मंगलवार, मई 30, 2023
होमबिजनेसhow to start digital marketing startups in india

how to start digital marketing startups in india

आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे डिजिटल मार्केटिंग क्या है और डिजिटल मार्केटिंग के क्या-क्या फायदे हैं तो चलिए जानते हैं how to start digital marketing in india

benefits of digital marketing in hindi

start digital marketing startups in india जब आप कोई ऑनलाइन दुकान खोलते हैं या फिर आप कोई ऑनलाइन स्टोर खोलते हैं |
तो सबसे पहले आपको अपने दुकान के ऊपर अपने कस्टमर के लिए आपको प्रचार करना होता है |
जिससे कि कस्टमर आपकी दुकान पर आते हैं और उसके बाद आप की दुकान पर भीड़ इकट्ठी होती है |
और उसके बाद आपका जो भी प्रोडक्ट होता है वह सेल किया जाता है |

digital marketing startups in india

digital marketing startups in india लेकिन क्या आप यह समझ पाते हैं कि आप की दुकान पर
जो कस्टमर आया है वह किस तरह से आया है |
वह आपको किस तरह से जानता है आखिर इसका सोर्स क्या है |
तो इसको जानने के लिए एक तरीका है |
कि आप अपने बिजनेस को आसानी से ऑनलाइन ले जा सकते हैं|  और ऑनलाइन ले जाकर
इसको काफी आसानी से ट्रैक कर सकते हैं | जिससे कि आपको यह पता चलता है
कि आपके स्टोर के ऊपर जो भी ग्राहक आया है |
वह आपको किस तरह से जानता है, और उसको आपके स्टोर तक आने का सोर्स क्या है |

Advantages of digital marketing over traditional marketing

digital marketing startups in india जब भी कोई कस्टमर आपके स्टोर पर आता है, और वहां से कोई भी प्रोडक्ट खरीदता है |
तो उसे आपकी जानकारी होती है, कि आपका स्टोर कहां पर है |
आपकी स्टोर पर कौन कौन से प्रोडक्ट मिलते हैं |
लेकिन क्या आप उसको जानते हैं, कि वह कौन है |
उसकी डेट ऑफ बर्थ क्या है वह कहां से आ रहा है |
उसके आने का सोच क्या है, अगर कभी भी ऐसी जरूरत पड़ती है |

तो आप इस चीज को मैनेज नहीं कर पाते हैं |
अगर आपको इस चीज को मैनेज करना होता है तो आप
इसे मैनेज करने के लिए एक रजिस्टर रखते हैं |
जिसमें आप उसका नाम लिखते हैं या फिर दूसरा तरीका यह है कि आप उसे फॉर्म देते हैं |
जिससे कि वह कस्टमर उस फॉर्म को भरकर जमा कर दें |
लेकिन क्या सभी कस्टमर उस फॉर्म को भरेंगे नहीं इस चीज की कोई भी गारंटी नहीं है |

digital marketing startups in india लेकिन यहीं पर अगर आप ऑनलाइन में अपने स्टोर को ले जाते हैं |
तो वहां से जो लोग आपके स्टोर पर आ रहे हैं |
वह किस चीज को सर्च करते हैं उस चीज को किस तरह से अपने कार्ड में ऐड करते हैं |
और कार्ड में ऐड करने के बाद वह उस प्रोडक्ट को खरीदते हैं या नहीं खरीदते हैं |
आप इस चीज की जानकारी आसानी से रख सकते हैं | इसलिए आपको अपने स्टोर को
ऑनलाइन ले जाना चाहिए | और यही बेनिफिट है,
कि आप ऑनलाइन और ऑफलाइन में अंतर समझ सकते हैं |
जिसमें आपका समय और आपके स्टोर पर काम करने वाले वर्कर की भी मदद होती है |

होडिंग या ऐड लगाने के फायदे और नुकसान

digital marketing startups in india डिजिटल मार्केटिंग का एक फायदा यह भी है, कि जब आप अपने ऑनलाइन स्टोर को ओपन करते हैं |
तो यहां पर आपको अपने स्टोर को प्रचार करने के लिए, आपको हार्डिंग या फिर ऐड करना होता है |
इसके लिए आप बहुत सारे रास्ते अपना सकते हैं | जिसमें कि अगर आप स्टोर के ऊपर
अगर सिर्फ 25 से 30 साल के लोग आते हैं | जिसमें कि ज्यादातर जेंट्स है

और आप यह सोच रहे हैं |
कि आपका प्रचार सिर्फ उन लोगों तक पहुंचे जिनको आप दिखाना चाहते हैं |
लेकिन यहीं पर अगर आप हार्डिंग का सहारा लेते हैं तो काफी चांसेस होते हैं |
कि आपका फंड और टाइम दोनों खराब होगा |
क्योंकि आप जहां पर हार्डिंग लगा रहे हैं ऐसा तो नहीं है |
कि आप कि उस हार्डिंग वाले स्थान पर सिर्फ जेंट्स ही आएंगे लेडीस नहीं आएंगे |

digital marketing startups in india

digital marketing startups in india लेकिन यहीं पर अगर आप कोई भी आनलाईन ऐड करवाते हैं |
कोई भी डिजिटल मार्केटिंग का प्रचार करवाते हैं |
जिसमें आप आसानी से टारगेट कर सकते हैं |
कि आप किस उम्र के लोगों को अपने प्रोडक्ट को दिखाना चाहते हैं |
आप अपने प्रोडक्ट को जेंट्स को दिखाना चाहते हैं या फिर लेडीस को दिखाना चाहते हैं |
या फिर आप सिटी के अंदर कौन से एरिया में अपने स्टोर का प्रचार करना चाहते हैं |

आप यहां पर कस्टमाइज कर सकते हैं | और काफी आसानी से अपने कस्टमर को टारगेट कर सकते हैं |
जिससे आपके फंड और समय के साथ साथ आपको एक्स्ट्रा वर्कर रखने की जरूरत नहीं होती है |
और आप काफी आसानी से अपने टारगेट लोगों को
अपने प्रचार को दिखा करके अपने स्टोर पर ला सकते हैं |
और यहां से अपने बिजनेस को ग्रो कर सकते हैं |

Power of digital marketing

digital marketing startups in india जहां आप एक तरफ अपने स्टोर का अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए आप कोई बिलबोर्ड बनवाते हैं |
तो आपको सारे चार्ज एक ही बार में देने पड़ते हैं जहां पर आपका कांटेक्ट होता है |
आपको 6 महीने या साल भर का जो समय है | उसी समय के
अंदर उस बिलबोर्ड को उस जगह पर लगाया जाएगा |
लेकिन जैसे ही आपका समय पूरा होता है वैसे ही उस बोर्ड को निकाल लिया जाता है |
लेकिन आपके जो चार्ज होते हैं वह सारे चार्ज आपको देने पड़ते हैं |
चाहे वहां से आप का फायदा हो या ना हो आप उसे बीच में कैंसिल करके हटा नहीं सकते हैं|

Digital marketing benefits for business

लेकिन यहीं पर अगर आप किसी ऑनलाइन वेबसाइट के सहारे अपने प्रोडक्ट का प्रचार करते हैं |
या फिर आप उसका ऐड चलाते हैं | टीवी पर मोबाइल में या
फिर वेबसाइट के द्वारा तो यहां आपको काफी फंड की बचत हो जाती है |
क्योंकि यहां पर आपको किसी भी तरह का ऐसा कांटेक्ट नहीं सेंड करना पड़ता है |

digital marketing startups in india जब आप अपने किसी प्रोडक्ट के ऊपर पूंजी लगाते हैं |
और अगर आप देखते हैं कि यहां से आप के प्रचार को देखकर |
आपके स्टोर पर कितने लोग आ रहे हैं |
वहां से आपकी sales जनरेट हो रही है या फिर नहीं हो रही है |
तो अगर आपको यहां पर घाटा समझ में आता है
तो आप उसे बीच में भी अस्त-व्यस्त कर सकते हैं |

digital marketing startups in india

जिससे कि आपकी पूंजी की बचत हो जाती है | और आप इस शहर को
छोड़ कर के किसी और शहर के लोगों को टारगेट कर सकते हैं |
किसी और एरिया में और दूसरे उम्र वाले लोगों को टारगेट कर सकते हैं |
आप यहां पर एक माइक्रोनीच इसके अंदर लोगों को टारगेट करेंगे | आप जिन लोगों को दिखाना चाहते हैं |
सिर्फ उन्हीं लोगों को दिखाएंगे जिससे कि आपकी सेल्स काफी हद तक बढ़ जाती है |

the power of consumer stories in digital marketing

digital marketing startups in india अगर आपका स्टोर किसी (कस्बा) गांव में है अगर आप उसका प्रचार करना चाहते हैं |
या फिर आप कोई भी प्रोडक्ट सेल करना चाहते हैं |
तो इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है |
आपको अपने सामान को वहां तक लेकर जाना होता है |
और उसके बाद आपको अपने उन कस्टमर को ढूंढना पड़ता है |
जो कस्टमर इस प्रोडक्ट को पसंद करते हैं |

लेकिन यहीं पर
आप डिजिटल मार्केटिंग की पावर को इस्तेमाल करके |
काफी आसानी से अपने प्रोडक्ट को अपने शहर से किसी दूसरे शहर में |
या फिर किसी दूसरे देश में भी सेल कर सकते हैं |
आप ऑनलाइन पेमेंट काफी आसानी से अपने अकाउंट के अंदर ले सकते हैं |
और यहां पर आप नए-नए ऑफर के तहत अपने सामान को सेल कर सकते हैं |

digital marketing startups in india

digital marketing startups in india उदाहरण के लिए- मान लीजिए कि आपने कोई पुराना प्रोडक्ट आज के 2 साल पहले सेल किया था |
लेकिन आज के समय में उस प्रोडक्ट का कोई लेटेस्ट ब्रांड
आपके पास उपलब्ध है | और आप अपने पुराने कस्टमर्स को
10 परसेंट का ऑफर देकर इस नए प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं |
इसके लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है |
आपको अपने रजिस्टर को चेक करना पड़ता है कि

digital marketing startups in india आज के 2 साल पहले जिस कस्टमर ने इस प्रोडक्ट को लिया था |
उसका नाम क्या था उसका पता किया था | या फिर उसका मोबाइल नंबर क्या था
लेकिन जरूरी नहीं है | कि आपने उस रजिस्टर में उसके नाम पता
और मोबाइल नंबर को मेंशन किया हो | या फिर जिस कस्टमर ने आपके यहां से
वह प्रोडक्ट लिया था |

उसने अपना कांटेक्ट नंबर रजिस्टर भी करवाया था या नहीं |
लेकिन आप डिजिटल मार्केटिंग का इस्तेमाल करके इन सारी चीजों को मैनेज कर सकते हैं |
और काफी आसानी से अपने कस्टमर से जुड़े रह सकते हैं |
जिससे कि आपका बिजनेस काफी तेजी से ग्रो कर सकता है |

निष्कर्ष

उम्मीद है, कि आज के इस आर्टिकल में आप digital marketing की पावर को
समझ चुके होंगे | आप यह जान चुके होंगे कि डिजिटल मार्केटिंग का इस्तेमाल करके |
आप किस तरह से अपने बिजनेस को ग्रो कर सकते हैं |
अपने बिजनेस को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं |
और ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट सेल कर के वहां से आप अपनी सेल्स को बढ़ा सकते हैं |

अगर आपको यह आर्टिकल digital marketing startups in india
पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें |
और अगर आपकी कोई राय है या फिर आपका कोई सवाल है |
तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं | धन्यवाद |

read also :- 5 गलतियाँ उद्यमी करते हैं

janhvi
janhvihttps://tiwariproduction.com
Janhvi is the administrator and founder of Tiwari Production Digital India, he is committed to presenting the latest news to you through tiwariproduction digital India website.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments