गुरूवार, जून 8, 2023
होमफाइनेंसDoorstep Banking Services: सीनियर सिटीजन को घर पर मिलेगी बैंकिंग सर्विस सरकार...

Doorstep Banking Services: सीनियर सिटीजन को घर पर मिलेगी बैंकिंग सर्विस सरकार कर रही तैयारी

Rate this post

Doorstep Banking Services: सरकार के द्वारा सीनियर सिटीजन और दिव्यांगों के लिए घर पर बैंकिंग सर्विस (Doorstep Banking Services) की तैयारी की जा रही है

Doorstep Banking Services for Senior Citizens : सरकार के द्वारा बहुत ही जल्द सीनियर सिटीजन को खुशखबरी मिलने वाली है क्योंकि सरकार बैंकिंग सुविधाओं को और भी ज्यादा बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है जिससे कि 70 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को बेसिक बैंकिंग से जुड़ी सर्विस को आसानी से घर पर उपलब्ध कराया जा सके और उन्हें बार-बार बैंक का चक्कर न काटना पड़े

दरअसल बात यह है कि सरकार सीनियर सिटीजन को घर पर ही Doorstep Banking Services प्रदान करने की रणनीति बना रही है जिसके अनुसार वित्त मंत्रालय के द्वारा डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंस सर्विसेज (DFS) Bankers को नए नियमों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जिसके अनुसार कुछ चुनिंदा बैंकों के द्वारा सीनियर सिटीजन के लिए घर पर ही Doorstep Banking Services प्रदान की जाएगी

Doorstep Banking Services में मिलेंगी यह सभी सुविधाएं

डोर स्टेप बैंकिंग सर्विस के अनुसार सीनियर सिटीजन को तमाम तरह की सुविधाएं दी जाएंगी जिनमें अकाउंट खोलने डिपॉजिट करने लोन आवेदन करने और पेंशन की सुविधा और इंश्योरेंस के साथ-साथ निवेश की सुविधा भी उपलब्ध होगी

जानकारी के अनुसार जिन बैंकों का चुनाव इन सभी सुविधाओं को देने के लिए किया जाएगा उन सभी बैंकों को डोर स्टेप बैंकिंग सर्विस देना अनिवार्य होगा और धीरे-धीरे संबंधित बैंकों के शाखाओं में भी यह सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी

दिव्यांगों को भी मिलेगी Doorstep Banking Services की सुविधा

डोर स्टेप बैंकिंग सर्विसेज को सिर्फ सीनियर सिटीजन के लिए ही नहीं बल्कि दिव्यांगों के लिए भी शुरू किया जाएगा और उन्हें घर पर ही बैंकिंग सुविधाओं को उपलब्ध करवाया जाएगा, Doorstep Banking Services को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए यूनिवर्सल फोन नंबर भी जारी किए जाएंगे

बता दें कि आरबीआई के द्वारा door step banking सेवाओं के लिए पहले ही डेड लाइन जारी की जा चुकी है जिसके अनुसार पहली बार 31 दिसंबर 2017 और दूसरी डेडलाइन 30 अप्रैल 2020 को जारी कर दी गई थी लेकिन देश में अभी तक डोर स्टेप बैंकिंग सर्विसेज को शुरू नहीं किया गया है सरकार बहुत ही जल्द इस सुविधा को शुरू करने की तैयारी कर रही है

janhvi
janhvihttps://tiwariproduction.com
Janhvi is the administrator and founder of Tiwari Production Digital India, he is committed to presenting the latest news to you through tiwariproduction digital India website.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments