GeneratePress Premium : जनरेट प्रेस प्रीमियम थीम का उपयोग में लगातार कई महीनों से कर रहा हूं इसके साथ ही मैंने वर्डप्रेस की वेबसाइट पर कई सारे एक्सपेरिमेंट किए और उसके अनुसार जो मुझे रिजल्ट देखने को मिले वह वाकई में चौका देने वाले थे
GeneratePress Premium | जेनरेटप्रेस क्या है?
जनरेट प्रेस थीम अत्याधिक तौर पर उपयोग किया जाने वाला सबसे अच्छा वर्डप्रेस थीम है और यह अन्य तीन की मुकाबला में काफी ज्यादा हल्का होता है इसीलिए ज्यादातर ब्लॉगर शुरुआती दौर में जनरेटर एस्तीम का उपयोग करने की सलाह देते हैं यह एक बहुत ही लोकप्रिय थीम है और साथ ही wordpress.org पर इस थीम को डाउनलोड की जाने की संख्या 200k से ज्यादा हो चुकी है यहीं पर यदि जनरेट प्रेस थीमके रेटिंग की बात की जाए तो इसकी रेटिंग 5 स्टार के साथ अब तक कुल 1326 लोगों ने एक बेहतर रेटिंग प्रदान किया है
हालांकि यह थीम शुरुआती ब्लॉगर के लिए काफी ज्यादा फायदे प्रदान करता है क्योंकि शुरुआत में सभी ब्लॉगर के पास इतनी ज्यादा जानकारी नहीं होती है जिससे कि वह सही तरीके से जावा स्क्रिप्ट और सीएससीएस के साथ-साथ वेबसाइट के डिजाइन को सही तरीके से कस्टमाइज कर सकें इस प्लगइन में ज्यादा कस्टमाइजेशन की आवश्यकता नहीं होती है इसीलिए कोई भी शुरुआती ब्लॉगर GeneratePress theme का उपयोग काफी आसानी से अपने वेबसाइट पर कर सकता है
आपकी जानकारी के लिए बता दें की जनरेट प्रेस थीम पूरी तरह से फ्री नहीं होता है यदि आप फ्री में इस थीम के वर्जन का उपयोग करते हैं तो इसमें कुछ लिमिट होती है जिसके अनुसार कस्टमाइजेशन करने के कुछ ऑप्शन बंद होते हैं यदि आप gp premium थीम का उपयोग करते हैं तो यह सभी ऑप्शन अनलॉक हो जाते हैं और आप सभी कस्टमाइजेशन को उपयोग कर सकते हैं
जनरेट प्रेस प्रीमियम थीम का उपयोग करना बहुत ही आसान है हालांकि इसे प्राप्त करना थोड़ा सा मुश्किल होता है क्योंकि इसका प्रीमियम वर्जन खरीद पाना सभी के लिए संभव नहीं होता है और शुरुआती ब्लॉगर के लिए तो बिल्कुल भी नहीं लेकिन आप यदि gp premium plugin का उपयोग करना चाहते हैं तो आप यहां से काफी आसानी से इसे प्राप्त कर सकते हैं
GeneratePress Premium थीम की विशेषताएं
यदि आप फ्री जेनरेटिप्रेस थीम का उपयोग करते हैं तो आपको कई सारे कस्टमाइजेशन के ऑप्शन नहीं मिलते हैं लेकिन यदि यहां पर जनरेट प्रेस प्रीमियम की बात की जाए तो इसके अंदर कई सारी विशेषताएं देखने को मिल जाते हैं जैसे कि आप अपने वेबसाइट का लोगो और टाइटल काफी आसानी से चेंज कर सकते हैं इसके साथ ही टेक्सोनोमी के अंदर पाए जाने वाले सभी सेटिंग को अनलॉक कर सकते हैं और इस फीचर का उपयोग कर सकते हैं यह आपके wordpress website के लुक को और भी ज्यादा बेहतर बनाता है और सारा कंट्रोल वेबसाइट के मालिक के हाथों में होता है
हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करें
इसके अंदर लेआउट का फीचर भी देखने को मिलता है जो कि जनरेट प्रेस के फ्री वाले वर्जन में देखने को नहीं मिलता है इस फीचर के द्वारा आप अपने वेबसाइट के लेआउट को पूरी तरह से बदल सकते हैं जिसे आप की वेबसाइट देखने में और भी ज्यादा प्रभावशाली लगती है इसके अंदर आप अपने फीचर इमेज header और footers से संबंधित सभी कार्य को बहुत ही आसानी से सिद्ध कर सकते हैं
यदि आप अपने वेबसाइट का कस्टमाइजेशन मोबाइल डिवाइस और कंप्यूटर डिवाइस के लिए अलग-अलग ढंग से बनाना चाहते हैं तो जनरेट प्रेस प्रीमियम थीम के अंदर यह सारा फंक्शन उपलब्ध हो जाता है जिस के अनुरूप आप इसे पूर्ण रूप से कस्टमाइज करने के लिए स्वतंत्र हैं
यदि किसी व्यक्ति को डिजाइन करने के लिए ज्यादा जानकारी नहीं है तो वह इस थीम का उपयोग करके पहले से बने हुए टेंपलेट का उपयोग कर सकता है इस टेंपलेट को एक्सेस करने के लिए आपको gp premium plugin की आवश्यकता होती है जिसके बाद आप अपने हिसाब से टेंपलेट का चुनाव कर सकते हैं और उसे बहुत ही आसानी से अपने वेबसाइट पर इंपोर्ट कर सकते हैं
gp premium थीम किसी भी इकॉमर्स वेबसाइट या ब्लॉगिंग वेबसाइट के साथ-साथ जिस तरह से वेबसाइट के स्वामी की आवश्यकता है वह अपने अनुरूप इसका उपयोग कर सकता है इस theme के अंदर आप काफी आसानी से अपने हेडर फूटर को अपने अनुसार कलर का चुनाव कर सकते हैं और साथ ही साथ आप अपने हेडिंग के पिक्सेल को भी बढ़ा या घटा सकते हैं
GeneratePress Premium latest version
generatepress premium plugin free : gp premium 2.1.2 थीम के वर्जन समय के साथ-साथ अपडेट होते रहते हैं जिसकी वजह से इसके अंदर किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होती है और इसमें पाए जाने वाले bug को समय-समय पर शुद्ध किया जाता है जिसकी वजह से वेबसाइट के लोडिंग की स्पीड काफी ज्यादा फास्ट हो जाती है जिससे page speed insights के अंदर किसी भी प्रकार का की समस्या देखने को नहीं मिलती है और आपके वेबसाइट की स्पीड हमेशा ऑप्टिमाइज रहती है इसलिए GeneratePress Premium का उपयोग अवश्य करें
generatepress premium free