न्यूज़

Lic jeevan tarun Insurance प्लान बच्चों के भविष्य के लिए No 1

Lic jeevan tarun Insurance plan : एलआईसी का जीवन तरुण पालिसी बच्चों के लिए बनाया गया है इसे आप अपने बच्चे या बच्ची के लिए ले सकते हैं इसका टेबल नंबर lic jeevan tarun 934 है

Lic jeevan tarun plan

एलआईसी के जीवन तरुण पॉलिसी के साथ 4 प्रकार के ऑप्शन दिए जाते हैं जिसके साथ आप चाहे तो इस पॉलिसी के साथ money back भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर आप सारे पैसे को एक साथ वापस प्राप्त कर सकते हैं इस प्लान के साथ आप अपने भविष्य के भविष्य को लेकर जैसे higher education और marriage plan भी कर सकते हैं जिस से आने वाले भविष्य में जब भी आपका बच्चा बड़ा होगा तो उसे किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा

Minimum age : एलआईसी की जीवन तरुण पॉलिसी को लेने के लिए कम से कम उम्र 90 दिन की होनी चाहिए या नहीं यदि आपका बच्चा 90 दिन या उससे अधिक का हो चुका है तो आप अपने बच्चे के नाम पर इस पॉलिसी को ले सकते हैं

Maximum age : इसका मतलब यह है की एलआईसी के jeevan tarun पॉलिसी को ज्यादा से ज्यादा कितनी उम्र तक के बच्चों के लिए लिया जा सकता है तो इसके लिए 12 वर्ष की उम्र निर्धारित की गई है यानी कि यदि आपका बच्चा 12 वर्ष से ज्यादा का हो चुका है तो आप इस पॉलिसी को नहीं ले सकते हैं

इसे भी पढ़ें : Lic Children Money Back Insurance plan Details in Hindi

Policy term : इसका मतलब यह है कि इस पॉलिसी का समय कितने दिनों के लिए रहेगा तो जब तक आपके बच्चे की उम्र 25 वर्ष पूरी नहीं हो जाती तब तक के लिए इस पॉलिसी का टर्म होता है यानी कि यदि आपके बच्चे की उम्र 5 वर्ष है तो इस जीवन तरुण पॉलिसी का टर्म 20 सालों के लिए रहेगा

Premium payment term : यहां पर प्रीमियम पेमेंट टर्म का मतलब यह है कि यदि आप इस पॉलिसी को लेते हैं तो आपको कितने दिनों तक प्रीमियम भरना होगा? यदि आप इस पॉलिसी को लेते हैं तो आपके बच्चे की उम्र 20 वर्ष पूरे होने तक इसका प्रीमियम भरना होगा उदाहरण के लिए यदि आपके बच्चे की उम्र 5 वर्ष है तो आपको 15 सालों तक प्रीमियम का पेमेंट भरना होगा

Minimum sum assured : jevan tarn policy में कम से कम सम एश्योर्ड ₹75000 निर्धारित किया गया है इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आपको ₹75000 तुरंत देना होगा इसी ₹75000 के हिसाब से जितने दिनों की पॉलिसी होगी उसी के अनुसार सारा कैलकुलेशन किया जाएगा अगर यहां पर ज्यादा से ज्यादा सम एश्योर्ड की बात की जाए तो इसकी कोई लिमिट निर्धारित नहीं की गई है लेकिन यह आपके इनकम के ऊपर निर्भर होता है

jeevan tarun plan options

जैसा कि हम पहले भी समझ चुके हैं कि इस जीवन तरुण पॉलिसी में चार प्रकार के ऑप्शन दिए जाते हैं जिनमें आप अपनी इच्छा के अनुसार चुनाव कर सकते हैं यह चार प्रकार इस तरह से हैं

  1. No Servival Benefit (100% of S.A) : जीवन तरुण प्लान के इस option में किसी भी प्रकार का मनी बैक नहीं मिलता है सिर्फ मैच्योरिटी पूरा होने के बाद मैच्योरिटी राशि मिल जाती है
  2. 5% of S.A. every years of 5year (75% of S.A) : इस option में जमा किए गए सम एश्योर्ड का 5% हर 5 साल के बाद मनी बैक के रूप में वापस लिया जा सकता है
  3. 10% of S.A. every years of 5year (50% of S.A) : इस option में हर 5 साल के बाद सम एश्योर्ड का 10% मनी बैक के रूप में वापस लिया जा सकता है
  4. 15% of S.A. every years of 5year (25% of S.A) : इस option में प्रति 5 वर्ष के बाद सम एश्योर्ड का 15% मनी बैक के रूप में वापस लिया जा सकता है

Deth benefits : यदि दुर्भाग्यवश पॉलिसी धारक के साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना हो जाती है और वह अपने परिवार के बीच उपस्थित नहीं रहता है तो ऐसी स्थिति में सम एश्योर्ड का 125% और जितने दिन पॉलिसी का प्रीमियम पेमेंट किया जाता है उसका बोनस जोड़कर वापस दे दिया जाता है

date of commencement risk : (इसका मतलब यह है कि जब आप अपने बच्चे के नाम पर पॉलिसी ले लेते हैं तो यह कितने दिनों के बाद risk cover प्रदान करना शुरू करती है) तो यहां पर यदि आपके बच्चे की उम्र 8 साल है और आप इस पॉलिसी को खरीदते हैं तो रिस्क कवर तुरंत शुरू हो जाता है लेकिन यदि आपके बच्चे की उम्र 5 साल है तो यहां पर रिस्क कवर 8 साल पूरे होने के बाद शुरू होता है या फिर आप की पॉलिसी के 2 साल पूरे होने के बाद रिस्क कवर शुरू हो जाता है

हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करें

एल आई सी के jeevan tarun plan के अंदर premium waiver benefit भी देखने को मिल जाता है जिसे एडिशनल चार्ज देकर लिया जा सकता है इस rider को लेने का बेनिफिट या होता है कि यदि पॉलिसी धारक के अभिभावक की डेथ हो जाती है तो बच्चे को किसी भी प्रकार का प्रीमियम भरने की आवश्यकता नहीं होती है और मैच्योरिटी पूरा होने के बाद उसे वह सारे बेनिफिट मिल जाते हैं जो उसे मिलने चाहिए

Loan benefits and surrender policy : एलआईसी की जीवन तरुण प्लान के अंदर लोन बेनिफिट भी मिल जाता है जिसे पॉलिसी धारक 2 सालों तक पॉलिसी का प्रीमियम करने के बाद आवेदन कर सकता है यहां पर सरेंडर वैल्यू भी मिलता है यानी कि यदि कोई व्यक्ति सरेंडर करना चाहता है तो वह 2 सालों तक प्रीमियम भरने के बाद सरेंडर कर सकता है

jeevan tarun plan के अंदर पॉलिसी धारक को प्रीमियम का पेमेंट करने के लिए चार ऑप्शन उपलब्ध है जो कि वार्षिक अर्द्धवार्षिक त्रैमासिक और मासिक रूप में हैं जिसे पॉलिसी धारक अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकता है इस पॉलिसी के अंदर grace period भी उपलब्ध है जिसमें यदि पॉलिसी धारक मासिक पेमेंट मोड का चुनाव करता है तो उसे 15 दिनों का अतिरिक्त समय मिलता है और यहीं पर यदि पॉलिसी धारक वार्षिक अर्द्धवार्षिक या त्रैमासिक मोड का चुनाव करता है तो उसे पॉलिसी का पेमेंट करने के लिए अतिरिक्त समय 30 दिन का मिलता है

Policy revival : यदि आप किसी भी कारणवश कुछ सालों तक प्रीमियम का पेमेंट करने के बाद पेमेंट करना बंद कर देते हैं और इस कारण से आपकी पॉलिसी बंद हो जाती है तो आप इसे 5 सालों के अंदर प्रीमियम का पेमेंट और इंटरेस्ट जमा करके दोबारा चालू कर सकते हैं इस पॉलिसी के अंदर टैक्स बेनिफिट्स भी देखने को मिल जाता है जो कि 80c के तहत मिलता है

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button