LIC Jeevan Anand Policy : यदि आप लाइफ टाइम के लिए कोई इंश्योरेंस पॉलिसी लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे ज्यादा बेहतर है चलिए इसके बारे में विस्तार से समझते हैं
LIC Jeevan Anand Policy Plan No 915
एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी के साथ आपको lifetime इंश्योरेंस का ऑप्शन देखने को मिलता है इस पॉलिसी के अंदर आपको रिस्क कवर तो देखने को मिलता ही है साथ ही साथ आपको अच्छा खासा सेविंग भी मिल जाता है LIC Jeevan Anand Policy एक ऐसी पॉलिसी है जिसे आप पूरी जिंदगी के लिए खरीद सकते हैं और इसमें बहुत ज्यादा निवेश करने की भी आवश्यकता नहीं होती है यानी कि आपको कम निवेश में ज्यादा मुनाफा देखने को मिलता है
हालांकि अगर आप कोई ऐसी पॉलिसी ढूंढ रहे हैं जो कि आपकी पूरी जिंदगी आपका साथ दे और आप के बाद आपके फैमिली को भी इसका मुनाफा प्राप्त हो तो यह पॉलिसी आपके लिए सबसे ज्यादा बेहतर साबित होती है क्योंकि LIC Jeevan Anand Policy के साथ आप अपनी लाइफ के साथ साथ अपने बच्चे और अपने परिवार के भविष्य को भी सुरक्षित रख सकते हैं चलिए एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी के बारे में कुछ विशेष बातें जान लेते हैं
हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करें
LIC Jeevan Anand Policy Benefits
- एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी लाइफ टाइम के लिए होती है
- एलआईसी की पॉलिसी रिस्क कवर प्रदान करती है
- एलआईसी की पॉलिसी के साथ सेविंग का भी फायदा मिलता है
- एलआईसी की पॉलिसी के साथ Tax बेनिफिट भी देखने को मिल जाता है
- एलआईसी की यह पॉलिसी लोन की सुविधा भी प्रदान करती है यानी कि इस पॉलिसी के द्वारा लोन भी प्राप्त किया जा सकता है
LIC Jeevan Anand Policy criteria
- एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी को लेने के लिए निर्धारित कम से कम 18 साल तक की गई है यदि आप 18 साल से कम उम्र के हैं तो आप इस पॉलिसी को नहीं ले सकते हैं
- यदि यहीं पर एलआईसी की इस पॉलिसी के ज्यादा से ज्यादा उम्र की बात करें तो यह उम्र 50 साल निर्धारित की गई है यानी कि अगर आप 50 साल से ज्यादा की उम्र के हो चुके हैं तो आप इस पॉलिसी को नहीं ले सकते हैं
- यहां पर अगर पॉलिसी के term की बात की जाए तो यह कम से कम 15 साल के लिए निर्धारित की गई है
- अगर एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी कि ज्यादा से ज्यादा term की बात की जाए तो यह 35 साल के लिए निर्धारित की गई है
- अगर इस पॉलिसी के अंदर एज मेच्योरिटी की बात की जाए तो यह ज्यादा से ज्यादा 75 साल के लिए निर्धारित की गई है
- यानी कि अगर आप इस पॉलिसी को लेते हैं तो इस पॉलिसी को लेते समय और जो पॉलिसी का टर्म है यह पूरा होने का ज्यादा से ज्यादा समय जोड़कर 75 साल ही होना चाहिए
- Minimum Sum Assured कम से कम ₹100000
- Maximum Sum Assured – No Limit
एक पॉलिसी का उदाहरण
यदि आप की उम्र 35 साल है और आप 21 साल के लिए ₹500000 का बीमा करवाना चाहते हैं इसके हिसाब से आपको पहले साल में 29376 रुपए भरना होगा जिसमें टैक्स भी शामिल है इसके बाद बची हुई धनराशि को 20 सालों में भर सकते हैं जिसमें आपको लगभग प्रतिवर्ष ₹28743 भरना होगा साथ ही साथ अगर आप एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी के अंदर किस्तों में जैसे कि half yearly monthly Base पर पेमेंट करना चाहते हैं तो यह ऑप्शन भी उपलब्ध है
पॉलिसी की मेच्योरिटी : यहां पर अगर इस पॉलिसी की मैच्योरिटी यानी कि मुनाफे की बात की जाए तो मैच्योरिटी पूरा होने के बाद प्राप्त होने वाली राशि लगभग ₹1064500 प्राप्त होती है इस प्राप्त होने वाली धनराशि में आपके द्वारा निवेश की गई राशि ₹500000 बोनस की राशि ₹514500 और एडिशनल बोनस ₹50000 शामिल होती है
इसे भी पढ़ें : LIC 2022 का यह Single Premium Indowment Plan देता है सबसे ज्यादा रिटर्न
यहां पर एक बात का विशेष ध्यान दें कि जब आपके द्वारा जमा की गई राशि ₹500000 की मैच्योरिटी हो जाती है और यहां पर आपको ₹1064500 प्राप्त हो जाते हैं तो यहीं पर आपकी पॉलिसी खत्म नहीं होती है इसके बाद भी आपको लाइफ टाइम के लिए ₹500000 का बीमा कवर कंपनी के द्वारा प्रदान किया जाता है
LIC Jeevan Anand Policy : एलआईसी की पॉलिसी के द्वारा मैच्योरिटी पूरा होने के बाद जो राशि आपको प्राप्त हो जाती है इसके बाद कंपनी की तरफ से जो ₹500000 का बीमा दिया जाता है यह बीमा धारक की मृत्यु होने के पश्चात उसके नॉमिनी को दे दिया जाता है