गुरूवार, मार्च 30, 2023
होमफाइनेंसLic Aadhar Stambh पॉलिसी 2023 में कम सैलरी वालों के लिए ज्यादा...

Lic Aadhar Stambh पॉलिसी 2023 में कम सैलरी वालों के लिए ज्यादा बेनिफिट वाला insurance plan

Aadhar Stambh : एलआईसी के द्वारा दी जाने वाली है पॉलिसी उन लोगों के लिए बनाई गई है जिन लोगों की सैलरी कम है और वह कम प्रीमियम में Insurance plan लेना चाहते हैं

Lic Aadhar Stambh Plan

यदि आपकी सैलरी कम है और आपको ही इंश्योरेंस प्लान लेना चाहते हैं तो एलआईसी का aadhar stambh plan आपके लिए काफी ज्यादा बेहतर साबित हो सकता है क्योंकि यह पॉलिसी खासतौर से उन्हीं लोगों के लिए बनाई गई है जिन लोगों की सैलरी कम है और वह कम प्रीमियम के आधार पर कोई Insurance plan लेना चाहते हैं इस प्लान का टेबल नंबर Aadhar Stambh Plan 943 है इस पॉलिसी में एक बेनिफिट यह भी देखने को मिलता है कि इसे लेने के लिए किसी भी प्रकार के मेडिकल सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं होती है

हालांकि यह प्लान सिर्फ पुरुषों के लिए ही बनाया गया है यदि आप एक महिला है तो आप lic aadhar shila plan ले सकती हैं लेकिन इस दोनों पॉलिसी को लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप इस पॉलिसी को नहीं ले सकते हैं चलिए आप जानते हैं कि इस पॉलिसी के बारे में वह विशेष बातें जो एक पॉलिसी धारक के लिए बहुत ही जरूरी है और साथ ही साथ यह भी जानेंगे कि वह कौन-कौन सी रिक्वायरमेंट है जो इस पॉलिसी को लेने के लिए जरूरी है

इसे भी पढ़ें : Lic jeevan tarun Insurance प्लान बच्चों के भविष्य के लिए No 1

Lic Aadhar Stambh Plan elegblity/cretaria

Aadhar Stambh Plan Age required : एलआईसी के आधार स्तंभ प्लान को लेने के लिए कम से कम उम्र 8 वर्ष निर्धारित की गई है और इस पॉलिसी को लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा उम्र 55 वर्ष निर्धारित की गई है यानी कि यदि आप की उम्र 8 साल से लेकर 55 वर्ष के बीच में है तो आप इस पॉलिसी को खरीद सकते हैं लेकिन यदि आप की उम्र 55 वर्ष से ज्यादा है तो आप इस पॉलिसी को नहीं ले सकते हैं

Aadhar Stambh Plan term : एलआईसी की इस पॉलिसी को लेने के लिए कम से कम term प्लान 10 सालों के लिए निर्धारित किया गया है और ज्यादा से ज्यादा टर्म प्लान 20 वर्ष तक निर्धारित किया गया है यानी कि आप इस पॉलिसी को कम से कम 10 साल से लेकर 20 साल तक के लिए ले सकते हैं यदि आप 20 साल से ज्यादा के लिए पॉलिसी ढूंढ रहे हैं तो आपको कोई दूसरा प्लान खरीदना होगा

Aadhar Stambh Plan Sum assured : अगर आप इस प्लान को कम से कम सम एश्योर्ड में खरीदना चाहते हैं तो यह ₹75000 निर्धारित किया गया है यहीं पर अगर ज्यादा से ज्यादा सम एश्योर्ड की बात की जाए तो यह ₹300000 निर्धारित किया गया है इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आपको ₹75000 या ₹300000 तुरंत देना होगा यह आपकी पूरे पॉलिसी पीरियड की कैलकुलेशन के अनुसार निर्धारित किया जाता है कि आपको कितने प्रीमियम का पेमेंट करना होगा

In Case of Deth : यदि किसी पॉलिसी धारक की उम्र 30 साल है और वह इस पॉलिसी को लेता है और शुरुआत के 5 सालों के अंदर अगर पॉलिसी धारक की डेथ हो जाती है तो उसके द्वारा जमा किए गए सम एश्योर्ड का पूरा पैसा नॉमिनी को दे दिया जाता है इसी तरह से यदि पॉलिसी धारक की Deth 6 साल के बाद होती है तो एलआईसी की तरफ से sum assured ke साथ-साथ loyalty addition भी दिया जाता है

Aadhar Stambh Plan additional riders : यदि आप इस पॉलिसी में एडिशनल राइडर का बेनिफिट लेना चाहते हैं तो इस पॉलिसी के साथ अतिरिक्त चार्ज देकर राइडर बेनिफिट लिया जा सकता है इस पॉलिसी में एक्सीडेंटल बेनिफिट राइडर उपलब्ध है यदि पॉलिसी धारक की मृत्यु किसी एक्सीडेंट के कारण हो जाती है तो उसे ₹200000 का कवर प्रदान किया जाता है

हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करें

Aadhar Stambh Plan loan benefits : यदि आप आधार स्तंभ पॉलिसी के साथ लोन लेना चाहते हैं तो लोन की सुविधा भी इस पॉलिसी के साथ मिलती है जिसे 2 वर्ष तक प्रीमियम का पेमेंट करने के बाद आवेदन किया जा सकता है लोन का अमाउंट पॉलिसी के सम एश्योर्ड पर निर्भर होता है जितने ज्यादा का सम एश्योर्ड होता है और आप जितना ज्यादा प्रीमियम का पेमेंट करते हैं उतना ज्यादा लोन का अमाउंट मिलता है

Aadhar Stambh Plan surrender rule : यदि आप आधार स्तंभ पॉलिसी को खरीद लेते हैं और बीच में कभी भी सरेंडर करना चाहते हैं तो 2 सालों तक प्रीमियम का पेमेंट भरने के बाद आप कभी भी सरेंडर कर सकते हैं जिसमें आपके द्वारा दिए गए सम एश्योर्ड का रिफंड कर दिया जाता है लेकिन यदि आप इसके पहले कभी भी सरेंडर करते हैं तो आपको एलआईसी की तरफ से किसी भी प्रकार का रिफंड नहीं दिया जाता है

Aadhar Stambh Plan payment mod : इस पॉलिसी के प्रीमियम का पेमेंट करने के लिए 4 प्रकार के ऑप्शन दिए गए हैं जिसमें आप अपनी सुविधा के अनुसार पेमेंट कर सकते हैं जो कि वार्षिक अर्द्धवार्षिक त्रैमासिक और मासिक अवस्था में उपलब्ध है

Aadhar Stambh Plan grece period : यदि आप एलआईसी की किसी भी पॉलिसी को खरीदते हैं और किसी कारणवश समय पर प्रीमियम का पेमेंट नहीं कर पाते हैं तो कंपनी की तरफ से प्रीमियम का पेमेंट करने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाता है जिसे ग्रेस पीरियड कहते हैं एल आई सी के आधार स्तंभ प्लान के अंतर्गत यदि आप वार्षिक अर्द्धवार्षिक और त्रैमासिक पेमेंट मोड का चुनाव करते हैं तो यहां पर 30 दिनों का अतिरिक्त समय मिलता है यदि आप मासिक मोड का चुनाव करते हैं तो 15 दिनों का अतिरिक्त समय मिलता है

Aadhar Stambh Plan Revival Period : यदि आप किसी भी पॉलिसी को खरीदते हैं और पॉलिसी का प्रीमियम कुछ दिनों तक जमा करते हैं और किसी कारणवश आप प्रीमियम का पेमेंट करना बंद कर देते हैं ऐसी स्थिति में जब आप की पॉलिसी बंद हो जाती है तो उसे चालू करने की प्रक्रिया में मिलने वाले समय को रिवाइवल पीरियड कहते हैं इस पॉलिसी के अंतर्गत 5 सालों का रिवाइवल पीरियड दिया जाता है जिसके अंतर्गत आप 5 सालों के प्रीमियम का पेमेंट और इंटरेस्ट भरकर पॉलिसी को फिर से चालू कर सकते हैं

Aadhar Stambh Plan tex benefits : इस पॉलिसी के अंदर टैक्स बेनिफिट की सुविधा भी उपलब्ध है जो लोग इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते हैं उन लोगों के लिए यह एक बेहतर सुविधा है जिसके अंतर्गत इनकम टैक्स में लगने वाले खर्च को बचाया जा सकता है यहां पर जमा करने वाले प्रीमियम पेमेंट पर इनकम टैक्स की धारा 80c के तहत बेनिफिट मिलता है और क्लेम करने पर मिलने वाली निधि पर इनकम टैक्स की धारा 10d के तहत बेनिफिट मिलता है जिससे कि किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लगता है

Aadhar Stambh Plan settlement option : एलआईसी के आधार स्तंभ प्लान में यह सुविधा उन लोगों के लिए ज्यादा बेनिफिट प्रदान करती है जो लोग मिलने वाले क्लेम को इंस्टॉलमेंट में प्राप्त करना चाहते हैं वह 5 साल 10 साल या 15 साल की किस्त में क्लेम के द्वारा मिलने वाली राशि को प्राप्त कर सकते हैं जिसमें एलआईसी की तरफ से इंटरेस्ट भी दिया जाता है

janhvi
janhvihttps://tiwariproduction.com
Janhvi is the administrator and founder of Tiwari Production Digital India, he is committed to presenting the latest news to you through tiwariproduction digital India website.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments