न्यूज़

ब्लाग पोस्ट के लिए keyword research kaise kare

आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे keyword research kaise kare | अगर आप एक ब्लॉगर है या फिर आप वर्डप्रेस की वेबसाइट के ऊपर काम करते हैं, जब भी आप पोस्ट लिखते हैं तो पोस्ट लिखने के लिए keyword का इस्तेमाल करना बहुत ही जरूरी होता है, क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि आप बहुत अच्छी पोस्ट लिखते हैं और उसके बाद उसे पब्लिश कर देते हैं, लेकिन पब्लिश करने के बावजूद कोई नतीजा नहीं मिलता है |

Keyword kya hai | Keyword research kaise kare

आपकी पोस्ट सर्च रिजल्ट में दिखाई ही नहीं देती है जिसका मुख्य कारण है कीवर्ड का ना होना, या फिर ऐसे कीवर्ड का होना जो keyword कोई सर्च ही नहीं करता है. ऐसे में कीवर्ड का रिसर्च करना बहुत ही जरूरी हो जाता है. आपकी पोस्ट के लिए अगर आप सही तरीके से कीवर्ड रिसर्च नहीं करते हैं, तो आपकी पोस्ट रैंक करना तो दूर, search result में भी नहीं आएगी. इसलिए अपनी पोस्ट बनाने से पहले keyword research करना बहुत ही जरूरी है, तो चलिए जानते हैं कीवर्ड रिसर्च कैसे करें |

Blog k liye keyword research kaise kare

दोस्तों कीवर्ड रिसर्च करने के लिए वैसे तो बहुत सारे तरीके हैं, लेकिन क्या आप जो तरीका उपयोग करते हैं,वह वेबसाइट के लिए है या किसी और प्लेटफार्म के लिए है. हालांकि हमने कई सारे लोगों को देखा है, जो लोग keyword तो करते हैं, लेकिन वह keyword ब्लॉग पोस्ट के लिए होते ही नहीं है, और जब उन keyword का वॉल्यूम हम किसी paid keyword tool में डालकर चेक करते हैं, तो पता चलता है कि उस कीवर्ड के ऊपर इतना ज्यादा कंपटीशन है, कि आपकी पोस्ट रैंक ही नहीं कर सकती है |

keyword-research-kaise-kare.webp

इसीलिए keyword research करने के लिए सबसे पहले किसी ऐसे टूल का सलेक्शन करें, जो कि स्पेशल वेबसाइट के लिए ही बनाए गए हैं, कीवर्ड रिसर्च करने के लिए दो प्रकार के keyword tool होते हैं, एक तो फ्री टूल जिनको आप फ्री में यूज कर सकते हैं, और दूसरा paid keyword research tool जिसमें आपको महीने में, या सालाना कुछ ना कुछ चार्ज देना पड़ता है, इसके बाद ही आप इस टूल का उपयोग कर सकते हैं |

google keyword planner kaise use kare

बहुत सारे लोग इस टूल का उपयोग करते हैं लेकिन यहां पर समझने वाली बात है, कि यह tool Google keyword में उपलब्ध है, और इसका उपयोग मुख्य तौर पर प्रचार करने के लिए कीवर्ड रिसर्च किया जाता है, बहुत सारे लोग यहां से भी कीवर्ड रिसर्च करते हैं और अपनी पोस्ट के अंदर इस keyword को डालते हैं, समस्या उतनी नहीं है लेकिन यहां पर जो भी कीवर्ड आएंगे, उन कीवर्ड को सर्च रिजल्ट में आने में समय लगता है |

और दूसरी बात जब आप इसी कीवर्ड को किसी टूल में डालकर इसका वॉल्यूम चेक करते हैं, तो वह भी बहुत ज्यादा दिखाती है या तो फिर इसकी वर्ड का कोई सर्च वॉल्यूम ही नहीं दिखाता है. इसलिए जब भी आप कीवर्ड प्लानर टूल का इस्तेमाल करते हैं, तो अगर आप जिस भी कीवर्ड पर काम करने जा रहे हैं, इस कीवर्ड को कम दो या तीन tools के अंदर डालकर इसका keyword competition और search volume जरूर चेक करें, आप चाहे तो इसको चेक करने के लिए ahrefs और Samerush जैसे टूल्स का भी उपयोग कर सकते हैं. हालांकि यह टूल फ्री नहीं होते हैं, लेकिन इनका फ्री में यूज करने के लिए कुछ तरीके हैं |

keyword research kaise kare in hindi

Ahrefs टूल का उपयोग कीवर्ड रिसर्च के लिए फ्री में नहीं किया जा सकता है, लेकिन अगर आप चाहे तो group seo tool की मदद से इसको एक्सेस कर सकते हैं, group seo tool का उपयोग करने के लिए, आपको बहुत ही मिनिमम इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है, यह टूल सिर्फ 299 में आता है और अगर इसका सारा टूल उपयोग करना चाहते हैं, तो इसमें 20 प्रकार के टूल आते हैं, जिसका 1 महीने का प्राइस सिर्फ 500 पड़ता है इसलिए आप इस टूल में आसानी से निवेश कर सकते हैं, और इसका उपयोग कर सकते हैं |

free keyword research tool

Samerush keyword tool का उपयोग फ्री में भी किया जा सकता है, जिसमें आपको 1 दिन में 10 कीवर्ड रिसर्च करने का मौका मिलता है, इसका उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको samerush tool के अंदर अपना प्रोफाइल बनाना होगा, samerush tool में प्रोफाइल बनाने के लिए आपको ईमेल आईडी की आवश्यकता होगी.

आप चाहे तो डायरेक्ट जीमेल के द्वारा भी साइन अप कर सकते हैं, इसके बाद डैसबोर्ड में जा सकते हैं, और यहीं पर आपको कीवर्ड रिसर्च का ऑप्शन मिल जाएगा, जिसके बाद आप आसानी से 10 keyword का research फ्री में कर सकते हैं, अगर आपकी साइड इतनी ज्यादा पॉपुलर नहीं है, आप दिन भर में सिर्फ एक या दो पोस्ट डालते हैं, तो आप आसानी से यहां पर कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं |

ahrefs tool me keyword research kaise kare

यहां पर उदाहरण के तौर पर ahrefs tool के द्वारा बताया जा रहा है, कि आप keyword research कैसे कर सकते हैं, कीवर्ड रिसर्च करने के लिए सबसे पहले आपको अपने ahrefs tool को, अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड के द्वारा access करना होगा, dashboard को एक्सेस करने के बाद सबसे पहले आपको साइट एक्सप्लोरर का ऑप्शन दिखाई देता है.

इसी के बगल में आपको कीवर्ड रिसर्च का ऑप्शन भी दिखाई देता है, आप चाहे तो किसी भी साइड का analysis कर सकते हैं, और देख सकते हैं कि उस साइड के ऊपर कौन सा कीवर्ड उपयोग किया गया है, इस कीवर्ड का कंपटीशन कितना है और इसका सर्च वॉल्यूम कितना है.

content research kaise kare

अगर आप पहले से अपने वेबसाइट पर बहुत सारे पोस्ट कर चुके हैं, और अगर आप अपनी कंटेंट का रिसर्च करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको इसी ahrefs tool में ऑप्शन मिल जाता है content research करने के लिए, जहां पर आप अपने कंटेंट को कॉपी करके पेस्ट कर सकते हैं, और उसके बाद आप अपनी कंटेंट को रिसर्च करके आपकी कंटेंट के अंदर क्या कमी है, उसको देख सकते हैं और यह कितना सही है कहां पर क्या गलत है, सारी चीजों को अच्छी तरह से analys कर सकते हैं, और ठीक कर सकते हैं |

दूसरी वेबसाइट का keyword research kaise kare

अगर आप किसी और website की कंपटीशन में कीवर्ड का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो यहां से आपको उस दूसरी साइड के ऊपर उपयोग किए गए keyword भी मिल जाएंगे, जिनका उपयोग आप आसानी से अपने पोस्ट में कर सकते हैं, इसके अलावा कीवर्ड रिसर्च के लिए आपको कीवर्ड रिसर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, और क्लिक करने के बाद यहां पर आपको अपना वह कीवर्ड डालना होगा, जिसका आपको research करना चाहते हैं

इसके बाद आपको अपना देश सेलेक्ट करना होगा, कि आप किस देश में रहते हैं, यह वही लैंग्वेज वह होनी चाहिए जो आपके देश में इस्तेमाल होती है. अगर आप भारत से हैं तो आप भारत सेट कर सकते हैं, अन्यथा आप किसी दूसरी कंट्री में इसकी वर्ड का कंपटीशन देखना चाहते हैं, तो उस दूसरी कंट्री को भी सेलेक्ट कर सकते हैं |

