Lic dhan rekha : एलआईसी के धन रेखा इंश्योरेंस प्लान में कई सारे अलग-अलग बेनिफिट देखने को मिलते हैं जो कि अन्य पॉलिसी की तुलना में काफी अलग है
LIC dhan rekha plan in hindi
एलआईसी के द्वारा दिए जाने वाले धन रेखा इंश्योरेंस प्लान का टेबल नंबर 863 है जो एलआईसी की अन्य सारे पॉलिसी की तुलना में बेहतर फीचर प्रदान करता है इसीलिए एलआईसी के द्वारा दी जाने वाली यह पॉलिसी अपने आप में एक बेहतरीन प्लान है चलिए इस प्लान के बारे में विशेष रुप से समझते हैं और यह जानते हैं कि यदि कोई व्यक्ति lic के इस प्लान को लेता है तो उसे कौन-कौन से बेनिफिट मिलने वाले हैं
Dhan rekha policy Guaranteed Addition For Sum assured
- एलआईसी के धन रेखा प्लान में सम एश्योर्ड के लिए गारंटीड एडिशन मिलता है जो कि प्रति 1000 पर ₹50 और ₹60 तक मिल जाता है
- Coverage : एलआईसी के इस पॉलिसी में 125% का कवरेज मिलता है यानी कि आप जितनी सम एश्योर्ड का पॉलिसी लेंगे उसका 125% तक कवरेज पूरे पॉलिसी पीरियड तक बना रहेगा
- Lower Premium For Female Life : पुरुषों की तरह महिलाओं के लिए कम प्रीमियम भरने का बेनिफिट मिलता है
- Money Back : LIC ki Dhan Rekha policy एक money back policy है जिसके अंतर्गत आप जितना प्रीमियम भरते हैं उसका कुछ प्रतिशत पॉलिसी पीरियड में ही मिल जाता है
- इस पॉलिसी के साथ एक बड़ा बेनिफिट यह भी देखने को मिलता है कि आमतौर पर मनी बैक के रूप में प्राप्त हुई निधि पॉलिसी की मैच्योरिटी के समय घटा दी जाती है लेकिन इस पॉलिसी के साथ ऐसा कुछ नहीं है आपको पॉलिसी के समय 100% का मैच्योरिटी मिलता है और साथ ही साथ मनी बैक के रूप में प्राप्त हुई निधि घटाई नहीं जाती है
धन रेखा इंश्योरेंस प्लान के फायदे
- एलआईसी की यह पॉलिसी किसी भी प्रकार के शेयर मार्केट से तालुकात नहीं रखती है जिससे शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव से पॉलिसी धारक को किसी भी प्रकार की हानि या लाभ नहीं होने वाला है
- LIC के द्वारा दी जाने वाली यह पॉलिसी non-participating पॉलिसी है यानी कि इसमें किसी भी प्रकार का बोनस देखने को नहीं मिलता है
- पॉलिसी को खरीदते समय ही पॉलिसी धारक को मिलने वाले बेनिफिट के बारे में साफ तौर पर बता दिया जाता है जिसके अनुसार फाइनेंशियल ईयर के उतार-चढ़ाव से पॉलिसी के ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ता है और पॉलिसी की मैच्योरिटी पूरा होने के समय पर जो भी बातें पॉलिसी खरीदते समय निर्धारित की जाती हैं उसी के अनुसार पॉलिसी धारक को मुनाफा मिलता है
- dhan rekha insurance plan एक term plan है इसलिए यदि कोई व्यक्ति इस पॉलिसी को लेता है तो पॉलिसी की टर्म के दौरान उस पॉलिसी धारक को आधे समय ही पॉलिसी का भुगतान करने का बेनिफिट मिलता है
- Single premium option यदि कोई व्यक्ति पॉलिसी के प्रीमियम को सिर्फ एक बार में भरना चाहता है तो उसके लिए यह ऑप्शन भी पॉलिसी में दिया जाता है
एलआईसी के धन रेखा इंश्योरेंस प्लान को कौन ले सकता है
Minimum Age : LIC dhan Rekha plan के अंदर तीन आप्शन उपलब्ध है जिसके अनुसार पहले ऑप्शन में 20 साल के लिए दूसरे ऑप्शन में 30 साल के लिए और तीसरे ऑप्शन में 40 साल के लिए इस पॉलिसी को लेने के लिए कम से कम निर्धारित की गई age पहले ऑप्शन यानी 20 साल के लिए 8 साल निर्धारित की गई है यहीं पर दूसरे ऑप्शन यानी 30 साल के लिए 3 साल निर्धारित की गई है और तीसरी ऑप्शन यानी 40 साल के लिए 90 दिन की उम्र निर्धारित की गई है
Maximum Age : जिस प्रकार से इस पॉलिसी को लेने के लिए कम से कम उम्र निर्धारित की गई है उसी प्रकार ज्यादा से ज्यादा उम्र भी निर्धारित की गई है जिसमें पहले ऑप्शन यानी 20 साल की पॉलिसी को लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा उम्र 55 साल निर्धारित की गई है उसी तरह से दूसरे ऑप्शन यानी 30 साल की पॉलिसी के लिए ज्यादा से ज्यादा उम्र 45 साल निर्धारित की गई है पर यहीं पर तीसरी ऑप्शन यानी 40 साल की पॉलिसी लेने के लिए निर्धारित की गई ज्यादा से ज्यादा उम्र 35 साल होनी चाहिए
हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करें
Dhan Rekha Minimum Sum assured : एलआईसी के द्वारा दी जाने वाली इस पॉलिसी के अंदर मिनिमम सम एश्योर्ड ₹200000 निर्धारित किया गया है जो कि सभी पॉलिसी के लिए एक बराबर है यानी कि यदि कोई व्यक्ति इस पॉलिसी के तीनों ऑप्शन में से किसी भी ऑप्शन को लेना चाहता है तो उसको कम से कम ₹200000 की पॉलिसी लेनी होगी यहीं पर अगर ज्यादा से ज्यादा सम एश्योर्ड की बात की जाए तो इसकी कोई लिमिट निर्धारित नहीं की गई है लेकिन यह पॉलिसी लेने वाले के इनकम के ऊपर डिपेंड करता है कि वह कितने का पॉलिसी ले सकता है
Dhan rekha Premium payment term : यदि कोई व्यक्ति इस पॉलिसी को लेता है तो इस पॉलिसी को लेने के बाद प्रीमियम पेमेंट का term 20 साल के लिए 10 साल सुनिश्चित किया गया है 30 साल के लिए 15 साल का term सुनिश्चित किया गया है और यदि कोई व्यक्ति 40 साल की पॉलिसी को लेता है तो उसे 20 साल तक premium भरना होगा
Dhan Rekha Premium payment Options : धन रेखा इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ चार प्रकार के प्रीमियम पेमेंट ऑप्शन उपलब्ध है जो कि वार्षिक अर्द्धवार्षिक त्रैमासिक और मासिक है यानी कि कोई भी पॉलिसी धारक अपनी सुविधा के अनुसार इस चार ऑप्शन में से कोई भी एक ऑप्शन चुन करके प्रीमियम का भुगतान कर सकता है
Benefits of dhan rekha policy | dhan rekha premium calculator
Deth benefits : यदि पॉलिसी धारक के साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना हो जाती है और वह अपनी परिवार के बीच नहीं रहता है तो ऐसे में पॉलिसी धारक के नॉमिनी को डेथ बेनिफिट के रूप में 125% का कवर मिलता है साथ ही साथ एडिशनल बेनिफिट भी मिलता है
Survival benefits : जैसा कि हम पहले ही समझ चुके हैं कि यह पॉलिसी तीन प्रकार के ऑप्शन प्रदान करती है उसी के अनुसार इसमें survival benefits भी अलग-अलग प्रकार से मिलते हैं पॉलिसी का आधा टाइम पूरा होने के बाद पॉलिसी धारक को 10% का बेनिफिट दिया जाता है जिसके अनुसार यदि कोई पॉलिसी धारक 20 साल की पॉलिसी को लेता है तो उसे 10 सालों के बाद उसे 10% का बेनिफिट मिलेगा और 15 साल पूरे होने के बाद फिर से उसे 10% का बेनिफिट मिलेगा
इसी तरह से यदि कोई व्यक्ति 30 सालों के लिए पॉलिसी लेता है तो उसे 15% का बेनिफिट 15 सालों के बाद और अगले 20 सालों के बाद 15% और फिर 25 और 30 साल पूरे होने पर 15% का बेनिफिट मिलता रहेगा इसी तरह से 40 साल वाली पॉलिसी में 20 साल बाद 20% और 25 साल बाद फिर से 25% का बेनिफिट मिलेगा और इसी तरह से पॉलिसी का काम पूरा होने तक बेनिफिट मिलता रहेगा और पॉलिसी का टाइम पूरा होने के बाद पॉलिसी धारक को sum assured+Guaranteed Addition भी मिलेगा
इसे भी पढ़ें : 2022 की Lic Saral jeevan bima policy जो सभी लोग ले सकते हैं