मंगलवार, मई 30, 2023
होमफाइनेंसLic की New Bima Bachat पाॅलिसी Money Back + Deposit

Lic की New Bima Bachat पाॅलिसी Money Back + Deposit

Lic New Bima Bachat Policy : एलआईसी के इस पॉलिसी का प्लान नंबर 916 है इस पॉलिसी के साथ मनी बैक के साथ-साथ डिपॉजिट भी मिलता है

Lic New Bima Bachat

एलआईसी की न्यू Bima Bachat पॉलिसी के अंतर्गत जब तक पॉलिसी का पीरियड चलता रहता है तब तक पॉलिसी के साथ मनीबैक भी मिलता रहता है और जब पाॅलिसी की मैच्योरिटी पूरी हो जाती है तो पॉलिसी धारक को मैच्योरिटी का अमाउंट भी दे दिया जाता है जिस तरह से आप बैंक में फिक्स डिपॉजिट जमा करते हैं और उसका टाइम पूरा होने के बाद इंटरेस्ट के साथ आपका पैसा वापस मिल जाता है उसी तरह से एलआईसी की यह पॉलिसी भी है

जब आप एलआईसी की Bima Bachat पॉलिसी को लेते हैं तो पॉलिसी लेते समय कुछ अमाउंट जमा करना होता है और जब पॉलिसी का पीरियड पूरा हो जाता है तो इसके बाद आपको इंटरेस्ट के साथ पैसा वापस मिल जाता है लेकिन यहां पर एक फायदा और भी देखने को मिलता है की एलआईसी की इस पॉलिसी के साथ इंटरेस्ट और डिपाजिट के साथ-साथ मनी बैक का भी मिलता रहता है और इस इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ रिस्क कवर भी मिलता है

इसे भी पढें : LIC का dhan rekha insurance plan जो देता है सबसे ज्यादा कवरेज

यहां पर अगर बैंक की एफडी और एलआईसी के इस Bima Bachat पॉलिसी के अंतर को देखा जाए तो दोनों में एक बड़ा अंतर देखने को मिलता है क्योंकि बैंक की एफडी में किसी भी प्रकार का रिस्क कवर नहीं मिलता है और ना ही मनी बैक मिलता है लेकिन एलआईसी के इस पॉलिसी के साथ एफडी मनी पर और रिस्क कवर का बेनिफिट मिलता है

Bima Bachat policy elegblity/cretaria

Minimum age : इस पॉलिसी को लेने के लिए कम से कम उम्र 15 साल और अधिक से अधिक उम्र 50 साल निर्धारित की गई है यानी कि यदि आप की उम्र 15 साल या 15 साल से अधिक है और 50 साल से कम है तो आप इस पॉलिसी को ले सकते हैं

हमें इन्स्टाग्राम पर फालो करें

अगर bima bachat policy term की बात की जाए तू एलआईसी की तरफ से इस प्लान में तीन ऑप्शन दिए जाते हैं जो कि 9 साल 12 साल और 15 साल हैं

Minimum Sum Assured = यानी कि यदि आप इस पॉलिसी को लेना चाहते हैं तो आपको कितने रुपए की पॉलिसी लेनी होगी इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आपको जितने की पॉलिसी लेनी है इतने रुपए तुरंत देना होगा इसका मतलब यह है कि आप जितने की पॉलिसी लेते हैं वह पॉलिसी की टर्म के अनुसार प्रीमियम कैलकुलेट किया जाता है इस पॉलिसी में यदि आप 9 साल की पॉलिसी लेते हैं तो इसके लिए ₹35000 की पॉलिसी 12 साल के लिए ₹50000 की पॉलिसी और 15 साल के लिए ₹70000 की पॉलिसी ले सकते हैं अगर आप ज्यादा से ज्यादा सम एश्योर्ड की पॉलिसी लेना चाहते हैं तो इसकी कोई लिमिट निर्धारित नहीं की गई है

Bima Bachat Policy का एक उदाहरण

यदि आप की उम्र 35 साल है और आप 500000 का बीमा लेना चाहते हैं जिसमें पॉलिसी के 3 term में से आप दूसरे वाले term यानी कि 12 साल के लिए इस पॉलिसी को लेना चाहते हैं तो आपको जो प्रीमियम 47 साल की उम्र पूरी होने तक भरना होगा उस प्रीमियम का टोटल ₹364414+4.5% जीएसटी होगा और यह राशि आपको पॉलिसी लेते समय देनी होगी

और यहीं पर अगर मनी बैक की बात करें तो जब आप पॉलिसी के 3 साल पूरे कर लेते हैं तो 3 साल पूरा होने के बाद मनी बैक मिलना शुरू हो जाता है जिसमें आपको ₹75000 वापस मिल जाता है( आपके द्वारा जमा किए गए टोटल निधि का 15% मनी बैक के रूप में मिलता है) इसी तरह से जब आपके पॉलिसी के 6 साल पूरे हो जाएंगे तो फिर आपको ₹75000 मनी बैक के रूप में मिलेगा और जब 9 साल पूरे होंगे तो 9 साल पूरे होने के बाद भी ₹75000 मनी बैक के रूप में वापस मिलेगा

जब पॉलिसी की मैच्योरिटी पूरी हो जाती है तो मैच्योरिटी पूरी होने के बाद आपकी पॉलिसी का पूरा अमाउंट आपको वापस मिल जाता है साथ ही साथ जो लॉयल्टी एडिशन होता है वह भी आपको मिल जाता है इस पॉलिसी के साथ मिलने वाला लॉयल्टी एडिशन बेनिफिट लगभग ₹105000 के करीब होता है यानी कि आपके द्वारा जमा किया गया टोटल ₹364414+ ₹105000 यानी कि maturity होने के बाद मिलने वाली टोटल राशि ₹469414 होगी यहां पर अगर टोटल बेनिफिट की बात की जाए तो ₹225000 मनी बैक का और ₹469414 मैच्योरिटी का होता है total benefit = 694414

Deth benefits – यदि पॉलिसी धारक की मृत्यु पॉलिसी लेने के प्रथम 5 वर्ष में हो जाती है तो पॉलिसी धारक के नामिनी को sum assured की राशि प्रदान की जाती है यहीं पर अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु 5 वर्षों के बाद यानी कि छठे साल में होती है तो पालिसी धारक के नॉमिनी को सम एश्योर्ड प्लस लॉयल्टी एडिशन भी मिलता है एलआईसी की Bima Bachat पॉलिसी में टर्म राइडर की उपलब्ध है जिसे एडिशनल चार्ज देकर लिया जा सकता है

janhvi
janhvihttps://tiwariproduction.com
Janhvi is the administrator and founder of Tiwari Production Digital India, he is committed to presenting the latest news to you through tiwariproduction digital India website.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments