Lic Jeevan Umang Plan : ज्यादातर पॉलिसी मेच्योरिटी और Deth Benefits प्रदान करती है लेकिन एलआईसी की यह पॉलिसी इससे भी ज्यादा कुछ देती है
Lic Jeevan Umang Plan
Lic की जीवन उमंग पॉलिसी अन्य प्लान की तुलना में काफी ज्यादा सुविधा प्रदान करती है क्योंकि ज्यादातर ऐसी पॉलिसी हैं जो सिर्फ maturity benefits या फिर deth benefits प्रदान करती है लेकिन एलआईसी की इस पॉलिसी के साथ आपको Survival Benefits भी देखने को मिलता है इस प्लान के अनुसार पालिसी पेमेंट टर्म के बाद एलआईसी पॉलिसी धारक को एक regular Payout प्रदान करती है
इसका मतलब यह है कि यदि कोई व्यक्ति एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी को खरीदना है तो खरीदने वाले व्यक्ति का जो प्रीमियम भरने का टर्म होता है अगर व्यक्ति उसको पूरा कर लेता है तो इसके बाद जब तक पॉलिसी की मैच्योरिटी पूरी नहीं हो जाती है तब तक एलआईसी की तरफ से एक रेगुलर pay out मिलता रहता है एलआईसी के जीवन उमंग प्लान का टेबल नंबर 945 है चलिए इसके बारे में विशेष रूप से जानते हैं
Lic Jeevan Umang Plan (Whole Life Insurance plan)
एलआईसी के द्वारा दिया जाने वाला यह प्लान सबसे पॉपुलर प्लान है और यह पूरी जिंदगी के लिए रिस्क कवर प्रदान करता है एलआईसी के इस प्लान के तहत पॉलिसी धारक को 100 साल तक की उम्र का कवरेज प्रदान किया जाता है यदि कोई भी पालिसी धारक 100 साल की उम्र तक Survive कर लेता है तो उसे Maturity का बेनिफिट भी प्रदान किया जाता है और यदि पॉलिसी धारक की मृत्यु 100 साल से पहले हो जाती है तो उसके नामनी को Deth benefit दिया जाता है
इसे भी पढ़ें : Lic Nav Jeevan Plan Details Review Benefits
Lic Jeevan Umang एक Non Linked Participating Whole Life Insurance Plan है यानी कि यह इंश्योरेंस प्लान आपके द्वारा निवेश किए गए कैसे को कभी भी शेयर मार्केट में निवेश नहीं करता है और आपके द्वारा जमा किए गए पैसे से एलआईसी के जो भी प्रॉफिट होगा उस प्रॉफिट का एक हिस्सा आपको भी प्राप्त होगा
Lic Jeevan Umang Plan Eligibility
- एलआईसी के द्वारा दिए जाने वाले इस प्लान को कोई भी Individual ले सकता है
- इस पॉलिसी को लेने के लिए मिनिमम उम्र 90 दिन निर्धारित की गई है और मैक्सिमम उम्र 40 साल से लेकर 55 साल तक निर्धारित की गई है
- पालिसी को लेने के लिए चार प्रकार के Term Plan उपलब्ध है जो कि 15 साल 20 साल 25 साल और 30 साल है
- एलआईसी जीवन उमंग प्लान का Minimum Sum Assured 2,00000 निर्धारित किया गया है यहीं पर अगर मैक्सिमम की बात की जाए तो इसके लिए कोई भी लिमिट नहीं निर्धारित की गई है
Lic Jeevan Umang Plan Benefits
- Survival Benefits यदि कोई भी पॉलिसी धारक पॉलिसी लेने के बाद इसकी मेच्योरिटी तक सरवाइव कर जाता है तो उस पालिसी धारक को एलआईसी की तरफ से हर साल एक प्रीमियम मिलेगा यहां पर मिलने वाला प्रीमियम Sum Assured का 8% होगा
- उदाहरण के लिए – यदि किसी व्यक्ति का Sum assured 1000000 का है तो उसे प्रतिवर्ष ₹80000 एलआईसी की तरफ से दिया जाएगा
- एलआईसी की तरफ से यह बेनिफिट पॉलिसी धारक को तब तक मिलेगा जब तक कि उसकी उम्र या तो 100 साल पूरी नहीं हो जाती है या तो उसकी मृत्यु नहीं हो जाती है
- यदि पॉलिसी होल्डर की मृत्यु 100 साल से पहले हो जाती है तो इसके द्वारा मिलने वाला बेनिफिट नॉमिनी को प्रदान किया जाएगा
- Deth Benefits में मिलनेवाली राशि के अन्तर्गत Sum assured+Simple Reversionary Bonus+ Final Additional Bonus शामिल है
- इस बेनिफिट को प्राप्त करने के 2 तरीके उपलब्ध है जिसमें आप Lumpsum तरीके से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर आप चाहे तो Regular तरीके से भी ले सकते हैं
- हालांकि इस बेनिफिट को प्राप्त करने का तरीका पॉलिसी धारक को ही चुनना होगा क्योंकि पॉलिसी धारक की मृत्यु के बाद नॉमिनी ऐसे नहीं सुन सकता है कि वह किस प्रकार से इस बेनिफिट को प्राप्त करेगा
- अगर मेच्योरिटी बेनिफिट की बात करें तो मैच्योरिटी बेनिफिट 100 साल पूरे होने के बाद पॉलिसी धारक को मिलना शुरू हो जाता है
- Maturity Benefits में मिलने वाली राशि के अंतर्गत भी Sum assured+Simple Reversionary Bonus+ Final Additional Bonus दिया जाता है
प्रीमियम भरने के लिए उदाहरण
यदि कोई व्यक्ति इस पॉलिसी को लेना चाहता है और उस व्यक्ति की उम्र 35 साल है और वह 20 साल के प्रीमियम पेमेंट के ऑप्शन को चुनता है जिसमें उस व्यक्ति का Sum Assured 1000000 रुपए का है तो उस व्यक्ति का जो पॉलिसी टर्म होगा वह 100-35 = 65 साल का होगा यहां पर प्रीमियम भरने के 4 तरीके उपलब्ध है जिसमें वार्षिक अर्द्धवार्षिक त्रैमासिक और मासिक है तो यहां पर उस व्यक्ति को पहले साल ₹54036 भरना होगा और बाकी के बचे हुए सालों में हर साल 52872 रुपए भरना होगा
यहां पर टोटल प्रीमियम ₹1058604 का बनेगा जिसके अंदर जीएसटी में शामिल होगा इसके अलावा Lic Jeevan Umang Plan के अंदर 5 additional Rider Benefits भी उपलब्ध है