ekart franchise business कैसे शुरू करें

आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे ekart franchise के बारे में, जो कि फ्लिपकार्ट की कंपनी है.और इसी के द्वारा ऑपरेट की जाती है, तो फ्लिपकार्ट फ्रेंचाइजी क्या है और फ्लिपकार्ट फ्रेंचाइजी कैसे प्राप्त कर सकते हैं, फ्लिपकार्ट फ्रेंचाइजी व्यवसाय को कैसे शुरू कर सकते हैं के बारे में जानेंगे, तो चलिए जानते हैं ekart franchise business कैसे शुरू करें |

flipkart ekart franchise | Flipkart फ्रेंचाइजी कैसे लें

पहले सिर्फ शहरों में रहने वाले लोग ही ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट का उपयोग करते थे, या फिर इनके बारे में जानते थे. लेकिन आज के समय में गांव और कस्बों में रहने वाले लोग भी, ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट का उपयोग कर रहे हैं, और अपनी जरूरत का सामान खरीद रहे हैं. इसी बढ़ती डिमांड के कारण ई-कॉमर्स कंपनियों ने इनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए, सब्सिडी कोरियर जैसी कई सारी बड़ी लार्जेस्ट कंपनियां बना रखी है, जिनको फ्रेंचाइजीयों के द्वारा ऑपरेट किया जाता है. इसीलिए आज की इस पोस्ट में फ्लिप कार्ड के द्वारा संचालित ekart franchise के बारे में विशेष रूप से समझेंगे, तो चलिए शुरू करते हैं |

दोस्तों किसी भी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने से पहले उस कंपनी के बारे में कुछ बेसिक जानकारी होना बहुत जरूरी है, इसलिए सबसे पहले ईकार्ट यानी फ्लिपकार्ट के बारे में विशेष रूप से समझते हैं. दोस्तों फ्लिपकार्ट कंपनी की शुरुआत अक्टूबर 2007 में सचिन बंसल और बिन्नी बंसल के द्वारा शुरू किया गया था, और ईकार्ट कंपनी की स्थापना 2009 में की गई. Ekart कंपनी का हेड क्वार्टर बैंगलोर में है, Flipkart company की सब्सिडी कंपनी है ekart. Ekart फ्लिपकार्ट का कंप्लीट सप्लाई चैन संभालती है, यानी कि ग्राहकों के द्वारा जो भी सामान फ्लिपकार्ट पर बुक किए जाते हैं, उन्हें डिलीवर करने का काम ekart ही करती है |

ekart ने मात्र 13 सालों में कोरियर और लॉजिस्टिक्स की बाजार में एक अलग पहचान बना ली है, विकिपीडिया के अनुसार ईकार्ट हर महीने 10 मिलियन से ज्यादा शिपमेंट डिलीवर करती है, साथ ही यह कंपनी लगभग 4000 पिन कोड पर अपनी सेवाएं प्रदान करती है, ईकार्ट का नेटवर्क पूरे देश में फैल रहा है, जिसमें कंपनी हजारों ऑफिस और सर्विस सेंटर के साथ काम कर रही है | अपने प्रोडक्ट को और अपने सर्विस को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए, यह कंपनी ईकार्ट फ्रेंचाइजी जैसी सुविधा प्रदान कर रही है |

Ekart Franchise Benefits | ईकार्ट फ्रेंचाइजी के फायदे

  • हालांकि अगर बात की जाए प्रॉफिट की तो ekart कंपनी अपने ग्राहकों को 24 * 7 सर्विस प्रदान करती है.
  • Ekart कंपनी एक्सप्रेस सर्विस प्रदान करती है, जिसमें सेम डे डिलीवरी और सेम डे पिक अप की भी सुविधा मिलती है.
  • बहुत ही नाम मात्र के निवेश में ekart franchise व्यवसाय को शुरू किया जा सकता है.
  • ईकार्ट व्यवसाय का सेट अप करना बहुत ही आसान है.
  • Ekart company हर डिलीवरी पर अपने फ्रेंचाइजी को अच्छा खासा कमीशन देना सुनिश्चित करती है.
  • ईकार्ट कंपनी हर फ्रेंचाइजी को हर हफ्ते पेमेंट देती है.
  • Ekart कंपनी हर नए फ्रेंचाइजी को अपना नया बिजनेस शुरू करने का मौका देती है, और उनकी सहायता भी करती है.
  • Ekart अपने फ्रेंचाइजी को ट्रेनिंग सपोर्ट और सॉफ्टवेयर भी प्रदान करती है.

how to work franchise | ईकार्ट फ्रेंचाइजी में कैसे काम होता है

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि फ्लिपकार्ट कंपनी ने अपनी सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए, ekart नाम की सब्सिडी कोरियर कंपनी की सुविधा उपलब्ध की है. इसी के अनुसार यह दोनों प्रकार की कवरेज यानी first mile & last mile कवरेज प्रदान करती है, जिसमें sellers के यहां से पार्सल को लेना, और parcel को कस्टमर के यहां डिलीवर करना शामिल है, जिसमें आपके एरिया में, आपके पिनकोड पर जितने भी पार्सल डिलीवर करने की आवश्यकता होती है, उन्हें ekart के फैसिलिटी गोदाम तक पहुंचाया जाता है, उसके बाद इन फैसिलिटी गोडाउन से उस पार्सल को पिक करके, आपके निर्धारित स्टोर तक पहुंचाया जाता है |

जिसके बाद आप का फ्रेंचाइजी अपने डिलीवरी ब्वॉय के द्वारा, कस्टमर तक इस प्रोडक्ट को डिलीवर करता है, और इसी डिलीवरी पर आपके फ्रेंचाइजी को कमीशन दिया जाता है |

E kart franchise eligibility | ekart franchise approval guide

अगर आप ekart franchise के लिए अप्लाई करते हैं, तो इसके लिए आपके पास डॉक्यूमेंट के रूप में आधार कार्ड, वोटर आईडी और पासबुक की फोटो कॉपी होनी चाहिए |

Income proof के लिए पैन कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल और कैंसिल चेक होना चाहिए.
जिस जगह पर आप इस फ्रेंचाइजी को शुरू करना चाहते हैं अगर वह जगह आपकी खुद की है, तो इसके लिए आपको जमीन के कागजात भी सबमिट करने होंगे, जिसमें आपको रजिस्ट्री सर्टिफिकेट या कन्वेंस डीड, इलेक्ट्रिसिटी बिल और लैंडलाइन फोन नंबर की आवश्यकता होगी |

इसी तरह अगर आपने इस जगह को lease पर ले रखा है, या फिर रेंट पर ले रखा है, तो इसके लिए आपको रेंट एग्रीमेंट या lease deed की आवश्यकता होगी.
इसी के साथ आपको आवश्यकता होगी फोन नंबर, ईमेल आईडी और फोटोग्राफ्स की.
इसके लिए आपको ट्रेड लाइसेंस और जीएसटी नंबर की भी जरूरत पड़ेगी.
अगर यह सभी डॉक्यूमेंट आपके पास उपलब्ध है तो आप ekart franchise व्यवसाय के लिए पात्र दावेदार हैं

requrement of ekart franchise | ekart franchise kaise le

Requirements ekart franchise business को शुरू करने के लिए, आपको कम से कम 400 से 500 स्क्वायर फीट जगह की आवश्यकता होगी, जिसमें सही तरीके से ईकार्ट फ्रेंचाइजी व्यवसाय से संबंधित, स्टोर को सही तरीके से स्थापित किया जा सके |

अगर इसके लिए निवेश की बात करें, तो अगर आपके पास खुद का जमीन है, तो आप की बचत हो सकती है. लेकिन अगर आप रेंट पर कोई जगह लेते हैं, जहां पर आप इस व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको जमीन के दर के हिसाब से निवेश की आवश्यकता होगी |

ekart franchise equipment

  • इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए, क्विपमेंट के रूप में एक कंप्यूटर या लैपटॉप की भी जरूरत होगी.
  • इलेक्ट्रिसिटी बैकअप इस व्यवसाय को सही तरीके से ऑपरेट करने के लिए, आपके स्टोर में इमरजेंसी बिजली की भी व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे कि लाइट ना रहने पर सही तरीके से ऑपरेट किया जा सके.
  • हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन हालांकि इस व्यवसाय को चलाने के लिए, आपके पास हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन की भी आवश्यकता होगी, जिससे कि 24 घंटे सभी आर्डर और पैकेज को मैनेज किया जा सके.
  • इसके साथ ही साथ आपके पास बारकोड स्कैनर, वेइंग मशीन, पीओएस मशीन और काउंटर भी होने चाहिए.
  • इस business को शुरू करने के साथ ही, आपको अपने स्टोर में इलेक्ट्रिकल सप्लाई के लिए वायरिंग पर भी खर्च करना होगा.इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरा और कुछ फायर कन्ट्रोल इक्विपमेंट की भी आवश्यकता होगी. इसके अलावा आपकी स्टोर के इंटीरियर सेट अप में भी, निवेश करने की आवश्यकता होगी.
  • गाड़ी की आवश्यकता ekart franchise business को शुरू करने के लिए, कम से कम एक या दो गाड़ियों की भी आवश्यकता होगी, जिससे कि प्रोडक्ट को पिक और डिलीवर किया जा सके.
  • Manpower हालांकि शुरुआती दौर में इस व्यवसाय को चलाने के लिए, आपको कम से कम दो डिलीवरी ब्वॉय की भी आवश्यकता होगी, और जिस तरह से आपका व्यवसाय बढ़ने लगेगा, उसी तरह से आप चाहे तो डिलीवरी बॉय और गाड़ियों की संख्या को बढ़ा सकते हैं.

ईकार्ट फ्रेंचाइजी बिजनेस इन्वेस्टमेंट | ekart franchise cost

दोस्तों इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए, कम से कम चार से पांच लाख इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता होती है, जिसमें आपकी फ्रेंचाइजी फीस भी शामिल हो सकती है, यानी कि इतनी इन्वेस्टमेंट में आप की जगह, और आपके इंस्टॉल को सेटअप करने के लिए जो भी investment है वह सारी investment और रजिस्ट्रेशन फीस सारी चीजें इंक्लूड हो सकती हैं |

ekart franchise profit margin

हालांकि ekart franchise profit की बात की जाए, तो यह निर्भर करता है आप की फ्रेंचाइजी व्यवसाय में काम करने वाले डिलीवरी ब्वॉय के ऊपर. कि उन्होंने अपने एरिया के पिन कोड में आने वाले, कितने पार्सल को डिलीवर किया है. हालांकि इस व्यापार में होने वाले मुनाफा के बारे में, सटीक का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है, क्योंकि हर पार्सल के ऊपर जो कमीशन मिलता है, वह कमीशन अलग अलग रेट पर पार्सल के हिसाब से फिक्स होता है |

इसमें बहुत सारी चीजें शामिल हो सकती हैं, जैसे कि- प्रोडक्ट की कैटेगरी, प्रोडक्ट का वजन, प्रोडक्ट का साइज और प्रोडक्ट की कीमत. यानी कि हर प्रोडक्ट पर मुनाफा, प्रोडक्ट के परसेंटेज के ऊपर निर्धारित किया जाता है, जो कि 2 परसेंट से लेकर 15 परसेंट तक हो सकता है. जिस तरह से प्रोडक्ट का साइज, प्रोडक्ट का वेट और प्रोडक्ट की कीमत जितनी ज्यादा रहती है, उतनी ही ज्यादा परसेंटेज की कमीशन एक फ्रेंचाइजी को मिलती है, हम सिर्फ अंदाजा लगा सकते हैं कि, जिस तरह से ईकार्ट पिछले 13 सालों से बाजारों में लगातार अपना काम कर रही है, इसी तरह से इसके फ्रेंचाइजी को भी एक अच्छा खासा मुनाफा मिल रहा होगा |

How to ekart franchise apply online

ekart franchise contact number हालांकि ekart franchise के बारे में फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर ऐसी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन अगर आप भी ekart की franchise लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको आपने रजिस्टर्ड कंपनी के ऑफिशियल ईमेल आईडी से, ईकार्ट की ईमेल आईडी [email protected] पर एक मेल करना होगा |

इस मेल में आपको subject में लिखना होगा regarding link of proposal font for e cart franchise, इसके बाद लेटर में आपको यह टाइप करना है – dear sir this is requested to you please send the proposal link apply for ekart franchise. साथ ही आपको लास्ट में अपना नाम और फोन नंबर भी दे देना है, जिसके बाद आपके पास 2 से 3 मिनट के अंदर एक मेल आ जाएगा, और इस मेल मैं आपको वह लिंक भी मिलेगा, जिससे आपको ekart franchise application form भरना है, जहां से आप आसानी से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं |

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने समझा, ekart franchise kya hai और इसे कैसे प्राप्त कर सकते हैं, इसे ऑनलाइन अप्लाई करने की कौन सी प्रक्रिया है. उम्मीद है, यह जानकारी आपको समझ में आ गई होगी. अगर जानकारी अच्छी लगी तो इसे दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ में शेयर करें | धन्यवाद |

इसे भी पढें :- एटीएम फ्रेंचाइजी का व्यवसाय कैसे शुरू करें

janhvi
janhvihttps://tiwariproduction.com
tiwariproduction hindi news एक समाचार वेबसाइट है जो latest news, business ideas, health tips और bollywood news भी प्रकाशित करती है, यहां पर सभी समाचार पूरी जांच और सत्यता के आधार पर प्रकाशित करने का प्रयास किया जाता है

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

3,871फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
- Advertisement -

Latest Articles