न्यूज़

10 उपयोगी Google Chrome tips और tricks जो आपको अवश्य जाननी चाहिए

अगर आप गूगल क्रोम का उपयोग सिर्फ एक ब्राउज़र के रूप में करते हैं इसका मतलब यह है कि आप गूगल क्रोम के बारे में कुछ नहीं जानते हैं

Google Chrome गूगल क्रोम का जो सर्च बार होता है यह सर्च बार सिर्फ url सर्च करने के लिए नहीं होता है इसमें अगर आप 2 प्लस 2 करते हैं तो आपको इसका उत्तर नीचे दिखाई देता है यानी कि गूगल क्रोम ब्राउजर के अंदर सर्च बार में एक इनबिल्ट कैलकुलेटर होता है जिसका उपयोग करके आप बहुत ही आसानी से चंद मिनटों में किसी भी सवाल का जवाब जान सकते हैं यानी कि आपको केलकुलेटर खोलने की जरूरत नहीं है आप text सर्च बार में टाइप करके कोई भी कैलकुलेशन आसानी से कर सकते हैं

Google Chrome trick गूगल क्रोम ब्राउजर को एक मीडिया प्लेयर के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है अगर आपके कंप्यूटर में कोई भी मीडिया प्लेयर नहीं है तो आप आसानी से किसी भी वीडियो फाइल को ड्रैग करके यूआरएल के सेक्शन में ड्रॉप कर सकते हैं जिसके बाद आप का वीडियो बिना किसी प्लेयर के आसानी से चलना शुरू हो जाएगा साथ ही साथ इसमें मीडिया को कंट्रोल करने का ऑप्शन जैसे प्ले एंड पुश बटन और वॉल्यूम कंट्रोल का भी ऑप्शन दिखाई देता है

Google chrome अगर आप किसी की इमेज को देखना चाहते हैं और आपकी कंप्यूटर में कोई भी इमेज देखने क्या सॉफ्टवेयर नहीं है तो आप अपनी किसी भी इमेज को यूआरएल के सेक्शन में drag और drop कर सकते हैं इसके बाद आप आसानी से उसकी इमेज का preview कर सकते हैं सिर्फ इतना ही नहीं गूगल क्रोम ब्राउजर कई सारी इमेज फॉर्मेट को भी सपोर्ट करता है इसलिए आप किसी भी इमेज फाइल को यहां पर आसानी से देख सकते हैं

इसे भी पढ़ें : अगर आप भी करते हैं android फोन का इस्तेमाल तो भूलकर भी ना करें यह गलती

गूगल क्रोम पीडीएफ रीडर अगर आपके कंप्यूटर में कोई भी पीडीएफ रीडर सॉफ्टवेयर नहीं इंस्टॉल है और आप किसी भी पीडीएफ को पढ़ना चाहते हैं तो इसके लिए आप सिंपल हमने पीडीएफ फाइल को ड्रैग और ड्राप कर सकते हैं इसके बाद आसानी से वह पीडीएफ फाइल आपकी क्रोम ब्राउजर में ओपन हो जाएगी यानी कि गूगल क्रोम ब्राउजर पीडीएफ्रीडर का भी काम करता है

Google chrome txt viewer अगर आप किसी भी टेक्स्ट फाइल को देखना चाहते हैं तो आप इसे भी गूगल क्रोम ब्राउजर में देख सकते हैं इसका भी तरीका सेम टू सेम ड्रैग और drop करने वाला है

Google chrome sicrate feature अगर आप गूगल क्रोम ब्राउजर के अंदर किसी एक टैब के अंदर वीडियो प्ले कर रहे हैं और दूसरे टैब के अंदर कोई दूसरा काम कर रहे हैं तो आप आसानी से वीडियो वाले टैब को बिना खोले ही म्यूट कर सकते हैं इसके लिए आपको वीडियो वाले टैब के ऊपर अपने माउस को ले जाकर राइट क्लिक करना होगा और यहां पर आपको प्ले पुश और म्यूट का ऑप्शन मिल जाएगा जहां से आप आसानी से बिना टैब को ओपन किए भी म्यूट कर सकते हैं

Google Chrome pin अगर आप गूगल क्रोम ब्राउजर में किसी एक वेबसाइट का इस्तेमाल सबसे ज्यादा करते हैं और आप यह चाहते हैं कि जब भी आप गूगल क्रोम खोलते हैं तो आपके सामने वही वेबसाइट ओपन हो इसके लिए आपको उस टैब को खोलना होगा और उसके बाद उसको माउस के राइट बटन के द्वारा क्लिक करके पिन करना होगा, इसके बाद जब भी आप अपने क्रोम ब्राउज़र को खोलेंगे तो वही वेबसाइट आपके सामने सबसे पहले खुलेगी

गूगल क्रोम शॉर्टकट अगर आप किसी भी वेबसाइट का शॉर्टकट बनाना चाहते हैं यानी कि आप किसी भी वेबसाइट का शॉर्टकट अपने होम पेज पर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए जिस वेबसाइट का शॉर्टकट बनाना है उसको ओपन कर ले इसके बाद more tool के ऑप्शन पर क्लिक करें, और यहां पर क्रिएट शॉर्टकट का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करने के बाद open as new window के ऑप्शन पर क्लिक करें और सेव कर दें इससे आपके डेस्कटॉप पर इस वेबसाइट का डायरेक्ट शॉर्टकट बन जाएगा

Google chrome create pdf अगर आप किसी भी वेबसाइट के पेज का वीडियो बनाना चाहते हैं इसके लिए भी गूगल क्रोम ब्राउजर आपकी काफी मदद करता है इसके लिए आपको गूगल क्रोम ब्राउजर के Mainu में जाना होगा और यहां पर आपको प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने से save as pdf का ऑप्शन दिखाई देगा यहां से आप किसी भी वेबसाइट के पेज को पीडीएफ में प्रिंट कर सकते हैं

निष्कर्ष : गूगल क्रोम ब्राउजर की अद्भुत टिप्स और ट्रिक्स का इस्तेमाल करके आप काफी सारी चीजों को गूगल क्रोम ब्राउजर के द्वारा कर सकते हैं

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button