हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे dimensions of business environment || कारोबारी माहौल के आयाम के बारे में | dimensions of business environment क्या होता है, इसके बारे में हम विस्तार से समझेंगे | लेकिन इससे पहले यह जानते हैं कि इस पोस्ट का मुख्य उद्देश्य क्या है | so lets start ( dimensions of business environment )
dimensions of business environment
आज के इस चैप्टर में हम जानेंगे, व्यावसायिक पर्यावरण का अर्थ क्या है |
business environment का dimension क्या है, और जानेंगे कि व्यावसायिक
पर्यावरण किन-किन चीजों से मिलकर बना है | और उनमें कौन-कौन
सा प्रभाव भविष्य में पड़ सकता है | और क्या हम business environment
में पड़ने वाले सभी प्रभाव के फैक्टर को, एक साथ समझ सकते हैं |
क्या इसकी भविष्यवाणी हो सकती है, क्या प्रोडक्शन पॉसिबल है,
और भारत में आर्थिक पर्यावरण किस तरह का है | और वह कैसे कैसे परिवर्तित हुआ,
और भविष्य में कैसी दशा दिखाई पड़ रही है, और इसकी वजह से व्यवसाय को
किस तरह से बढ़ने में मदद मिलती है | और जानेंगे कि वाणिज्य और इड्रटी पर सरकार की
क्या नीति रही है | और उसके प्रभाव को हम अच्छी तरह से विश्लेषण करेंगे |
तो चलिए जानते हैं, what is business environment in hindi |
What is business environment
dimensions of business environment हालांकि अगर हम इस ग्राफ के तौर पर समझे, तो इस नीले रंग के दायरे को,
आप अर्थशास्त्र का दायरा समझ सकते हैं | तो business environment की दृष्टि से,
यह नीले रंग का दायरा अर्थशास्त्र का दायरा है | और इस दायरे के मध्य में जो
बिंदु दिखाई देता है | वह आपका व्यवसाय इकाई है, तो आपके बिजनेस के
बाहर जो भी चीजें हैं, वह सब मिलाकर आपका व्यवसायिक पर्यावरण बन जाता है |
इसका तात्पर्य यह है की, आप जिस व्यवसाय को कर रहे हैं उस व्यवसाय को छोड़कर,
जो कुछ भी आर्थिक परिवेश है वह आपका व्यवसायिक पर्यावरण है |
dimensions of business environment
Economic environment में सोशल फैक्टर भी आते हैं, मतलब यह कि जो वातावरण है,
वह किस कारणों से बदल रहा है | यह सिर्फ आर्थिक कारणों से ही नहीं बदलता है,
बल्कि सामाजिक कारणों से भी बदलता है | उदाहरण के लिए अगर कभी दो
देशों के बीच युद्ध हो जाता है, तो यह एक राजनीतिक कारण बन जाता है,
जिसके कारण आपके व्यवसायिक वातावरण पर भी प्रभाव पड़ता है |
decision making power
dimensions of business environment अब ऐसा क्यों है? क्योंकि आपका जो भी बिजनेस है, उसमें आपके पास
decision making power तो है, आप निर्णय ले सकते हैं |
आपको पता है कि, किस को काम पर रखना है और किस को
काम पर नहीं रखना है, कौन से मजदूरों की मजदूरी बढ़ानी है, कौन
से प्रोडक्ट को किस रेट पर बेचना है | इस तरह की कई सारी ऐसी चीजें हैं,
जिन्हें आप पूरी तरह से डिसाइड नहीं कर सकते हैं, लेकिन क्यों?
क्योंकि वहां पर market resources हैं |
सरकारी नीति-हो सकता है कि, सरकार कोई ऐसा नियम लागू कर दे,
जिसमें वह एक नियमित मजदूरी तय कर दे | तो इस तरह की कई
सारे फैसले होते हैं, जिन्हें आप पूरी तरह से नहीं ले पाते हैं, तो ऐसे फैसले को
आपका Business environment करके देता है, या फिर यूं कहें कि
यह सारे फैसले व्यावसायिक वातावरण के अंदर आते हैं | जो आपके
व्यापारिक पर्यावरण को प्रभावित करते हैं |
dimensions of business environment hindi
यह हमारे लिए समझना बहुत जरूरी है, तो हम इसको कैसे पता करते हैं,
हम इसको इस तरह से पता कर सकते हैं- की किसी व्यक्ति के द्वारा,
किसी संस्था के द्वारा या फिर किसी अन्य शक्तियों के द्वारा, जो कि
व्यावसायिक उद्यम से बाहर हैं, और वह सारी चीजें व्यापार के परिचालन
को प्रभावित करती हैं | इसके साथ-साथ जो भी सामाजिक राजनीतिक
आर्थिक या तकनीकी सोर्सेज है | और कुछ अन्य शक्तियां भी
business environment के अंदर आती है |
components of business environment
उपभोक्ता- जो भी व्यक्ति आपकी उपभोक्ता है |
उपभोक्ता समूह- जैसे बच्चों का समूह जो कि आपका उपभोक्ता हो |
प्रतियोगी उपक्रम- यह आपके प्रतियोगी हो सकते हैं, जैसे
– आपने कोई दुकान खोल ली, लेकिन आप के बगल में किसी
और ने अपनी दुकान खोल ली | वह किस रेट पर सामान बेच रहे हैं,
तो आपको भी उसी रेट के अनुसार अपना रेट तय करना पड़ता है |
न्यायालय- कोर्ट का निर्णय भी आपकी बिजनेस को प्रभावित कर सकता है |
मीडिया- जब भी आप अपना बिजनेस स्टार्ट करते हैं तो अपने ब्रांड का,
अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं |
लेकिन अगर आपके व्यापार की वजह से किसी को कोई नुकसान होता है,
तो ऐसे में मीडिया भी आपकी business environment पर प्रभाव डाल सकती है |
what is the dimensions of business environment
सरकारी नीतियां- कभी-कभी सरकारी नीतियां भी आपके व्यापारिक
पर्यावरण पर प्रभाव डाल सकती हैं, उदाहरण के लिए- अगर आपने
किसी ऐसी जगह पर दुकान खोल लिया है जहां पर उतनी ज्यादा
भीड़ नहीं है, लेकिन अगर सरकार ने फैसला ले लिया कि, आपकी दुकान
के बगल में कॉलोनी बनेगी या हाईवे बनेगा | तो ऐसे में आप की दुकान
पर ज्यादा भीड़ होगी और आपके बिजनेस एनवायरमेंट में काफी बदलाव
होगा | इस तरह की सरकारी नीतियां भी आपकी व्यवसायिक
माहौल पर प्रभाव डाल सकती हैं |
टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट
dimensions of business environment अगर समय के साथ साथ कोई नई टेक्नोलॉजी आती है |
उदाहरण के लिए- आप जिस टेक्नोलॉजी से अपने बिजनेस
को चला रहे हैं, जिस मशीनरी का इस्तेमाल कर रहे हैं,
अगर उसी की जगह पर कोई नई टेक्नोलॉजी आ जाती है तो,
ऐसे में आपकी जो भी मशीनें पहले से आपके पास पड़ी है,
वह मशीनें बेकार हो जाएंगी | और आपको नई मशीनों की जरूरत
पड़ सकती है | तो इस तरह से टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट भी आपकी
business environment (व्यावसायिक पर्यावरण) पर प्रभाव डाल सकता है |
dimensions of business environment kya hai
राजनीतिक अनिश्चितता
उदाहरण के लिए अगर चुनाव होने वाला है, तो हो सकता है
कि कोई ऐसी सरकार आ जाए, जो आपके व्यापार के पक्ष
में फैसला ले ले, या यह भी हो सकता है कि आपकी व्यापार के
खिलाफ फैसला ले ले | तो ऐसे में आपका फायदा भी हो सकता है,
और नुकसान भी हो सकता है | तो इस तरह की राजनीतिक
अनिश्चितता का प्रभाव भी आपके व्यापारिक पर्यावरण पर प्रभाव पड़ सकता है |
आर्थिक प्रतिबंध
हो सकता है कि, आपका व्यापार बहुत बड़ा हो, आप किसी दूसरे देश
के साथ भी मिलकर व्यापार करते हों, तो ऐसे में अगर किसी कारण वश,
यदि सरकार किसी दूसरे देश के साथ व्यापार और आर्थिक लेनदेन पर
प्रतिबंध लगाती है, तो यह आर्थिक प्रतिबंध भी आपके व्यवसायिक
वातावरण को प्रभावित करता है |
ग्राहकों की अभिरुचि
कुछ बिजनेस ऐसे भी होते हैं, जैसे कि- कपड़ों का फैशन, गाड़ियों
का फैशन, जो समय के साथ साथ बदलते रहते हैं | अगर इन प्रोडक्ट की
जगह पर बाजार में कोई नया प्रोडक्ट आ जाता है, तो ऐसे में ग्राहकों की
अभी रुचियां भी बदल जाती हैं | जिसकी वजह से भी आपकी व्यवसायिक
पर्यावरण पर प्रभाव पड़ सकता है |
components of business environment
बाजार में बढ़ती प्रतियोगिता-मान लीजिए कि आप जो काम बाजार में कर रहे हैं
, आपकी एक छोटी सी किराना की दुकान है, लेकिन जिस तरह से माॅल
का कल्चर आता जा रहा है, या फिर बिग बाजार तो पहले से ही है |
तो ऐसे में कई बार ग्राहकों को सस्ता सामान भी मिल जाता है, और
ग्राहकों को अलग-अलग डिजाइन का, अलग-अलग क्वालिटी में सामान
मिल जाता है | और ग्राहकों को सामान लेने में सहूलियत भी होती है,
और साथ ही साथ पक्का बिल भी मिल जाता है | इन सारी सुविधाओं
के लिए उपयुक्त प्रतियोगिता की वजह से भी आपके दुकान पर ग्राहकों
की संख्या कम हो सकती है |
importance of business environment
dimensions of business environment इस तरह की और भी बहुत सारी ऐसी चीजें हैं, जो आपके
business environment (व्यवसायिक माहौल) को प्रभावित
करती हैं | व्यापारिक पर्यावरण के अंदर, कई बार बहुत सारी ऐसी
चीजें होती हैं, जिन पर बहुत सारे बिजनेसमैन ध्यान नहीं देते हैं |
लेकिन कुछ ऐसे लोग अगर उन छोटी चीजों को कवर कर लेते हैं,
उस पर ध्यान देते हैं, तो उन्हीं छोटी चीजों पर एक अपना नया
प्रोजेक्ट बनाकर, उसे मार्केट में लांच करते हैं | और उनका वह प्रोजेक्ट
अगर सही तरीके से चल जाता है, तो यह एक छोटा सा प्रोजेक्ट भी आपके
business environment (व्यावसायिक पर्यावरण) के माहौल
को काफी आसानी से बदल देता है |
निष्कर्ष
आज की इस पोस्ट में हमने समझा, dimensions of business environment || कारोबारी माहौल के आयाम के बारे में, कि व्यवसायिक पर्यावरण क्या है,
व्यवसायिक पर्यावरण के घटक कौन-कौन से हैं, और व्यवसायिक
पर्यावरण किस तरह से आपके व्यवसाय के माहौल को बदलता है |
और व्यवसायिक पर्यावरण के अंदर किस तरह से बदलाव होते हैं |
उम्मीद है आपको यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी, अगर यह पोस्ट
आपको अच्छी लगी, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें | धन्यवाद |
releted tropics :- व्यापार विश्लेषण भविष्य का दायरा