दोस्तों यदि आप ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं और आप फ्री में Domain Name खरीदना चाहते हैं तो आज हम जानेंगे कि किस तरह से आप फ्री में डोमेन खरीद सकते हैं
यदि आप एक Blogger हैं और आपने अपना ब्लॉग blogspot.com पर शुरू किया है यदि आप custom domain name खरीदना चाहते हैं तो यहां पर नए यूजर के लिए सबसे बड़ी समस्या यही होती है कि domain name किस तरह से खरीदा जाए क्योंकि आज के समय में यदि आप डोमेन खरीदने जाते हैं तो लगभग 600 ₹700 के करीब चुकाना पड़ता है लेकिन यदि आप फ्री में डोमेन खरीदना चाहते हैं और आप यह सोच रहे हैं कि फ्री में डोमेन कैसे खरीदें तो आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह से आप फ्री में डोमेन खरीद सकते हैं वह भी पूरे 1 साल के लिए तो चलिए जानते हैं कि फ्री में डोमेन कैसे खरीदें?
क्या सच में Free Domain Name मिलता है?
बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होता है कि क्या फ्री में डोमेन मिलता है तो इसका जवाब है हां बिल्कुल मिलता है क्योंकि कई सारे ऐसे डोमेन नेम प्रोवाइडर हैं जो आपको फ्री में डोमन प्रोवाइड करवाते हैं हालांकि ऐसे डोमेन के अंदर थोड़ी बहुत लिमिटेशंस होती हैं वह हम आगे के समझेंगे कि फ्री डोमेन की क्या समस्या होती है और फ्री डोमेन लेने के क्या फायदे हैं या फिर फ्री डोमेन लेने में क्या नुकसान है? आप फ्री डोमेन खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके बारे में पूरी तरह से जानकारी होनी चाहिए तभी आपको फ्री डोमेन खरीदना चाहिए
वेबसाइट के लिए Free Domain Name कैसे खरीदें?
वेबसाइट के लिए मुफ्त डोमेन नेम प्राप्त करना आसान है क्योंकि यदि आप अपनी वेबसाइट वर्डप्रेस पर शुरू करना चाहते हैं तो आपको कई सारे ऐसे होस्टिंग प्रोवाइडर मिल जाएंगे जो आपको फ्री में डोमेन दे देते हैं यह डोमेन नेम .com .net और .in मे प्राप्त हो सकते हैं यह डोमेन नेम आपको फ्री में प्राप्त हो जाते हैं लेकिन इसके साथ आपको Hosting की भी आवश्यकता होती है यदि आप एक होस्टिंग प्राप्त करना चाहते हैं तो आप Hostinger के साथ जा सकते हैं क्योंकि hostinger में फ्री डोमेन प्राप्त करना काफी आसान है और यह पूरे 1 साल के लिए फ्री डोमेन प्रोवाइड करता है इसके बाद आपको डोमेन रिनुअल करवाना पड़ता है
यह भी पढ़ें-
- ब्लाग पोस्ट के लिए keyword research kaise kare
- mobile se blogging kaise kare
- blog examples for students || Beginners
फ्री डोमेन खरीदने के दो तरीके उपलब्ध हैं जिनमें से यदि आप किसी कंपनी का hosting plan खरीदते हैं तो आपको फ्री डोमेन प्रदान किया जाता है यहीं पर यदि आप बिना होस्टिंग खरीदे मुफ्त डोमेन नेम प्राप्त करना चाहते हैं तो आज हम आपको वह दोनों तरीके बताएंगे जिससे कि आप होस्टिंग प्लान के साथ फ्री डोमेन नेम प्राप्त कर सकते हैं और बिना होस्टिंग खरीदे भी फ्री डोमेन नेम प्राप्त कर सकते हैं
Hostinger Free Domain Name कैसे खरीदें?
How to Get a Domain Name With Hostinger– Hostinger पर फ्री डोमेन प्राप्त करने के लिए आपको Hosting का कोई प्लान सलेक्ट करना होगा जिसके बाद आप काफी आसानी से एक फ्री डोमेन नेम प्राप्त कर सकते हैं Hostinger के द्वारा फ्री डोमेन नेम प्राप्त करने के लिए यह स्टेप्स फॉलो करें
- सबसे पहले कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
- सबसे पहले अपना आप एक होस्टिंग प्लान अपने बजट के अनुसार सलेक्ट करें
- जिसके बाद आपको फ्री डोमेन का ऑप्शन दिखाई देगा
- अपने hosting plan पेमेंट का भुगतान करें
- कस्टम डोमेन का चुनाव करें
- यहां पर अपना डोमेन नेम सर्च करें
- और मुफ्त डोमेन नेम प्राप्त करें
- इसके अलावा आप चाहे तो गूगल पर hostinger फ्री डोमेन सर्च कर सकते हैं
- और आप चाहे तो डायरेक्ट hostinger पर जाकर अपना फ्री डोमेन सर्च कर सकते हैं
- ध्यान दें आपको मुफ्त डोमेन नेम के साथ hosting plan भी खरीदना होगा
क्या free domain Blogspot blog पर use कर सकते हैं ?
यदि आपने blogspot पर अपना वेबसाइट शुरू किया है और आप free domain Blogspot blog उपयोग करना चाहते हैं लेकिन इस डोमेन को आप एक भी रुपए खर्च किए बिना खरीदना चाहते हैं और आपके मन में यह सवाल है कि क्या आप फ्री में free domain Blogspot blog का उपयोग कर सकते हैं तो इसका जवाब यह है कि free domain name का उपयोग blogger पर जरूर कर सकते हैं जैसा कि हम पहले ही समझ चुके हैं कि free domain name में कुछ लिमिट एशन होती हैं इसलिए आपको इस बात पर थोड़ा सा गौर करना होगा
Free Domain Name Registration.
यदि आप अपने डोमेन नेम का रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं यानी कि आप एक नया डोमेन खरीदना चाहते हैं तो आपको कई सारे ऐसे होस्टिंग प्रोवाइडर मिल जाएंगे जैसे कि name cheap hostinger GoDaddy और भी कई सारे ऐसे पॉपुलर फास्टिंग प्रोवाइडर हैं जो आपको डोमेन नेम उपलब्ध करवाते हैं जहां आप काफी आसानी से अपना डोमेन नेम सर्च कर सकते हैं और 2 महीने खर्च करने के बाद अपनी व्यक्तिगत जानकारी डालने के बाद पेमेंट का भुगतान करके अपना डोमेन नेम रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं
यदि आप इस तरह की पॉपुलर वेबसाइट के द्वारा अपना डोमेन नेम रजिस्टर करवाते हैं तो आपको कुछ चार्ज देना पड़ता है लेकिन बहुत सारी ऐसी भी वेबसाइट है जो डोमेन नेम का चार्ज नहीं लेती हैं लेकिन यदि आप इनके द्वारा डोमेन नेम खरीदते हैं तो आपको इनका hosting plan खरीदना होता है जिसके साथ ही आपको फ्री डोमेन नेम प्रोवाइड करवाया जाता है और इस hosting plan का उपयोग करके काफी आसानी से आप अपना एक नया ब्लॉग शुरू कर सकते हैं
क्या हमें Free Domain Buy करना चाहिए?
अक्सर लोगों के मन में यह सवाल आता है कि क्या हमें free domain name buy करना चाहिए तो इसका जवाब निश्चित रूप में नहीं दिया जा सकता है क्योंकि यदि आप एक शुरुआती ब्लॉगर हैं और अपने ब्लॉक का सेटअप करने के लिए डोमेन नेम के पूरे कांसेप्ट को समझने के लिए आप फ्री डोमेन का उपयोग कर सकते हैं लेकिन यदि आप डोमेन नेम के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं और इसे अच्छी तरह समझते हैं तो आपको फ्री डोमेन का उपयोग नहीं करना चाहिए
जब आप एक डोमेन नेम खरीदते हैं तो यह आपके नाम पर रजिस्टर हो जाता है और साथ ही साथ इसमें एसएसएल सर्टिफिकेट भी मिलता है और आज के समय में जिस डोमेन नेम मैं एसएसएल सर्टिफिकेट लगा होता है उसे ज्यादा भरोसेमंद माना जाता है साथ ही साथ यदि आप फ्री डोमेन का उपयोग करते हैं तो कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं जैसे कि यदि आपका डोमेन बंद हो जाता है तो आप क्लेम नहीं कर सकते हैं और आप की जितनी भी मेहनत है वह सारी बेकार हो जाती है
Free Domain Name के फायदे और नुकसान
यदि फ्री डोमेन के फायदे की बात की जाए तो इसमें आपको ₹1 भी खर्च नहीं करना पड़ता है लेकिन यहीं पर यदि इसके नुकसान की बात की जाए तो आज के समय में टॉप लेवल डोमेन को सबसे अच्छा माना जाता है जैसे कि डॉट कॉम, डॉट नेट, डॉट ओआरजी, डॉट इन. यदि आप फ्री डोमेन लेते हैं तो यहां पर आपको .xyz, .tk, .ml, .cf जैसी डोमेन नेम प्राप्त होती है इसलिए लोगों का भरोसा थोड़ा सा कम हो जाता है दूसरा नुकसान यह होता है कि यदि आपके डोमेन के साथ कोई भी समस्या होती है तो आप किसी कंपनी को क्लेम नहीं कर सकते हैं
Follow us: Google News
फ्री Domain Name कौन सी वेबसाइट देती है
वैसे तो कई सारी ऐसी वेबसाइट उपलब्ध है जो आपको फ्री में domain name प्रदान करती हैं लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी पांच वेबसाइट के बारे में बताएंगे जहां पर आप बिलकुल आसानी से फ्री डोमेन प्राप्त कर सकते हैं जिस तरह से हम पहले ही समझ चुके हैं कि फ्री डोमेन के साथ hosting प्लान लेना पड़ता है तो यहां पर या 5 ऐसी वेबसाइट है जहां पर आपको बहुत ही कम कीमत में hosting plan भी उपलब्ध हो जाता है और इसी के साथ free domain name भी मिल जाता है
- googie host- आमतौर पर डोमेन नेम खरीदने के बाद इसे 1 साल के बाद रिनुअल करवाने की आवश्यकता होती है लेकिन यदि आप यहां से डोमेन नेम प्राप्त करते हैं तो आपको यह लाइफ टाइम के लिए बिल्कुल फ्री मिलता है
- yahoo small business- यदि आप यहां से फ्री में डोमेन नेम प्राप्त करना चाहते हैं तो यह आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है हालांकि कई बार इसमें पैसे का भी भुगतान करना पड़ता है जिसे आप बहुत ही कम कीमत यानी कि सिर्फ $1 का भुगतान करके प्राप्त कर सकते हैं या फिर मुफ्त में भी प्राप्त कर सकते हैं
- free domains for all- बिल्कुल मुफ्त में डोमेन नेम प्राप्त करना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए मुफ्त डोमेन प्रदान करती है हालांकि जिस तरह से हमने लिमिटेशंस के बारे में समझ लिया है उसी तरह से यहां पर मिलने वाले डोमेन .xyz, .tk, .ml, .cf में मिलते हैं
- Freenom- फ्री में domain name प्राप्त करने के लिए यह वेबसाइट सबसे बेहतर मानी जाती है क्योंकि यह बहुत ही आसानी से कुछ मिनटों के अंदर आपको डोमेन नेम प्रदान करती है इसे आप फ्री में खरीद सकते हैं
- nic.eu.org- इस वेबसाइट के द्वारा फ्री में डोमेन नेम प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले अपने ईमेल आईडी और पासवर्ड के द्वारा अपना नया अकाउंट बनाना होगा जिसके बाद आप आसानी से एक फ्री डोमेन नेम प्राप्त कर सकते हैं
Freenom क्या है
Freenom एक ऐसी वेबसाइट है जो किसी भी व्यक्ति को फ्री में डोमेन नेम प्रदान करती है यदि आप एक ब्लॉगर हैं और आप डॉट blogspot.com के नाम को अपने वेबसाइट पर नहीं देखना चाहते हैं तो आप इस डोमेन को खरीद सकते हैं बता दें कि Freenom किसी भी डोमेन नेम को प्रदान करने के लिए एक भी रुपए नहीं लेती है इसमें कोई भी व्यक्ति अपना डोमेन नेम फ्री में रजिस्टर कर सकता है इसके लिए बस आपको अपना अकाउंट बनाकर रजिस्टर करना होगा जिसके बाद आप आसानी से अपना नया free domain name प्राप्त कर पाएंगे
Freenom से फ्री में Domain Name कैसे ख़रीदे?
आप जिस डोमेन नेम को खरीदना चाहते हैं और डोमेन नेम को सबसे पहले Freenom की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सर्च करना होगा सर्च करने के बाद आपके सामने कुछ डोमेन नेम की लिस्ट आ जाएगी जानकारी के लिए बता दें कि यहां पर मिलने वाले डोमेन नेम में होते हैं हालांकि कुछ समय से थोड़ी बहुत समस्याएं भी देखने को मिलती हैं जिनमें डोमेन नेम अवेलेबल होने के बावजूद नॉट अवेलेबल का ऑप्शन दिखाई देता है लेकिन यदि आप यहां पर डोमेन नेम सलेक्ट कर लेते हैं और खरीदने जाते हैं तो आपको सबसे पहले रजिस्टर करना होगा जिसमें ईमेल आईडी का उपयोग कर सकते हैं
Free Domain कैसे खरीदते हैं step by step जानकारी ?
- सबसे पहले Freenom की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
- यहां पर आपको डोमेन नेम सर्च करने का ऑप्शन दिखाई देगा आप अपनी पसंद के अनुसार नाम डालकर सर्च कर सकते हैं
- सर्च करने के बाद आपको उन सभी डोमेन नेम की लिस्ट दिखाई देगी जोकि उपलब्ध होंगे
- इसे अभी खरीदें का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा
- इसके बाद आपको अपने अकाउंट में लॉग इन करना होगा जिसके लिए आप क्या है तो गूगल ईमेल के द्वारा लॉगिन कर सकते हैं या फिर फेसबुक के द्वारा भी लॉगिन कर सकते हैं
- लॉग इन करने के बाद आपको कुछ संबंधित जानकारी प्रदान करनी होगी जिसके बाद आप आसानी से मुफ्त डोमेन प्राप्त कर सकते हैं
Free Domain Name Registration Wala Domain Blog Me Kaise Lagaye
यदि आपने मुफ्त डोमेन नेम प्राप्त कर लिया है और आप इसे अपने ब्लॉगर की वेबसाइट पर लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सेटिंग में जाना होगा सेटिंग में जाने के बाद आपको डोमेन नेम के ऑप्शन में कस्टम डोमेन नेम का चुनाव करना होगा यहां पर आपको अपना मुफ्त डोमेन नेम डालना होगा और सेव करना होगा साथ ही साथ आपको अपने डोमेन नेम का डोमेन नेम सर्वर भी बदलना होगा जिसे आप अपने होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बदल सकते हैं
Conclusion at Free Domain Name Registration.
यदि आप एक शुरुआती ब्लॉगर हैं ब्लॉगिंग में शुरुआत कर रहे हैं और आप वेब 2.0 मैं अपना कस्टम डोमेन नेम रखना चाहते हैं तो आप आसानी से इस तरह के डोमेन नेम का उपयोग कर सकते हैं या फिर आप प्रेजेंटेशन उपलब्ध करवाना चाहते हैं या फिर आप किसी भी वेबसाइट के लिए एक लैंडिंग पेज बनाना चाहते हैं तो आप आसानी से फ्री डोमेन नेम का उपयोग कर सकते हैं जो आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होगा फ्री डोमेन नेम को खरीदते समय कुछ लिमिट एशन होती हैं
यदि आप इसे 1 साल के लिए खरीदते हैं तो यह बिल्कुल फ्री में उपलब्ध होता है लेकिन यदि आप इससे ज्यादा लेते हैं तो इसके लिए आपको भुगतान करना होता है यहां पर आपको इस बात पर विशेष ध्यान देना चाहिए कि यदि आप इस से अप्रूवल लेना चाहते हैं एक लंबे समय तक ब्लॉगिंग के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं तो आपको टॉप लेवल Domain Name का ही चुनाव करना चाहिए जो आपके लिए काफी ज्यादा बेहतर रिजल्ट प्रदान करेगा और साथ ही साथ लोग आपके domain name पर भरोसा करेंगे और आपको अप्रूवल लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा