How to check waiting ticket will be confirmed : कई बार जब आप कहीं जा रहे होते हैं तो जल्दी जल्दी में आपको ticket book करवाना पड़ता है ऐसे में यदि आप Railway Ticket को बुक करवाते हैं और आपको Waiting Ticket मिल रहा है तो आप यह देखकर आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपके वेटिंग टिकट को Conform होने के कितने Chances है
क्योंकि यदि आपको waiting ticket मिल जाता है और जिस में कंफर्म होने के चांस बहुत ही कम होते हैं तो आप के Ticket लेने का कोई भी मतलब नहीं मिलता है और साथ ही साथ आपको बैठने के लिए जगह भी नहीं मिलती है तो चलिए यह जानते हैं कि waiting ticket, Conform होगा या नहीं कैसे चेक करें?
दोस्तों यदि आप Indian Railway की आधिकारिक वेबसाइट या फिर Irctc app के द्वारा Railway ticket book करते हैं तो वहां पर आपको टिकट बुक करने पर Conform होने के चांस दिखाई देते हैं लेकिन यह पूरी तरह से सटीक नहीं होते हैं और इससे यह अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि आपका ticket conform होगा या नहीं इसके लिए हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिसके द्वारा आप बहुत ही आसानी से पता लगा सकते हैं
Read Also: IRCTC E-wallet: तुरंत रेलवे टिकट बुकिंग करने के लिए अपनाएं ये ट्रिक! ई वॉलेट से कर सकते हैं पेमेंट
waiting ticket कैसे चेक करें?
बताते चलें कि यदि आप Waiting Ticket का Confirmation Check करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको टिकट बुक करने से पहले ही चेक करना होगा क्योंकि यदि आप पहले ही Ticket Book कर लेते हैं और उसके बाद यह चेक करते हैं कि आपका Waiting Ticket कंफर्म होने का कितना चांस है तो आप टिकट के बुक होने के बाद कुछ नहीं कर सकते हैं इसीलिए जब भी आप वेटिंग टिकट को चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए टिकट बुक करने से पहले ही चेक करें
हालांकि यदि आपने पहले से भी कोई वेटिंग टिकट बुक कर लिया है और आप इसे चेक करना चाहते हैं तो आप इस वेबसाइट के द्वारा बहुत ही आसानी से इसे भी चेक कर सकते हैं चलिए जानते हैं कि वह कौन सा तरीका है जिससे आप पता कर सकते हैं कि आपके टिकट कंफर्म होने के कितने प्रतिशत चांस है
इस तरह के Waiting Ticket’s जल्दी होते हैं कंफर्म
1 Waiting Ticket का कंफर्मेशन चांस चेक करने के लिए आपको Trainman की वेबसाइट पर जाना होगा, इसके लिए आप किसी भी ब्राउज़र का उपयोग कर सकते हैं और गूगल में सर्च कर सकते हैं जहां पर आपको Trainman की ऑफिशियल वेबसाइट दिखाई देगी
2 Trainman की वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने ticket book करने के लिए सर्च करने का विकल्प दिखाई देगा जहां पर आपको अपना current station name और destination station name डालना होगा इसके बाद आपको डेट सेलेक्ट करना होगा और सर्च करना होगा
3 जैसे ही आप किस वेबसाइट पर अपना गंतव्य लोकेशन डाल कर चेक करते हैं आपके सामने कई सारे विकल्प दिखाई देंगे यदि यहां पर आपको RAC दिखाई देता है तो इसके कंफर्म होने के चांस सबसे अधिक होते हैं
4 हालांकि हम RAC नहीं बल्कि Waiting Ticket की बात कर रहे हैं तो वेटिंग टिकट के लिए आपके पास सबसे अच्छा विकल्प है कि यहां पर आप देखेंगे टिकट को कंफर्म होने का चांस भी दिखाई देता है
5 यदि यहां पर आपको 70% से ऊपर वेटिंग टिकट कंफर्म होने का चांस दिखाई दे रहा है तो इसकी संभावना अधिक है कि वह टिकट कंफर्म हो जाएगी
6 आप Waiting Ticket लेना चाहते हैं और किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं यानी कि आप यह चाहते हैं कि 100% आपकी Ticket Conform हो जाए, तो आप को यदि 80% से ऊपर कंफर्म होने का चांस दिखाई दे रहा है तो आप उस टिकट को बुक कर सकते हैं