हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम जानेंगे amazon business account के बारे में, अमेजॉन बिजनेस अकाउंट क्या है | अमेजॉन बिजनेस अकाउंट किसके लिए है | और आमजन बिजनेस अकाउंट कैसे खोल सकते हैं | तो चलिए जानते हैं amazon business account के बारे में |
जैसा कि आप सभी जानते हैं, कि Amazon दुनिया भर में फैली एक मार्केटिंग कंपनी है | जो अपने सामान को सभी देशों में सुरक्षित तरीके से पहुंचाती है | साथ ही साथ अमेजॉन की और भी बहुत सारी सुविधाएं हैं | जैसे कि अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग, अमेजॉन एसोसिएट अकाउंट, अमेजॉन सेलर अकाउंट | उसी तरह से एक और सुविधा जिसका नाम है, अमेजॉन बिजनेस अकाउंट | जो खासतौर पर बिजनेसमैन के लिए बनाया गया है | सबसे पहले यह जान लेते हैं, की अमेजॉन बिजनेस अकाउंट क्या होता है |
what is amazon business account
amazon business account हालांकि अमेजॉन बिजनेस अकाउंट को समझने के लिए | सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि, बिजनेस अकाउंट में, और रेगुलर अकाउंट में, क्या अंतर होता है | जब भी आप Amazon की वेबसाइट के ऊपर जाते हैं,
और अगर आप पहली बार विजिट कर रहे हैं | तो यहां पर आपको साइन अप करना होता है |
और यहां पर आप अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ-साथ, ओटीपी के द्वारा जब अपना अकाउंट क्रिएट करते हैं, तो आप यहां पर एक रेगुलर अकाउंट में पहुंच जाते हैं | जहां से आप अपनी पसंद के मुताबिक अपनी जरूरत के सामान को खरीद सकते हैं | तो यहां पर यह तो समझ में आ गया, की रेगुलर अकाउंट क्या होता है |
अब यह जान लेते हैं कि, बिजनेस अकाउंट क्या है |
amazon business account उदाहरण के लिए आपके मोहल्ले में या आपके घर के आसपास जो भी दुकान है, उस दुकान के जो व्यापारी हैं | वह व्यापारी कहीं से भी, थोक रेट पर माल खरीद कर लाते हैं | और उसके बाद वह उसे ( रीटेल करके ) यानी की फुटकर में बेचते हैं | या फिर मान लीजिए कि आपका ऑफिस है, आप उस ऑफिस में जो भी चीजें इस्तेमाल करते हैं | जैसे कि आपका कंप्यूटर हो गया, की बोर्ड हो गया, या फिर और भी जरूरी चीजें होती हैं,
उन सामान को मंगवाने के लिए आपको किसी ना किसी व्यक्ति को, बाजार भेजना पड़ता है | तब आप उस सामान को मंगवाते हैं | लेकिन इस परेशानी को दूर करने के लिए, Amazon ने अमेजॉन बिजनेस अकाउंट खोला है |
जहां से आप काफी आसानी से अपने मनपसंद और जरूरत के सामान को खरीद सकते हैं | या फिर अगर आप एक व्यापारी हैं, तो आप काफी आसानी में थोक रेट में सामान को खरीद कर, फुटकर में बेचकर प्रॉफिट ले सकते हैं |
amazon business account benefits
A to Z guarantee
अगर आप अमेजॉन बिजनेस अकाउंट ओपन करते हैं, तो आपके बिजनेस को लेकर जो भी समस्याएं हैं | या फिर किसी भी प्रोडक्ट को लेकर कोई समस्या है, तो आप सारी समस्या का निवारण यहां से कर सकते हैं |
Input tax credit
अगर आप एक बिजनेसमैन है, अगर आपका कोई बिजनेस है | तो आपने जी एस टी नंबर जरूर ले रखा होगा | अगर आपने जी एस टी नंबर ले रखा है, और आप भी टैक्स जमा करते हैं | तो आप अपने business account के द्वारा,
जो भी सामान खरीदते हैं, उस पर जो भी 5% या 18% का टैक्स लगता है | उस सामान के ऊपर यूज़ किए गए टैक्स को, इनपुट टैक्स क्रेडिट फीचर का इस्तेमाल करके वापस ले सकते हैं |
Business pricing & Bulk discount
amazon business account जब भी आप अपने बिजनेस के लिए, किसी भी सामान को खरीदते हैं | तो इस सामान को खरीदने के लिए आपको ज्यादा रेट देना पड़ता है | जिससे आपका मुनाफा कम होता है, लेकिन अगर आप अपने amazon business account का उपयोग करके, कोई भी सामान थोक में मंगवाते हैं | तो यहां पर pricing & Bulk discount फीचर भी मिल जाता है | जिससे कि आपको सामान बहुत ही सस्ता मिलता है |
Fast shiping
fast shiping
amazon business account जब भी आपको अपने स्टोर के लिए, या दुकान के लिए कोई भी सामान की जरूरत होती है | तो उस सामान को लेने के लिए, या तो आप बाजार में जाते हैं, या फिर आप ऑनलाइन मंगवाते हैं | तो आपको सामान मिलने में ज्यादा समय लगता है, या फिर अगर आप अपने कर्मचारी का उनके द्वारा सामान मंगवाते हैं, तो भी ज्यादा समय लग जाता है | लेकिन अगर आप amazon business account का उपयोग करके सामान मंगाते है | तो fast shipping फीचर की वजह से आपका सामान जल्दी पहुँच जाता है |
Replacement feature
amazon business account हालांकि कई बार ऐसा होता है, जब आप अपने किसी भी सामान को ऑनलाइन मंगवाते हैं | तो वह सामान रख रखाव की वजह से डैमेज हो जाता है, जिसकी वजह से आपको काफी परेशानी उठानी पड़ती है | लेकिन अगर आप अमेजॉन बिजनेस अकाउंट का उपयोग करते हैं, तो ईजी रिप्लेसमेंट फीचर का इस्तेमाल करके, आप काफी आसानी से अपने सामान को बदल सकते हैं | या फिर अगर आपको सामान पसंद नहीं आता है तो, आप उस सामान को वापस भी कर सकते हैं | और सबसे अच्छी बात यह है कि, यहां पर आपको डोर स्टेप डिलीवरी का ऑप्शन मिल जाता है | यानी कि आपके घर पर सामान आसानी से डिलीवर हो जाएगा |
create amazon business account
Amazon business account को खोलने के लिए, आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होने ही चाहिए | अगर आप Amazon के रेगुलर अकाउंट का उपयोग करते हैं, तो आप आसानी से अपने प्रोफाइल के ऊपर क्लिक करके,
क्रिएट बिजनेस अकाउंट के ऑप्शन में जाकर, अपना बिजनेस अकाउंट ओपन कर सकते हैं | लेकिन जब भी आप अपना अमेजॉन बिजनेस अकाउंट खोलना चाहते हैं, इससे पहले आपके पास जीएसटी नंबर होना अनिवार्य है |
इसलिए सबसे पहले आपको अपने किसी भी बिजनेस को, रजिस्टर करवाना होगा |
जहां से आपको जीएसटी नंबर मिल जाएगा, और आप आसानी से अपना बिजनेस अकाउंट खोल सकते हैं | अगर दूसरे डॉक्यूमेंट की बात करें तो, यहां पर आपको जी एस टी नंबर के साथ साथ, पैन कार्ड और आधार कार्ड के अलावा, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की भी आवश्यकता पड़ती है |
how to create amazon business account
amazon business account हालांकि इस बात को भी नहीं झूठलाया जा सकता है, कि Amazon business acount बनाने की बहुत सारे फायदे हैं | जैसे कि जब आप मार्केट से किसी भी सामान को खरीदने जाते हैं, तो आप का सबसे पहला लक्ष्य होता है कि, आप सस्ते से सस्ता सामान खरीद कर, अपने दुकान के ऊपर या फिर ऑनलाइन बेच सकें | लेकिन यहां पर आपको
ऑफलाइन मार्केट के अंदर, किसी भी सामान को या फिर उसके रेट की तुलना करने के लिए, आपको बार-बार एक दुकान से दूसरे दुकान पर जाने की आवश्यकता पड़ती है |
लेकिन अगर आप अमेजॉन बिजनेस अकाउंट का उपयोग करते हैं | तो आप काफी आसानी से जिस प्रोडक्ट को बाजार से खरीदते हैं | उस प्रोडक्ट के रेट को और ऑनलाइन प्रोडक्ट के रेट को कंपेयर कर सकते हैं | और आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि, आपके लिए कौन सा सामान सबसे ज्यादा बेहतर है | दूसरा और बड़ा फायदा यह है कि, जब आप किसी भी सामान को खरीद लेते हैं, तो उस सामान को अपने दुकान तक लाने के लिए,
आपको किसी ना किसी साधन की व्यवस्था करनी पड़ती है | जिससे कि आप अपने सामान को अपने दुकान तक पहुंचा सके, लेकिन यही अगर आप अमेजॉन बिजनेस अकाउंट का उपयोग करके किसी भी सामान को खरीदते हैं | तो आपको इन सारी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है | आपको घर बैठे आपकी दुकान पर, या फिर आपके घर तक काफी आसानी से product डिलीवर कर दिया जाता है | जिससे आपके काफी समय की बचत हो जाती है |
how to create business account on amazon
amazon business account अगर आप पहली बार Amazon की साइड के ऊपर जाकर, अपना अमेजॉन बिजनेस अकाउंट बनाना चाहते हैं | तो इसके लिए आपको “क्रिएट अमेजॉन बिजनेस अकाउंट” पेज पर जाना होगा, page पर जाने के बाद आपको अपनी ईमेल आईडी डालने के बाद, सबमिट बटन पर क्लिक करना होता है |
अगर आपका पहले से अकाउंट बना हुआ है, तो आप उसको भी बिजनेस अकाउंट में कन्वर्ट कर सकते हैं | हालांकि जब आप आगे बढ़ते हैं, तो यहां पर आपसे पूछा जाता है कि, आप कोई नया बिजनेस अकाउंट बनाना चाहते हैं, या फिर separate अकाउंट बनाना चाहते हैं |
यानी कि अगर आपका अकाउंट पहले से बना हुआ है, तो आप उसको भी बदल सकते हैं | यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि, आप किस तरह का बिजनेस अकाउंट बनाना चाहते हैं | आप इन दोनों ऑप्शन में से जब किसी भी एक ऑप्शन को सलेक्ट कर लेते हैं | तो आपको अपनी email ID को डालकर आगे बढ़ना होता है |
आगे बढ़ने के बाद आपके सामने बिजनेस अकाउंट इनफार्मेशन का page दिखाई देता है, यहां पर आपको अपना नाम, अपना बिजनेस फोन नंबर, बिजनेस टाइप, बिजनेस की इंडस्ट्रीज और बिजनेस लाइसेंस इन्फो के साथ-साथ जी एस टी नंबर भी देना पड़ता है | यहां पर यह एक बात का ध्यान देना बहुत जरूरी है, कि आप जब भी हम आज अमेजाॅन बिजनेस अकाउंट खोलना चाहते हैं, इसके पहले आपको जीएसटी नंबर जरूर ले लेना चाहिए |
अमेजॉन बिजनेस अकाउंट किसके लिए है
amazon business account यह प्रश्न कई लोगों के मन में आता है, कि अमेजाॅन बिजनेस अकाउंट किसके लिए होता है | या फिर amazon बिजनेस अकाउंट कौन कौन खोल सकता है | तो दोस्तों अगर आपका कोई बिजनेस है, या फिर आपका कोई स्टोर है, आपने उसको रजिस्टर करवा रखा है, तो आप यहां पर अपना अकाउंट बना सकते हैं |
लेकिन अगर यह सब जरूरी चीजें आपके पास नहीं है | तो Amazon business acount आपके लिए नहीं है | यह सिर्फ उन लोगों के लिए है, जिनका अपना खुद का बिजनेस है | और वह अपने बिजनेस को ऑफलाइन से ऑनलाइन शिफ्ट करना चाहते हैं | या फिर अपने बिजनेस को बढ़ाने के साथ-साथ, अपने समय की बचत भी करना चाहते हैं |
Conclusion
आज की इस पोस्ट में हमने समझा की amazon business account क्या है,
और अमेजॉन बिजनेस अकाउंट के क्या फायदे हैं, और हम अपना
अमेजॉन बिजनेस अकाउंट किस तरह से खोल सकते हैं, उम्मीद है
आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा | अगर आपको यह आर्टिकल
अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें | धन्यवाद |
इसे भी पढें :- एफिलिएट मार्केटिंग अमेज़न इंडिया