Lic Children Money Back Plan : एलआईसी की यह insurance पॉलिसी बच्चों के भविष्य कुछ सुरक्षित बनाने के लिए प्रदान की जाती है इस पॉलिसी का टेबल नंबर 932 है
Lic Children Money Back Policy
एलआईसी की यह पॉलिसी किसी भी प्रकार के शेयर मार्केट के द्वारा लिंक नहीं है इसलिए शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव से पॉलिसी धारक को मिलने वाले बेनिफिट पर किसी भी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ता है यह एक प्रॉफिट पॉलिसी है इसमें दो प्रकार से प्रॉफिट दिया जाता है जिसमे पहला vested simple reversionary bonus और दूसरा final additional bonus है जो एलआईसी अपने फाइनेंसियल ईयर के प्रॉफिट को पॉलिसी धारक के साथ शेयर करती है
Regular premium payment plan : एलआईसी की चिल्ड्रन मनी बैक पॉलिसी एक रेगुलर प्रीमियम पेमेंट प्लान है यानी कि जितने दिन तक insurance पॉलिसी का term रहता है उतने दिन तक पालिसी धारक को इसका भुगतान करना पड़ता है
हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करें
Lic Children Money Back Policy Conditions : इस पॉलिसी को बच्चे के माता-पिता ले सकते हैं लेकिन यह पॉलिसी बच्चे के नाम पर होती है और इस पॉलिसी में बच्चे ही Life Assured होते हैं
Lic Children Money Back Policy Elegblity/Cretaria
एलआईसी के चिल्ड्रन मनी बैक पॉलिसी को लेने के लिए निर्धारित की गई उम्र 0 वर्ष से लेकर 12 वर्ष तक है यानी कि इस पॉलिसी को 1 दिन के बच्चे के लिए नाम से भी लिया जा सकता है लेकिन यदि बच्चे की उम्र 12 वर्ष से अधिक है तो इस पॉलिसी को नहीं लिया जा सकता है
Policy Term : इस insurance पॉलिसी का term (25-Minimum age at Entry) है यानी कि यदि आप इस पॉलिसी को अपने बच्चे के नाम पर लेना चाहते हैं और आपके बच्चे की उम्र 1 साल है तो यह पॉलिसी 24 सालों के लिए ले सकते हैं
इसे भी पढ़ें : Lic की मनी बैक पॉलिसी हर 5 साल में रिटर्न और सम एश्योर्ड भी
Policy Maturity : जिस तरह से पॉलिसी का term 25 वर्ष निर्धारित किया गया है उसी तरह से पॉलिसी की मैच्योरिटी बच्चे की 25 वर्ष की उम्र पूरी होने के बाद पूरी हो जाती है जिसका मतलब यह है कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप बच्चे की किस उम्र में इस पॉलिसी को खरीद रहे हैं क्योंकि बच्चे की उम्र 25 वर्ष पूरे होने के बाद इसकी मैच्योरिटी पूरी हो जाती है और मैच्योरिटी की रकम मिल जाती है और इसमें मिलने वाला Money back इससे पहले मिल जाता है
Sum Assured : lic children money back policy को लेने के लिए मिनिमम सम एश्योर्ड ₹100000 निर्धारित किया गया है अगर कोई व्यक्ति इस से ज्यादा का समय सोच लेना चाहता है तो x10000 के गुणांक में उपलब्ध है इस पॉलिसी में मैक्सिमम सम एश्योर्ड की बात की जाए तो इसकी कोई लिमिट निर्धारित नहीं की गई है लेकिन यह पॉलिसी लेने वाले की इनकम के ऊपर निर्भर करता है कि वह ज्यादा से ज्यादा कितने की पॉलिसी ले सकता है
Attachment of risk : इसका मतलब यह होता है कि पॉलिसी को खरीदने के कितने दिन के बाद पॉलिसी की कवरेज शुरू हो जाती है यदि बच्चे की उम्र 8 वर्ष से 12 वर्ष तक है तो पॉलिसी खरीदते ही कवरेज शुरू हो जाती है लेकिन यदि बच्चे की उम्र 8 वर्ष से कम है तो इसके लिए दो ऑप्शन उपलब्ध है जिसमें पहला यह है कि बच्चे की उम्र 8 वर्ष पूरी हो जाए और दूसरा ऑप्शन यह है कि पॉलिसी के 2 वर्ष पूरे हो जाएं इन दोनों ऑप्शन मे जो भी सबसे पहले पूरा हो जाता है उसी के अनुसार पॉलिसी की कवरेज चालू हो जाती है
Riders : इस पॉलिसी के अंतर्गत Premium Waiver rider लिया जा सकता है जिसका फायदा यह होता है कि पॉलिसी धारक के अभिभावक यदि किसी दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं और अपने परिवार के बीच उपस्थित नहीं होते हैं ऐसी स्थिति में पॉलिसी धारक को प्रीमियम भरने की आवश्यकता नहीं होती है और मैच्योरिटी पूरा होने के बाद सभी भुगतान पॉलिसी धारक को प्राप्त हो जाते हैं
Grace Period : ग्रेस पीरियड का मतलब यह होता है कि पॉलिसी के प्रीमियम का पेमेंट करने के लिए जो ड्यू डेट मिलता है उसके बाद मिलने वाले अतिरिक्त समय को Grace period कहते हैं यह पॉलिसी के payment Mod कि चुनाव के ऊपर निर्भर होता है यदि आपने वार्षिक अर्द्धवार्षिक या त्रैमासिक पेमेंट मोड का चुनाव किया है तो अतिरिक्त समय 30 दिनों का मिलता है यहीं पर यदि कोई व्यक्ति मासिक पेमेंट मोड का चुनाव करता है तो ड्यू डेट खत्म होने के बाद 15 दिनों का अतिरिक्त समय दिया जाता है
Revival of policy : इसका मतलब यह होता है कि बंद हो चुकी पॉलिसी को फिर से शुरू करना यदि बीमा धारक कुछ समय तक पॉलिसी का पेमेंट करता है और बीच में बंद कर देता है जिसकी वजह से पॉलिसी बंद हो जाती है तो इसे फिर से चालू किया जा सके, यदि यह पॉलिसी प्रीमियम पेमेंट ना भरने के कारण बंद हो जाती है तो 5 वर्ष के अंदर इसकी प्रीमियम के साथ-साथ इंटरेस्ट को जमा करके शुरू किया जा सकता है
Paid up value : इस पॉलिसी में यह एक बेहतरीन बेनिफिट है क्योंकि यदि किसी कारणवश पॉलिसी धारक 2 सालों तक या उससे अधिक प्रीमियम भरने के बाद प्रीमियम का पेमेंट करना बंद कर देता है फिर भी इसकी कवरेज खत्म नहीं होती है यह कम सम एश्योर्ड पर चालू रहती है और मैच्योरिटी पूरा होने के बाद इसके सारे बेनिफिट मिल जाते हैं
Surrender value : Lic Children Money Back Policy का 2 वर्ष तक प्रीमियम पेमेंट का भुगतान करने के बाद सरेंडर किया जा सकता है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि कोई भी पॉलिसी धारक कभी भी अपने पॉलिसी के दौरान surrender करता है तो उसे नुकसान ही उठाना पड़ता है इसलिए पॉलिसी लेते समय उतने ही सम एश्योर्ड का चुनाव करें जिसकी वजह से आप को सरेंडर करने की आवश्यकता ना पड़े
Lic children money back policy loan facility : इस पॉलिसी में लोन की भी सुविधा दी जाती है 2 वर्ष तक प्रीमियम का भुगतान करने के बाद किसी भी समय लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है चालू पॉलिसी के अंतर्गत 90% का लोन दिया जाता है और सरेंडर करने की अवस्था में सरेंडर वैल्यू का 80% लोन दिया जाता है लोन का अमाउंट सम एश्योर्ड के ऊपर निर्भर होता है
Mod of premium payment : इस पॉलिसी के प्रीमियम का पेमेंट करने के लिए चार प्रकार के ऑप्शन उपलब्ध है जो कि वार्षिक अर्द्धवार्षिक त्रैमासिक और मासिक है जिसका चुनाव पॉलिसी धारक पॉलिसी लेते समय अपनी सुविधा के अनुसार कर सकता है
Lic Children Money Back Policy tax benefits : एलआईसी की इस पॉलिसी के अंदर टैक्स का बेनिफिट भी मिल जाता है टैक्स बेनिफिट 80c के तहत प्रदान किया जाता है इस पॉलिसी में क्लेम या डेथ बेनिफिट पर 10d के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है