न्यूज़

lic jeevan akshay पॉलिसी के 2 बेहतरीन प्लान जो पेंशन में देते हैं बेहतरीन रिटर्न

lic jeevan akshay : एलआईसी के इस प्लान के अंतर्गत दो पॉलिसी दी जाती है यदि आप इस प्लान को लेते हैं तो इस प्लान के अंतर्गत एक बेहतरीन पेंशन प्राप्त किया जा सकता है

lic jeevan akshay plan

एलआईसी के द्वारा दी जाने वाला यह Insurance plan एक पेंशन प्लान है इस पॉलिसी के अंतर्गत दो पॉलिसी दी जाती है जिसमें पहला lic jeevan akshay 6 plan जिसका टेबल नंबर 189 है इस पॉलिसी के दूसरे प्लान के अंतर्गत jeevan santi plan no 850 दिया जाता है लेकिन एलआईसी की जीवन अक्षय 6 प्लान की इतनी ज्यादा डिमांड ना होने के कारण इस प्लान को बंद करके इसकी जगह पर lic jeevan akshay plan 7 प्रदान किया गया एलआईसी की नई पॉलिसी का प्लान नंबर 857 है

lic jeevan akshay plan एक non linked, non-participating single premium annuity plan है इस प्लान को कोई भी व्यक्ति single annuity के माध्यम से खरीद सकता है यानी कि एलआईसी का यह प्लान आपके द्वारा जमा की गई राशि को किसी भी प्रकार के शेयर मार्केट में निवेश नहीं करता है यह एक सिंगल प्रीमियम प्लान है यानी कि इसकी पूरी राशि आपको एक ही बार में जमा करना होगा और इसमें मिलने वाले रिटर्न की गारंटी मिलती है साथ ही साथ इस प्लान के अंदर किसी भी प्रकार का बोनस देखने को नहीं मिलता है इस प्लान को लेते समय ही आपके पेंशन की राशि निर्धारित कर दी जाती है

इसे भी पढ़ें : lic jeevan amar plan full detail in hindi 2022

एलआईसी की इस पॉलिसी को लेने की एक विशेष बात यह भी है कि जब आप इस पॉलिसी को खरीद लेते हैं तो पॉलिसी का प्रीमियम भरने के साथ-साथ ही आप की पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है

Age Limit :- एलआईसी की इस इंश्योरेंस प्लान के अंदर 10 ऑप्शन देखने को मिलते हैं जिसमें option A और Option J है जिसे आगे विस्तृत रूप से समझेंगे, इस प्लान को लेने के लिए minimum age 30 साल निर्धारित की गई है और यदि आप इसी प्लान के अंदर maximum age की बात की जाए तो यदि आप option F लेते हैं तो यह 100 साल हो सकती है इसके अन्य ऑप्शन के लिए 85 साल की उम्र निर्धारित की गई है इस प्लान को लेने के लिए एज सर्टिफिकेट का होना अनिवार्य है

Premium : lic jeevan akshay policy की प्रीमियम की बात की जाए तो जिस तरह से यह एक सिंगल प्रीमियम पेमेंट प्लान है उसी के हिसाब से इसका प्रीमियम एक बार में ही देना होता है एलआईसी के इस प्लान के लिए minimum premium 1 lakh निर्धारित किया गया है लेकिन इसकी annuity conditions भी निर्धारित की गई है जिसके अनुसार सालाना ₹12000 पेंशन होना चाहिए अगर यह ₹12000 सालाना नहीं बनता है तो आपको ज्यादा प्रीमियम वाला प्लान लेना होगा, यहीं पर अगर इसके maximum limite की बात की जाए तो इसकी कोई लिमिट निर्धारित नहीं की गई है

Policy Term : Vallid till deth of policy holder यानी कि जब तक पॉलिसी धारक की मृत्यु नहीं हो जाती है तब तक यल आई सी की तरफ से पॉलिसी धारक को पेंशन मिलता रहेगा

Annuity Mod (Payment Interval) : एलआईसी के इस प्लान को लेने के बाद पॉलिसी धारक किया निर्धारित कर सकता है कि उसको पेमेंट कितने समय में चाहिए जिसके लिए उसके पास चार ऑप्शन उपलब्ध है जो कि वार्षिक अर्द्धवार्षिक त्रैमासिक और मासिक है

lic jeevan akshay Incentives

1. High Premium – यदि कोई भी पॉलिसी धारक 500000 से ज्यादा का पॉलिसी लेता है तो यहां पर उस पॉलिसी धारक को rebate की सुविधा देखने को मिलती है उदाहरण के लिए – यदि आप 500000 का प्रीमियम लेते हैं और सालाना ऑप्शन को टारगेट करते हैं तो यहां पर प्रति ₹1000 के हिसाब से आपका rebate 1.2 होता है जिसके अनुसार 625 rebate होता है जो कि सालाना additional annuity के रूप में मिलता है

2. Online Salelic jeevan akshay policy ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से लिया जा सकता है लेकिन यदि कोई व्यक्ति इस पॉलिसी को ऑनलाइन लेता है तो उस व्यक्ति को मिलने वाली annuity 2% ज्यादा होती है यह 2% का ज्यादा बेनिफिट इसलिए प्राप्त होता है क्योंकि आपके और कंपनी के बीच में कोई तीसरा एजेंट नहीं होता है इस पॉलिसी को लेने के लिए किसी भी प्रकार की मेडिकल सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं होती है

lic pension plan jeevan akshay options

जैसा कि हम पहले ही समझ चुके हैं कि lic jeevan akshay पॉलिसी के अंदर 10 ऑप्शन मिलते हैं लेकिन इस 10 ऑप्शन के अंदर कौन-कौन से बेनिफिट मिलते हैं चलिए इसके बारे में विशेष रूप से समझते हैं

Option A : अगर कोई भी व्यक्ति इस ऑप्शन को सेलेक्ट करता है तो उसे annuity एक यूनिफॉर्म रेट पर मिलती है और यह lifelong annuity होती है यानी कि यह पॉलिसी धारक को पूरी जिंदगी मिलती रहेगी और पॉलिसी धारक की डेथ के बाद यह बंद कर दी जाएगी यहां पर किसी भी प्रकार का डेथ बेनिफिट नहीं मिलता है

Option B : पॉलिसी के हिसाब से इस ऑप्शन के अंदर 5 year conform annuity मिलती है यानी कि अगर 5 साल के अंदर पॉलिसी धारक की डेथ हो जाती है तो पॉलिसी धारक की नॉमिनी को 5 सालों तक annuity मिलती रहेगी 5 सालों के बाद पॉलिसी बंद हो जाएगी जिसमें किसी भी प्रकार का डेथ बेनिफिट नहीं मिलता है

Option C : पॉलिसी के इस ऑप्शन के अंदर 10 year conform annuity मिलता है और इसी तरह से option D 15 year, option E 20 year conform annuity, मिलता है

Option F : यदि कोई पॉलिसी धारक इस ऑप्शन को सेलेक्ट करता है तो इसके अंदर पॉलिसी धारक के द्वारा जमा की गई सभी राशि वापस उसकी Nominee को मिल जाती है और साथ ही साथ deth benefit भी मिलता है

Option G : इस ऑप्शन के अनुसार मिलने वाली annuity हर साल 3% के हिसाब से बढ़ती रहेगी यह लोंग टाइम के लिए एक बेहतर ऑप्शन है

Option H, I, J : lic jeevan akshay के यह तीनों ऑप्शन जॉइंट ऑप्शन है यहां पर आप किसी भी फैमिली मेंबर को जोड़ सकते हैं जो कोई भी हो सकता/सकती है Option H के अनुसार यदि प्राइमरी पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो सेकेंडरी पॉलिसी धारक को 50% की annuity मिलती रहेगी यहीं पर Option I के तहत ज्वाइंट पॉलिसी धारक को हंड्रेड परसेंट की annuity मिलती है Option J के अनुसार पॉलिसी होल्डर की मृत्यु के बाद सेकंड पॉलिसी होल्डर को 100% annuity मिलती है और उसकी मृत्यु के बाद उसके नॉमिनी को deth benefit भी मिलता है

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button