वेबसाइट और ब्लॉग का theme (template) कैसे पता करें

how to check website theme name in Hindi: किसी भी वेबसाइट और ब्लॉग का theme (template) नाम काफी आसानी से पता कर सकते हैं चलिए जानते हैं कैसे?

how to check website theme name: किसी भी वेबसाइट और ब्लॉग के ऊपर उपयोग किए गए थे template का नाम आप काफी आसानी से पता कर सकते हैं सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि उस वेबसाइट के ऊपर कौन-कौन से प्लगइन का उपयोग किया गया है इसे आप काफी आसानी से पता लगा सकते हैं दोस्तों यदि कोई वेबसाइट वर्डप्रेस पर बनी हुई है और आपको यह वेबसाइट काफी ज्यादा पसंद आती है आप इसके स्पीड ऑप्टिमाइजेशन से काफी ज्यादा प्रभावित हैं और आप यह चाहते हैं कि इस वेबसाइट पर जिस टेंपलेट का उपयोग किया गया है

या फिर इस वेबसाइट के ऊपर कौन-कौन से प्लगइन उपयोग किए गए हैं जिनका उपयोग करके इस वेबसाइट को काफी ज्यादा ऑप्टिमाइज करने में मदद मिली है तो इसे आप बहुत ही आसानी से पता लगा सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं और यह जानते हैं कि किसी भी वेबसाइट का थीम कैसे पता करें

इसे भी पढ़ें

किसी भी ब्लॉगर या वेबसाइट पर काम करने वाले व्यक्ति के लिए यह लेख काफी ज्यादा मददगार हो सकता है क्योंकि यदि आप एक ब्लॉगर हैं आप वर्डप्रेस पर काम करते हैं और आप अपने वेबसाइट को सही तरीके से ऑप्टिमाइज करना चाहते हैं लेकिन आपको यह नहीं पता है कि कौन-कौन से प्लगइन का उपयोग किया जाए या फिर कौन सा ऐसा थीम है जिसका उपयोग करके आप अपनी वेबसाइट को और भी ज्यादा बेहतरीन बना सकते हैं तो इस लेख के द्वारा आप काफी आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि जो वेबसाइट आपको पसंद आ रही है उसमें कौन-कौन से theme (template) और प्लगइन का उपयोग किया गया है

वेबसाइट के थीम को डिजाइन करते समय ज्यादातर लोग इस बात का ध्यान नहीं देते हैं कि इस डिजाइन की वजह से उनके वेबसाइट पर क्या फर्क पड़ रहा है जिसकी वजह से उनकी वेबसाइट का लुक तो अच्छा हो जाता है लेकिन स्पीड कहीं ना कहीं खराब हो जाती है वह सही तरीके से एक अच्छे थीम का चुनाव नहीं कर पाते हैं ऐसे में यदि वह किसी की वेबसाइट पर विजिट करते हैं और उस वेबसाइट के ऊपर उपयोग की गई थी उन्हें पसंद आ जाती है और वह यह चाहते हैं कि उस थीम का नाम पता चल जाए जिससे कि उस थीम टेंपलेट को अपनी वेबसाइट के ऊपर उपयोग कर सकें

Follow US: Google News

अपनी वेबसाइट को डिजाइन करने के लिए लोग तरह-तरह के plugin जैसे कि एलिमेंटर का उपयोग करते हैं लेकिन यह कम जानकारी के अभाव में सही नहीं होता है इसीलिए आपको किसी ऐसे थीम का उपयोग करना चाहिए जो आपकी वेबसाइट को सही तरीके से ऑप्टिमाइज कर सके और आपकी वेबसाइट देखने में खूबसूरत लगने के साथ-साथ ज्यादा बेहतर यूजर एक्सपीरियंस प्रदान कर सके इसके लिए जरूरी है कि आप एक सही टीम का चुनाव करें चलिए जानते हैं की वेबसाइट और ब्लॉग का theme (template) कैसे पता करें?

वेबसाइट और ब्लॉग का theme (template) कैसे पता करें

किसी भी वेबसाइट का थीम चेक करने के लिए आपके पास 3 तरीके उपलब्ध है जिससे आप काफी आसानी से किसी भी वर्डप्रेस वेबसाइट में उपयोग किए गए थे ब्लॉग का theme (template) का पता आसानी से लगा सकते हैं यदि आप किसी भी वेबसाइट के theme और template के साथ-साथ उस पर उपयोग किए गए plugin का पता लगाना चाहते हैं तो जरूरी है कि वह वेबसाइट वर्डप्रेस पर बनी हो यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप वेबसाइट पर उपयोग किए गए थीम का पता लगा सकते हैं

ऑनलाइन वेबसाइट के theme का नाम कैसे पता करें

दोस्तों किसी भी वेबसाइट और ब्लॉग का theme (template) का पता करने के लिए आपके पास यह सबसे आसान तरीका है जिससे आप बहुत ही आसानी से चंद मिनटों के अंदर वेबसाइट और ब्लॉग के ऊपर उपयोग किए गए theme(template) का पता लगा सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा

  • सबसे पहले जिस वेबसाइट के थीम का पता लगाना चाहते हैं इस वेबसाइट का पूरा यूआरएल कॉपी कर ले
  • अपने कंप्यूटर या मोबाइल के Google search मैं डब्ल्यूपी थीम डिटेकटर सर्च करें
  • इसके बाद WP theme director की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
  • इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने यूआरएल डालने का विकल्प नजर आएगा
  • यूआरएल डालने वाले कॉलम में इस वेबसाइट के url को डालें जिस वेबसाइट का थीम या लगीन चेक करना चाहते हैं
  • इसके बाद सर्च के आप्शन पर क्लिक करें
  • जिसके बाद आपके सामने वह थीम दिखाई देने लगेगी जो कि वर्डप्रेस वेबसाइट पर उपयोग की गई होगी
  • यदि आप यहां पर थोड़ा सा सक्राल करके नीचे आएंगे तो यह भी दिखाई दे देगा किस वेबसाइट पर कौन से plugin का उपयोग किया गया है

दूसरा तरीका– यदि आपको इस तरीके से कोई रिजल्ट नहीं मिलता है क्योंकि कई बार ऐसा होता है की वेबसाइट वर्डप्रेस पर बनी होती है लेकिन इसे लॉक कर दिया गया होता है जिसकी वजह से यह website theme names प्लगइन फाइंड नहीं कर पाता है कि इस वेबसाइट के ऊपर कौन सी theme (template) या प्लगइन का उपयोग किया गया है इसके लिए आपके पास दूसरा विकल्प यह है कि आप अपने ब्राउज़र में अपने माउस के द्वारा राइट क्लिक करके inspect URL के ऑप्शन पर जा सकते हैं जिसके बाद आपको पूरा html दिखाई देने लगेगा जिसके बाद आप ctr+f दबाकर उसके अंदर theme लिखकर enter कर सकते हैं और आपको इसका नाम पता चल जाएगा

तीसरा तरीका– वेबसाइट की थीम या प्लगइन का पता करने के लिए तीसरा तरीका बिल्कुल दूसरे वाले तरीके की तरह ही है लेकिन यहां पर आपको अपने माउस का उपयोग नहीं करना है बल्कि कंप्यूटर के शॉर्टकट बटन का उपयोग करना होगा जिसके द्वारा आप ctr+u दबाकर बहुत ही आसानी से source के अंदर पहुंच जाएंगे और यहां पर आप ctr+f दबाकर theme (template) चेक करने के लिए theme डालकर एंटर करना होगा और प्लगइन को चेक करने के लिए plugin डालकर एंटर करना होगा जिसके बाद उन सभी प्लगइन के नाम और जिन जिन जगहों पपर plugin(themes) वर्ड का उपयोग किया गया होगा वहां पर पीला मार्क दिखाई देने लगेगा जिसे आप काफी आसानी से पता लगा पाएंगे

ब्लॉगर के थीम का नाम कैसे पता करें

यदि कोई website या blog, blogger पर बना हुआ है तो इसे “डब्ल्यूपी थीम डिटेकटर” में नहीं पता किया जा सकता है यदि आप ऐसा करते भी हैं तो वहां पर आपको यही पता चलेगा कि यह वेबसाइट वर्डप्रेस पर नहीं बनी हुई है इसके लिए आप जिस ब्लॉगर पर बनी हुई वेबसाइट के थीम टेंपलेट का पता करना चाहते हैं इस वेबसाइट को ओपन करें इसके बाद कंट्रोल प्लस यू बटन दबाएं और कंट्रोल+एफ बटन दबाकर फिर threme लिखकर एंटर बटन प्रेस करें इसके बाद इस वेबसाइट पर उपयोग किए गए theme (template) का पता काफी आसानी से लगाया जा सकता है

निष्कर्ष

किसी भी वेबसाइट और ब्लॉग का theme (template) कई बार काफी ज्यादा लुभावने और आकर्षक होते हैं यदि कोई व्यक्ति इस थीम के नाम को जानना चाहता है तो उसके लिए यहां पर कुछ ऐसे तरीके दिए गए हैं जिनके द्वारा आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि ब्लॉगर या वर्डप्रेस की वेबसाइट पर कौन सी थीम का उपयोग किया गया है उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपको अच्छी तरह से समझ में आ गई होगी धन्यवाद|

janhvi
janhvihttps://tiwariproduction.com
tiwariproduction hindi news एक समाचार वेबसाइट है जो latest news, business ideas, health tips और bollywood news भी प्रकाशित करती है, यहां पर सभी समाचार पूरी जांच और सत्यता के आधार पर प्रकाशित करने का प्रयास किया जाता है

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

3,871फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
- Advertisement -

Latest Articles