lic limited premium endowment plan : लिमिटेड प्रीमियम एंडोवमेंट प्लान का मतलब होता है कि आपको कुछ समय के लिए प्रीमियम जमा करना पड़ता है
एलआईसी की इस प्लान में सिर्फ कुछ समय के लिए ही प्रीमियम जमा करना पड़ता है और कुछ समय रुकने के बाद ही आप की पॉलिसी की मैच्योरिटी होती है इस प्लान में आपको केवल 8 या 9 साल प्रीमियम जमा करना है और आप इसकी मैच्योरिटी 12 साल 16 साल या 21 साल में ले सकते हैं यह उन लोगों के लिए बेहतरीन योजना है जो कम समय के लिए प्रीमियम का भुगतान करना चाहते हैं आगे हम इस प्लान को एक एग्जांपल के द्वारा समझने की कोशिश करेंगे इस प्लान की पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें
lic limited premium endowment plan (लिमिटेड प्रीमियम एंडोवमेंट प्लान)
इस प्लान का टेबल नंबर है 830 तो आइए शुरू करते हैं पहले नंबर पर बात करेंगे इस प्लान के बेसिक इंफॉर्मेशन की दूसरे नंबर पर बात करेंगे इस प्लान के इस एलिजिबिलिटी की तीसरे नंबर पर बात करेंगे बेनिफिट्स की चौथे नंबर पे इस को एक एग्जांपल के द्वारा समझाने की कोशिश करेंगे और पांचवें नंबर पे इस प्लान के अनदर इंफॉर्मेशन की पहले नंबर पर बात करते हैं इस प्लान के बेसिक इनफार्मेशन की पहला पॉइंट है This is a limited endowment plan with profit
यह एक लिमिटेड प्रीमियम एंडोमेंट प्लान है इस प्लान मैं आपको केवल 8 या 9 साल के प्रीमियम का भुगतान करना है और यह प्लान पॉलिसी एल आई सी प्रॉफिट में भाग लेती है दूसरा पॉइंट है यह एक अल्पकालिक प्रीमियम भुगतान योजना है इस पॉलिसी में आपको कम समय के लिए प्रीमियम का भुगतान करना है यानी 8 या 9 साल के लिए और यह एलआईसी की एकमात्र ऐसी पॉलिसी जिसमें आपको कम अवधि के लिए प्रीमियम का करना पड़ता है
lic limited premium endowment plan details benefits
तीसरी बात यह है कि यह एक गैर सीमित बीमा योजना है यह लिमिटेड प्रीमियम एंडोवमेंट प्लान शेयर मार्केट से लिंक नहीं है चौथा पॉइंट है accidental death and disability benefit rider इस पॉलिसी में accidental death and disability benefit rider है इस पॉलिसी में अत्यधिक प्रीमियम देकर इस राइडर को लिया जा सकता है पांचवा पॉइंट है बड़ी बीमा राशि के लिए सम एश्योर्ड छूट है इस पॉलिसी में यदि आप ज्यादा sum assured वाली पॉलिसी लेते हैं तो आपको उस पर रिबेट भी दिया जाता है दूसरे नंबर पर बात करते हैं इस प्लान के इस eligibility यानी कि इस प्लान के मापदंड है
इसे भी पढ़ें : LIC Jeevan Anand policy पूरी जिंदगी का इंश्योरेंस 2022
सबसे पहले बात करते हैं age at entry मतलब इस पॉलिसी को कितनी उम्र वाले लोग ले सकते हैं इस policy को लेने के लिए मिनिमम एज 18 साल है यदि किसी व्यक्ति की एज 18 साल पूरी हो गई है तो वह इस पॉलिसी को ले सकता है इस पॉलिसी में मैक्सिमम एज 62 साल है यदि किसी व्यक्ति की एज 62 साल से ऊपर है तो वह इस पॉलिसी को नहीं ले सकता है premium paying term मतलब पॉलिसी में कितने साल प्रीमियम भरने है पॉलिसी के प्रीमियम भरने के लिए आपको दो विकल्प दिए गए हैं पहले विकल्प में आप 8 साल प्रीमियम भर सकते हैं और दूसरे विकल्प में आप 9 साल प्रीमियम भर सकते हैं
lic limited premium endowment plan term
पॉलिसी टर्म मतलब यह पॉलिसी कितने साल के लिए है लिमिटेड प्रीमियम एंडोवमेंट प्लान के पॉलिसी टर्म के लिए आपको तीन विकल्प दिए गए हैं इस प्लान को आप 12 साल के लिए 16 साल के या 21 साल के लिए ले सकते हैं minimum sum assured इस प्लान में minimum sum assured 300000 lakh मतलब इस पॉलिसी को आप 300000 lakh minimum sum assured से इसकी शुरुआत कर सकते हैं maximum sum assured इस प्लान में maximum sum assured की कोई लिमिट नहीं है आप अपनी जरूरत के अनुसार कितनी भी maximum sum assured की पॉलिसी ले सकते हैं
lic limited premium endowment plan payment mod
यह आपकी फाइनल कंडीशन पर डिपेंड करता है पॉलिसी मोड इस प्लान के प्रीमियम के भुगतान को वार्षिक अर्धवार्षिक त्रैमासिक या मासिक इसके पेमेंट कर सकते हैं रिबेट ऑफ मोड ऑफ प्रीमियम यदि आप इस प्लान में प्रीमियम का भुगतान करते हैं इयरली मोड में करते हैं तो आपको दो पर्सेंट की छूट दी जाती है यदि प्रीमियम का भुगतान हाफ इयरली मोड में किया जाता है तो आपको प्रीमियम एक परसेंट की छूट दी जाती है यदि आप प्रीमियम का भुगतान क्वार्टरली या मंथली करते हैं तो इसमें आपको किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाती है
हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करें
High sum assured rebate यदि आप 300000 से 490000 की बेसिक sum assured rebate वाली पॉलिसी लेते हैं तो इस पर आपको कोई भी रिवेट्स नहीं दिया जाता है लेकिन यह दिया 500000 से 990000 के बेसिक sum assured वाली पॉलिसी लेते हैं तो इस पर आपको प्रीमियम पर दो पर्सेंट का rebate दिया जाता है इसी प्रकार यदि आप 10 लाख या इसके ऊपर के बेसिक sum assured वाली पॉलिसी लेते हैं तो आप के प्रीमियर में तीन पर्सेंट की छूट दी जाती है इसी नंबर पर बात करते हैं इस प्लान के बेनिफिट की यानी इस प्लान क्या-क्या फायदे हैं
lic limited premium endowment plan sum assured
सबसे पहले बात करते हैं मेच्योरिटी बेनिफिट की पॉलिसी की मैच्योरिटी होने पर आपको दिया जाता है sum assured प्लस बोनस फाइनल प्लस एडिशनल बोनस Death Benefit यदि पॉलिसी के दौरान पॉलिसी आर्डर की डेथ हो जाती है तो उसके नॉमिनी को 125% ऑफ है Sum Assured Plus Bonus Plus Final Additional Bonus दिया जाएगा लोन बेनिफिट्स इस पॉलिसी पर लोन भी लिया जा सकता है यदि आपकी पॉलिसी 2 साल कंप्लीट कर चुकी है तो तो आप इस पर लोन भी ले सकते हैं
बोनस बेनिफिट्स इस पॉलिसी पर आपको सबसे ज्यादा बोनस दिया जाता है यानी कि ₹50 पर 1000 sum assured लिमिटेड प्रीमियम एंडोवमेंट प्लान पॉलिसी में आपको अंडर सेक्शन 80-c इनकम टैक्स बेनिफिट दिया जाता है और अंडर सेक्शन 10(10D) में यदि आपकी पॉलिसी मैच्योर हो जाती है तो आपको टैक्स फ्री मेच्योरिटी दी जाती है
lic limited premium endowment plan example
चौथे नंबर पर एग्जांपल द्वरा समझने की कोशिश करते हैं मान लीजिए मिस्टर विनोद जिनकी एज आज 30 साल है और वह 500000 केsum assured वाली पॉलिसी ले रहे हैं इस साल में आपको केवल 8 या 9 साल प्रीमियम जमा करनी है और इस पॉलिसी को आप 12 साल 16 साल 21 साल की टर्म के लिए ले सकते हैं मान लीजिए मिस्टर x यदि इस पॉलिसी को 21 साल के ले लेते हैं जिसमें वह प्रीमियम पेमेंट टर्म 9 साल की लेते हैं तो उन्हें ईयरली देनी होगी 37,880 रुपए 9 साल में उनके द्वारा एलआईसी में डिपॉजिट अमाउंट होगा ₹ 3,34,400 और 21 साल बाद उन्हें मैच्योरिटी के रूप में मिलेंगे ₹1075000
यदि मिस्टर x लिमिटेड प्रीमियम एंडोवमेंट प्लान को 16 साल के लिए लेते हैं और 9 साल की प्रीमियम पेमेंट वाला ऑप्शन चूस करते हैं तो उन्हें ईयर ली प्रीमियम देना होगा 45,378 और 9 साल में उनका टोटल डिपाजिट होगा एलआईसी में ₹400,586 और 16 साल बाद उन्हें मैच्योरिटी के रूप में मिलेंगे ₹8,72,500 इसी प्रकार यदि मिस्टर x इस पॉलिसी को 12 साल के लिए लेते हैं और 9 साल के प्रीमियम पेमेंट वाला ऑप्शन चूस करते हैं तो उन्हें ईयर ली प्रीमियम देना होगा 52,545 और 9 साल में उनका टोटल डिपाजिट होगा एलआईसी में 4,63,849 और 12 साल बाद मैच्योरिटी के रूप में मिस्टर x को मिलेंगे ₹7,40,000