मंगलवार, मई 30, 2023
होमटेक न्यूज़Apple ने 21 साल के बाद अपने इस प्रोडक्ट को किया बंद...

Apple ने 21 साल के बाद अपने इस प्रोडक्ट को किया बंद जाने क्या है वजह

Apple कंपनी ने अपना पहला ipod 2001 में लांच किया था लेकिन धीरे-धीरे यह कंपनी अपने प्रोडक्ट के कई सारे मॉडल को बंद कर रही है जिनमें iPod Classic, iPod nano और iPod shuffle आदि को लिस्ट किया गया है

apple ending ipod lineup after 21 years

यदि आपको एप्पल के प्रोडक्ट से काफी ज्यादा लगाव है तो यह खबर आपके लिए दुखदाई हो सकती है क्योंकि एप्पल अपने म्यूजिक प्लेयर आईपॉड टच को पूरी तरह से बंद कर दिया है प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार कंपनी ने यह भी बताया है कि अब इस प्रोडक्ट की सेल आखरी स्टॉक के खत्म होने तक उपलब्ध होगी और यदि आप आईपॉड टच को बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं तो आपको बता दें कि म्यूजिक प्लेयर लाइनअप का यह आखिरी मॉडल उपलब्ध था जिसे अब कंपनी ने बंद कर दिया है

Also Read: क्रिप्टोकरेंसी : फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस और अर्जेंटीना के बैंकों पर क्रिप्टोकरेंसी सर्विसेज देने पर लगी रोक

कंपनी ने पहली बार अपना ipod साल 2001 के अक्टूबर महीने में लॉन्च किया था जिसकी काफी ज्यादा मांग थी और यूजर के द्वारा इसे काफी ज्यादा पसंद भी किया गया था हालांकि पिछले कुछ समय से apple कंपनी अपने music player के पोर्टफोलियो में मौजूद उपलब्ध सभी मॉडल को धीरे-धीरे बंद करती जा रही है जिसमें कई सारे प्रोडक्ट की लिस्ट शामिल की गई है इन लिस्ट में ipod classic, ipod nano और ipod surface आदि भी शामिल किए गए हैं

apple कंपनी ने साल 2019 में आईपॉड टच के 7th जेनरेशन को लांच किया था एप्पल का 7th gen ipod touch A10 Fusion चिप से लैस किया गया था हालांकि यह चिपसेट iphone 7 के साथ भी देखा गया आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस ipod touch के अंदर 4 इंच का डिस्प्ले शामिल किया गया था और इसमें कई सारे कलर के Variant उपलब्ध थे इस प्रोडक्ट के बाद कंपनी की तरफ से इस सीरीज का कोई दूसरा मॉडल नहीं लांच किया गया

कंपनी का फैसला iPod की बिक्री बंद

हालांकि appleके द्वारा ipod को बंद करने के फैसले को गलत नहीं ठहराया जा सकता है क्योंकि इसके लांच होने के बाद कई सारे ऐसे प्रोडक्ट मार्केट में उपलब्ध है जो कई सारे फीचर को प्रदान करते हैं इनमें कई सारी स्मार्टफोन कंपनियां भी मौजूद हैं जो अपने स्मार्टफोन के अंदर म्यूजिक, वीडियो गेम के साथ-साथ और भी कई सारे फीचर्स प्रदान करती हैं इसी की वजह से मार्केट में उपलब्ध इन सभी प्रोडक्ट का के लुप्त हो जाने की वजह से apple के द्वारा लिया गया यह फैसला बिल्कुल भी गलत नहीं कहा जा सकता है क्योंकि यदि यूजर को एक स्मार्टफोन के अंदर ही ऐसे कई सारे फीचर्स मिल जाते हैं

हालांकि सबसे बड़ी हैरान करने वाली बात यह है कि एप्पल जैसी दिग्गज कंपनी ने आईपॉड की सेल को रोकने के लिए इतना लंबा समय क्यों लगाया आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने कई साल पहले ही आईपॉड टच के अंदर अपने अपडेट को उपलब्ध कराना बंद कर दिया था इसके साथ ही साथ यूजर का रुझान भी इसकी तरफ कम होता दिख रहा था जिसकी वजह से इस प्रोडक्ट की बिक्री और भी कम होती चली गई इन्हीं सारी समस्याओं को देखते हुए एप्पल कंपनी ने इस प्रोडक्ट को बंद करने का फैसला लेकर कोई गलत कदम नहीं उठाया

iPod की कमी को पूरा करेंगे यह सारे प्रोडक्ट

कंपनी ने जानकारी देते हुए यह बात साफ तौर पर बताई है कि इस प्रोडक्ट की सेल आखरी स्टॉक खत्म होने तक ही की जाएगी हालांकि इसे म्यूजिक लवर्स को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन कंपनी ने इस प्रोडक्ट को रिप्लेस करने के लिए कई सारे प्रोडक्ट के सुझाव दिए हैं जिनमें apple watch, iphone के साथ-साथ home mini आदि शामिल है

इसी तरह की लेटेस्ट न्यूज़, टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारी और बिजनेस संबंधित जानकारी के लिए हमें इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो करें धन्यवाद

janhvi
janhvihttps://tiwariproduction.com
Janhvi is the administrator and founder of Tiwari Production Digital India, he is committed to presenting the latest news to you through tiwariproduction digital India website.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments