मंगलवार, मई 30, 2023
होमफाइनेंसComplete Candlestick Patterns Course

Complete Candlestick Patterns Course

Complete Candlestick Patterns Course
आज के इस लेख में हम कैंडलेस्टिक पेटर्न के बारे में विशेष रूप से जानेंगे साथ ही साथ यह जानेंगे कि कैंडल्स कितने प्रकार के होते हैं और यह मार्केट पर क्या प्रभाव डालते हैं तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं What is candlestick pattern

Candlestick Patterns

शेयर मार्केट के अंदर चार्ट हरे रंग की दिखाई देने वाली कैंडल यह दर्शाती है कि मार्केट ऊपर की तरफ जा रहा है जबकि यहीं पर नीचे की तरफ जाने के लिए दर्शाने वाली कैंडल लाल रंग की दिखाई देती है 1,2 या इससे अधिक भी हो सकती है या अलग-अलग प्रकार के पैटर्न भी बनाती है जिससे हमें यह पुरवा अनुमान लगाने में आसानी होती है कि शेयर मार्केट ऊपर की तरफ जाएगा या नीचे की तरफ

हालांकि चार्ट के ऊपर कई प्रकार के पैटर्न दिखाई देते हैं जो कि अलग-अलग प्रकार की कैंडल से मिलकर बनते हैं लेकिन हर कैंडल की अपनी-अपनी विशेषता होती है

यदि आप शेयर मार्केट में शुरुआत कर रहे हैं तो आपके लिए कैंडल्स को जानना अत्यंत आवश्यक होता है यदि आप कैंडल्स के नाम और उनकी विशेषता के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं तो यह मार्केट में होने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में सहायक होती है

जैसा कि हम पहले ही समझ चुके हैं कि हमें चार्ट पर दो प्रकार की कैंडल दिखाई देती हैं लेकिन यह कैंडल समूह में और अकेले भी हो सकती है हर कैंडल की अलग-अलग नाम और उनकी विशेषता के बारे में यहां पर जानकारी दी गई है

यदि आप शेयर मार्केट में निफ़्टी या निफ़्टी बैंक में निवेश करने जा रहे हैं तो आपको कैंडल के बारे में सबसे पहले जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए तो चलिए शुरू करते हैं और कैंडल के बारे में विशेष रूप से जानते हैं

Candlestick Pattern सामान्य तौर पर शेयर मार्केट में चार्ट पर दो कैंडल्स देखने को मिलते हैं जो कि लाल और हरे रंग के होते हैं यदि इस कैंडल की विशेषताओं की बात की जाए तो यह मार्केट के अप और डाउन होने के बारे में दर्शाते हैं जिनमें कैंडल के चौड़े वाले भाग को body और ऊपर वाली पतली लाइन को upper shadow/ vig और नीचे वाली पतली लाइन को lower shadow/vig कहा जाता है

Single Candlestick Patterns

1 – शेयर मार्केट में कैंडल दो प्रकार के होते हैं जिसमें हरे रंग के कैंडल को bullish candle कहते हैं और लाल रंग के कैंडल को bearish candle कहते हैं
2 – bullish candle की ओपनिंग हमेशा नीचे से शुरू होती है और क्लोजिंग ऊपर की तरफ होती है
3 – bearish candle की ओपनिंग ऊपर से शुरू होती है और नीचे की तरफ जाती है
सारांश – उम्मीद है अब तक आप शेयर मार्केट में उपयोग होने वाली दो कैंडल्स के बारे में और उनके शैडोज के बारे में समझ चुके होंगे आज चलिए जानते हैं स्टॉक मार्केट के चार्ट पर दिखाई देने वाली अलग-अलग कैंडल्स के बारे में

Follow us : google news

hammer and hanging man

Hammer candle

– bullish candlestick pattern चार्ट के बॉटम पर यानी कि नीचे की साइड बनते हैं जिसका मतलब यह होता है कि ट्रेंड रिवर्स हो सकता है उदाहरण के लिए नीचे दिए गए चित्र में आप यह देख सकते हैं कि हैमर कैंडल डाउनट्रेंड में चार्ट के बाटम में बनता है
दिए गए चित्र के अनुसार यदि डाउनट्रेंड में चार्ट के बटन पर यह हैमर कैंडल बनता है तो इसका मतलब यह है कि ट्रेन बदल सकता है और शेयर मार्केट ऊपर की तरफ जा सकता है

Hanging Man Candle

– bearish candlestick pattern चाट के ऊपर बनना चाहिए जिसका मतलब यह होता है कि अब यहां से ट्रेंड रिवर्स हो सकता है (यानी कि यदि कैंडल अपट्रेंड में है और चार्ट के टॉप पर हैंगिंग मैन कैंडल बनता है तो यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यहां से डाउनट्रेंड शुरू हो सकता है)

Note:- hammer candle and hanging man candle के lower shadows BODY की तुलना में 2 गुना बड़े या इससे अधिक बड़े होने चाहिए तथा upper shadows बहुत ही छोटा सा होना चाहिए तभी इसे हैमर कैंडल या हैंगिंग मैन कैंडल माना जा सकता है (हालांकि यहां पर विशेष ध्यान देने वाली एक बात यह है कि यह किसी भी रंग का हो सकता है लेकिन इसे पहचानना बहुत ही आसान है यदि ऊपर की तरफ बनता है तो हैंगिंग मैन होता है और नीचे की तरफ बनता है तो इसे हैमर कैंडल कहते हैं)

Hammer candle के साथ Eantry/Buy करने का सही समय क्या है

Candlestick Pattern – hammer candle बनने के बाद यदि दूसरी कैंडल hammer candle की High ऊपर के क्लोज होती है तो यह जगह एंट्री लेने के लिए उचित होती है
Stop Loss – जब भी आप एंट्री लेते हैं और यदि आप यहां पर स्टॉपलॉस लगाना चाहते हैं तो स्टॉप लॉस लगाने की सही जगह हैमर की एंडिंग प्वाइंट होती है

Hanging man candle के साथ Eantry/Buy करने का सही समय क्या है

Hanging man candle बनने के बाद यदि दूसरी कैंडल Hanging man candle की Low के नीचे क्लोज होती है तो यह जगह एंट्री लेने के लिए उचित होती है
Stop Loss – यदि आप यहां पर स्टॉपलॉस लगाना चाहते हैं तो आपको हैंगिंग मैन की ओपनिंग पर stop-loss लगाना चाहिए आप चित्र में देखकर इसे अच्छी तरह समझ सकते हैं

inverted hammer and shooting star

Candlestick Pattern- inverted hammer : चार्ट पर इनवर्टेड हैमर हमेशा चार्ट के बॉटम पर बनता है जिसका मतलब यह होता है कि अब यहां से ट्रेंड रिवर्स हो सकता है और मार्केट ऊपर की तरफ जा सकता है

shooting star : चार्ट पर शूटिंग स्टार हमेशा अपट्रेंड में चार्ट के टॉप पर बनता है जिसका मतलब यह होता है कि यहां से trend रिवर्स हो सकता है और मार्केट नीचे की तरफ जा सकता है
Inverted hammer candle के साथ Eantry/Buy करने का सही समय क्या है
Inverted hammer candel बनने के बाद जब दूसरी कैंडल इनवर्टेड हैमर कैंडल के ऊपर बनती है इस जगह पर एंट्री लेना उचित होता है

Stop Loss – Inverted hammer candel की Lower shadow पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में देखा जा सकता है
Shooting star candle के साथ Eantry/Buy करने का सही समय क्या है
Shooting star candle के बाद बनने वाली अगली कैंडल यदि Low Shadow के बाद खत्म होती है तो यहां पर एंट्री लिया जा सकता है
Stop Loss – जैसा कि आप नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं शूटिंग स्टार के हाई पर स्टॉप लॉस लगाया जा सकता है और यही जगह स्टॉप लॉस के लिए सबसे अच्छी होती है

Note:- inverted hammer and shooting star किसी भी रंग के हो सकते हैं लेकिन इससे किसी भी प्रकार का फर्क नहीं पड़ता है इस बात पर आपको विशेष ध्यान देना चाहिए

Dragonfly doji and gravestone doji

Dragonfly doji

Candlestick Pattern : ड्रैगनफ्लाई डोजी की बॉडी काफी ज्यादा छोटी होती है और इसकी Lower Shadow काफी लंबी होती है इस बात का संकेत देती है कि बायर ने प्राइज को ऊपर ले जाने का काफी प्रयास कियाऔर वह सफल भी रहे यह कैंडल इस बात का संकेत देता है कि अभी भी पावर बायर के हाथ में है और मार्केट ऊपर की तरफ जा सकता है यह कैंडल चार्ट में नीचे की तरफ बनती है उदाहरण के तौर पर इस चित्र में देखा जा सकता है

gravestone doji

Candlestick Pattern : ग्रेवस्टोन डोजी इस बात का संकेत देती है कि से लड़ने प्राइस को काफी ज्यादा नीचे ले जाने का प्रयास किया इस स्थिति में इसकी बॉडी नीचे की तरफ होती है और Upper Shadow काफी ज्यादा लंबी होती है यह पैटर्न में ऊपर की तरफ दिखाई देता है यह कैंडल इस बात का संकेत देती है कि पावर सेलर्स के हाथ में है और यह नीचे की तरफ जा सकती है और ट्रेंड रिवर्स हो सकता है दिए गए चित्र में यह देखा जा सकता है

Dragonfly doji candle के साथ Eantry/Buy करने का सही समय क्या है

Dragonfly doji candle बनने के बाद दूसरी कैंडल के uper closing एंटी लेना चाहिए
Stop loss – ड्रैगनफ्लाई कैंडल के lower shadow पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए जैसा कि यहां दिए गए चित्र में देखा जा सकता है

gravestone doji candle के साथ Eantry/Buy करने का सही समय क्या है

Candlestick Pattern : gravestone doji बनने के बाद अगली कैंडल यदि Low Shadow के बाद खत्म होती है तो यहां पर एंट्री लिया जा सकता है
Stoploss – gravestone doji के high shadow पर स्टॉप लॉस लगाया जा सकता है इसे नीचे दिए गए चित्र में देखा जा सकता है

Note:- inverted hammer and shooting star किसी भी रंग के हो सकते हैं लेकिन इससे किसी भी प्रकार का फर्क नहीं पड़ता है इस बात पर आपको विशेष ध्यान देना चाहिए

bullish spinning top and bearish spinning top

Candlestick Pattern: bullish spinning top candle की बॉडी छोटी होती है और lower shadow and upper shadow 2 गुना या 2 गुना से अधिक लंबी होती है और यह चार्ट के निचले हिस्से पर दिखाई देती है तभी इसे bullish spinning top candle माना जाता है जो यह दर्शाती है कि यहां से ट्रेंड रिवर्स हो सकता है और मार्केट ऊपर की तरफ जा सकता है

bearish spinning top candle देखने में बिल्कुल समान होती है और इससे भी यह अंदाजा लगता है कि यहां से रिवर्स हो सकता है यह चार्ट पर ऊपर के साइड पर बनती है जिससे या अंदाजा लगता है कि ट्रेंड रिवर्स हो सकता है और मार्केट नीचे की तरफ जा सकता है

bullish spinning top candle के साथ Eantry/Buy करने का सही समय क्या है

Candlestick Pattern : bullish spinning top candle बनने के बाद यदि दूसरी कैंडल hammer candle की High ऊपर के क्लोज होती है तो यह जगह एंट्री लेने के लिए उचित होती है
Stop Loss – जब भी आप एंट्री लेते हैं और यदि आप यहां पर स्टॉपलॉस लगाना चाहते हैं तो स्टॉप लॉस लगाने की सही जगह bullish spinning top candle की एंडिंग प्वाइंट होती है दिए गए चित्र के साथ इसे आसानी से समझा जा सकता है

bearish spinning top candle के साथ Eantry/Buy करने का सही समय क्या है

bearish spinning top बनने के बाद यदि दूसरी कैंडल bearish spinning top की Low के नीचे क्लोज होती है तो यह जगह एंट्री लेने के लिए उचित होती है
Stop Loss – यदि आप यहां पर स्टॉपलॉस लगाना चाहते हैं तो आपको bearish spinning top की ओपनिंग पर stop-loss लगाना चाहिए आप चित्र में देखकर इसे अच्छी तरह समझ सकते हैं

bullish marubozu and bearish marubozu

Candlestick Pattern: bullish marubozu candle तीन प्रकार की होती है जिसे strong bullish marubozu candle, open bullish marubozu candle और close bullish marubozu कहते हैं सामान्य तौर पर जिस कैंडल के ऊपर और नीचे शैडो नहीं होती है वह स्ट्रांग मारुबुजु कैंडल कहलाती है जिस कैंडल की ऊपरी साइड में यानी कि क्लोजिंग साइड में शैडो बनती है वह ओपन मारुबुजु कैंडल कहलाती है इसी प्रकार जिस कैंडल की ओपनिंग साइड में यानी कि नीचे की तरफ छोटी सी शैडो बनती है वह मारुबुजु कैंडल कहलाती है यह चार्ट में यदि नीचे की तरफ यानी कि डाउनट्रेंड में बनती है तो इससे यह पता चलता है कि ट्रेंड बदलने वाला है और मार्केट ऊपर की तरफ जा सकता ह

bearish marubozu यह भी देखने में बिल्कुल bullish marubozu candle समान दिखती है और यह भी तीन प्रकार की होती है लेकिन यदि यह चार्ट में ऊपर की तरफ यानी कि अप ट्रेंड में बनती है तो इससे यह अनुमान लगता है कि मार्केट नीचे की तरफ जा सकता है नीचे दिए गए चित्र में देखकर इन तीनों के अंतर को आसानी से समझा जा सकता है

janhvi
janhvihttps://tiwariproduction.com
Janhvi is the administrator and founder of Tiwari Production Digital India, he is committed to presenting the latest news to you through tiwariproduction digital India website.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments