मंगलवार, मई 30, 2023
होमबिजनेसHow to start detergent soap business साबुन का व्यवसाय

How to start detergent soap business साबुन का व्यवसाय

detergent soap साबुन का व्यवसाय आप घर बैठे कम लागत में, बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते हैं | और अगर आप साबुन के व्यवसाय को एक बड़ा बिजनेस बनाना चाहते हैं, तो आप अपने ब्रांड का लोगो बनाकर इसी बाजार में भी बेच सकते हैं | यह बहुत कम लागत वाला बिजनेस है, इसी आप अपने घर पर भी शुरू कर सकते हैं |

Small Business ideas साथ ही साथ अगर आप (detergent soap business) इसे एक बड़े व्यवसाय के रूप में चालू करना चाहते हैं, तो आप एक बड़े व्यवसाय की तरह भी साबुन के व्यवसाय को चालू कर सकते हैं | detergent soap के व्यवसाय में कई तरह की चीजें आती हैं | आज की इस पोस्ट में हम यही समझेंगे कि detergent soap business (साबुन का व्यवसाय) किस तरह से शुरू करें | और साबुन के व्यवसाय को शुरू करने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है, और वह कौन-कौन से रा मटेरियल है | किस तरह की मशीनें उपयोग लाई जा सकती हैं, तो चलिए जानते हैं detergent soap ( साबुन का व्यवसाय कैसे शुरू करें ) के बारे में |

(detergent soap) साबुन का व्यवसाय

Detergent soap एक ऐसा व्यवसाय है, जिसे आप अपने घर पर भी शुरू कर सकते हैं | इसके अलावा detergent soap business के अंदर बहुत सारी ऐसी कैटेगरी आती हैं | जिनके अलग-अलग साबुन आप आसानी से बनाकर बेंच सकते हैं |साबुन का व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको बहुत ज्यादा लागत नहीं लगती है, आप सिर्फ 10000 में detergent soap business (साबुन के व्यवसाय) को शुरू कर सकते हैं | detergent soap business साबुन के व्यापार को शुरू करने के लिए, आपको कुछ रा मटेरियल की आवश्यकता पड़ती है, साथ ही साथ अगर आप कुछ प्रोफेशनल तरीके की पैकिंग करना चाहते हैं, और अपना ब्रांड मार्केट में लाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप कुछ मशीनों का भी उपयोग कर सकते हैं |

washing soap making matrial

हालांकि अगर आप धोने वाला detergent soap (साबुन) बनाने के लिए रॉ मैटेरियल उपयोग करना चाहते हैं, तो इसके लिए बाजार में बहुत सारी ऐसी दुकान है, जहां से आप रॉ मैटेरियल खरीद सकते हैं | यहां पर एक चीज का हमेशा ध्यान रखें कि, detergent soap (साबुन) बनाने के लिए कई तरह के soap base मिल जाते हैं, जिनमें कई सारे मटेरियल पहले से ही मिले रहते हैं, और इनके अंदर आपको बहुत ज्यादा मटेरियल मिलाने की जरूरत नहीं पड़ती है |

सबसे ज्यादा raw matrial की जरूरत आपको सर्फ बनाने के लिए पड़ती है, अगर आप साबुन बनाने के लिए मैटेरियल ढूंढ रहे हैं, तो आप बाजार से soap base खरीद कर लाए और उनका इस्तेमाल करें | यह आपके लिए काफी ज्यादा किफायती होता है, और यह अलग-अलग मॉडल में उपलब्ध होता है | इनसे आप हाथ धोने का साबुन, नहाने का साबुन, या फिर बर्तन धोने का साबुन, आसानी से बना सकते हैं | detergent soap (साबुन) बनाने की कुछ राॅ मटेरियल जैसे- Opaque Solid Soap base, Goat Milk With Soya Milk Soap base,Swara Goat Milk Soap base, Goat Milk Melt And Pour Base, Alveovera soap base, neem soap base हैं |

Sabun banane ka farmula साबुन कैसे बनता है

detergent soap (साबुन बनाने का फार्मूला) में हम सीखेंगे किस साबुन कैसे बनाएं | इसमें हम सीखेंगे की घर में कपड़े धोने का साबुन कैसे बनाएं |
कपड़े धोने का साबुन बनाने के लिए मटेरियल-
* कास्टिक सोडा– 250 ग्राम
* डालडा घी– 1 किलो
* बेसन या आटा– 1 किलो
* वाशिंग पाउडर– 500 ग्राम
* प्लास्टिक का बाल्टी– 2
* पानी– 4 लीटर

सबसे पहले एक प्लास्टिक की बाल्टी लें उस बाल्टी के अंदर 2 लीटर पानी डालें, और इसके बाद इसमें ढाई सौ ग्राम कास्टिक सोडा डालें | इसके बाद एक लकड़ी की सहायता से इसे अच्छी तरह से मिला ले | ध्यान दें, कि इसमें गलती से भी अपना हाथ ना डालें, क्योंकि यह बहुत गर्म होता है | घोल तैयार होने के बाद इसमें 500 ग्राम वाशिंग पाउडर डालें, इस घोल को अच्छी तरह मिलाने के बाद 4 से 5 घंटे के लिए छोड़ दें |

एक दूसरी बाल्टी में 2 लीटर पानी डालें, और इसमें 1 किलो बेसन डालें, बेसन डालने से साबुन सॉफ्ट बनता है | इस घोल को अच्छी तरह मिलाने के बाद इसमें 1 लीटर डालडा घी डालें, और इसे अच्छी तरह मिलाएं | अच्छी तरह मिलाने के बाद दोनों घोल को एक साथ मिला दें | एक बात हमेशा ध्यान रखें कि, इस घोल को मिलाते समय इसे चलाते भी रहे | क्योंकि यह तुरंत सुखनें लगता है, और अच्छी तरह मिलाने के बाद इसे दो-तीन दिन के लिए छोड़ दें | और जब अच्छी तरह से सूख जाए तो इसे साबुन की टिकिया के रूप में काट लें, और इसे पैक भी कर सकते हैं या फिर बेंच सकते हैं |

(detergent soap) detergent powder बिजनेस

detergent soap के साथ-साथ detergent powder का व्यापार भी आप आसानी से शुरू कर सकते हैं, अगर आप जो detergent powder बनाना चाहते हैं, तो आप आसानी से 10,000 से शुरुआत कर सकते हैं | और इसकी पैकिंग के लिए आपको एक मशीन की भी आवश्यकता होगी, साथ ही साथ वजन मापने के लिए वेट मशीन की भी आवश्यकता होगी | जो कि काफी आसानी से, बहुत ही सस्ते दामों में बाजार में उपलब्ध हैं |

डिटर्जेंट पाउडर का बिजनेस आप दो तरीके से बना सकते हैं, एक तो आप अपने घर से जितने भी डिटर्जेंट पाउडर बनाने वाले रॉ मटेरियल होते हैं | और रॉ मैटेरियल को मंगवा कर डिटर्जेंट पाउडर तैयार करके, उनको पैक कर के बाजार में बेच सकते हैं |

इसके अलावा अगर आप एक बड़े लेवल पर डिटर्जेंट पाउडर का व्यापार करना चाहते हैं, तो आपको मशीनों की आवश्यकता होगी, जो कि बहुत कम कीमत में बाजार से खरीद सकते हैं |

डिटर्जेंट पाउडर बनाने के लिए मशीन

डिटर्जेंट पाउडर बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक मिक्सर मशीन की आवश्यकता होती है, जो कि आपकी सभी राॅ मटेरियल को मिलाकर तैयार करती है | दूसरी आपको पैकिंग मशीन की आवश्यकता होगी, जो कि आप छोटी और बड़ी मशीन दोनों का इस्तेमाल अपनी जरूरत के अनुसार कर सकते हैं | तीसरी मशीन जो कि आप के अलग-अलग पैकेट को पैक करने के लिए इस्तेमाल की जाती है | इसके अलावा चौथी मशीन जो कि आप वेट करने के लिए इस्तेमाल करते हैं |

डिटर्जेंट पाउडर रॉ मैटेरयल

Detergent powder में उपयोग होने वाले कुछ raw materials की लिस्ट इस तरह है
Acid slurry
• SLES (Sodium Lauryl Ether sulfate)
• Color granules- white, blue, green
• Washing soda (a s h)
• Global salt
• dolomite
• SP (Iisodium Phosphate)
• STPP (STPP Sorlium Tripolynhosphate)
• sodium metasilicate
• Sis powder
• Tinupal
• Fragrance

हालांकि और भी बहुत सारे ऐसे raw materials है, जो कि डिटर्जेंट पाउडर बनाने में उपयोग किए जाते हैं | जैसे कि CMC (Carbaxymethyl Cellulose) | हालांकि यह मटेरियल काफी महंगा होता है, इसलिए लोकल बाजार में डिटर्जेंट पाउडर बनाने के लिए इसका इस्तेमाल नहीं किया जाता है |

detergent powder बनाने के लिए जगह

हालांकि अगर आप अपने व्यवसाय को घर से शुरू कर रहे हैं, तो आपके पास जितनी भी जगह है आप इतने में ही शुरू कर सकते हैं | मतलब कि अगर आपके पास कम जगह है, तो आप कम जगह में भी इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं |

लेकिन आप इसे एक बड़े व्यवसाय के रूप में शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए कम से कम 200 से 300 स्क्वायर फीट की जगह होनी चाहिए | ताकि आप सारी मशीनों को वहां पर सही ढंग से सेट कर सकें, और उसके बाद जो भी प्रोडक्शन होता है उस प्रोडक्शन को रखने के लिए भी वहां पर पर्याप्त जगह मिल सके |

detergent powder making process

डिटर्जेंट अगर आप अपने हाथों से बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले ग्लब्स और मास्क जरूर इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि यह सारे केमिकल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी होते हैं | इसके बाद सारे रॉ मैटेरियल को एक-एक करके सही तरीके से मिक्स करना चाहिए | मिक्स करने के बाद इसकी पैकिंग करनी चाहिए, पैकिंग के साथ ही साथ इस का वेट भी कर लें | वेट करने के बाद इसको पैक करें और पैक करने के बाद, आप चाहे तो कार्डबोर्ड के डब्बे में इसे पैक कर सकते हैं, और उसके बाद इसको दुकान पर पहुंचा सकते हैं |

हालांकि यह एक बहुत छोटा सा प्रोसेस है, इस प्रोसेस में आप आसानी से अपने हाथों से कम निवेश में और कम जगह में काफी आसानी से, इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं | ऊपर दिए गए सभी रॉ मटेरियल बहुत ही कम निवेश 10000 के अंदर अंदर आ जाते हैं |

डिटर्जेंट पाउडर का व्यवसाय शुरू करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

डिटर्जेंट पाउडर का व्यवसाय शुरू करने के लिए, सबसे पहले आपको अपनी कंपनी को रजिस्टर करवाना होगा | आप अपनी कंपनी को रजिस्टर करने के लिए, किसी भी फॉर्मेट का यूज कर सकते हैं | उदाहरण के लिए पार्टनरशिप या प्राइवेट लिमिटेड के तौर पर |

2 आपको अपनी कंपनी के नाम पर एक करंट अकाउंट भी खोलने की जरूरत पड़ेगी, साथ ही साथ इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा | हालांकि अगर आपका व्यवसाय छोटा है, तो आप अगर जीएसटी रजिस्ट्रेशन नहीं भी करवाते हैं तो कोई समस्या नहीं है |

3 आपको डिटर्जेंट पाउडर के व्यवसाय को अच्छी तरह से चलाने के लिए, आपके नजदीकी मुंसिपल कारपोरेशन से ट्रेड लाइसेंस भी प्राप्त करना होगा | साथ ही साथ आपको पॉल्यूशन कंट्रोल विभाग से सर्टिफिकेट जी प्राप्त करना होगा, क्योंकि यह सारी केमिकल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी होते हैं |

डिटर्जेंट सॉप और डिटर्जेंट पाउडर व्यवसाय में लगने वाली लागत

हालांकि डिटर्जेंट सॉप के व्यवसाय को शुरू करने में बहुत ही कम लागत आती है, आप इसे 5 या 10,000 से शुरू कर सकते हैं | detergent soap का व्यवसाय बहुत ही आसान है, इसलिए आपको इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए | साथ ही साथ अगर आप detergent powder के व्यवसाय को चालू करना चाहते हैं, रॉ मटेरियल में होने वाला खर्च लगभग 2000 का होता है, और अन्य मशीनरी का खर्च 5 से 10,000 में पूरा हो जाता है |

निष्कर्ष

आज की इस पोस्ट में हमने समझा कि detergent soap और detergent powder का व्यवसाय किस तरह शुरू कर सकते हैं | और इसमें कितना निवेश करना पड़ता है, उम्मीद है यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी, अगर पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें | धन्यवाद |

releted topics :- मशरूम का व्यवसाय चालू करें
कुक्कुट पालन व्यवसाय शुरू करें

janhvi
janhvihttps://tiwariproduction.com
Janhvi is the administrator and founder of Tiwari Production Digital India, he is committed to presenting the latest news to you through tiwariproduction digital India website.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments