मंगलवार, मई 30, 2023
होमब्लॉगिंग टिप्सफ्री में Web Hosting कैसे ख़रीदे Top 9 Websites

फ्री में Web Hosting कैसे ख़रीदे Top 9 Websites

free web hosting: आज हम कुछ ऐसी वेबसाइट के बारे में जानेंगे जहां से आप बिल्कुल फ्री में Web Hosting खरीद सकते हैं साथ ही साथ फ्री डोमेन भी प्राप्त कर सकते हैं

यदि आप ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं और आप किसी ऐसी वेबसाइट को ढूंढ रहे हैं जहां से आप को बिल्कुल फ्री में वेब होस्टिंग मिलती है और साथ ही साथ आपको कई सारे ऐसे फीचर जो कि Paid Web Hosting के साथ प्राप्त होते हैं वह सभी फीचर आपको इस फ्री वेब होस्टिंग प्रदान करने वाले साइट्स पर मिल जाएंगे जहां से आप अपना एक नया वर्डप्रेस ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं और इसमें किसी भी प्रकार का हिडेन चार्ज नहीं है यानी कि यह पूरी तरह से फ्री है तो चलिए जानते हैं फ्री में Web Hosting कैसे ख़रीदे?

फ्री में Web Hosting कैसे ख़रीदे [Top 9 Websites]

फ्री में Web Hosting कैसे ख़रीदे– वेब होस्टिंग खरीदने के लिए अलग-अलग कंपनियां अलग-अलग प्लान प्रदान करती हैं जिसके अनुसार कई सारे फीचर भी मिलते हैं लेकिन इसके लिए आपको बहुत ज्यादा अमाउंट pay करना पड़ता है लेकिन यदि आप एक शुरुआती ब्लॉगर हैं और आप वर्डप्रेस पर आजमाना चाहते हैं जिसके लिए आप ढूंढ रहे हैं कि फ्री में ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें और इसके लिए फ्री होस्टिंग कैसे प्राप्त करें?

यहां पर दी गई जितनी भी वेबसाइट है सभी अपने अपने खास फीचर के लिए बेहतर मानी जाती हैं आप जब भी इन वेबसाइट का चुनाव करके अपनी हास्टिंग शुरू करते हैं तो आपको यह जरूर देख लेना चाहिए कि कौन सी वेबसाइट कौन सा फीचर प्रदान करती है यहां से आपको कई सारे फीचर मिल जाते हैं जिससे आपको सीपैनल और वेब होस्टिंग क्लाउड होस्टिंग और वीपीएस होस्टिंग जैसा फीचर भी मिलता है आप यहां पर Free Web Hosting Websites List चेक कर सकते हैं

  1. freehostingnoads.net
  2. freehosting.com
  3. wpnode.net
  4. infinityfree.net
  5. in.000webhost.com
  6. byet.host
  7. awardspace.com
  8. accuwebhosting.com
  9. x10hosting.com

इसे भी पढे-

कुछ लोग ऐसे भी है जो अभी तक ये नहीं जानते की hosting होता क्या है और इसे online कैसे ख़रीदे।

hosting– बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन लोगों ने ब्लॉगर पर अपना वेबसाइट शुरू किया है उन्हें अभी तक यह नहीं पता है कि hosting क्या होता है और इसे ऑनलाइन कैसे खरीद सकते हैं यहां पर समझने वाली बात यह है कि जिस जगह पर आप अपना ब्लॉग शुरू करते हैं उस पर अपलोड किए गए कंटेंट को किसी डेटाबेस में रखा जाता है और जिस डेटाबेस में इसे रखा जाता है उसे hosting के नाम से जानते हैं साथ ही साथ इस hosting का server भी होता है जिसे हम वेबसाइट के सर्वर के नाम से जानते हैं और इसी server का IP Address होता है और Nameserver भी लोकेशन के आधार पर मिलता है

हालांकि यदि आप होस्टिंग नहीं लेते हैं तो आप लोकल में भी अपने सिस्टम पर अपना एक सर्वर बनाकर अपनी वेबसाइट शुरू कर सकते हैं लेकिन इसे Live करने के लिए किसी ना किसी होस्टिंग की आवश्यकता पड़ती है यदि आप web hosting खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पैसे चुकाने पड़ते हैं लेकिन कुछ ऐसी भी वेबसाइट है जो यह सर्विस फ्री में प्रदान करती हैं और जो नए ब्लॉगर हैं जो लोग वर्डप्रेस के बारे में कुछ नहीं जानते हैं और होस्टिंग लेना चाहते हैं वह आसानी से ऊपर दी गई वेबसाइट पर जाकर फ्री वेब होस्टिंग प्राप्त कर सकते हैं

होस्टिंग कितने प्रकार के होते हैं?

आज के समय में web hosting के क्षेत्र में कई सारे ऐसे मॉडल उपलब्ध हैं जो अलग-अलग सुविधा प्रदान करते हैं और इसी कारण अलग अलग नाम से यह जाने जाते हैं लेकिन यदि इसमें विशेष रूप से hosting की बात की जाए कि hosting कितने प्रकार के होते हैं तो यहां पर चार प्रकार के विशेष होस्टिंग हैं जो कई सारी सुविधाएं प्रदान करते हैं और ज्यादातर लोग इसे पसंद भी करते हैं चलिए जानते हैं कि यह चार कौन-कौन सी होस्टिंग है और इनके क्या क्या फीचर है यदि आप इनको खरीदते हैं तो आपको क्या फायदा हो सकता है

Shared Hosting

Shared Hosting उन लोगों के लिए सबसे ज्यादा बेहतर होती है जो लोग शुरुआती ब्लॉगर हैं और ब्लॉगिंग में पहली बार आए हैं अपना एक नया ब्लॉग बना कर अपनी वेबसाइट शुरू करना चाहते हैं यानी कि कुल मिला कर यह entry-level website hosting के लिए काफी ज्यादा सुविधाजनक होता है और इसमें बहुत ही कम मात्रा में निवेश करना पड़ता है इसलिए ज्यादातर ब्लॉगर इसे बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और शुरुआती समय में इसी का उपयोग करते हैं

हालांकि यह कम कीमत होने की वजह से यह ज्यादा पॉपुलर (popular Shared Hosting) होता है तो इसके कुछ अपने नुकसान भी दिखाई देते हैं यदि आप शेयर्ड होस्टिंग का चुनाव करते हैं तो आपको एक शेयर्ड होस्टिंग प्लान में कई सारे domains share किए जाते हैं और इसी तरह से यदि server resources की बात की जाए तो यह भी कई लोगों में शेयर किया जाता है RAM (Random Access Memory) और CPU (Central Processing Unit) भी कई सारे उपयोगकर्ताओं के साथ शेयर किया जाता है इस वजह से Shared Hosting speed पर फर्क पड़ता है और ज्यादा लोड होने की वजह से कई बार सर्वर डाउन होने जैसी समस्या का सामना भी करना पड़ता है

VPS Hosting

VPS Hosting Plan एक ऐसा प्लान है जो Shared Hosting Plan और Dedicated Hosting के बीच का प्लान होता है यानी कि यदि कोई भी उपयोगकर्ता किसी ऐसे प्लान को लेना चाहता है जिसमें उसे ज्यादा कंट्रोल dedicated server की आवश्यकता नहीं है और virtual रूप में अपने server को रखना चाहता है इससे थोड़ी सी सर्वर की स्पीड तेज हो जाती है जिसकी वजह से वेबसाइट में कई सारी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है

यदि आप शेयर्ड होस्टिंग लेते हैं और इसमें आपको server speed से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है तो यह आपके लिए एक बेहतर प्लान साबित हो सकता है जो कि शेयर्ड होस्टिंग के बजट में आता है इसकी वजह से काफी सारे यूजर इसे पसंद करते हैं जिन वेबसाइट ऑनर्स को ज्यादा Technical Knowledge नहीं है और वह अपने वेबसाइट को ज्यादा कंट्रोल नहीं करना चाहते हैं तो वह VPS यानी कि virtual private server सर्विस का उपयोग कर सकते हैं

Dedicated Hosting

Dedicated Hosting एक ऐसा सिस्टम है जो शेयर्ड होस्टिंग की तुलना में ज्यादा वैल्यू प्रदान करता है क्योंकि डेडीकेटेड होस्टिंग में किसी भी दूसरे व्यक्ति का शेयरिंग नहीं होता है यानी कि जो सर्वर website owner को मिलता है वह सिर्फ उसी की वेबसाइट के लिए निर्धारित किया जाता है जिसकी वजह से वेबसाइट की स्पीड संबंधी समस्या को खत्म किया जा सकता है साथ ही साथ उसके वेबसाइट का पूरा कंट्रोल वेबसाइट के ऑनर के पास होता है वह से लेकर सारी चीजों को एक्सेस कर सकता है और उसे अपने मन मुताबिक कंट्रोल कर सकता है

इस होस्टिंग के अनुसार वेबसाइट के मालिक अपने वेबसाइट के root को एक्सेस कर सकते हैं और admin access में जो भी चीजें मौजूद होती हैं उन सभी चीजों को कंट्रोल कर सकते हैं इसके साथ ही वह अपने security system को एक्सेस कर सकते हैं और उसे मैनेज कर सकते हैं यदि किसी की वेबसाइट पर बहुत ज्यादा traffic आता है जिसकी वजह से ट्रैफिक आने पर उनका Server Down हो जाता है तो उन्हें अपने सर्वर को Dedicated Hosting पर Switch करने के बारे में सोचना चाहिए हालांकि यह काफी ज्यादा महंगे होते हैं इसीलिए सभी लोग इस afford नहीं कर सकते हैं

Cloud Hosting

Cloud Hosting के अंदर कई सारे Multiple Server काम करते हैं जिसकी वजह से यदि आप का सर्वर डाउन हो जाता है तो यह किसी दूसरे server का इस्तेमाल करके आपके website को डाउन नहीं होने देता है यानी यदि इसे आसान भाषा में समझा जाए तो इसका मतलब यह है कि आपके पास कई सारे ऐसे resources होते हैं जिनकी वजह से यदि आपके वेबसाइट पर High traffic आ जाता है और आपकी साइट डाउन हो जाती है तो यह दूसरे server का इस्तेमाल करके आपके वेबसाइट के ट्रैफिक को नॉर्मल रूप से चलने देता है और आपकी साइट डाउन नहीं होती है

क्लाउड होस्टिंग को आज के समय में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है और इसे दूसरे सरवर का upgrade version माना जाता है यदि इसकी तुलना अन्य सरवर से की जाए तो यह सबसे ज्यादा बेहतर सर्विस प्रदान करता है क्योंकि इसके अंदर multiple servers होते हैं जो आपकी साइट के लिए काम करते रहते हैं जिस तरह से shared web hoshing और dedicated web hosting के अलग-अलग मूल्य निर्धारित किए गए हैं उसी तरह से क्लाउड होस्टिंग काफी ज्यादा महंगी होती है और सभी लोग इसे नहीं ले सकते हैं लेकिन यदि performance की दृष्टि से देखा जाए तो यह आपके website को ज्यादा Boost कर सकता है

वेब होस्टिंग कैसे खरीदें?

वेब होस्टिंग खरीदने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है इसके लिए आप किसी एक होस्टिंग प्रदान करने वाली वेबसाइट का चुनाव करके उसकी ऑफिशियल साइट पर जा सकते हैं यहां पर आप अपने श्रद्धा क्षमता और बजट के अनुसार अपने प्लान का चुनाव कर सकते हैं यदि आपके पास बजट नहीं है तो आप फ्री वेबसाइट के साथ अपनी वेब होस्टिंग की शुरुआत कर सकते हैं

इस तरह से खरीद सकते हैं वेब होस्टिंग

  • उदाहरण के लिए– यदि आप x10hosting के साथ जाते हैं तो आपको सबसे पहले इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • यहां पर Create a free website का ऑप्शन दिखाई देगा इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • यहां पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे X10 Premium और X10 free जहां पर आप को X10 फ्री का चुनाव करना होगा इसके बाद आपको next करना होगा
  • next करने के बाद आपको अपना ईमेल आईडी एंटर करना होगा और नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आपको अपना यूजर आईडी पासवर्ड रजिस्टर करना होगा जिसके बाद आप काफी आसानी से वेब होस्टिंग शुरू कर सकते हैं

होस्टिंग कहाँ से खरीदें?

यदि आप Bogging को लेकर काफी ज्यादा सीरियस हैं और आप Digital Marketing के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं और आप ऐसी Web Hosting प्रदाता कंपनी को ढूंढ रहे हैं जो कि आपके व्यवसाय को बूस्ट कर सके तो आपको कई सारी ऐसी कंपनियां हैं जो होस्टिंग प्रदान कर सकती हैं यानी कि आप यहां से web hosting खरीद सकते हैं यहां पर कुछ टॉप web hosting company जैसे कि नेम चिप, होस्टिंगर, गोडैडी, ब्लूहोस्ट हैं जहां से आप काफी आसानी से web hosting खरीद सकते हैं

यदि आप Hostinger कर के साथ web hosting खरीदना चाहते हैं तो आपको सबसे बड़ा फायदा यह मिलेगा कि आपके पास भुगतान करने के कई सारे विकल्प मौजूद हैं आप आसानी से पेटीएम, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड यूपीआई जैसे ऑप्शन का उपयोग करके भुगतान कर सकते हैं क्योंकि ज्यादातर ऐसी होस्टिंग प्रदाता कंपनी है जो क्रेडिट कार्ड ही एक्सेप्ट करती हैं यदि आप यूपीआई का उपयोग करके web hosting खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए hostinger बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है

Bluehost से Free Domain के साथ Web Hosting कैसे Buy करें?

Bluehost एक ऐसी होस्टिंग प्रदाता कंपनी है जिसमें आप किसी भी प्रकार की Web Hosting खरीदते हैं तो इसके साथ आपको एक Free Domain प्राप्त हो जाता है और इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि यह आपको बहुत ही कम कीमत में मिल जाता है यानी कि यदि आप ब्लॉगर से WordPress पर शिफ्ट होना चाहते हैं और बहुत ही कम पैसे में Bluehost से Free Domain के साथ Web Hosting Buy कर सकते हैं

फ्री डोमेन के साथ होस्टिंग कैसे खरीदें?

फ्री डोमेन के साथ वेब होस्टिंग खरीदने के लिए आप बहुत ही आसानी से Hostinger के साथ भी जा सकते हैं क्योंकि यहां पर आप यदि premium shared hosting के ऑप्शन को चुनते हैं तो आपको एक free domain मिल जाता है इसके लिए आपको सबसे पहले अपने होस्टिंग प्लान का चुनाव करना होगा जिसके बाद आपसे आपके डोमेन नेम के बारे में पूछा जाएगा और यहीं पर फ्री डोमेन का ऑप्शन दिखाई देता है जहां से आप आसानी से अपने मनपसंद डोमेन का चुनाव कर सकते हैं और इसके बाद इसी डोमेन का उपयोग करके आप होस्टिंग खरीद सकते हैं

क्या डोमेन नेम और होस्टिंग एक ही साइट से खरीदने हैं?

यदि आपको डोमेन नेम और होस्टिंग एक ही साइड से खरीदने हैं तो आप ब्लूहोस्ट या होस्टिंगर या फिर आप चाहें तो गोडैडी का चुनाव करके एक ही वेबसाइट पर अपना डोमेन नेम और होस्टिंग रजिस्टर करवा सकते हैं क्योंकि यदि आप अलग-अलग जगह से इन दोनों चीजों का चुनाव करते हैं तो आपके लिए थोड़ी सी समस्या हो जाती है क्योंकि domain का मैनेजमेंट करने के लिए आपको 2 मिनट प्रोवाइडर की वेबसाइट पर जाना पड़ता है और होस्टिंग का मैनेजमेंट करने के लिए आपको होस्टिंग कर की वेबसाइट पर जाना पड़ता है

हालांकि यह एक अच्छा विकल्प है जब भी आप अपने होस्टिंग को खरीदते हैं तो होस्टिंग खरीदते समय ही आपको फ्री डोमेन मिल जाता है जिससे आपके एक्स्ट्रा खर्च होने वाले पैसे भी बच जाते हैं साथ ही साथ आप जिस होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी के द्वारा अपना डोमेन नेम खरीदते हैं और होस्टिंग खरीदते हैं तो डोमेन नेम पर मिलने वाला एसएसएल सर्टिफिकेट ज्यादातर life time के लिए मुफ्त मिल जाता है अन्यथा आपको एसएसएल सर्टिफिकेट खरीदने के लिए भी पैसे चुकाने पड़ते हैं

HostGator से होस्टिंग कैसे खरीदें

  • होस्टगेटर के द्वारा होस्टिंग खरीदने के लिए आपको सबसे पहले HostGator की ऑफिशियल वेबसाइट hostgator.in पर जाना होगा
  • यहां पर आपको चार ऑप्शन दिखाई देंगे STARTER, HATCHLING, BABY, BUSINESS जिनमें से आप अपने क्षमता और बजट के अनुसार चुनाव कर सकते हैं
  • यदि आप शुरुआती ब्लॉगर हैं तो आपको स्टार्टर का चुनाव करना चाहिए यहां पर आप ऐड टू कार्ड के बटन पर क्लिक करें
  • इसके बाद आप protection के लिए बैक अप योर हार्ड वर्क के ऑप्शन पर ट्रिक लगाकर कंटिन्यू कर सकते हैं
  • यदि आपके पास पहले से कोई डोमेन नेम मौजूद है तो यहां पर अपना वह डोमेन नेम डालें या फिर आप नया डोमेन नेम खरीदना चाहते हैं तो new domain name का चुनाव करें
  • नया डोमेन नेम डालने के बाद जितने भी उपलब्ध डोमेन नेम होंगे उनकी लिस्ट आ जाएगी इनके सामने add to cart का ऑप्शन दिखाई देगा यहां पर क्लिक करें और चेकआउट के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इसके अगले पेज पर जाने के बाद आपके सामने वर्डप्रेस होस्टिंग का ऑप्शन दिखाई देगा इसे भी ऐड टू कार्ड में ऐड करें
  • इसके नीचे आपको कंटिन्यू चेकआउट का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें और अगले पेज पर जाएं
  • इस पेज पर आप के जितने भी आइटम होंगे वह सभी दिखाई देंगे इनमें से जो आपके काम के नहीं है वह आप निकाल भी सकते हैं इसके बाद पूरे भुगतान का डिटेल देखें और कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इसके बाद आप अपना अकाउंट बनाएं या यदि आप पहले से अकाउंट बना चुके हैं तो इसमें लाग इन करें और भुगतान करें
  • भुगतान करने के कुछ समय के बाद आपके पास मेल आ जाएगा जहां पर यह पुष्टि हो जाएगी कि आपका डोमेन नेम और web hosting सही तरीके से रजिस्टर हो चुका है

Free hosting क्या है और इसके क्या नुकसान है?

फ्री होस्टिंग आप काफी आसानी से शुरू कर सकते हैं लेकिन यदि रैंकिंग फैक्टर की बात की जाए तो यहां पर आपको रियल टाइम में सपोर्ट नहीं मिलने वाला है और आपको रैंकिंग के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है यदि free web hosting के नुकसान की बात की जाए तो यहां पर आप अपनी वेबसाइट को किसी दूसरे होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी के साथ माइग्रेट नहीं कर सकते हैं

Follow usGoogle News

आपको उसी कंपनी में रहकर उसी के प्रीमियम वर्जन का उपयोग करना होता है आप चाहकर भी किसी दूसरी कंपनी को नहीं ज्वाइन कर सकते हैं यदि आप ब्लॉगिंग के लिए सीरियस हैं तो आपको फ्री डोमेन या फ्री web hosting का उपयोग नहीं करना चाहिए हालांकि शुरुआती ब्लॉगर के लिए सीख के तौर पर यह फायदेमंद साबित हो सकता है

janhvi
janhvihttps://tiwariproduction.com
Janhvi is the administrator and founder of Tiwari Production Digital India, he is committed to presenting the latest news to you through tiwariproduction digital India website.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments