आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे, amul parlour franchise business के बारे में, अमूल फ्रेंचाइजी क्या है | अमूल फ्रेंचाइजी के अंदर कौन कौन से प्रोडक्ट है, और अमूल फ्रेंचाइजी का व्यवसाय कैसे शुरू कर सकते हैं, इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए कितनी लागत की आवश्यकता होती है, तो चलिए जानते हैं अमूल फ्रेंचाइजी व्यवसाय के बारे में |
amul parlour franchise
दोस्तों जब भी हम कोई नया व्यवसाय शुरू करने के बारे में सोचते हैं, तो अक्सर यह सवाल सबसे पहले आता है कि क्या हम जिस व्यवसाय को शुरू करने जा रहे हैं, वह व्यवसाय मंदी की मार को सह सकता है, क्या वह व्यवसाय टिकाऊ है, क्या वह व्यवसाय हर सीजन में चल सकता है, इस व्यवसाय में कितना फायदा है, और सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या आप जिस व्यवसाय को शुरू करने जा रहे हैं, उस व्यवसाय के ब्रांड की, उसके प्रोडक्ट की, मार्केट में डिमांड है |
इन्हीं सब सवालों का जवाब देने के लिए हम लेकर आए हैं, एक नए व्यवसाय को जिसकी मार्केट में बहुत ही ज्यादा डिमांड है, और यह ब्रांड बहुत ही भरोसेमंद है, तो दोस्तों इस व्यवसाय का नाम है, अमूल पार्लर फ्रेंचाइजी. तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि फ्रेंचाइजी क्या है |
What is franchise business | फ्रेंचाइजी क्या है
हालांकि दोस्तों फ्रेंचाइजी का मतलब बहुत ही आसान है, फ्रेंचाइजी एक प्रकार का ऐसा सिस्टम है जिसके अंदर बहुत सारी ऐसी ब्रांडेड कंपनियां रहती हैं, जो अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए व्यवसायियों को नए ऑफर के रूप में अपने प्रस्ताव देती हैं, और जब आप एक बार फ्रेंचाइजी का व्यवसाय शुरू कर देते हैं, तो कंपनी अपना प्रोडक्ट आपको देती है, और आप उस प्रोडक्ट को बाजार में बेचते हैं, इस प्रोडक्ट को बेचने के बदले में कंपनी कुछ कमीशन आपको देती है, जिसे franchise व्यवसाय कहते हैं. इनमें आपको अपनी तरफ से किसी भी प्रचार या प्रसार करने की जरूरत नहीं होती है |
अमूल कंपनी की जानकारी
हालांकि अगर आप फ्रेंचाइजी लेने के लिए सोच रहे हैं, इसके लिए कंपनी के बारे में कुछ विशेष जानकारी भी आपके पास होनी चाहिए. इसी तरह अगर अमूल कंपनी के बारे में बात करें तो, अमूल कंपनी की शुरुआत सन 1946 में किया गया. हालांकि इस कंपनी का मुख्य उद्देश्य देश के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए, देश में किसानों की दशा सुधारने के लिए उठाया गया पहला कदम था, इस कंपनी की स्थापना श्री वर्गीज कुरियन ने त्रिभुवन भाई पटेल के साथ मिलकर किया था, इसीलिए कुरियन को भारत के milk man के नाम से भी जाना जाता है |
हालांकि उन्होंने अपनी एक संस्था भी बनाई, जिसमें उन्होंने सन् 1949 में गुजरात के 2 गांव को सदस्य बनाकर, डेयरी सहकारिता संघ, की स्थापना की. सिर्फ इतना ही नहीं भैंस के दूध से पाउडर दूध तैयार करने वाले Korean दुनिया के पहले व्यक्ति थे. हालांकि इससे पहले भी पाउडर का दूध तैयार किया जाता था, लेकिन वह गाय के दूध से तैयार होता था. अगर बात करें amul के व्यवसाय की तो अमूल के व्यवसाय का टर्न ओवर 52 हजार करोड़ से ज्यादा का है, और यह विश्व की नौवें स्थान पर आने वाली दूध की कंपनी है, इसके बहुत सारे प्रोडक्ट भी मौजूद है |
अमूल के प्रोडक्ट Amul products
हालांकि अमूल के बहुत सारे प्रोडक्ट भी बाजार में मौजूद हैं, लेकिन इनकी कुछ प्रमुख के नाम इस तरह से हैं |
- अमूल दूध
- मक्खन
- ब्रेड स्प्रेड
- पनीर
- दही
- चीज़ सॉस
- क्रीम
- आइसक्रीम
- घी
- दूध पाउडर
- चॉकलेट
- अमूल प्रो
- बेकरी उत्पाद
- अमूल मूंगफली स्प्रेड
- अमूल पफल्स
- अमूल खट्टा क्रीम
- रोटी सॉफ़्नर
- पंचामृत
- ताजा क्रीम
- अमूल मवेशी चारा
amul parlour franchise business Benefits | अमूल फ्रेंचाइजी बिजनेस के फायदे
अमूल फ्रेंचाइजी बिजनेस के फायदे
- अमूल फ्रेंचाइजी बिजनेस का सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि इसे अमूल एसोसिएट करता है, और यह amul उनका ही प्रोडक्ट है.
- अमूल एक बहुत ही रिपोर्टेड ब्रांड है हर एक फ्रेंचाइजी को मौका मिलता है, अमूल जैसे बड़े ब्रांड के साथ उसकी एसोसिएट के साथ जुड़कर काम करने का.
- अमूल कंपनी किसी भी फ्रेंचाइजी से किसी भी प्रकार का रॉयल्टी फीस नहीं लेती है, और ना ही उनके प्रॉफिट से किसी भी प्रकार का हिस्सा लेती है.
- अमूल कंपनी 75 साल पुरानी कंपनी है जिसके ऊपर भरोसा किया जा सकता है, कि वह किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी नहीं करेगी.
- अमूल कंपनी के जो भी प्रोडक्ट होते हैं वह बहुत ही हाई क्वालिटी के प्रोडक्ट होते हैं, और इनके प्रोडक्ट सही प्रकार से टेस्ट और उपयोग करने योग्य होते हैं.
- इनकी प्रोडक्ट का दायरा बहुत बड़ा होता है, इसलिए इसे कई राज्यों में काफी आसानी तक सेल किया जा सकता है.
- जब भी कोई फ्रेंचाइजी अमूल कंपनी से किसी भी प्रकार के इक्विपमेंट लेते हैं, तो यह कंपनी सब्सिडी भी प्रदान करती है.
- फ्रेंचाइजी पार्लर बिजनेस में जो साथ में उपयोग करने वाली अन्य सामग्री होती है, और अन्य सामग्रियों की खरीद पर भी छूट दी जाती है.
- अमूल फ्रेंचाइजी पार्लर बिजनेस का व्यवसाय शुरू करने में सबसे बड़ा फायदा यह है, कि अमूल का सबसे बड़ा ग्राहक का आधार भी है जिसकी वजह से इनके प्रोडक्ट की डिमांड हमेशा बाजारों में बनी रहती है.
- Amul franchise parlour business का ऑपरेशन सिस्टम भी बहुत ही आसान है, जिसे हर कोई आसानी से समझ सकता है और अपना व्यवसाय शुरू कर सकता है. साथ ही साथ इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए, जो भी निवेश वह यथोचित है.
- इस व्यवसाय को शुरू करने में सबसे बड़ा फायदा यह है, की अमूल कंपनी व्यवसायियों के लिए कुछ ना कुछ नए ऑफर हमेशा निकालती रहती है.
- जब भी कोई नया व्यवसाई फ्रेंचाइजी व्यवसाय शुरू करना चाहता है, तो इसके लिए अमूल कंपनी उनके स्टोर का सेट अप करने के लिए हमेशा उनका साथ देती है, और उन्हें तरह-तरह के सुधार सुझाव भी प्रदान करती है.
- अमूल फ्रेंचाइजी बिजनेस को शुरू करने का सबसे बड़ा फायदा तो यह है, कि आपको किसी भी प्रकार की एडवर्टाइजमेंट करने की कोई आवश्यकता नहीं होती है, क्योंकि इनके एडवरटाइजमेंट बहुत ही हाई क्वालिटी क्यों होते हैं. और यह हमेशा ही टीवी पर न्यूज़ में और अखबारों में एक्टिव रहते हैं.
- अमूल कंपनी हमेशा अपने फ्रेंचाइजी को पूरा रखरखाव करने की सलाह और सहायता प्रदान करती है.
types of Amul franchise |अमूल फ्रेंचाइजी के प्रकार
अमूल कंपनी दो प्रकार की franchise उपलब्ध कराती है जो इस प्रकार से हैं
- amul preferred outlet
- Railway parlor
- amul kiosk
- amul ice-cream scoping parlor
amul preferred outlate इस प्रकार की फ्रेंचाइजी ऑफ लेट के अंदर सभी प्रकार के प्रोडक्ट बेचे जाते हैं, इस तरह की शॉप अक्सर रेलवे स्टेशन पर दिखाई देते हैं.
amul ice-cream scoping parlor इस फ्रेंचाइजी के अंदर अमूल आइसक्रीम और उसके बाकी प्रोडक्ट के साथ-साथ केक, पिज्जा, सैंडविच और बर्गर भी बेच सकते हैं. हालांकि इसके अंदर ज्यादा निवेश करने की भी आवश्यकता पड़ती है, इस प्रकार की शॉप को आप कहीं भी खोल सकते हैं.
Amul franchise document requirement
फ्रेंचाइजी बिजनेस को शुरू करने के लिए रिक्वायरमेंट डॉक्यूमेंट की जरूरत बहुत ज्यादा होती है जो कि इस प्रकार से हैं
- व्यक्तिगत पहचान दस्तावेज (वोटर आईडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासबुक)
- वित्तीय प्रमाण पत्र (पैन कार्ड, बैंक खाता विवरण, कैंसिल चेक)
- स्वामित्व वाले परिसर का दस्तावेज़ (रजिस्ट्री, वाहन विलेख, बिजली बिल, लैंडलाइन फोन)
- f s s a i पंजीकरण
- किराए के परिसर का दस्तावेज (रेंटल एग्रीमेंट, लीज एग्रीमेंट)
- अनापत्ति प्रमाण पत्र
- कार्मिक फोटो
- दुकान फोटो
- फ़ोन नंबर
where to open Amul franchise business | अमूल फ्रैंचाइज़ी व्यवसाय कहाँ खोलें
amul preferred outlet area for opening
amul parlour franchise business investment
Amul preferred outlet/Amul Railway parlour/Amul kiosk | Investment | amount |
अमूल preferred आउटलेट के लिए 100-150 sqft जगह की आवश्यकता होती है | वापसी योग्य ब्रांड सुरक्षा शुल्क | 25000 /- |
बाजार, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप में प्रमुख स्थान। | दुकान सेटअप नवीनीकरण | 1 Lac approx /- |
दुकान को चलाने के लिए 1 हेल्पर या क्लीनर की आवश्यकता | उपकरण | 70,000 approx /- |
दुकान के लिए बिजली बैकअप | बिजली बैकअप | 50,000 approx /- |
total | 5-6 Lacx approx /- |
Amul scooping Parlour requrement
- Amul ice cream parlour को शुरू करने के लिए 300 से 500 स्क्वायर फीट जगह की आवश्यकता होती है.
- आइस क्रीम पार्लर को भी बस स्टॉप रेलवे स्टेशन या बाजारों में शुरू किया जा सकता है.
- दुकान के लिए भी इलेक्ट्रिसिटी बैकअप के साथ-साथ एक हेल्पर की आवश्यकता होती है.
- amul ice-cream parlour franchise business मे अधिक निवेश की आवश्यकता होती है.
Amul scooping Parlour investment | Amul scooping Parlour amount |
वापसी योग्य ब्रांड सुरक्षा शुल्क | 50,000 approx /- |
दुकान सेटअप नवीनीकरण | 4 lacx approx /- |
उपकरण | 1.50 lacx approx /- |
बिजली बैकअप | 50,000 approx /- |
4-5 Lacx approx /- | |
Total | 10-11 lacx approx /- |
amul parlour franchise margin
- हालांकि अगर अमूल फ्रेंचाइजी के प्रोडक्ट मार्जिन की बात की जाए, तो अगर आप पाउच वाले प्रोडक्ट को बेचते हैं तो इसमें ढाई परसेंट का मार्जिन मिलता है.
- दूध से बने उत्पादों पर 10% का मार्जिन मिलता है.
- आइसक्रीम पर 20 परसेंट का मार्जिन मिलता है.
- अमूल कंपनी में बने अन्य प्रोडक्ट पर 20 परसेंट का मार्जिन मिलता है.
- साथ ही साथ पिज़्ज़ा बर्गर जैसे अन्य प्रोडक्ट पर 50% का मार्जिन मिलता है.
amul franchise apply online अमूल फ्रेंचाइजी ऑनलाइन आवेदन करें
हालांकि अगर आप अमूल फ्रेंचाइजी व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप अमूल फ्रैंचाइज़ी कांटेक्ट नंबर – 02268526666 पर संपर्क कर सकते हैं. या फिर अगर आप ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं, तो इसके लिए अमूल की वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं |
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में अन्य समझा अमूल पार्लर फ्रेंचाइजी बिजनेस क्या है, और इसे कैसे स्टार्ट कर सकते हैं. उम्मीद है यह जानकारी आपको समझ में आई होगी, अगर जानकारी अच्छी लगे तो इसे दोस्तों के साथ भी शेयर करें | धन्यवाद |
इसे भी पढ़ें :- मधुमक्खी पालन का व्यवसाय कैसे शुरू करें