Gangubai Kathiawadi की पूरी कहानी क्या है आर्य मूवी इतनी trend में क्यों चल रही है और इसका रिव्यू क्या है विस्तार से समझते हैं
Gangubai Kathiawadi Move
Movie Name | Gangubai Kathiawadi |
Movie language | Hindi |
Release Date | 25 February 2022 |
produced by | Jayantilal Gada and Bhansali |
directed by | Sanjay Leela Bhansali |
stars | 1. Alia Bhatt as the titular character 2. Shantanu Maheshwari, 3. Vijay Raaz 4. Indira Tiwari 5. Seema Pahwa 6. Ajay Devgn |
Gangubai Kathiawadi Release Date
Gangubai Kathiawadi News – गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म के रिलीज होने से पहले ही दर्शकों को इस फिल्म का बहुत ज्यादा इंतजार था यह फिल्म 25 फरवरी 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज की गई
Gangubai Kathiawadi starcast : अगर गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो उस फिल्म में आपको कई सारे बड़े कलाकार देखने को मिल जाएंगे जैसे – आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं, और शांतनु माहेश्वरी , विजय राज , इंदिरा तिवारी और सीमा पाहवा, अजय देवगन
Gangubai Kathiawadi review – यह फिल्म संजय लीला भंसाली के द्वारा निर्देशित की गई है जिसे जयंतीलाल गड़ा के द्वारा निर्मित किया है अगर बात करें इस फिल्म की कहानी की तो यह फिल्म भारतीय हिंदी भाषा के अपराध और ड्रामा पर आधारित फिल्म है जो कि काफी रोमांचक है इस फिल्म में आपको आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में नजर आएंगी साथ ही साथ अन्य सभी कलाकारों ने एक बेहतर प्रदर्शन दिया है
Gangubai Kathiawadi rating – हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फिल्म पिछले कुछ समय से काफी ज्यादा चर्चा में चल रही थी क्योंकि इस फिल्म की कहानी को लेकर लोगों में कुछ तनाव देखने को मिल रहा था लेकिन रिलीज होने के बाद अगर इस फिल्म के रेटिंग की बात करें तो इस फिल्म ने अभी उतनी ज्यादा रेटिंग नहीं हासिल कर पाई है IDM के अनुसार इस फिल्म की रेटिंग 4.1/10 दी गई है साथ ही NDTV Gadgets 2.8/5 और Ndtv.Com के द्वारा 3.5/5 की रेटिंग प्राप्त हुई है
अगर इस फिल्म के डायरेक्शन और स्क्रीनप्ले की एक बात की जाए तो इस फिल्म का हर एक शॉट बहुत ही बढ़िया है और आपको देखने में काफी ज्यादा रोमांच दे सकता है हालांकि संजय लीला भंसाली के द्वारा निर्मित की गई है एक फिल्म काफी ज्यादा लाजवाब होती है
Gangubai Kathiawadi Real Story
Gangubai Kathiawadi की कहानी – अगर इस फिल्म की असली कहानी की बात की जाए तो किसी भी रियल घटना पर आधारित कोई भी फिल्म 3 घंटे में किसी भी कहानी को पूरी तरह से दिखाने की कोशिश करती है लेकिन ऐसा संभव हो नहीं पाता है यह फिल्म एक 16 साल की लड़की पर आधारित है जो एक गांव की सीधी-सादी लड़की रहती है और किसी तरह से रेड लाइट एरिया में फंस जाती है और यहीं पर अपना नया राज्य शुरू करती है
हालांकि Gangubai Kathiawadi का पूरा नाम गंगा हरजीवनदास कठियावादी था जो कि गुजरात की रहने वाली थी और इन्हीं की जीवनी पर यह कहानी संजय लीला भंसाली के द्वारा फिल्माई गई है अगर आप इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखते हैं तो इस फिल्म में आपको काफी ज्यादा रोमांच देखने को मिलेगा
Read also : Lata mangeshkar: भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर हुई पंचतत्व में विलीन
Sanjay Leela Bhansali Gangubai Kathiawadi movie – संजय लीला भंसाली के द्वारा निर्मित की गई है फिल्म सिर्फ एक रोमांच और ड्रामा ही नहीं है बल्कि इस फिल्म की असली कहानी जानकारी आपको और भी ज्यादा हैरानी हो सकती है क्योंकि इस फिल्म में आपको हालात के साथ समझौता करने की एक ऐसी कहानी सामने आती है जो आपकी रूह को हिला कर रखने की क्षमता रखती है
निष्कर्ष – Gangubai Kathiawadi film आखिरकार इतने विवादों में पढ़ने के बावजूद बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है और इसे आप सिनेमाघरों में देख सकते हैं अगर आपने यह फिल्म देख लिया है तो हमें बताएं कि यह फिल्म आपको कैसी लगी धन्यवाद