मंगलवार, मई 30, 2023
होमटेक न्यूज़Whatsapp Hack: सिर्फ एक कॉल के जरिए हैक हो जाता है व्हाट्सएप...

Whatsapp Hack: सिर्फ एक कॉल के जरिए हैक हो जाता है व्हाट्सएप अकाउंट भूल कर भी ना उपयोग करें यह कोड्स

Whatsapp Hack: यदि आप भूल कर भी इन कोड्स का उपयोग करके नंबर डायल करते हैं तो आपका व्हाट्सएप अकाउंट हैक हो सकता है इसलिए ऐसी गलती ना करें

टेक्नोलॉजी के इस दौर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप एक बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है और यह हैकर्स की नजरों से बचा हुआ नहीं है आए दिन हैकर तरह-तरह के तरीके निकालते रहते हैं जिससे कि वह आपके व्हाट्सएप पर अकाउंट को हैक कर सके, व्हाट्सएप की यह सबसे बड़ी बात सामने आई है यदि आप यहां पर जरा सी भी चूक करते हैं तो हैकर्स आपके अकाउंट को निशाना बना सकते हैं चलिए जानते हैं कि किस तरह से हैकर्स आपके अकाउंट को हैक कर सकते हैं और इससे कैसे बचा जा सकता है?

इंटरनेट और टेक्नोलॉजी की दुनिया में इंस्टेंट मैसेजिंग व्हाट्सएप एक बहुत ही पॉपुलर प्लेटफार्म है और इसका प्लस प्लेटफार्म का उपयोग कई सारे यूजर्स करते हैं इसीलिए हैकर्स ने अब इसकी पर्सनल जानकारी और के अकाउंट को एक्सेस करने के लिए एक नया तरीका निकाला है जिसे आप व्हाट्सएप स्कैम भी कह सकते हैं इस व्हाट्सएप स्कैम के अनुसार सिर्फ एक कॉल के जरिए साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों ने एक नया तरीका निकाला है जिससे कि आपका व्हाट्सएप पर अकाउंट हैक हो सकता है

सावधान! कॉल फॉरवर्डिंग टेक्नोलॉजी का यूज कर रहे हैं हैकर्स

Cloudsek के सीईओ राहुल सांसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह जानकारी दी है जिसमें राहुल ने बताया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर OTP फ्रॉड चल रहा है जिसका उपयोग साइबर अपराधी किसी भी व्हाट्सएप यूजर के अकाउंट को हैक करने के लिए कर रहे हैं राहुल सांसी के द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक अपराधियों के द्वारा व्हाट्सएप अकाउंट को हैक करने के लिए एक बहुत ही सिंपल तरीके का उपयोग किया जा रहा है

इस कोड के जरिए बनाया जा रहा है शिकार

राहुल के द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में यह साफ तौर पर बताया गया है कि अपराधियों के द्वारा किसी भी व्हाट्सएप यूजर को शिकार बनाने के लिए **67*<no> या *405*<no> का उपयोग किया जा रहा है जब भी कोई व्हाट्सएप यूजर इन नंबरों को अपने मोबाइल फोन में डायल करता है तो डायल करने के बाद ही उसका व्हाट्सएप अपने आप लॉग आउट हो जाता है और लॉग आउट होने के बाद इसका पूरा एक्सेस हैकर्स के पास चला जाता है यदि आप यह सोच रहे हैं कि सिर्फ एक नंबर डायल करने से कोई व्हाट्सएप अकाउंट को कैसे एक्सेस कर सकता है तो चलिए जानते हैं यह कैसे हो रहा है?

क्या है पूरा तरीका?

सांसी नें जानकारी देते हुए यह बताया कि दरअसल जिन नंबरों को डायल करने के लिए यूजर को कॉल किया जाता है वह नंबर किसी भी टेलीकॉम कंपनी का कॉल फॉरवर्डिंग नंबर होता है जिसके लिए ठग यूज़र के पास कॉल करते हैं और कॉल करने के बाद वह किसी तरह से उन्हें अपनी बातों में उलझा कर इस नंबर को डायल करने के लिए कहते हैं डायल करने के बाद उनकी कॉल फॉरवर्ड हो जाती है

Follow Us: google news

कॉल को फॉरवर्ड करते ही अपराधी व्हाट्सएप को लोगिन करने की प्रक्रिया शुरू कर देते हैं और इस प्रक्रिया में वह व्हाट्सएप को वेरीफाई करने के लिए ओटीपी वाया फोन कॉल का उपयोग करते हैं और जब किस नंबर पर व्हाट्सएप का OTP call आता है तो नंबर व्यस्त होने की वजह से यह कॉल इस नंबर पर चला जाता है जिस पर कॉल ट्रांसफर किया गया रहता है और इस तरह से यूजर की ओटीपी को प्राप्त करके व्हाट्सएप को वेरीफाई कर लेते हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह ट्रिक ग्लोबली काम करती है इसलिए सभी कंपनियों के पास कोई ना कोई ऐसा नंबर जरूर होता है जो कंपनियों की तरफ से यूजर को ऑफर किया जाता है और यहां पर एक बात का विशेष ध्यान दें कि व्हाट्सएप को वेरीफाई करने के लिए दो ऑप्शन मिलते हैं जिनमें एस एम एस और कॉल के द्वारा ओटीपी प्राप्त करने का ऑप्शन होता है इसलिए यदि आपके पास ऐसी कोई कॉल आती है या फिर ऐसा कोड डायल करने के लिए कहा जाता है तो भूलकर भी यह गलती ना करें धन्यवाद

इसे भी पढ़ें: सरकार ने बदला SIM कार्ड का यह नियम इन ग्राहकों को होगी मुश्किल

the tankworldnews

janhvi
janhvihttps://tiwariproduction.com
Janhvi is the administrator and founder of Tiwari Production Digital India, he is committed to presenting the latest news to you through tiwariproduction digital India website.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments