iffco bazar franchise इफ्को बाजार फ्रेंचाइजी कैसे लें 2022

आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे iffco bazar franchise के बारे में, इफको बाजार फ्रेंचाइजी क्या है | और इसे कैसे प्राप्त कर सकते हैं, इफको बाजार फ्रेंचाइजी के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है, तो चलिए शुरू करते हैं इफको बाजार फ्रेंचाइजी कैसे लें |

Table of Contents

Iffco bazar franchise | इफको खाद एजेंसी

दोस्तों आपने अपने आसपास अक्सर iffco bazar को देखा होगा और इसको iffco bazar के नाम से ही जानते होंगे, लेकिन इफको बाजार प्राइवेट लिमिटेड का मतलब होता है इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड. इस कंपनी ने सन् 2016 में इफको बाजार आउटलेट बनाने की शुरुआत की थी |

इसका मुख्य मकसद भारतीय किसानों के लिए, जो कि कृषि व्यवसाय में नियमित रूप से कार्यरत है, उनकी कृषि से संबंधित प्रोडक्ट को सीधे किसानों तक पहुंचाया जा सके, और साथ ही साथ इन किसानों के लिए, कृषि व्यवसाय में उपयोग होने वाले प्रोडक्ट को iffco ltd खुद निर्मित करता है. कृषि व्यवसाय में उपयोग होने वाले बहुत से ऐसे प्रोडक्ट जैसे कि- बीज, उर्वरक, जैव उर्वरक, उत्तेजक, कीटनाशक जैसे बहुत से ऐसे प्रोडक्ट हैं, जिनका निर्माण और उनको किसानों तक पहुंचाने के लिए, इसका निर्माण किया गया और आज के समय में बहुत सारे किसान इफको बाजार का लाभ भी उठा रहे हैं |

read also:

  • सिर्फ ₹1000 में शुरू करें Solar Franchise Business जानिए क्या है पूरा प्रोसेस
  • Fruit Powder Making Business: सिर्फ ₹15000 निवेश करके शुरू करें फल सब्जी पाउडर मेकिंग बिजनेस
  • Business ideas : इस व्यवसाय को शुरू करके हर महीने 35 से 40% तक मुनाफा कमाए

आज के समय में इफको बाजार के आउटलेट हर जगह पर सभी राज्यों में फैले हुए हैं और iffco bazar franchise दो प्रकार की फ्रेंचाइजी मॉडल उपलब्ध करवाती है जिसमें पहला है coco model जिसमें (कंपनी संचालित कंपनी के स्वामित्व वाली मॉडल) और दूसरा है foco model जिसमें (फ्रेंचाइजी मॉडल का फ्रैंचाइज़ी स्वामित्व) तो आज के iffco bazar franchise में हम जिस मॉडल को समझने जा रहे हैं, वह है foco मॉडल फ्रेंचाइजी के बारे में |

Benefits of IFFCO Bazar franchise

  • अगर बात करें फायदे की तो इफको बाजार के साथ काम करने का मौका मिलता है क्योंकि इफको बाजार कोई छोटा-मोटा ब्रांड नहीं है इसलिए अगर आप iffco bazar franchise लेते हैं तो इस तरह आपको iffco का ब्रांड नेम भी इस्तेमाल करने का मौका मिलता है.
  • दूसरा फायदा यह है कि आप अपना एक नया व्यवसाय शुरू कर सकते हैं जो कि आपकी आजीविका का साधन भी बन सकता है यह कंपनी हिंदुस्तान की सबसे बड़ी फर्टिलाइजर manufacturing कंपनी है.
  • प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग मार्केटिंग और ब्रांडिंग यानी कि इफको बाजार की जितनी भी प्रोडक्ट हैं इनको बनाने का जिम्मेदारी और देखरेख इफको बाजार ही करता है इसलिए आपको किसी तीसरे सोर्स की आवश्यकता नहीं है.
  • इफको बाजार समय-समय पर बहुत सारे ऑफर अभी निकालता रहता है जिसका फायदा iffco bazar franchise के आउटलेट पर ही मिलता है और एक फ्रेंचाइजी इसका फायदा ले सकता है.
  • सबसे बड़ा फायदा यह है की इफको बाजार की ब्रांड की एडवर्टाइजमेंट यानी कि प्रमोशन खुद इफको बाजार ही करता है यहां पर आपको किसी भी प्रकार का प्रचार व प्रसार करने की आवश्यकता नहीं होती है.
  • फ्रेंचाइजी को सिर्फ अपने प्रोडक्ट को बेचने पर ध्यान देना पड़ता है और अपने नेटवर्क पर ध्यान देना होता है.

Iffco bazar की franchise के लिए आउटलेट का सेटअप करने में भी कंपनी मदद करती है इस व्यवसाय को शुरू करने के बाद कंपनी की तरफ से एक टोल फ्री नंबर भी प्रदान किया जाता है जिससे कि अगर फ्रेंचाइजी को किसी भी प्रकार की समस्या होती है या फिर किसी भी प्रोडक्ट के बारे में कोई संशय है तो वह आसानी से इस समस्या का समाधान कर सकते हैं |

Iffco dealership eligibility | Required documents

इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए कोई भी व्यक्तिगत व्यक्ति या फिर कोई भी उद्यमी और संस्थाएं इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए अप्लाई कर सकती हैं.

इस व्यवसाय के लाइसेंस को प्राप्त करने के लिए bsc (ag) या bsc chemistry होना अनिवार्य है अगर आप साक्षर नहीं हैं और इस व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं तो आपके परिवार में जो भी व्यक्ति इस प्रकार की डिग्री को हासिल किया हो उसके नाम से अप्लाई कर सकते हैं.

अगर आप iffco bazar franchise को शुरू करने के लिए किसी गांव या कस्बे से ताल्लुक रखते हैं तो ऐसी जगह पर 200 से 400 वर्ग फुट जगह की आवश्यकता होती है यहीं पर अगर आप गोदाम खोलना चाहते हैं तो इसके लिए लगभग 1500 वर्ग फुट जगह की आवश्यकता होती है.

हालांकि इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए अगर आपकी खुद की जगह नहीं है तो आप इसे पट्टा पर या किराए पर भी ले सकते हैं इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए अगर आप कीटनाशक और बीज बेचते हैं तो फर्टिलाइजर लाइसेंस की भी आवश्यकता होती है. इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए दो से तीन व्यक्तियों की भी जरूरत होगी जिसमें सेल्समैन और हेल्पर भी शामिल होंगे.

इफको बाजार की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आप के शोरूम का फोटोग्राफ और केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल और जीएसटी नंबर की भी आवश्यकता होगी. अगर यह सभी डॉक्यूमेंट आपके पास हैं तो आप आसानी से iffco bazar franchise के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं |

IFFCO Bazar franchise Cost

इस फ्रेंचाइजी को प्राप्त करने के लिए ₹100000 IFFCO Private Limited मैं जमा करना होगा (यह राशि नॉन रिफंडेबल है)
इस व्यवसाय को चालू करने के लिए कम से कम दो से 400 स्क्वायर फीट जगह दुकान के लिए और 15 स्क्वायर फीट की जगह गोदाम के लिए आवश्यक है अगर आपके पास जमीन है तो यहां पर इस निवेश में बचत हो सकती है अन्यथा किराए की जगह के लिए भी निवेश करना होगा.

Iffco bazar franchise शुरू करने के लिए इसको के कुछ प्रोडक्ट भी आपको खरीदने होंगे, जिसमें आपको अपनी पूंजी खर्च करनी होगी.
इसके लिए कुछ उपकरण की भी आवश्यकता होगी जैसे कि कंप्यूटर या लैपटॉप, वेट मशीन, पीओएस मशीन, प्रिंटर, ब्रॉडबैंड कनेक्शन, इंटरनेट, यूपीएस और इनवर्टर बैटरी आदि.
दुकान के अंदर store सेटअप के लिए जैसे कि काउंटर, टेबल, चेयर पर भी निवेश करना होगा.हालांकि इन सारे खर्च को मिलाकर शुरुआती दौर में आप को कम से कम ₹400000 से ₹500000 निवेश करने की आवश्यकता होगी |

How to apply IFFCO dealership | IFFCO Bazar franchise application

iffco bazar franchise के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने क्रोम ब्राउजर में, इफको बाजार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जहां इनके सबसे पहले पेज पर ही franchise का ऑप्शन मिल जाता है,

फ्रेंचाइजी के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने यह पेज खुल कर आ जाएगा, जहां पर आपको अप्लाई करने से संबंधित बहुत सारी जानकारी भी प्राप्त हो जाएगी, जो कि हम पहले भी समझ चुके हैं और यहीं पर अप्लाई नाउ का ऑप्शन दिखाई देता है, अप्लाई नाउ के बटन पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने एक फार्म खुल कर आ जाएगा, जहां पर आपको अपने मोबाइल नंबर के द्वारा रजिस्टर करना होता है, जिसे ओटीपी के द्वारा वेरीफाई किया जाता है, वेरीफाई करने के बाद आप से संबंधित जो भी जानकारी है यहां पर डालना होता है.

अप्लाई करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि यहां पर दो प्रकार की फ्रेंचाइजी होती हैं, जिसमें बिजनेस और इंडिविजुअल दोनों के लिए होता है, तो अगर आप एक रिटेलर है तो रिटेलर को ही सेलेक्ट करें, और अगर आप बिजनेस की लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो बिजनेस पर सेलेक्ट करें और उसके बाद इस फार्म को सबमिट कर दें | अगर आपको अप्लाई करने के लिए कोई लिंक नहीं मिलता है तो आप कंपनी के पास मेल भी कर सकते हैं feedback@iffcobazar.in

इफको बाजार फ्रेंचाइजी मार्जिन प्रॉफिट | IFFCO Bazar franchise in Hindi

हालांकि अगर मार्जिन की बात करें तो इस व्यवसाय में कुछ उदाहरण है, जैसे कि- यूरिया के ऊपर एक मेट्रिक टन पर ₹317.25 का मार्जिन दिया जाता है, इसी तरह से कंप्लीट फ़र्टिलाइज़र पर 1 मेट्रिक टन के ऊपर लगभग ₹443.25 का मार्जिन दिया जाता है, इस तरह की कुछ खास चीजें हैं जिनकी डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा रहती है, इसलिए इफको बाजार फ्रेंचाइजी को इस बात को ध्यान में रखकर चलना होता है, और मार्केट में अपने ग्राहक को टारगेट करना होता है, कि आपको सप्लाई किस तरह से करनी है,

उदाहरण के तौर पर – अगर आप डेढ़ मेट्रिक टन के हिसाब से इन चीजों को बेचते हैं, तो 1 दिन का मुनाफा लगभग ₹1141 का हो सकता है, इस हिसाब से 1 महीने में लगभग ₹34200 तक का मुनाफा प्राप्त किया जा सकता है |

हालांकि अगर आप इस व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं, तो आपको कृषि व्यवसाय से संबंधित कुछ जानकारी अवश्य होनी चाहिए, जिससे कि आप किसानों को कीटनाशक के बारे में, बीज के बारे में, खाद के बारे में, सही तरीके से जानकारी दे सकें. और उनको गाइड भी कर सकें, जिससे कि लोग आपके ऊपर भरोसा करें. और उनकी जो भी समस्या होती है वह समस्या आपको बताते हैं, तो आपको उनका समाधान भी करना चाहिए, जिससे कि एक ट्रस्ट बेस बना रहेगा, और लोग आपकी दुकान पर आते रहेंगे, जिससे आपकी बीक्री ज्यादा होगी |

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने समझा iffco bazar franchise के बारे में, iffco bazar franchise क्या है, और इसे कौन ऑर्गेनाइज्ड करता है, iffco bazar की franchise किस तरह से ले सकते हैं, और इफको बाजार की फ्रेंचाइजी लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट, और लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती है. उम्मीद है यह जानकारी समझ में आई होगी, अगर जानकारी अच्छी लगी तो दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करें |धन्यवाद |

releted topic :- एक्स्प्रेसबीज कंपनी की फ्रेंचाइजी कैसे लें

janhvi
janhvihttps://tiwariproduction.com
tiwariproduction hindi news एक समाचार वेबसाइट है जो latest news, business ideas, health tips और bollywood news भी प्रकाशित करती है, यहां पर सभी समाचार पूरी जांच और सत्यता के आधार पर प्रकाशित करने का प्रयास किया जाता है

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

3,871फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
- Advertisement -

Latest Articles