सोमवार, जून 5, 2023
होमटेक न्यूज़career: कैरियर बनाने और इंटर्नशिप के लिए यहां करें आवेदन

career: कैरियर बनाने और इंटर्नशिप के लिए यहां करें आवेदन

Career: यदि आप अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और carrer build करने के, एक internship के बारे में सोच रहे हैं तो यह तीन जगह आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है, आज हम आपको ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां पर आप अपने कैरियर को बिल्ड करने के लिए और कुछ नया सीखने के लिए आवेदन कर सकते हैं सबसे अच्छी बात यह है कि इन तीनों जगहों पर आपको वर्ल्ड की बेस्ट reputed companies के साथ कार्य करने का मौका मिलता है

(सभी प्रकार के BUSINESS IDEASLATEST NEWSHEALTH TIPSHINDI NEWSहिंदी समाचार के लिए फेसबुक ग्रुप से जुड़े (यदि टेलीग्राम यूज़ करते हैं तो टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें और लेटेस्ट नोटिफिकेशन प्राप्त करें)

Whatsapp GroupJoin Now
Join FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleGoogle news
Telegram GroupJoin Now

Career Building: करियर बनाने के लिए जरूरी है कि जब आप शुरुआती समय में अपने ग्रेजुएशन को कंप्लीट करते हैं तो ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद आपको एक सही अनुभव सके और सही कंपनी के साथ कार्य करके अपने तजुर्बे को और भी ज्यादा बढ़ा सके उससे कुछ ऐसी चीजें सीख सकें जो कि आपको अन्य लोगों की तुलना में विशेष प्रशिक्षण दे सके

यदि आप अपने carrer को बनाने के लिए वाकई में चिंतित हैं आप किसी प्राइवेट सेक्टर कंपनी में बेहतरीन जॉब प्राप्त करना चाहते हैं या फिर कोई सरकारी जॉब चाहते हैं आप यह चाहते हैं कि आप अपनी लाइफ में कुछ ऐसा सीख सकें जिससे कि आपका कैरियर बेहतर बन सके और आपका भविष्य उज्जवल हो सके तो आपको सही कंपनी का चुनाव करना अत्यंत आवश्यक है

इसे भी पढ़ें: UPSC NDA 1 ADMIT CARD 2023 ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड, यहां जाने पूरी प्रक्रिया

दोस्तों आज हम आपको Carrer build करने के लिए जिस तीन जगहों पर आवेदन करने वाले प्लेटफार्म का नाम बता रहे हैं इस प्लेटफार्म के द्वारा आप गूगल जैसी बड़ी कंपनियों के साथ कार्य करने का मौका प्राप्त कर सकते हैं इसी के साथ यदि आप किसी skils को हासिल करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकारी प्लेटफार्म भी है जहां पर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और यदि आप इसके लिए उपयुक्त आवेदक होते हैं तो इनके साथ internship का मौका भी पा सकते हैं

Apply here for career-building and internship

AICTE: भारत सरकार के द्वारा जारी की गई या वेबसाइट आपको technical internship के कई सारे मौके प्रदान करती है यह एक सरकारी वेबसाइट है यहां पर यदि आप इंटर्नशिप के लिए तलाश करना चाहते हैं तो आपको होम पेज पर जाना होगा और होमपेज पर जाने के बाद Recently Posted Internship के विकल्प का चुनाव करना होगा  यहां पर आपको find an internshipपर क्लिक करना होगा और यहां से आप इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं

HELLO INTERN: यह वेबसाइट (https://www.hellointern.com/) एक प्राइवेट वेबसाइट है और इस वेबसाइट पर आपको कई प्रकार की जब अपॉर्चुनिटी मिल जाती है यहां पर आप Website Development, Content Writing, Business Development Executive, Finance Executive और content writing internship के लिए आवेदन कर सकते हैं, इस वेबसाइट के बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं है इसकी वजह से यहां पर कंपटीशन कम है इसलिए आपको इंटर्नशिप का मौका मिलने का चांस अधिक है

GLASSDOOR: इस वेबसाइट पर आपको best reputed companies के साथ कार्य करने का मौका मिल सकता है साथ ही साथ जिन कंपनियों की ग्रोथ रिपोर्ट के बारे में आप जानना चाहते हैं उसके बारे में भी यहां पर पता लगा सकते हैं यहां पर भी आपको कई प्रकार के internship के मौके मिल जाते हैं जहां पर आप अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं

linkedin: लिंकडइन सिर्फ एक सोशल मीडिया वेबसाइट की नहीं बल्कि जॉब के लिए भी एक परफेक्ट प्लेटफार्म माना जाता है और यह नंबर वन प्लेटफार्म है जहां पर आप अपनी जानकारी और इंटरेस्ट के बारे में एक विस्तृत प्रोफाइल बनाकर यहां पर भी internship के कई सारे मौके प्राप्त कर सकते हैं

janhvi
janhvihttps://tiwariproduction.com
Janhvi is the administrator and founder of Tiwari Production Digital India, he is committed to presenting the latest news to you through tiwariproduction digital India website.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments