मंगलवार, मई 30, 2023
होमयूट्यूबHow to Grow youtube channel

How to Grow youtube channel

How to grow YouTube channel

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम जानवी शंकर तिवारी है, और स्वागत है, आपका हमारे ब्लॉग पर | दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे, अपने YouTube channel को Grow करने के लिए | हम अपने YouTube channel को कैसे Grow कर सकते हैं | और इसके अलावा हमें अपनी वीडियो को कैसे Share नहीं करना चाहिए | वह कौन सा तरीका है, जिससे हम अपनी video को share करके | अपने channel पर Organic Views ला सकते हैं | और अपने चैनल को Grow कर सकते हैं | तो चलिए जानते हैं How to grow YouTube channel |

आप एक नया चैनल बनाते हैं, और आप इस पर वीडियो भी अच्छी अपलोड करते हैं | उसके बाद से आप का टारगेट होता है, कि How to grow YouTube channel | आप अपने को YouTube channel Grow करने के लिए | अपने वीडियो को Share करना चालू कर देते हैं | लेकिन Never share your video | यह जो Share करने का तरीका है | क्या यह आपके channel को Grow करने देगा | या फिर आपका YouTube channel डेड हो जाएगा | आपको पहले यह समझना बहुत जरूरी है |

How to grow YouTube channel,Never Share Your Video

grow YouTube channel तो अब बात आती है, कि हमें अपने वीडियो को शेयर क्यों नहीं करना चाहिए?

Never share your video !मान लीजिए कि आप अपनी वीडियो को अपने व्हाट्सएप ग्रुप | या फिर अपने फ्रेंड्स के पास | या फिर अपने फैमिली के पास Share करते हैं |लेकिन शेयर करने के बाद, आप मान लीजिए आपकी पहली वीडियो जो होती है |आप उस वीडियो को तो अपने सामने play करवा कर उसको देख सकते हैं | जिससे आपके चैनल पर व्यूज़ तो आ जाते हैं,

लेकिन अगर वह आपकी वीडियो को पूरा नहीं देखते हैं | तो क्या आपका चैनल Grow होगा? नहीं |जो audience retention रहेगा | जब वीडियो पर व्यूज आएगा नहीं,तो audience retention कहाँ से आएगा | और यहीं पर अब बात आती है, कि क्या जब आप, अपनी दूसरी वीडियो को जब अपने व्हाट्सएप ग्रुप में | या फिर अपने फैमिली के पास अगर किसी को शेयर करेंगे, तो Never watch your video |

Never share your video

grow YouTube channel वह आपकी वीडियो को देखेंगे? नहीं. अब ऐसे में क्या होगा? जब आप अपनी वीडियो को उनके पास shareकर देंगे, इसके बावजूद | वो आपके videoपर क्लिक नहीं करेंगे | तो इससे आपका जो CTR होगा ,यानी कि क्लिक थ्रू रेट | जो आपके thumbnail का CTR होता है, वह CTR घट जाएगा | और वीडियो को अगर क्लिक कर भी लेते हैं!, तो आपकी वीडियो को पूरा नहीं देखेंगे | जिससे कि आपके वीडियो का watch time भी घट जाएगा |अब यहां पर problem क्या होती है?

CTR and WATCH TIME

grow YouTube channel आपकी वीडियो का CTR और watch time घट जाएगा तो,Youtube को ऐसा लगेगा | कि आप की वीडियो अच्छी नहीं है | जिससे वह आपकी वीडियो को ज्यादा लोगों तक नहीं भेजेगा | इससे आपकी वीडियो का जो इंप्रेशन है, वह भी डाउन हो जाएगा | और, आपकी वीडियो बिल्कुल लो ग्रेड में चली जाएगी | जिससे कि आपका चैनल Grow नहीं करेगा |

(Never share your video !)

अब बात आती है, कि अगर हम अपनी वीडियो को यहां पर शेयर नहीं करेंगे | अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर या फिर अपने फैमिली में | या फिर अपने फ्रेंड्स के पास, तो हम अपनी वीडियो को शेयर कैसे करेंगे? इसका जवाब है, potential audience | तो चलिए पहले हम यह समझते हैं कि यह potential audience होता क्या है?

what is the Potential audience ?

explain – what is the Potential audience ?दोस्तों potential audience यानी कि आपके वीडियो को जो लोग देखना चाहते हैं, जिनका आपके वीडियो में इंटरेस्ट है, अगर आप अपनी वीडियो को उन लोगों के पास शेयर करेंगे तो वह आपकी वीडियो को क्लिक भी करेंगे, और साथ ही साथ पूरा watch भी करेंगे जिससे कि आपका CTR और Watch time भी बढ़ेगा और आपका चैनल भी Grow करेगा.

EXAMPLE

grow YouTube channel उदाहरण -मान लीजिए कि आप अपनी एक गेमिंग की वीडियो को, अगर किसी ऐसे पर्टिकुलर लोगों के पास भेजते हैं, जिनका इंटरेस्ट न्यूज़ में है, तो क्या वह आपके वीडियो को देखेंगे? नहीं! और यहीं पर अगर आप अपने उसी गेमिंग की वीडियो को, एक गेमिंग में इंटरेस्टेड ऑडियंस को दिखाते हैं.तो वह लोग आपकी वीडियो को क्लिक भी करेंगे, और साथ ही साथ पूरा watch करेंगे.तो दोस्तों अब यहां पर यह तो समझ में आ गया कि potential audience क्या होती है,

Where is potential audience

grow YouTube channel अब बात यहां पर आती है, कि हम potential audience को कहां पर ढूंढ लेंगे?आखिर आपको कैसे पता चलेगा? कि आप जिस ऑडियंस को अपनी वीडियो को शेयर करना चाहते हैं, आखिर उनका इंटरेस्ट गेमिंग में है, या नहीं है? तो हमें right way से किस तरह से अपने वीडियो को शेयर करना चाहिए? जिससे कि हमारे चैनल की ग्रोथ होने लगे.

How to share right way your video ?

तो right way वीडियो को शेयर करने का सबसे अच्छा तरीका आपका इंस्टाग्राम और फेसबुक,.अगर मान लीजिए कि आप अपने व्हाट्सएप पर लोगों के पास अपनी वीडियो को शेयर करते हैं, तो आपको यह नहीं पता होता है, कि आप वीडियो को जिन लोगों के पास शेयर कर रहे हैं, आखिर उनका इंटरेस्ट किस चीज में है?

वह आपकी वीडियो को पसंद करेंगे या नहीं करेंगे! लेकिन जब आप इंस्टाग्राम या फेसबुक पर अपने टारगेट ऑडियंस के पास अपना वीडियो दिखाएंगे, तो वह आपकी वीडियो पर क्लिक भी करेंगे, और अगर आप की वीडियो अच्छी होगी तो आपकी वीडियो को पूरा watch भी करेंगे, जिससे कि आप का वीडियो का जो CTR और Watch time होगा वह भी कंप्लीट हो जाएगा, और आपका चैनल Grow भी कर जाएगा.तो अब इसका तरीका क्या है? इसको पहले समझ लेते हैं,बात करते हैं सबसे पहले इंस्टाग्राम की.

Instagram,grow YouTube channel

grow YouTube channel with Instagram दोस्तों इंस्टाग्राम पर अपनी वीडियो को अपने पोटेंशियल ऑडियंस तक पहुंचाने का सबसे अच्छा तरीका है, आपको अगर अपनी वीडियो को अपने पोटेंशियल ऑडियंस तक पहुंचाना है, तो आपको सबसे पहले यह find करना होगा कि आप का audiance कौन है, जो पोटेंशियल ऑडियंस हो सकता है, तो यहां पर क्या करना है, आपको सबसे पहले ऐसे चैनल को ढूंढना होगा, कि जो आपके टॉपिक से रिलेटेड है, यानी कि अगर आप का टॉपिक है गेमिंग का, आप अपने channel पर गेमिंग का वीडियो बनाते हैं, और आप चाहते हैं, कि आप के वीडियो को सिर्फ वही लोग देखें जो कि गेमिंग में इंटरेस्टेड है,

तो इसके लिए आपको सबसे पहले इंस्टाग्राम के अकाउंट को ओपन करना होगा एंड यहां पर सर्च करना होगा, ऐसे चैनल का नाम जो कि पहले से Youtube पर Grow कर रहा हो, यहां पर आपको जाना है, उनके follower की लिस्ट में,follower की लिस्ट में जाने के बाद, उनके जो ऑडियंस है उस ऑडियंस के पास आपको मैसेज करना होगा, लेकिन मैसेज करने का सही तरीका क्या है? पहले इसको जान लेते हैं, अगर आप डायरेक्ट उनके D.M में अपनी वीडियो का लिंक शेयर कर देते हैं, तो यह तरीका बिल्कुल गलत होता है, क्योंकि इसको वह स्पैम समझ कर के वह आपकी वीडियो को नहीं देखेंगे.

Share your video to right way and grow youtube channel

grow YouTube channel Dm आपको सबसे पहले उनके डीएम में हाय हेलो लिख करके भेजना होगा, जब उधर से कोई रिप्लाई आता है, तो आप उनसे बता सकते हैं, कि हमारा एक youtube channel है, जिसका नाम यह है, और हम अपने youtube channel पर गेमिंग से रिलेटेड वीडियो बनाते हैं, और अगर आप गेमिंग के वीडियोस में इंटरेस्टेड है, तो आप हमारे youtube channel पर विजिट कर सकते हैं,

और साथ ही साथ अगर आपको हमारी वीडियो पसंद आती है, तो आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं, इतना मैसेज लिखने के बाद आपको अपने चैनल का लिंक वहां पर डालना होगा, जिससे अगर वह आपके चैनल के niche में इंटरेस्टेड होंगे अगर उनका इंटरेस्ट गेमिंग वीडियोस देखने में होगा, तो वह आपकी वीडियो को जरूर देखेंगे, और अगर आपकी वीडियो पसंद आएगी तो आपके चैनल को सब्सक्राइब भी कर लेंगे,

तो फ्रेंड इस तरह से हम इंस्टाग्राम से अपने टॉपिक से रिलेटेड अपने ऑडिएंस को ढूंढ सकते हैं, और अपने चैनल को ग्रो कर सकते हैं, क्योंकि आप अपनी वीडियो को उन लोगों के पास शेयर कर रहे हैं, जो लोग पहले से गेमिंग में इंटरेस्टेड है, तो अगर उनके पास अपनी विडियो शेयर करेंगे, तो वह लोग आपकी वीडियो को क्लिक करेंगे,

जिससे कि आपके विडियो का जो ctr होगा वह high होगा और जब वह आपकी वीडियो को बात watch करेंगे तो आपका watch time भी इनक्रीज होगा, जिससे कि आपके channel को grow करने की संभावना हंड्रेड परसेंट तक बढ़ जाती है, और अब बात करते हैं, फेसबुक के बारे में कि हम फेसबुक के थ्रू अपने YouTube channel को कैसे grow कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं,

Facebook,grow YouTube channel

grow YouTube channel Facebook अगर आप facebook के थ्रू अपने YouTube channel को grow करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले एक ऐसा पेज बनाना होगा, जो आपके चैनल से रिलेटेड हो.आप यहां पर अपने चैनल का नाम भी यूज कर सकते हैं, और उसकी डिटेल में आप वहां पर बता सकते हैं, कि आप हमारे पेज के अलावा हमारे यूट्यूब चैनल पर विजिट करके हमारे वीडियोस को देख सकते हैं, और साथ ही साथ अगर वीडियो पसंद आती है

तो आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं, grow YouTube channel gaming इसके साथ ही आपको कुछ ऐसे ग्रुप भी ज्वाइन करने होंगे, जो कि पहले से यूट्यूब gaming के कंटेंट में इंटरेस्ट रखते हैं, और यहां पर आपकी वीडियो को शेयर करना होगा, जिससे कि अगर वह पहले से गेमिंग के वीडियो में इंटरेस्टेड होंगे, तो वह आपकी वीडियो को जरूर देखेंगे, और वह आपके चैनल पर विजिट करेंगे, तो अगर आप की वीडियो उनको पसंद आती है, तो वह आपके चैनल को भी सब्सक्राइब करेंगे, आप यहां से भी काफी आसानी से अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो कर सकते हैं.

grow YouTube channel यहां पर आपको ध्यान रखने वाली बात यह है, कि जब आप इस stragde को अपनाते हैं, तो आपको बहुत ज्यादा subscriber नहीं करने हैं, आप को कम से कम 100 subscriber ही gain करने हैं, जब आप हंड्रेड subscriber को यहां पर कंप्लीट कर लेंगे, तो अब आप का टारगेट होना चाहिए आपके कंटेंट के ऊपर, कि आप अपने कंटेंट को किस तरह से इंप्रूव करेंगे?अगर आप अपने कंटेंट को इंप्रूव करेंगे आपका कंटेंट अच्छा होगा, तो यह सौ लोग काफी हैं आपके YouTube channel को Grow करवाने के लिए,तो यह सौ लोग आपके चैनल को कैसे ग्रो करवा सकते हैं?

What is aim of 100 subscriber ?

grow YouTube channel aim अब यह सौ लोग आपके youtube चैनल को कैसे Grow करवाने वाले हैं? पहले इसे समझ लेते हैं.यूट्यूब का एल्गोरिदम क्या है? अगर मान लीजिए कि आप की वीडियो को कोई एक सब्सक्राइबर पूरा आपकी वीडियो को watch करता है, तो यूट्यूब आपकी वीडियो को पांच और लोगों के पास सजेक्शन देता है, इस तरह से अगर यह सौ लोग आपकी वीडियो को पूरा watch करते हैं, जिससे कि आपके वीडियो का जो thumbnail का सीटीआर होगा वह पूरा होगा, और साथ ही साथ जो वॉच टाइम होगा वह भी पूरा होगा,

How to grow YouTube channel

grow YouTube channel fast Youtube को लगेगा कि आप की वीडियो काफी अच्छी है, और वह 500 लोगों तक और इसका नोटिफिकेशन दिखाएगा, जिससे कि अगर वह लोग इसका 50 परसेंट भी आपकी वीडियो को देखते हैं, तो वह ऐसे 500 लोगों तक और दिखाएगा, जिससे कि आपकी वीडियो धीरे-धीरे वायरल होने लगेगी, और आपका youtube channel भी Grow करने लगेगा, तो इस तरीके से आप अपने चैनल कोकाफी आसानी से ग्रो कर सकते हैं.

conclusion

तो दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने सीखा कि हम किस तरह से अपने वीडियो को शेयर कर सकते हैं, और किस तरह से अपने youtube चैनल को grow कर सकते हैं, उम्मीद है कि आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, और इसके अलावा अगर आपका कोई suggection है, आपका कोई सवाल है, तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं, धन्यवाद|

People also read :- विडियो रैंक कैसे करवाएं

janhvi
janhvihttps://tiwariproduction.com
Janhvi is the administrator and founder of Tiwari Production Digital India, he is committed to presenting the latest news to you through tiwariproduction digital India website.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments