Brocken Link : ब्रोकन लिंक की वजह से वेबसाइट की रैंकिंग में काफी अधिक प्रभाव देखने को मिलता है इसीलिए Brocken link fix करना अनिवार्य है
Website पर ब्रोकन लिंक उपलब्ध होने के कारण कई बार ट्रैफिक में गिरावट का सामना भी करना पड़ता है और साथ ही साथ रैंकिंग पर भी अधिक प्रभाव पड़ता है इसी के साथ ही यदि आप की वेबसाइट पर उन्होंने ब्रोकन लिंक उपलब्ध है तो गूगल सर्च इंजन पर भी प्रभाव डालते हैं
कई सारे ऐसे ब्लॉगर के जिन्हें Brocken link के बारे में अधिक जानकारी नहीं होती है जैसे कि ब्रोकन लिंक क्या होते हैं ब्रोकन लिंक कैसे बनते हैं और ब्रोकन लिंक को कैसे फिक्स करें तो आज के इस लेख में हम आपको ब्रोकन लिंक के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे और बताएंगे कि ब्रोकन लिंक यदि आपकी वेबसाइट पर उपलब्ध है तो इसे कैसे ठीक किया जा सकता है
Brocken Link क्या है?
Broken link अक्सर आप की वेबसाइट के ऊपर उपलब्ध होते हैं लेकिन यहां पर सवाल यह आता है कि आखिर broken link क्या है? बेसिकली ब्रोकन लिंक वह होते हैं जो आपकी वेबसाइट पर उपलब्ध तो होते हैं लेकिन जिस लिंक को आपके वेबसाइट के किसी भी पेज पर लिंक किया गया है वह पेज या तो उपलब्ध नहीं है या तो उसमें किसी भी प्रकार का Error है जिसकी वजह से broken link समस्या आती है
ब्रोकन लिंक के प्रकार
Broken link कई प्रकार के होते हैं यानी कि यह किसी भी फॉर्मेट में उपलब्ध हो सकते हैं ब्रोकन लिंक कई बार इमेज के फॉर्मेट में हो सकते हैं यहीं पर कई बार एक्सटर्नल ब्रोकन लिंक भी देखने को मिलते हैं इसी के साथ-साथ इंटरनल ब्रोकन लिंक भी होते हैं जो कि आपकी किसी पोस्ट के हो सकते हैं या फिर आपने किसी दूसरी वेबसाइट को अपने पोस्ट के अंदर लिंक किया है तो अभी ब्रोकन लिंक हो सकता है
इसे भी पढ़ें : high quality backlinks kaise banaye |क्वालिटी बैकलिंक्स कैसे बनाएं
ब्रोकन लिंक को कैसे पहचाने?
Blogging tips : यदि आप एक वेबसाइट के मालिक हैं तो यह आपके लिए अत्यंत आवश्यक है कि आपकी वेबसाइट के ऊपर कौन-कौन से ब्रोकन लिंक उपलब्ध है इसकी जांच करना ब्रोकन लिंक होने पर अक्सर यह समस्या दिखाई देती है कि जब भी आप किसी भी वेब पेज को एक्सेस करने का प्रयत्न करते हैं तो वहां पर 404 Error, 404 not found, page not found दिखाई देता है
हालांकि 404 page और ब्रोकन लिंक में बहुत ही अधिक समानता होती है इसीलिए इसे पहचानना थोड़ा सा मुश्किल हो सकता है लेकिन मौजूदा समय में यदि आप की वेबसाइट पर ब्रोकन लिंक की समस्या है तो इसे आप कई प्रकार की विधियों से चेक कर सकते हैं और इस समस्या को सुलझा सकते हैं
ब्रोकन लिंक के नुकसान क्या है?
ब्रोकन लिंक की वजह से आप की वेबसाइट पर काफी अधिक प्रभाव देखने को मिलता है आपने अक्सर देखा होगा कि जब भी आप गूगल पर किसी भी चीज को सर्च करते हैं और जो भी रिजल्ट आपके सामने आता है जब भी आप उस लिंक पर क्लिक करते हैं तो वहां पर यदि 404 या फिर page not found का error दिखाई देता है
जब भी किसी युद्ध को इस प्रकार की समस्या देखने को मिलती है यानी कि वह यूजर अपने सवालों का जवाब इस वेबसाइट के ऊपर नहीं पाता है तो वह डायरेक्ट वापस चला जाता है जिसके कारण बाउंस रेट की समस्या भी देखने को मिलती है इसी के साथ साथ जब यही प्रक्रिया कई बार दोहराई जाती है तो सर्च इंजन को ऐसा लगता है कि आपके वेबसाइट पर कोई भी वैल्युएबल कंटेंट उपलब्ध नहीं है जिसके कारण यूजर आप की वेबसाइट पर जाते तो है लेकिन वापस चले आते हैं
और धीरे-धीरे आपके पेज को नीचे की तरफ भेज दिया जाता है जिसके कारण आपके जो भी कीवर्ड उस आर्टिकल के लिए रैंक कर रहे होते हैं उनकी भी रैंकिंग डाउन हो जाती है जिसके कारण आपकी वेबसाइट की रैंकिंग में भी प्रभाव पड़ता है और एक समय ऐसा भी आता है कि किसी भी ब्रोकन लिंक के कारण आपके पूरे पेज को सर्च इंजन दिखाना बंद कर देता है
ब्रोकन लिंक के कारण
- Internal Brocken link – यह वे लिंक होते हैं जिन्हें आप अपनी किसी पोस्ट में किसी दूसरे पोस्ट के द्वारा लिंक करते हैं और बाद में यदि किसी कारणवश आप अपने उस पोस्ट को डिलीट कर देते हैं जिस पोस्ट को आपने किसी दूसरी पोस्ट के द्वारा लिंक किया है तो वे internal Brocken link बन जाते हैं
- Outbond Brocken link – जब भी आप किसी पोस्ट को लिखते हैं तो SEO करते समय आपको किसी दूसरी वेबसाइट के पोस्ट का लिंक जोड़ने की आवश्यकता होती है जिन्हें हम outbond link के नाम से जानते हैं लेकिन यदि आपने किसी दूसरी वेबसाइट के लिंक को अपनी वेबसाइट पर जोड़ दिया है और बाद में दूसरी वेबसाइट के द्वारा उस पोस्ट को डिलीट कर दिया जाता है तो ऐसे में outbond Brocken link की समस्या देखने को मिलती है
- Image Brocken link – कई बार हमें अपनी वेबसाइट के ऊपर इमेज ब्रोकन लिंक की समस्या भी दिखाई देती है जिसका कारण यह है कि यदि आप किसी ऐसे फॉर्मेट में इमेज को अपनी वेबसाइट पर जोड़ते हैं जो कि आपको दिखाई दे रही है लेकिन यदि कोई व्यक्ति अपने ब्राउज़र में उसे खोलता है और वह इमेज दिखाई नहीं देती है तो वह भी brocken link की कैटेगरी में आती है या फिर आप किसी इमेज को लिंक के द्वारा जोड़ते हैं और वह लिंक सही तरीके से कार्य नहीं कर रही है या फिर Server error प्रॉब्लम के कारण भी image Brocken link की समस्या हो सकती है
- Social Brocken link – कई सारे यूजर अपनी पोस्ट में सोशल मीडिया लिंक को भी जोड़ते हैं जिसकी वजह से ब्रोकन लिंक की समस्या दिखाई देती है लेकिन सामान्य तौर पर यह ब्रोकन लिंक नहीं होते हैं और यह सही तरीके से कार्य करते हैं
Brocken link को कैसे चेक करें?
Brocken link check करने के लिए कई सारे तरीके उपलब्ध हैं जिन्हें आजमाकर आप बहुत ही आसानी से ब्रोकन लिंक को पता कर सकते हैं हालांकि अलग-अलग प्लेटफार्म के लिए अलग-अलग विशेषताओं के साथ उपलब्ध हो सकता है जिसे आप कई प्रकार के अलग-अलग टूल के द्वारा चेक कर सकते हैं ब्रोकन लिंक को चेक करने के लिए कई सारी वेबसाइट भी उपलब्ध है जिनके द्वारा आप बहुत ही आसानी से ब्रोकन लिंक चेक कर सकते हैं ब्रोकन लिंक चेक करने के लिए यहां पर कुछ जानकारी प्रदान की गई है जिनके द्वारा ब्रोकन लिंक का पता लगाया जा सकता है
- Dr Brocken Link Cheaker – यदि आपकी वेबसाइट ब्लॉगर या वर्डप्रेस किसी भी प्लेटफार्म पर है और आप बिना किसी टूल के द्वारा अपनी वेबसाइट के ब्रोकन लिंक को चेक करना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपकी काफी ज्यादा मदद कर सकती है इसके द्वारा आप ब्रोकन लिंक को चेक कर सकते हैं साथ ही साथ 301 redirect, 404 error जैसे link का भी पता लगा सकते हैं
- Ahrefs Tool : इस टूल का उपयोग करके वेबसाइट की कई सारी समस्याओं का पता लगाया जा सकता है साथ ही साथ आप अपनी कई प्रकार की SEO से संबंधित समस्याओं को भी खत्म कर सकते हैं और Brocken Link का पता लगाने के साथ-साथ Brocken link Location का पता लगाकर समस्याओं को सॉल्व भी कर सकते हैं
- dead link checker – यदि आप अपनी वेबसाइट के ब्रोकन लिंक को चेक करना चाहते हैं और आप किसी भी प्रकार का अकाउंट नहीं क्रिएट करना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल साबित हो सकती है यहां पर आप अपनी वेबसाइट के url को डालकर आसानी से सामान्य Brocken link को चेक कर सकते हैं
- Brocken link cheaker – blogger ya WordPress किसी भी यूजर के लिए इस वेबसाइट का उपयोग करना भी बहुत ही आसान है इस वेबसाइट का उपयोग करके आप आसानी से अपने वेबसाइट पर उपलब्ध brocken link को चेक कर सकते हैं इसके द्वारा आप किसी एक पेज या फिर पूरी वेबसाइट को एनालाइज करके यह पता लगा सकते हैं कि आपकी वेबसाइट पर कौन सा ऐसा लिंक है जो कि ब्रोकन लिंक बन चुका है
- Brocken link cheaker plugin – यदि आपकी वेबसाइट वर्डप्रेस पर है तो आपके लिए ब्रोकन लिंक को चेक करना और भी आसान हो जाता है क्योंकि आप किसी भी ऐसे प्लगइन का उपयोग करके ब्रोकन लिंक को आसानी से चेक कर सकते हैं जो कि ब्रोकन लिंक के बारे में जानकारी देने में सक्षम हो
Brocken link कैसे फिक्स करें? (How to fix Brocken link)
Brocken link fix करने का सबसे साधारण उपाय यह है कि आपको उन सभी लिंक को सबसे पहले ढूंढना होगा जो कि मौजूदा समय में उपलब्ध नहीं है और कार्य नहीं करते हैं इसके लिए यदि आप ahrefs tool का उपयोग कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको ब्रोकन लिंक के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और यहां पर लिंक किए गए पेज का url मिल जाएगा जहां से आप आसानी से उस पेज का पता लगा सकते हैं जिस पर ब्रोकन लिंक को link किया गया है और आप अपने डैशबोर्ड पर जाकर उस पोस्ट को एडिट करके Brocken link को निकाल कर समस्या को ठीक कर सकते हैं
Dr Brocken link के द्वारा यदि आप ब्रोकन लिंक का पता लगाना चाहते हैं और आप इसे फिक्स करना चाहते हैं तो आप 404 वाले ऑप्शन पर उन सभी URL प्राप्त कर सकते हैं जो कि ब्रोकन लिंक बन चुके हैं जहां पर आपको Source का विकल्प भी दिखाई देगा यदि आप इस विकल्प पर क्लिक करते हैं तो आपको उस पेज का लिंक भी मिल जाएगा जिसके द्वारा यह यूआरएल लिंक किया गया है और आप आसानी से उस पोस्ट को एडिट करके brocken link को निकाल सकते हैं
Brocken link remove plugin – यदि आप एक वर्डप्रेस यूजर हैं और अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट पर उपलब्ध ब्रोकन लिंक को चेक करके इसे फिक्स करना चाहते हैं तो आप Broken Link Checker plugin का इस्तेमाल करके आसानी से अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध सभी Brocken link का पता लगा सकते हैं और एक क्लिक के द्वारा इसे डिलीट या unlink भी कर सकते हैं इस तरह से आप बहुत ही आसानी से WordPress website पर Brocken link fix कर सकते हैं