नमस्कार दोस्तों मेरा नाम जानवी शंकर तिवारी है, और आपका स्वागत है हमारे blog पर. दोस्तों आज के इस artical में हम बात करेंगे, कि अपने youtube चैनल पर हम किस तरह से Google search का ट्रैफिक ला सकते हैं. तो चलिए दोस्तों जानते हैं, How to get the Google search traffic on YouTube channel
How to get the Google search traffic
दोस्तों जब आप एक YouTube channel बना लेते हैं, और जब आप इस पर अपना video upload करना चालू कर देते हैं, लेकिन यहां पर आपकी videoपर ट्रैफिक ही नहीं आता है, और आप सोचते हैं कि आखिर हमारे youtube चैनल के ऊपर traffic कहां से आएगा. तो दोस्तों इसका कंपलीट सॉल्यूशन है, गूगल सर्च.
Google Search Traffic YouTube Channel जी हां गूगल सर्च के द्वारा आप अपने यूट्यूब चैनल के ऊपर ट्रैफिक ला सकते हैं, अगर गूगल सर्च का ट्रैफिक हमारे यूट्यूब चैनल पर आने लगे तो काफी आसानी से हम अपने यूट्यूब चैनल को grow कर सकते हैं, तो चलिए दोस्तों जानते हैं, How to get the Google search traffic on YouTube channel.
google search
Google Search Traffic YouTube Channel दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं, कि गूगल सर्च pletform हमारा सबसे पहले नंबर पर आता है. Search प्लेटफार्म पर. और जब हमें कोई भी चीज सर्च करनी होती है, तो हम गूगल पर ही सर्च करते हैं.और जिस का रिजल्ट हमें कुछ ही सेकंड में सामने आ जाता है. In addition, से कोई भी अगर आपका कीवर्ड सर्च करता है गूगल के ऊपर. और अगर वहां पर हमारी वीडियो सर्च रिजल्ट में आ जाए, तो चांस बढ़ जाते हैं कि हमारी वीडियो पर काफी ज्यादा views आ जाएंगे. तो इसके लिए हमें करना क्या होगा पहले यह समझ लेते हैं.
keyword / Google search traffic on YouTube channel
Google Search Traffic YouTube Channel दोस्तों सबसे पहले आपको अपने Google search में जाना होगा, और आप जिस keyword पर video बनाना चाहते हैं, आपको उसी keyword को search करना होगा. जब आप यहां पर उसी keyword को search करते हैं,
आप देखते हैं कि. आपको उसी keyword से releted और भी keyword दिखाई देते हैं, तो हमें सबसे पहले इन सारे keyword को कॉपी कर लेना है, After that, अब हम थोड़ा सा नीचे आते हैं, नीचे आने के बाद आप देखेंगे कि pepole also ask का ऑप्शन आता है, और फिर आप नीचे आप देखेंगे, कि और भी कुछ keyword आ जाते हैं. इन सारे keyword को हमें कॉपी करना होगा,
और After that, हम सबसे नीचे आते हैं. सबसे नीचे आते हैं, नीचे आने के बाद related search का option आता है, तो Above all, सारे keyword को भी कॉपी कर लेना है, जब हम इन तीनों keyword को कॉपी कर लेते हैं, तो एग्जांपल के लिए मान लीजिए कि अगर आप 15 कीवर्ड भी इन तीनों में से कॉपी करते हैं, और कॉपी करने के बाद इन्हें हम एक जगह pest कर लेते हैं, जब हम video बनाते हैं, तो अपनी video को बनाते समय इस चीज का ध्यान देना है, कि हमारी video के अंदर वह topic mention हो जिस keyword को हमने कॉपी किया है.
keyword in video
Google Search Traffic YouTube Channel अगर मान लीजिए कि आपने 15 कीवर्ड कॉपी कर लिया है, तो आपको इन 15 कीवर्ड के बारे में अपनी वीडियो में बात करनी है, और इस तरह से आप अपने इन 15 keyword को अपने video के अंदर mention कर देते हैं, और दूसरी बात आती है,
Google Search Traffic YouTube Channel जब आप की वीडियो कंप्लीट हो जाती है तो वीडियो कंप्लीट होने के बाद सबसे पहला स्टेप है, अपनी वीडियो के अंदर टाइटल डालना जब आप अपने टाइटल को डाल देते हैं, और उसके बाद आपको डिस्क्रिप्शन डालना है, description डालने के लिए आपको अपनी video के बारे में लिखने के बाद, आपको यहां पर time stamp डालना होगा, जब आप यहां पर time stamp डालते हैं,
Google Search Traffic YouTube Channel अब आपको अपनी वीडियो के अंदर जिस टाइम पर आपने जिन वर्ड के बारे में बात की है, Therefore, उसी टाइम स्टंप के अंदर डालना है, इस तरह आपको इन 15 step में 15 keyword का use करना है, आप जब 15 कीवर्ड का यूज़ अपने डिस्क्रिप्शन के अंदर करेंगे तब बात आती है, टैग की tags डालते समय In addition, हमें इन 15 keyword को शार्ट करके किसी भी तरह से हमें अपने टैग के अंदर डालना है, जब आप इन tags का उपयोग, अपनी video के अंदर complete कर लेते हैं. तो हमारा पहला step complete हो जाता है, हमारे S. E. O का.
Step two Google search traffic
Google Search Traffic YouTube Channel दोस्तों हमें दूसरे स्टेप में क्या करना है, हमें अपने गूगल सर्च को ओपन करना है. और उसके बाद यहां पर हमें सर्च करना है, गूगल साइट. गूगल साइट ओपन करने के बाद आपको सबसे पहले यहां पर एक ब्लैंक पेज लेना है, और ब्लैंक पेज लेने के बाद आपको उसी title को वहां पर डालना है. जो अपने video के अंदर आपने डाला है, after that, जब आप टाइटल के बाद नीचे आते हैं, पैराग्राफ में. तो पैराग्राफ में आने के बाद आपको अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन के अंदर से, उन चीजों को कॉपी करनी होगी, जो आपने-अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखी थी.
Google Search Traffic YouTube Channel इस description को हमें अपने google site के पैराग्राफ में pest करना है. pest करने के बाद जब आप अपनी video को शेयर कर देते हैं, तो शेयर करने के बाद यहां पर आपको html कॉपी करना है, और इस html को हमें पेस्ट करना है,
अपने गूगल साइट के पेज पर. यहां पर जब आप अपने एचटीएमएल कोड को पेस्ट करते हैं, तो यहां पर वेट और हाइट आपका हंड्रेड परसेंट, और हाइट 95% तक रखनी है. और इसके बाद हमारा अगला स्टेप आता है, कि हमें अपने पैराग्राफ के नीचे यानी की वीडियो के सबसे नीचे हमें एक बटन ऐड करना हैं, आप देखेंगे कि आपको गूगल साइट के अंदर ही एक ऑप्शन दिख जाएगा बटन का, जब आप यहां से बटन को ऐड करते हैं,
video share to google site
Google Search Traffic YouTube Channel आपको यहां पर url पूछा जाएगा. तो आपको अपनी वीडियो का यूआरएल इस बटन के अंदर डाल देना है. और इसके बाद हमें सिंपली अपने इस पोस्ट को पब्लिश कर देना है. अपने गूगल साइड के अंदर और इस तरह से हमारा यह पोस्ट कंप्लीट हो जाता है. और हमारा जो गूगल सर्च से ट्रैफिक आने का प्रोसीजर है, वह कंप्लीट हो जाता है. और इस तरह से जब कोई गूगल के ऊपर आपके कीवर्ड को सर्च करेगा, तो यहां पर आपकी वीडियो सबसे पहले दिखाई देगी, और इस तरह से आपके वीडियो के ऊपर ट्रैफिक आना स्टार्ट हो जाएगा. जो कि बिल्कुल organic होगा.
वीडियो को प्रमोट करने के लिए बैंक लिंक
जी हां दोस्तों, आपने कभी भी ब्लॉगर जैसी, या फिर wordpress जैसे वेबसाइट पर काम किया है, तो आपने बैंक-लिंक इनका नाम जरूर सुना होगा, दोस्तों हमें अपनी यूट्यूब वीडियो के लिए बैक लिंक क्रिएट करना होगा. अब बैकलिंक क्रिएट करने के लिए आपको क्या करना होगा, पहले यह समझ लेते हैं. यहां पर मैं आपको कुछ बैकलिंक की वेबसाइट बताऊंगा, जिससे आपको काफी आसानी हो जाएगी अपने यूट्यूब वीडियो के लिए, बैक लिंक क्रिएट करने का, तो चलिए दोस्तों जानते हैं.
nimtool backlink
Google Search Traffic YouTube Channel However, हमें यहाँ अपनी यूट्यूब वीडियो के लिए बैक लिंक क्रिएट करने के लिए सबसे पहले अपने गूगल सर्च में जाना है, और यहां पर टाइप करना है, nimtool दोस्तों जब यहां पर आप इस वेबसाइट को सर्च करते हैं, तो आपको इस वेबसाइट के ऊपर क्लिक करना है, और क्लिक करने के बाद आपको सिंपली इस वेबसाइट के अंदर जाकर अपनी वीडियो का वह यूआरएल पेस्ट करना है. जो आपने अपनी google site के अंदर पेस्ट किया था, दोस्तों यहां पर हमें उसी url को पेस्ट करना, और पेस्ट करने के बाद सिंपली हमें क्रिएट backlink पर क्लिक करना है,
Google Search Traffic YouTube Channel In addition, जब आप क्रिएट बैकलिंक्स पर क्लिक करेंगे, तो क्लिक करने के बाद आप देखेंगे कि आपकी वीडियो का ब्लैक लिंक जनरेट हो रहा हैै.और यहां से आपकी वीडियो का बैक लिंक क्रिएट हो जाता है. अब आपकी वीडियो कुछ ऐसी साइट्स के ऊपर चली गई हैं, जहां से आप को ट्रैफिक आने की संभावना ज्यादा है. जब कोई इन बैक लिंक के ऊपर क्लिक करेगा, तो आपकी वीडियो जरूर प्ले होगी. और इस तरह से आपके वीडियो के ऊपर व्यूज भी आने लगेंगे, और जो भी व्यूज आएंगे वह सारे व्यूज, गूगल सर्च ट्रैफिक के द्वारा आएंगे. और इस तरह से आप अपने चैनल को काफी तेजी से ग्रो कर सकते हैं.
warning
Google Search Traffic YouTube Channel दोस्तों However, यहां पर ध्यान देने वाली बात है, कि हमने जो भी बैक लिंक के बारे में बात की है, यहां पर यह बैकलिंक्स सिर्फ यूट्यूब वीडियोज के लिए है, यहां पर आप कभी भी अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिंक को ट्राई ना करें, क्योंकि यहां पर जो बैकलिंक क्रिएट करने का ऑप्शन दिया गया है. वह बैकलिंक्स सिर्फ आपके यूट्यूब वीडियो के लिए ही है. और आप इसका इस्तेमाल सिर्फ अपने यूट्यूब वीडियो को वायरल करने के लिए कर सकते हैं,
Google Search Traffic YouTube Channel सबसे अच्छी बात यह है, कि यहां पर आपको किसी भी चीज के कोई प्रॉब्लम नहीं होने वाली है. ना तो यूट्यूब की तरफ से और ना ही गूगल की तरफ से. क्योंकि यह साइड हंड्रेड परसेंट रियल है, और यहां से आपको जो भी ट्रैफिक मिलेंगे, वह ट्रैफिक बिल्कुल ही रियल होंगे, और आपकी चैनल की ग्रोथ हंड्रेड परसेंट बढ़ जाएगी. तो दोस्तों आप इस ट्रिक का इस्तेमाल अपने चैनल के ऊपर करके, आप काफी आसानी से अपने चैनल की ग्रोथ को बढ़ा सकते हैं, या फिर अगर आपका चैनल नया है, तो आप अपने चैनल पर इनिशियल व्यूज़ ला सकते हैं.
conclusion
In conclusion, आज के इस आर्टिकल में हमने समझा कि हम अपने यूट्यूब चैनल के ऊपर, गूगल सर्च का ट्रैफिक किस तरह से ला सकते हैं. और अपनी यूट्यूब वीडियो के लिए हम बैक लिंक कैसे जनरेट कर सकते हैं, उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा. अगर आपको आर्टिकल पसंद आया तो, इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, धन्यवाद.
इसे भी पढें :- यूट्यूब पर एक्टिव सब्सक्राइबर कैसे बढाएं