Low competition keyword research kaise kare

कीवर्ड रिसर्च करते समय आप चाहे तो फिल्टर भी लगा सकते हैं, जहां पर आपको केडी का ऑप्शन दिखाई देता है, वहां पर आप 0 से लेकर 20 तक सेलेक्ट करके अप्लाई कर सकते हैं, और इसके बाद आपके सामने वही कीवर्ड दिखाई देंगे, जिनका कंपटीशन जीरो से 20 के बीच में होगा, और अगर आप इस तरह के keyword के ऊपर काम करते हैं, तो आप आसानी से अपनी पोस्ट को गूगल में रैंक करवा सकते हैं |

हालांकि जब भी कीवर्ड रिसर्च करते हैं, तो इस बात का जरूर ध्यान रखें, कि उस कीवर्ड के ऊपर सर्च वॉल्यूम कितना है, और उसका ट्रेंड है या नहीं है. इसके दो ऑप्शन यहां पर दिखाए गए है.

इन दोनों चित्र में आप साफ़ देख सकते हैं कि ऐसा कीवर्ड भी है, जिसका कोई trend नहीं है, तो आपको इस तरह की की वर्ड का उपयोग अपने पोस्ट के अंदर बिल्कुल भी नहीं करना है. आपको उन्हीं keyword के ऊपर काम करना है, जिनका ट्रेंड दिखाई दे रहा हो, और जिनका सर्च वॉल्यूम दिखाई दे रहा हो |

अपनी पोस्ट में इनकी वर्ड का उपयोग करते समय कुछ मिलते-जुलते keyword का भी उपयोग करना चाहिए, जिसको आप suggested keyword में देख सकते हैं, यहां पर ahrefs tool में मिलते जुलते कुछ ऐसे कीवर्ड का section भी देता है, और कुछ ऐसे क्वेश्चन नहीं होते हैं, जिनको गूगल पर सर्च किया जा रहा हो, तो अगर आप इस तरह की कीवर्ड का उपयोग अपनी पोस्ट के अंदर करते हैं, तो गूगल को या फिर किसी अन्य tool को आपके कीवर्ड को ट्रैक करने में काफी आसानी हो जाती है |

अगर आपने अपनी वेबसाइट पर बहुत सारे पोस्ट डाल दिया है, और जब भी आप किसी भी tool के द्वारा अपनी वेबसाइट के ऊपर लिखे गए पोस्ट में, उपयोग किए गए कीवर्ड का एनालिसिस करते हैं, और वहां पर कोई कीवर्ड नहीं दिखाता है, तो सब से पहले ubersuggest tool में अपनी वेबसाइट का यूआरएल डालकर विश्लेषण करें, यह टूल बिल्कुल फ्री है |

अगर आप शुरू शुरू में इस टूल के द्वारा अपनी वेबसाइट का विश्लेषण करते हैं, तो आपके वेबसाइट पर जो भी keyword उपयोग किए गए हैं, वह सारी चीजें दिखाई देती हैं. अगर इस विश्लेषण में कोई भी कीवर्ड नहीं दिखाई दे रहा है, तो सबसे पहले group seo tool पर जाएं, और यहां पर रजिस्टर करें. रजिस्टर करने के बाद आप किसी भी कीवर्ड टूल को खरीदें |

और आपने जिस टॉपिक पर पोस्ट लिखा है, उससे मिलते-जुलते कीवर्ड को सर्च करें और उसके बाद उनकी वर्ड को अपने पोस्ट के कीबोर्ड से बदल दें, और इसे अपडेट कर दें जिससे 2 से 3 दिन के अंदर आपकी पोस्ट में कीवर्ड आसानी से track हो जाएंगे, और हर जगह आपके कीवर्ड दिखाई देने लगेंगे |

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने समझा keyword research kaise kare, और हर अलग-अलग प्रकार के टूल में किस तरह से कीवर्ड रिसर्च करना चाहिए. उम्मीद है यह जानकारी अच्छी लगी होगी, जानकारी अच्छी लगी तो दोस्तों के साथ भी शेयर करें | धन्यवाद |

releted post :- ब्लाग कैसे शुरू करें

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button