न्यूज़

lic jeevan shiromani – (Plan No: 947 Details in hindi | जीवन शिरोमणि प्लान

lic jeevan shiromani : हेलो दोस्तों आज हम एक ऐसे प्लान के बारे में बात करने वाले हैं एक ऐसा insurance प्लान जिसे खरीद कर आप कम निवेश में ज्यादा कवर प्राप्त कर सकते हैं

jeevan shiromani plan | जीवन शिरोमणि प्लान

हर व्यक्ति यह चाहता है कि वह जिस एलआईसी की policy को ले रहा है उसमें कवरेज का बेनिफिट ज्यादा मिले और कवरेज का ज्यादा बेनिफिट प्राप्त करने के लिए आपको पहले छोटे-छोटे इनकम को यहां पर इन्वेस्ट करना पड़ता है तो यहां पर हम बात करेंगे LIC’s Jeevan Shiromani प्लान के बारे में जिसका टेबल नंबर 947 है

इस jeevan shiromani plan का जो प्रीमियम है वह लाखों में आता है इस प्लान को जिसकी मिनिमम सैलरी है वह इस प्लान को नहीं ले सकता है जिसकी हाई सैलरी है वह इस प्लान को आसानी से ले सकता है हम बात करेंगे इस प्लान की योग्यताएं एलआईसी ने क्या रखा है इस प्लान का सर्वाइवर बेनिफिट क्या है इस प्लान का मैच्योरिटी बेनिफिट क्या है इस प्लान के डेथ बेनिफिट क्या है साथ ही साथ इस प्लान के ऑप्शनल बेनिफिट्स है उसके बारे में बात करेंगे

lic jeevan shiromani plan elegblity

अगर यहां पर देखें एलआईसी ने मिनिमम एज एंट्री रखी है प्लान लेने के लिए 18 वर्ष कंप्लीटेड होनी चाहिए मैक्सिमम एज एंट्री को एलआईसी ने चार हिस्सों में बटा हुआ है 55 वर्ष 51 वर्ष 48 वर्ष और 45 वर्ष जिसको लेने के लिए एलआईसी ने कहा है कि कम से कम policy टर्म होना चाहिए 55 वर्ष के लिए 14 वर्ष 51 वर्ष के लिए 16 वर्ष होना चाहिए 48 वर्ष के लिए 18 वर्ष होना चाहिए और 45 वर्ष के लिए 20 वर्ष होना चाहिए

जीवन शिरोमणि प्लान मैच्योरिटी एज

इसी तरह अगर jeevan shiromani plan के मैक्सिमम पॉलिसी मैच्योरिटी एज की बात करें तो एलआईसी ने डिक्लेअर किया है 55 वर्ष के लिए 69 साल में यह policy मैच्योर हो जाएगी और 51 वर्ष का व्यक्ति प्लान लेता है तो 16 वर्ष के लिए यह प्लान ले सकता है तो 67 साल में उसकी उसकी policy मैच्योर हो जाएगी 48 वर्ष के लिए 66 वर्ष और 45 वर्ष के लिए 65 वर्ष है यह policy मैच्योर हो जाएगी

अगर यहां पर देखें तो जो मैक्सिमम एज एंट्री है उसको अगर policy टर्म के साथ में जोड़ें तो जो भी वह एज है पॉलिसी के मैच्योरिटी एज है वह यहां पर डिक्लेअर दिख रही है

people read aloso : LIC Aadhar Shila Plan-944 Details in Hindi |LIC आधार शिला प्लान की जानकारी हिंदी में

the premium paying term of policy

आपको साथ साथ में अगर premium paying term की बात करें तो jeevan shiromani plan में यहां पर चार ऑप्शन दिया है प्रीमियम पे करने के लिए 14 वर्ष के लिए यहां पर 10 साल पे करना है और 16 वर्ष के लिए व्यक्ति प्लान लेता है तो 12 वर्ष प्रीमियम पे करना है 18 साल के लिए प्लान लेता है तो 14 वर्ष पे करना है 20 साल के लिए प्लान लेता है तो 16 साल पे करना है

एक एग्जांपल लेकर देखते हैं यहां पर एक व्यक्ति जो lic jeevan shiromani पॉलिसी टर्म लेता है वह 16 साल के लिए तो उसके 16 साल की एज में से टोटल 4 साल उसे प्रीमियम पे नहीं भरने के लिए छूट मिल जाती है मतलब 16 साल -4 साल यानी कि टोटल प्रीमियम पे जो करना है उसको 12 साल ही प्रीमियम पे करना होगा policy

आपको साथ साथ में अगर premium paying term की बात करें तो jeevan shiromani plan में यहां पर चार ऑप्शन दिया है प्रीमियम पे करने के लिए 14 वर्ष के लिए यहां पर 10 साल पे करना है और 16 वर्ष के लिए व्यक्ति प्लान लेता है तो 12 वर्ष प्रीमियम पे करना है 18 साल के लिए प्लान लेता है तो 14 वर्ष पे करना है 20 साल के लिए प्लान लेता है तो 16 साल पे करना है

एक एग्जांपल लेकर देखते हैं यहां पर एक व्यक्ति जो lic jeevan shiromani पॉलिसी टर्म लेता है वह 16 साल के लिए तो उसके 16 साल की एज में से टोटल 4 साल उसे प्रीमियम पे नहीं भरने के लिए छूट मिल जाती है मतलब 16 साल -4 साल यानी कि टोटल प्रीमियम पे जो करना है उसको 12 साल ही प्रीमियम पे करना होगा

jeevan shiromani plan सम एश्योर्ड

lic jeevan shiromani पॉलिसी के मिनिमम बेसिक सम एश्योर्ड के बारे में बात करें तो एलआईसी ने इसमें कम से कम 10000000 रुपए अमाउंट रखा हुआ है इसीलिए मैं कह रहा था इस प्लान को लेते ही आदमी करोड़पति बन जाएगा क्योंकि जो इसका मिनिमम बेसिक सम एश्योर्ड है वन करोड़ रुपए है साथ-साथ इसके मैक्सिमम बेसिक सम एश्योर्ड की बात करें तो एलआईसी ने यहां पर कोई भी सीमा निर्धारित नहीं की है आप अपने इनकम के हिसाब से चाहे कितना तक का भी अमाउंट ले सकते हैं चाहे वह 10 करोड़ हो चाहे वह 200000000 का हो

सम एश्योर्ड इन मल्टीपल अगर आपको 11000000 का बेसिक सम एश्योर्ड चाहिए तो एलआईसी ने कहा है कि आपको 500000 से मल्टीपल करना होगा तब जाकर आपको 11000000 का सम एश्योर्ड दिया जाएगा

premium paying mode की बात करें तो एलआईसी ने यहां पर पहले ही बता दिया है की चार ऑप्शन में प्रीमियम पे कर सकते हैं ईयर ली हाफ इयरली क्वार्टर ली और मंथली प्रीमियम प्रीमियम पे कर सकते हैं जो आपके डायरेक्ट बैंक खाते में डिडक्ट किया जाएगा

Guaranteed Addition की बात करें तो यहां पर एलआईसी ने पहले ही बोनस डिक्लेअर कर दिया है मतलब policy के पहले 5 साल में जो भी आपका सम इंश्योर्ड है उसके पर 1000 पर मतलब 1000 के ऊपर ₹50 देगी और दूसरा छठे साल से लेकर जब तक आप पॉलिसी का प्रीमियम भरेंगे तब तक आपको हजार पर ₹55 यहां पर एलआईसी पे करेगी साथ-साथ इसमें जो मेडिकल रिक्वायरमेंट है वह एलआईसी ने डिक्लेअर किया है कि अगर आप चाहे कितने का भी अमाउंट लेंगे समझ लेंगे सम एश्योर्ड आपको मेडिकल रिपोर्ट देना पड़ेगा जो आपके एजेंट द्वारा ब्रांच में निकाला जाएगा

हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करें

jeevan शिरोमणि प्लान सर्वाइवल बेनिफिट

अब हम बात करेंगे lic jeevan shiromani सर्वाइवल बेनिफिट के बारे में सर्वाइवर बेनिफिट में जो पहला ऑप्शन है policy टर्म 14 वर्ष के लिए उसमें एलआईसी ने कहा है कि 30 परसेंट ऑफ बेसिक सम एश्योर्ड है वह आपको पॉलिसी के 10 साल और 12 साल में दिया जाएगा यानी कि 30 परसेंट दसवें साल में दिया जाएगा और 12 साल में 30 परसेंट दिया जाएगा मतलब 60 परसेंट एलआईसी आपको मनी बैक के तौर पर दे रही है साथ में जो पॉलिसी का मैच्योरिटी एज है उसमें basic sum assured का 40%+ गारंटीड बोनस और लॉयल्टी एडिशन दे रही है

the policy term 16 year : यहां पर अगर पॉलिसी के 16 वर्ष वाले lic jeevan shiromani टर्म की बात की जाए तो यहां पर एलआईसी की तरफ से सम एश्योर्ड का 35% पॉलिसी के 12 साल और 14 में साल में दिया जाता है और policy का मैच्योरिटी एज पूरा होने के बाद basic sum assured का 30% ± गारंटीड बोनस और लॉयल्टी एडिशन दिया जाता है

Policy term 18 year : यहां पर यदि कोई व्यक्ति 18 वर्ष वाले lic jeevan shiromani टर्म प्लान को लेता है तो उस व्यक्ति को पॉलिसी का 14 साल और 16 साल पूरा होने के बाद 40% मनी बैक के रूप में दिया जाता है और मैच्योरिटी के पूरा होने के बाद एलआईसी की तरफ से basic sum assured पर 20% + गारंटीड बोनस और लॉयल्टी एडिशन दिया जाता है

the policy term 20 year : यदि कोई पॉलिसी धारक lic jeevan shiromani पॉलिसी टर्म का चुनाव करता है तो इसके अंतर्गत इस व्यक्ति को पॉलिसी के 16 साल और 18 साल पूरा होने के बाद 45% मनी बैक के रूप में दिया जाता है और जब इस पॉलिसी की मैच्योरिटी हो जाती है तो मैच्योरिटी होने के बाद basic sum assured पर 10% + गारंटीड बोनस और लॉयल्टी एडिशन दिया जाता है

lic jeevan shiromani premium calculator

LIC Jeevan Shiromani with example Maturity benefits

Example : यदि कोई व्यक्ति जिसकी उम्र 25 वर्ष है और वह व्यक्ति एक करोड़ का sum assured देकर इस lic jeevan shiromani को लेता है जिसमें व्यक्ति 18 वर्ष वाले टर्म का चुनाव करता है जिसमें उस व्यक्ति को 14 वर्ष तक प्रीमियम का पेमेंट करना है

इस lic jeevan shiromani example के साथ उस व्यक्ति को पहले वर्ष में ₹820555 भरना होगा जिसका चुनाव हुआ अपनी सुविधा के अनुसार वार्षिक अर्द्धवार्षिक त्रैमासिक और मासिक अवधि में कर सकता है और इस तरह से दूसरे वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक उस व्यक्ति को सालाना 802287 रुपए प्रीमियम का पेमेंट करना होगा यहां पर बाकी बचे हुए 4 सालों तक उसे प्रीमियम का पेमेंट न भरने के लिए एलआईसी की तरफ से छूट मिल जाती है

lic जीवन शिरोमणि प्लान कैलकुलेटर : इस तरह से उस व्यक्ति के द्वारा जमा किया गया टोटल प्रीमियम एक करोड़ 1258086 रुपए होता है इसी के अनुसार मिलने वाली मनीबैक की राशि सम एश्योर्ड का 40% यानी कि 14 में वर्ष और 16 वर्ष में 4000000 रुपए होती है और जब इस policy की मैच्योरिटी पूरी हो जाती है तो मिलने वाली राशि सम एश्योर्ड का 20% लॉयल्टी एडिशन और गारंटीड बोनस मिला कर दिया जाता है

जिसके अनुसार पॉलिसी धारक को सम एश्योर्ड का 20% यानी कि 2000000 रुपए और गारंटीड बोनस 74 लाख ₹50000 और साथ ही लॉयल्टी एडिशन बोनस के रूप में 3300000 रुपए दिया जाता है यहां पर अगर टोटल अमाउंट को जोड़ा जाए तो यह एक करोड़ 27 लाख ₹50000 होता है

यहां पर lic jeevan shiromani पॉलिसी के द्वारा मिलने वाले टोटल अमाउंट की बात की जाए तो मनी बैक के रूप में मिले हुए अमाउंट को जोड़कर 80 लाख रुपए प्लस एक करोड़ 27 लाख ₹50000 यानी कि टोटल मिलने वाली राशि दो करोड़ सात लाख ₹50000 होती है जोकि पॉलिसी धारक को 43 वर्ष की उम्र में प्राप्त होती है

Deth benefits : यदि इस lic jeevan shiromani को लेने के बाद बीमा धारक की मृत्यु 5 साल के बाद हो जाती है जिस समय उसकी उम्र 30 वर्ष होती है और नेचुरल डेथ होने की स्थिति में पॉलिसी धारक के नॉमिनी को डेथ बेनिफिट के रूप में एक करोड़ 59 लाख रुपए एलआईसी की तरफ से दिया जाता है यहां पर यदि पॉलिसी धारक की मृत्यु एक्सीडेंटल डेथ के कारण होती है तो उस व्यक्ति को एक करोड़ 59 lakh रुपए के साथ ही साथ सम एश्योर्ड का 10000000 रुपए यानी की टोटल दो करोड़ 59 लाख रुपए मिल जाता है

lic jeevan shiromani – (Plan No: 947 UIN: 512N315V02) Rider Benefits

  • accidental death and disability Rider UIN: 512B209V02
  • accidental benefit Rider UIN: 512B203V03
  • New term assurance rider UIN: 512B210V01
  • New critical illness benefit rider UIN: 512A212V01

lic jeevan shiromani प्लान के अंदर चार प्रकार के राइडर बेनिफिट देखने को मिलते हैं लेकिन इस बेनिफिट को लेने के लिए पॉलिसी धारक की उम्र 18 वर्ष पूरी होनी चाहिए

New critical illness benefit rider UIN: 512A212V01 : यदि कोई भी पॉलिसी धारक इस राइडर को लेता है तो उसके लिए policy धारक को अलग से प्रीमियम का पेमेंट करना होगा लेकिन इस राइडर को लेने के बाद एलआईसी की तरफ से 15 बीमारियों को कवर किया जाता है

lic jeevan shiromani in hindi other benefits

Settlement options available : इस jeevan shiromani plan के लिए सेटलमेंट ऑप्शन उपलब्ध है यानी कि इस पॉलिसी पर मिलने वाला मैच्योरिटी बेनिफिट पॉलिसी धारक इंस्टॉलमेंट में ले सकता है और यहीं पर यदि बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है तो डेथ बेनिफिट जोकि नॉमिनी को मिलता है उसे भी इंस्टॉलमेंट में प्राप्त किया जा सकता है लेकिन इसका निर्धारण पॉलिसी लेते समय यह lic jeevan shiromani पॉलिसी लेने के बाद बीच में पॉलिसी धारक ही कर सकता है

Loan facility : lic jeevan shiromani प्लान नंबर 947 में लोन की सुविधा भी मिलती है जिसे पॉलिसी धारक अपने policy लेने के 2 वर्ष के बाद ले सकता है लेकिन इन 2 वर्षों में एलआईसी को दिया जाने वाला प्रीमियम का पेमेंट पूरा होना चाहिए यदि पॉलिसी धारक की policy इन फोर्स वैल्यू में आती है तो पॉलिसी धारक को सरेंडर वैल्यू का 90% लोन दिया जाएगा और यदि पॉलिसी पैड अप वैल्यू में आती है तो पॉलिसी धारक को सेरेंडर वैल्यू का 80% लोन दिया जाएगा लेकिन यह policy years and premium पर निर्भर होता है

Surrender policy : यदि कोई पॉलिसी धारक lic jeevan shiromani policy को लेने के बाद बीच में किसी कारणवश सरेंडर करना चाहता है तो वह during the policy 2 वर्ष तक प्रीमियम का पेमेंट करने के बाद कभी भी सरेंडर कर सकता है लेकिन इस अवस्था में प्रीमियम का पेमेंट पूरा होना चाहिए अन्यथा policy पर मिलने वाला बेनिफिट पॉलिसी धारक प्राप्त नहीं कर सकता है

Revival Peroid : lic के इस jeevan shiromani plan में यह साफ तौर पर बताया गया है कि यदि during the policy policy धारक प्रीमियम का पेमेंट करना भूल जाता है चाहे वह ग्रेस पीरियड में ही क्यों ना हो तो पॉलिसी धारक बंद हो जाती है जिसके बाद पॉलिसी को दोबारा चालू करने के लिए 5 सालों के अंदर पॉलिसी धारक को प्रीमियम का पेमेंट और इंटरेस्ट का पेमेंट करके दोबारा से चालू करवा सकते हैं

Grace period : यहां पर lic jeevan shiromani policy धारक को विशेष ध्यान देना होगा कि यदि पॉलिसी धारक इस पॉलिसी को वार्षिक अर्द्धवार्षिक या त्रैमासिक प्रीमियम पेमेंट मोड का चुनाव करके लेता है तो उसे 15 दिनों का ग्रेस पीरियड प्रदान किया जाता है लेकिन यहीं पर यदि पॉलिसी धारक मासिक पेमेंट मोड का चुनाव करता है तो पॉलिसी धारक को किसी भी प्रकार का ग्रेस पीरियड नहीं दिया जाता है यानी कि policy धारक को हर महीने समय पर प्रीमियम का पेमेंट करना होगा अन्यथा पॉलिसी बंद हो सकती है

निष्कर्ष

lic jeevan shiromani प्लान उन लोगों के लिए काफी ज्यादा बेहतर प्लान है जिन लोगों की सैलरी बहुत ज्यादा है और वह अपनी सैलरी का कुछ हिस्सा बचा कर एक अच्छा बेनिफिट प्राप्त करना चाहते हैं

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button