने के बाद इनका बंडल बना लिया जाता है | जिन्हें हम कच्चा माल करते हैं, यानी कि इस प्रक्रिया में अगरबत्ती के अंदर किसी भी प्रकार की खुशबू नहीं होती है, क्योंकि यह कच्चा माल होता है | लेकिन फिर भी इसके अंदर कम से कम 15 परसेंट का मुनाफा मिलता है |

agarbatti business profit | अगरबत्ती पक्का माल

agarbatti perfume अगरबत्ती बनाने की इस प्रक्रिया में कच्चे माल के साथ-साथ खुशबू भी उपलब्ध होती है, यानी कि जब मशीन से कच्चा माल निकाला जाता है, तभी इनमें खुशबू यानी परफ्यूम मिलाया जाता है | जिससे कि अगरबत्ती में खुशबू आने लगती है, इसके बाद उस अगरबत्ती को क्वांटिटी के अनुसार पैकेट में पैक किया जाता है | और इन पैक की हुई अगरबत्तीयों को अपने ब्रांड का लोगो लगाकर, बाजार तक सप्लाई किया जाता है, जिन्हें हम पक्का माल करते हैं | हालांकि इस प्रोसेस में अगर मुनाफा की बात करें, तो (agarbatti manufacturing)अगरबत्ती के पक्का माल में कम से कम 40 परसेंट का मुनाफा होता है |

how to sell agarbatti

agarbatti manufacturing business selling इसी तरह से अगरबत्ती बेचने की भी दो तरीके हैं, अगर आप अपने इस व्यवसाय को बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हैं, और मार्केटिंग करना चाहते हैं | तो इसके लिए आप खुद का ब्रांड बना सकते हैं, जिसके लिए आपको अधिक निवेश की आवश्यकता पड़ सकती है | जैसे कि पैकिंग मशीन और प्रिंटेड रैपर साथ ही साथ उन दुकानों को भी टारगेट करना होता है, जिन दुकानों के साथ आप अपने अगरबत्ती के व्यवसाय को आगे बढ़ाते हैं, यानी कि अपने माल को जिन दुकानों के साथ मिलकर बेचते हैं |

agarbatti manufacturing Farmula दूसरा बेचने का तरीका यह है, कि आप जहां से अगरबत्ती बनाने के लिए मशीन खरीदते हैं, वह दुकानदार आपको कच्चा माल देता है और जब आप तैयार माल वापस उस दुकानदार को देते हैं, तो वह 12 से 15 परसेंट का मार्जिन देकर, आपसे प्रति किलो के हिसाब से आपका माल खरीद लेता है | हालांकि इस प्रक्रिया में आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं होती है, इसलिए आप आसानी से सिर्फ कच्चा माल तैयार करके बेच सकते हैं |

अगरबत्ती बनाने का मशीन कहां से खरीदें

हालांकि अगर आप अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय (agarbatti manufacturing business) शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए मशीन खरीदने के लिए आपके पास दो रास्ते हैं | या तो आप अपने नजदीकी शहर से इस मशीन को खरीद सकते हैं, या तो फिर ऑनलाइन इस मशीन को खरीद सकते हैं | लेकिन अगर आप ऑनलाइन इस मशीन को खरीदते हैं, तो बहुत सारी चीजों को आप मिस कर सकते हैं |

जैसे कि इन मशीनों को चलाने की ट्रेनिंग, इन मशीनों को कैसे चलाया जाता है, इन मशीनों में कौन-कौन सी चीजें होती हैं, किस जगह पर कौन सी चीज का इस्तेमाल किया जाता है | यह सारी चीजें आपको खुद ही सीखना पड़ता है | लेकिन अगर आप बाजार से इन मशीनों को खरीदते हैं, तो जिस डीलर के द्वारा आप इन मशीन को खरीद रहे हैं वह डीलर ऐसी भी सुविधा देते हैं जिससे कि आप इन मशीनों को सही तरीके से चला सके | और agarbatti banana चालू कर सकें,अपने व्यवसाय को सही तरीके से आगे बढ़ा सके |

agarbatti making business

हालांकि अगर आप किसी गांव या कस्बे में रहते हैं और इस व्यवसाय agarbatti manufacturing business को शुरू कर रहे हैं, आपको मशीन उपलब्ध करवाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है तो आप ऑनलाइन मंगवा सकते हैं | लेकिन अगर आप के आस पास शहर में ऐसी कोई जगह है, जहां पर यह मशीनें उपलब्ध है तो यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर हो सकता है |इसलिए कोशिश यही करें, कि इन मशीनों को ऑफलाइन डीलर के द्वारा खरीद सकें |

अगरबत्ती का व्यवसाय शुरू करने के लिए लाइसेंस

हालांकि अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय शुरू करने के लिए किसी भी प्रकार के लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है | क्योंकि यह मशीनें इतनी ज्यादा भारी नहीं होती हैं, इसलिए आप आसानी से इस व्यवसाय को बिना किसी रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस के भी शुरू कर सकते हैं |

अगरबत्ती का व्यवसाय शुरू करने के लिए लागत

हालांकि इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए बहुत ही कम लागत की आवश्यकता होती है, क्योंकि agarbatti manufacturing machine price की बात करें तो, इन मशीनों को आप आसानी से 25 से 30 हजार में खरीद सकते हैं |अगरबत्ती बनाने का रॉ मैटेरियल यानी कि (agarbatti raw material price) की बात करें, तो यह बहुत ही सस्ते दामों में बाजार में उपलब्ध है, जिसे आप 5000 में भी प्राप्त कर सकते हैं | और अपने व्यवसाय को अपने घर से ही शुरु कर सकते हैं, इसलिए अगर आप इस व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं, और आपके पास इतनी पूंजी है तो आप आसानी से इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं |

निष्कर्ष

आज की इस पोस्ट में हमने समझा की (agarbatti manufacturing business) अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय कैसे चालू किया जाता है, अगरबत्ती कैसे बनाई जाती है, और अगरबत्ती बनाने वाली मशीन की कीमत क्या है | और इस व्यवसाय को कैसे चालू कर सकते हैं, उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी, अगर पोस्ट अच्छी लगी तो दोस्तों के साथ भी शेयर करें |धन्यवाद |

इसे भी पढ़ें :- मछली पालन व्यवसाय शुरू करें

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button