गुरूवार, जून 8, 2023
होमबिजनेसBluedart franchise business शूरू करें

Bluedart franchise business शूरू करें

Rate this post

आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे bluedart franchise के बारे में, bluedart franchise क्या है | और ब्लू डार्ट फ्रेंचाइजी कैसे ले सकते हैं और ब्लू डार्ट कंपनी के बारे में पूरी डिटेल में समझेंगे तो चलिए शुरू करते हैं bluedart franchise kaise le

bluedart franchise in india | Blue Dart Franchise in Hindi

दोस्तों आज के समय में इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में ग्राहक अपना सामान offline खरीदते ही हैं लेकिन कई सारे ग्राहक ऐसे भी हैं जो अपना समय और पूंजी बचाने के लिए ऑफलाइन मार्केटिंग के साथ-साथ ऑनलाइन भी सामान खरीदते हैं इसलिए आज के समय में ऑफलाइन मार्केटिंग के साथ-साथ ऑनलाइन मार्केटिंग की डिमांड भी काफी तेजी से बढ़ती जा रही है

और इन्हीं डिमांड को पूरा करने के लिए बहुत सारी कोरियर कंपनियां भी मार्केट में उपलब्ध है और यह कंपनियां ग्राहकों की मांग को पूरी करने के लिए और अपने व्यवसाय को और ज्यादा बढ़ावा देने के लिए अपनी फ्रेंचाइजी भी उपलब्ध करवा रही हैं जिससे ग्राहकों की मांग तो पूरी हो ही रही है

साथ ही साथ बहुत सारे ऐसे लोग जो कि अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं उनको भी मौका दे रही है कि वह अपना एक नया व्यवसाय शुरू कर सकें और बहुत सारे लोग इस मौके का फायदा भी उठा रहे हैं क्योंकि एक व्यवसाय को शुरू करने के लिए बहुत सारे लोगों के पास आईडिया नहीं मिलता है कि व्यवसाय कैसे शुरू करें और किस तरह का व्यवसाय शुरू करें ऐसे में आपके पास भी एक बहुत ही बेहतरीन मौका है अपना नया व्यवसाय शुरू करने का जिसके लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं bluedart franchise. तो चलिए पहले bluedart company के बारे में कुछ basic जानकारी समझ लेते हैं.

read also: सिर्फ ₹1000 में शुरू करें Solar Franchise Business जानिए क्या है पूरा प्रोसेस

bluedart company details

दोस्तों bluedart कंपनी दक्षिणी एशिया की top की लिस्ट में आने वाली कंपनी है ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड company एक्सप्रेस एयर और इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्टेशन और डिस्ट्रीब्यूशन में डील करती है दोस्तों ब्लू डार्ट कंपनी की स्थापना सन 1993 में तुषार जनी और उनके दो दोस्त खुसरू दुबास, क्लाइड कूपर के द्वारा हुई थी और इस कंपनी का हेड क्वार्टर मुंबई में है. ब्लू डार्ट लगातार 13 सालों से सुपर ब्रांड का खिताब जीतती आ रही है.

ब्लू डार्ट कंपनी का नेटवर्क सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि अन्य देशों के साथ साथ दक्षिण एशिया में भी फैला हुआ है यह कंपनी DHL world wide के साथ काम करती है और अब तक यह कंपनी 14000 से ज्यादा पिन कोड के ऊपर अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है.अब तक आप यह तो समझ ही चुके होंगे कि यह कितनी बड़ी कंपनी है और bluedart franchise लेने से आपको कितना फायदा हो सकता है तो चलिए अब समझ लेते हैं फ्रेंचाइजी से जुड़ी कुछ खास बातें

blue dart franchise benefits

  • दोस्तों अगर bluedart franchise के फायदे की बात करें तो इसके कई सारे फायदे मिलते हैं जैसे कि यह एक बहुत बड़ा ब्रांड है और इसका नेटवर्क कई सारे देशों में फैला हुआ है इसके साथ ही इसका बहुत बड़ा नेटवर्क बेस है और इसकी मार्केट मैं बहुत ज्यादा डिमांड भी है और लोग इसके ऊपर बहुत ज्यादा भरोसा भी करते हैं
  • इस ब्रांड के ऊपर बहुत सारी कंपनियां भी ट्रस्ट करती हैं इसलिए मार्केट में इसकी बहुत ज्यादा डिमांड बनी हुई है
  • यह कंपनी 14000 से ज्यादा पिन कोड मैं अपनी सर्विस प्रदान कर रही है
  • यह कंपनी नए व्यवसाय को शुरू करने के लिए और उस व्यवसाय का सेटअप करने के लिए बहुत ही तेजी से मदद करने के लिए तत्पर रहती है
  • Blue dart के पास मार्केट की डिमांड के अनुसार सप्लाई करने के लिए बहुत सारे रास्ते हैं जैसे कि- डोमेस्टिक priority, डार्ट अपेक्स, डार्ट प्लस, एयरपोर्ट टू एयरपोर्ट, चार्टर्स इंटर लाइन, स्मार्ट बॉक्स और भी बहुत सारे ऐसे सोर्स जिनकी मदद से यह मार्केट में डिमांड को पूरी करती है.
  • ब्लू डार्ट अपने फ्रेंचाइजी के लिए ब्रांड एडवर्टाइजमेंट के लिए भी सपोर्ट करती है.
  • ब्लू डार्ट के द्वारा अपनी फ्रेंचाइजी के लिए नए स्टोर सेट अप में सॉफ्टवेयर और टैक्टिकल सपोर्ट भी प्रदान किया जाता है.

bluedart franchise services | blue dart franchise guide

bluedart के अंदर कई प्रकार की franchise के आधार पर अलग-अलग रूप में बंटवारा किया गया है, जैसे कि शहर का इलाका, गांव का इलाका या कस्बा का इलाका, जिसका मतलब यह कि आप कहीं से भी इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

यहां पर अलग अलग टाइप की फ्रेंचाइजी होने के बावजूद इस कंपनी की फ्रेंचाइजी एक मॉडल के ऊपर काम करती है. इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए सबसे पहले एक बुकिंग पॉइंट यानी स्टोर का setup करना होता है स्टोर का सेटअप करने के लिए आपके पास कम से कम 500 से 700 स्क्वायर फीट जगह की आवश्यकता होती है जिसमें ऑफिस का सेटअप काउंटर का सेटअप और इसके साथ ही साथ पार्सल को भी रखने की व्यवस्था शामिल होती है.

हालांकि स्टोर बनाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखना पड़ता है कि जिस जगह पर आप अपने व्यवसाय को शुरू करने के लिए स्टोर का सेटअप कर रहे हैं उस जगह में इतनी स्पेस होनी चाहिए जिससे कि दोपहिया या तीन पहिया वाहन सही तरीके से आ जा सके.

साथ ही साथ आपके पास कमर्शियल वाहन की भी आवश्यकता होती है जिससे कि आप सही तरीके से पार्सल को पिक और डिलीवर कर सकें. bluedart franchise के व्यवसाय को शुरू करते समय इस बात पर विशेष ध्यान दें कि जब भी आप इस फ्रेंचाइजी को शुरू करते हैं तो ब्लू डार्ट की कंपनी के गोडाउन से इस माल को पिक करना और उसे अपने स्टोर तक पहुंचाना इसके बाद इस पार्सल को आपके नजदीकी पिन कोड पर डिलीवरी करने की जिम्मेदारी दी एक फ्रेंचाइजी की होती है.

blue dart franchise documents required

व्यक्तिगत पहचान दस्तावेज आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासबुक, वोटर आईडी, वित्तीय प्रमाण पैन कार्ड, रद्द चेक, चालू खाता बैंक विवरण, पिछले रजिस्ट्री का दस्तावेज, वाहन विलेख, बिजली बिल, लैंडलाइन फोन नंबर, किराए के परिसर का दस्तावेज, किराये का समझौता, पट्टा समझौता पत्र, एक वरीयता व्यक्तिगत फोटो, फोन नंबर आदि, जीएसटी पंजीकरण.

Blue Dart franchise cost India | Blue Dart courier franchise cost

ब्लू डार्ट फ्रैंचाइज़ी व्यवसाय निवेश, कार्यशील पूंजी, आवश्यकता
क्षेत्र लगभग स्थानकार्यालय की स्थापनावाहनकर्मचारियोंकुल सेटअप लागत
600 से 700 वर्ग फुट जमीन की लागत क्षेत्रफल पर निर्भर करती हैकंप्यूटर, बिल प्रिंटर, स्कैनर, पीओएस मशीन, इंटीरियर सेटअप, लकड़ी का काम, बिजली की फिटिंग, काउंटर, सीसीटीवी आदि 2 लाख लगभगदोपहिया वाहन, तीन पहिया वाहन, चार पहिया वाहन वाहन की लागत वाहन पर निर्भर करती है2 ड्राइवर, 2 राइडर, 2 हेल्पर, एक अकाउंटेंट, एक ऑफिस बॉय, 1 डाटा एंट्री15 लाख लगभग + 3 लाख कार्यशील पूंजी + स्थान की लागत
total cost18 lacs+land cost

Bluedart franchise profit | Blue Dart courier franchise monthly income

हालांकि इस व्यवसाय में मिलने वाले मुनाफे के बारे में बात की जाए तो यह निर्भर करता है कि आपका bluedart franchise कितनी पार्सल को डिलीवरी करता है और इन सारे पार्सल के ऊपर कमीशन भी पार्सल के अनुसार ही मिलता है हर पार्सल के ऊपर अलग-अलग कमीशन सुनिश्चित रहता है

साथ ही साथ ही यह निर्भर करता है कि आपका पार्सल कितनी दूरी का है और उस प्रोडक्ट का वजन हाइट और मूल्य कितना है इसी के अनुसार यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें कितना मुनाफा होगा इसके बारे में सिर्फ इतना कहा जा सकता है कि जिस तरह से यह कंपनी कई सारे अलग-अलग देशों में फैली हुई है और कई सारे फ्रेंचाइजी इसके साथ काम कर रहे हैं तो मुनाफा भी अच्छा खासा मिलता होगा.

Bluedart franchise how to apply online | Blue Dart courier franchise apply online

दोस्तों bluedart franchise प्राप्त करने के लिए आपको ब्लू डार्ट की ऑफिशियल वेबसाइट bluedart.com पर जाना होगा जहाँ से आपको कांटेक्ट अस पेज पर जाना होगा यही पर आपको call us का ऑप्शन मिलता है आप यहां से अप्लाई कर सकते हैं, जैसा कि हमने पहले भी बताया किया कंपनी कई सारे राज्यों में फैली हुई है उसी के अनुसार राज्य के लिए अलग-अलग नंबर भी यहां पर दिया गया आप जिस राज्य में रहते हैं उसके लिए Blue Dart Franchise helpline number को डायल करके Blue Dart franchise enquiry कर सकते हैं.

हालांकि अगर आपको यहां पर आप की पूछताछ के अनुरूप जानकारी नहीं मिलती है तो आप चाहे तो मेल भी कर सकते हैं अगर इस मेल पर आपको जानकारी नहीं मिलती है तो आप [email protected] पर मेल कर सकते हैं जहां से आपको सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी, इसके अलावा अगर आपके आसपास इसका ऑफिस है तो आप ऊपर दिए गए सभी कागजात को लेकर इनके ऑफिस में जा सकते हैं जहां से आप bluedart franchise के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं.

दोस्तों अगर आप एक नया व्यवसाय शुरू करने के बारे में फ्रेंचाइजी लेने के लिए सोच रहे हैं तो bluedart franchise आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है क्योंकि यह कंपनी भी बहुत ही भरोसेमंद है और इसका नेटवर्क सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि अन्य कई देशों में फैला हुआ है इसलिए आप इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं.

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में हमने समझा bluedart franchise के बारे में, और bluedart की कंपनी के बारे में, ब्लू डार्ट की फ्रेंचाइजी कैसे प्राप्त कर सकते हैं, और bluedart franchise को प्राप्त करने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है, इस व्यवसाय को शुरू करने के बाद किस तरह से आप मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं. उम्मीद है यह जानकारी समझ में आई होगी, अगर पोस्ट अच्छी लगी तो दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करें | धन्यवाद |

इसे भी पढें :- एक्सप्रेसबीज फ्रेंचाइजी कैसे लें

janhvi
janhvihttps://tiwariproduction.com
Janhvi is the administrator and founder of Tiwari Production Digital India, he is committed to presenting the latest news to you through tiwariproduction digital India website.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments