lic jeevan amar plan full detail in hindi 2023

lic jeevan amar : एलआईसी के जीवन अमर प्लान का टेबल नंबर 855 है इस प्लान में कई सारे फीचर मिलते हैं चलिए इस term plan के बारे में विस्तृत रूप से जानते हैं

lic jeevan amar plan 855 in hindi

एलआईसी का lic jeevan amar एलआईसी के द्वारा दी जाने वाली अमूल्य जीवन पॉलिसी के बाद प्रस्तुत किया गया क्योंकि अमूल्य जीवन पॉलिसी में इतने ज्यादा फीचर देखने को नहीं मिलते थे इसी वजह से पुरानी पॉलिसी की जगह पर यह नई पॉलिसी चालू की गई एलआईसी की जीवन अमर प्लान में कई सारे बेनिफिट देखने को मिलते हैं जो की पुरानी पॉलिसी की तुलना में कई सारे फीचर प्रदान करते हैं और पॉलिसी धारक को कई सारी सुविधा मिलती है चलिए सबसे पहले इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट के बारे में जानते हैं

lic jeevan amar plan Benefits

  1. different rate for smokers and non-smokers : एलआईसी के द्वारा दिए जाने वाले इस प्लान के अंतर्गत यह फायदा मिलता है कि यदि कोई व्यक्ति स्मोकिंग करता है या फिर किसी ऐसे पदार्थ का उपयोग करता है जो कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं तो उनके लिए अलग प्रीमियम यानी कि ज्यादा प्रीमियम भरने की आवश्यकता होती है यहीं पर जो व्यक्ति ऐसे पदार्थ का सेवन नहीं करता उसे यहां पर कम प्रीमियम भरने की आवश्यकता होती है
  2. special discount for women : यदि कोई महिला एलआईसी के अमर जीवन प्लान को लेती है तो महिलाओं के लिए यहां पर विशेष छूट दी गई है यानी कि महिलाओं को पुरुषों की तुलना में कम प्रीमियम भरने का फायदा मिलता है
  3. Sum Assured Options : इस प्लान के अंतर्गत level sum assured और increasing sum assured का ऑप्शन मिलता है जिसमें पॉलिसी धारक अपनी इच्छा के अनुसार चुनाव कर सकता है
  4. various premium payments options : lic jeevan amar plan के अंतर्गत 3 पेमेंट ऑप्शन देखने को मिलते हैं जिनमें रेगुलर प्रीमियम पेमेंट, लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट और सिंगल प्रीमियम पेमेंट शामिल है
  5. death benefit options : इस पॉलिसी के अंदर डेथ बेनिफिट के रूप में तीन आप्शन उपलब्ध है जो Lumpsum, Installment और Lumpsum+Installment के रूप में उपलब्ध है
  6. accident benefit rider : इस पॉलिसी में एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर का भी ऑप्शन देखने को मिलता है जिसे कोई भी पॉलिसी धारक अतिरिक्त प्रीमियम पेमेंट देकर ले सकता है

jeevan amar lic plan elegblity/Cretaria

एलआईसी का जीवन अमर प्लान एक term assurance प्लान है इस insurance plan के अंतर्गत पॉलिसी धारक को सिर्फ financial protection मिलता है इस प्लान के अंतर्गत किसी भी प्रकार का मेच्योरिटी बेनिफिट नहीं मिलता है यानी कि इस प्लान को सिर्फ पॉलिसी धारक की फैमिली को financial protection प्रदान करने के लिए बनाया गया है

lic jeevan amar calculator

उदाहरण के लिए : यदि कोई व्यक्ति 50 lakh के sum assured पर इस इंश्योरेंस प्लान 20 सालों के लिए ले लेता है और इस पॉलिसी को लेने के बाद पॉलिसी के दौरान इस व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो मृत्यु के बाद उसके नॉमिनी को ₹5000000 दे दिया जाता है लेकिन यहीं पर अगर कुछ पॉलिसी धारक की मृत्यु नहीं होती है तो पॉलिसी धारक की नॉमिनी यानी कि उसकी फैमिली को किसी भी प्रकार का बेनिफिट नहीं मिलता है

हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करें

एलआईसी की इस पॉलिसी को लेने के लिए minimum age 18 साल और maximum age 65 साल निर्धारित की गई है इस पॉलिसी के term की बात करें तो यह 10 साल से लेकर 40 साल के बीच निर्धारित की गई है इस पॉलिसी की मैक्सिमम मैच्योरिटी एज 80 साल निर्धारित की गई है यानी की पॉलिसी लेने के बाद सिर्फ 80 सालों तक ही यह पॉलिसी कवर प्रदान करती है

Minimum Sum assured : अगर इस पॉलिसी के मिनिमम सम एश्योर्ड की बात की जाए यानी कि इस पॉलिसी को लेने के लिए आपको कम से कम कितने का प्रीमियम लेना होगा तो इसका मिनिमम सम एश्योर्ड 2500000 रुपए निर्धारित किया गया है यहीं पर अगर इसके मैक्सिमम सम एश्योर्ड की बात की जाए तो इसकी कोई निमित्त निर्धारित नहीं की गई है

lic jeevan amar plan premium calculator

यदि कोई व्यक्ति जिसकी उम्र 30 साल है और वह नॉनस्मोकर है और वह व्यक्ति 20 सालों के लिए lic jeevan amar प्लान को लेना चाहता है (उसका टर्म यानी कि कितने सालों के लिए वह इस इंश्योरेंस प्लान को लेना चाहता है) यहीं पर अगर वह व्यक्ति अपना sum assured 1 crore रुपए का लेता है तो पॉलिसी को लेते समय उसके सामने दो ऑप्शन रखे जाते हैं जो कि level sum assured और increasing sum assured जिसमें वह व्यक्ति अपनी इच्छा के अनुसार चयन कर सकता है

level sum assured : यदि वह व्यक्ति यहां पर इस ऑप्शन को चुनता है तो यहां पर उसकी एक करोड़ की जो राशि होगी उसके पूरे टर्म के दौरान उसे fix कर दिया जाएगा यानी की पॉलिसी लेने के बाद पूरे टाइम के दौरान पॉलिसी का sum assured ना तो घटेगा और ना ही बढ़ेगा पूरे सालों तक यहां पर पॉलिसी धारक को उतना ही प्रीमियम हर साल भरना होगा

increasing sum assured : यदि पॉलिसी धारक इस ऑप्शन को चुनता है तू इसके अनुसार पॉलिसी धारक को पहले 5 वर्षों तक एक लेवल में ही प्रीमियम जमा करना होगा और छठवीं वर्ष के बाद यह प्रीमियम 10% तक बढ़ता जाएगा जब तक कि उसकी पूरी राशि दो करोड़ तक नहीं हो जाती है और दो करोड़ के बाद मैच्योरिटी राशि पूरी होने तक यह 10% के हिसाब से ही जमा करना होगा

इसे भी पढ़ें : 2022 में यह lic tech term प्लान देता है सबसे ज्यादा benefit

janhvi
janhvihttps://tiwariproduction.com
tiwariproduction hindi news एक समाचार वेबसाइट है जो latest news, business ideas, health tips और bollywood news भी प्रकाशित करती है, यहां पर सभी समाचार पूरी जांच और सत्यता के आधार पर प्रकाशित करने का प्रयास किया जाता है

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

3,871फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
- Advertisement -

Latest Articles