मंगलवार, मई 30, 2023
होमटेक न्यूज़पेन और आधार जैसे डॉक्यूमेंट की जरूरत हुई खत्म अब एक ही...

पेन और आधार जैसे डॉक्यूमेंट की जरूरत हुई खत्म अब एक ही digital ID में लिंक होंगे सभी कार्ड

Latest News – भारत सरकार की डिजिटल इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी meity एक ऐसे मॉडल के ऊपर काम कर रही है जिसमें आपके सभी डॉक्यूमेंट जैसे पैन कार्ड aadhaar कार्ड वोटर आईडी और ड्राइविंग लाइसेंस के साथ-साथ passport जैसे सभी जरूरी कागजात एक ही डॉक्यूमेंट में digital id के रूप में सेव किए जाएंगे और आप इन सभी अलग-अलग कार्ड से छुट्टी मिल जाएगी

new delhi : भारत सरकार के द्वारा सभी आईडी कार्ड को डिजिटल रूप में सेव करने के लिए बनाई गई एक ऐसी टेक्नोलॉजी जिसको meity के नाम से जाना जाता है इस टेक्नोलॉजी ने एक ऐसा नया मॉडल पेश करने की पेशकश की है जो कि आपके सभी डॉक्यूमेंट को एक ही डिजिटल आईडी कार्ड के द्वारा लिंक करेगी इसमें आपके सभी जरूरी कागजात शामिल होंगे और आपको अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग प्रकार के कार्ड रखने की आवश्यकता नहीं होगी भारत में यह तकनीकी बहुत ही जल्दी आ सकती है

one digital id india एक ही डिजिटल आईडी से एक्सेस होंगे सभी डॉक्यूमेंट

Digital ID Benefits – प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार one digital id india के द्वारा सभी राज्यों के और केंद्रीय पहचानो को सेव करने और उसको एक्सेस करने के लिए इसे एक ही स्थान पर उपयोग किया जाएगा यानी कि आप सभी डाटा को एक ही जगह पर स्टोर कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर उनका इस्तेमाल कर सकते हैं इस सिंगल डिजिटल आईडी के द्वारा लोगों को कई प्रकार के सर्विस का लाभ लेने में भी काफी सहायता मिलेगी

इस टेक्नोलॉजी के अनुसार प्रदान किए गए सिस्टम के द्वारा केवाईसी करने में भी सहायता मिलेगी बताया जा रहा है कि इस प्रकार का framework एक नया digital architecture पेश कर रहा है जो कि interlinke और अंतर-संचालित है बताया जा रहा है कि यह नया सिस्टम भारत के लोगों को और ज्यादा सशक्त बनाने में मदद करेगा और उन्हें अपने सभी आईडी कार्ड पर पूरी तरह से कंट्रोल करने में मदद प्रदान करेगा जिससे कि उन्हें किसी भी प्रकार की स्थिति में अपनी सभी दस्तावेजों को उपयोग करने में सहायता मिलेगी

people also read :- अब 18 साल से कम उम्र के लोग भी बनवा सकते हैं पैन कार्ड

बता दें कि भारत में सबसे पहले इस सरकारी सुविधा को उपयोगकर्ताओं को उपयोग करने के लिए और डिजिटल क्षेत्र को और भी ज्यादा आसान बनाने के लिए indea के रूप में पेश किया गया था, इस नई टेक्नोलॉजी को डिजिटल आईडेंटिटी के लिए India Enterprise Architecture 2.0 के तहत लोगों के सामने रखा गया था

digital id news in hindi मिली जानकारी के अनुसार कंपनी का यह प्रपोजल 27 फरवरी तक इस प्रपोजल के बारे में कमेंट मांगेगा हालांकि अभी इस के साइज के बारे में मुख्य रूप से कुछ अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि यह प्रोजेक्ट कितना बड़ा हो सकता है दूसरी बात इस कंपनी के किए गए प्रपोजल में तीन और बड़ी सरकारी एजेंसियों के लिए भी नए architectural pattern शामिल है

हालांकि इस नए डिजिटल आईडी के प्रपोज को लेकर जिसमें की सभी आईडी को एक ही जगह पर स्टोर किया जाएगा ऐसे में साइबर क्राइम की समस्याओं को देखते हुए लोगों के मन में सुरक्षा और प्राइवेसी को लेकर कई सारी दुविधा उत्पन्न होती हैं लेकिन अभी इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है कि यह कितना सिक्योर होगा और यह कितना फायदेमंद होगा फिलहाल अभी पूरी जानकारी प्रपोजल सामने आने के बाद ही मिलेगी, इस बारे में अपडेट का नया न्यूज़ samachar आने तक इंतजार करें.

निष्कर्ष – meity के द्वारा लांच किए हुए इस नए प्रोजेक्ट digital id के प्रपोजल को लेकर यह तो कई सारे दस्तावेज रखने से मुक्ति मिल जाएगी और आसानी से इसे एक ही जगह पर रखा जा सकता है लेकिन साइबर क्राइम को देखते हुए सुरक्षा और प्राइवेसी को लेकर मन में थोड़ी सी दुविधा भी नजर आती है आपकी इस प्रोजेक्ट के बारे में क्या राय है हमें कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर बताएं धन्यवाद

janhvi
janhvihttps://tiwariproduction.com
Janhvi is the administrator and founder of Tiwari Production Digital India, he is committed to presenting the latest news to you through tiwariproduction digital India website.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments