न्यूज़

Lic money back policy 20% मनी बैक के साथ मैच्योरिटी भी

Lic Money Back policy : एलआईसी के इस plan के साथ 20% का मनी बैक मिलता है और मैच्योरिटी पूरा होने के बाद उसका अमाउंट भी policy धारक को मिल जाता है

Lic money back policy | Lic money back plan

LIC money back Insurance policy : एलआईसी की इसने money back plan का टेबल नंबर 920 है यह policy non linked with profit limited premium plan है यह policy 20 सालों के लिए प्रदान की जाती है लेकिन जिस तरह से यह एक लिमिटेड प्रीमियम plan है इसलिए इस policy में सिर्फ 15 सालों तक प्रीमियम भरने का ऑप्शन उपलब्ध है

Non linked – एलआईसी की यह policy किसी भी प्रकार के शेयर मार्केट के द्वारा लिंक नहीं है इसलिए शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव से policy धारक को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता है

With profit – इसके अंतर्गत एलआईसी अपने फाइनेंसियल परफॉर्मेंस के अनुसार policy धारक के साथ vested simple reversionary bonus और final additional bonus के रूप में शेयर करती है

Lic money back plan 920 elegblity/cretaria

एलआईसी के money back plan को लेने के लिए कम से कम उम्र 13 वर्ष निर्धारित की गई है और यहीं पर अगर अधिकतम उम्र की बात की जाए तो यह 50 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए Maturity age इस policy की मैच्योरिटी एज की बात की जाए तो यह 70 वर्ष निर्धारित की गई है इस policy का term 20 वर्ष निर्धारित किया गया है इस policy का premium payment टाइम 15 साल है इस policy का minimum sum assured ₹100000 निर्धारित किया गया है अगर इस policy की maximum sum assured की बात की जाए तो इसकी कोई लिमिट निर्धारित नहीं की गई है

इसे भी पढ़ें : Lic की New Bima Bachat पाॅलिसी Money Back + Deposit

the money back other features

lic’s Riders benefits : एलआईसी के मनी बैक policy के साथ राइडर बेनिफिट के लिए चार ऑप्शन उपलब्ध है जिसमें accidental death and disability Rider, accident benefit rider, new term assurance rider, new critical illness benefit rider शामिल है जिसे अलग से चार्ज देकर लिया जा सकता है

Revival of policy : इसका मतलब यह है कि यदि आप इस policy को ले लेते हैं और policy को लेने के बाद कुछ टाइम तक प्रीमियम का पेमेंट करते हैं इसके बाद प्रीमियम पेमेंट नहीं करते हैं और आपकी policy बंद हो जाती है ऐसी स्थिति में आप 5 सालों के अंदर policy का प्रीमियम और इंटरेस्ट भरकर policy को दोबारा चालू कर सकते हैं

lic’s Grace period : इसका मतलब यह होता है कि lic moneyback plan का प्रीमियम भरने के लिए अतिरिक्त समय और यदि इस समय के अंतर्गत किसी भी प्रकार का डेथ क्लेम आता है तो एलआईसी उसका भुगतान करती है लेकिन यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपने policy लेते समय कौन से premium mod का चुनाव किया है यदि बीमा धारक वार्षिक, अर्द्धवार्षिक और त्रैमासिक मोड का चुनाव करता है तो उसे 30 दिन का समय मिलता है यहीं पर यदि मासिक मोड का चुनाव करते हैं तो यहां पर 15 दिन का अतिरिक्त समय मिलता है

हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करें

Paid-up value : इस policy की सबसे खास बात यह है कि इसमें यदि कोई भी व्यक्ति 2 साल तक प्रीमियम का भुगतान करता है और 2 सालों के बाद इसे बंद कर देता है तब भी इस policy की कवरेज खत्म नहीं होती है और policy के घटे हुए sum assured के साथ कवरेज जारी रहता है

lic’s Money back plan Surrender policy : यदि कोई भी policy धारक एलआईसी की money back plan को खरीद लेता है और वह सरेंडर करना चाहता है तो वह 2 सालों तक प्रीमियम भरने के बाद सरेंडर कर सकता है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दो कि यदि कोई भी बीमा धारक सरेंडर करता है तो उसे नुकसान उठाना पड़ता है इसलिए policy लेते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें और उतने ही सम एश्योर्ड का चुनाव करें जिससे आपको सरेंडर ना करना पड़े

money-back plan Loan Facility : एलआईसी के इस policy में लोन की सुविधा भी मिलती है यदि कोई बीमा धारक इस policy के अंतर्गत लोन लेना चाहता है तो वह 2 सालों का प्रीमियम भरने के बाद लोन प्राप्त कर सकता है हालांकि लोन का अमाउंट इस बात पर निर्भर करता है कि policy का प्रीमियम कितने दिनों तक जमा किया गया है और policy की सेरेंडर वैल्यू कितनी है policy में लोन का अमाउंट inforce सरेंडर वैल्यू का 90% मिलता है और paid up value की सरेंडर वैल्यू का 80% मिलता है

Money back Plan Tax benefits : एलआईसी के money-back policy के साथ टैक्स बेनिफिट भी देखने को मिलता है जिसके अंतर्गत जमा करने वाले प्रीमियम पर 80c के तहत और डेथ बेनिफिट में मिलने वाली राशि 10c के तहत फ्री होती है

how to apply online of money back policy

एलआईसी के इस पॉलिसी को लेने के लिए आप किसी भी राज्य से ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं यानी कि आप चाहे मध्य प्रदेश से है या uttar pradesh से इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट life insurance corporation पर जाकर इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं या फिर आप चाहे तो एजेंट के द्वारा इस money back plan के लिए एप्लीकेशन दे सकते हैं

plan example of lic money back policy

यदि किसी व्यक्ति की उम्र 25 वर्ष है और वह पांच लाख के सम एश्योर्ड वाली पॉलिसी लेता है जिसमें 20 वर्ष के term का चुनाव करता है जिसमें उस व्यक्ति को 15 वर्ष तक प्रीमियम का भुगतान करना होगा जिसमें वह व्यक्ति यदि 1 वर्ष वाली प्रीमियम पेमेंट का चुनाव करता है तो उसे प्रतिवर्ष ₹35222 का प्रीमियम पेमेंट जमा करना होगा

यहीं पर यदि व्यक्ति हाफ इयरली प्रीमियम पेमेंट का चुनाव करता है तो उस व्यक्ति को 19061 रुपए प्रीमियम पेमेंट का भुगतान करना होगा और यदि यही पर व्यक्ति वाटर लिआनी क्वार्टर ली यानी त्रैमासिक प्रीमियम पेमेंट का चुनाव करता है तो उस व्यक्ति को 9631 रुपए प्रीमियम पेमेंट का भुगतान करना होगा यहीं पर अगर वह व्यक्ति मासिक प्रीमियम पेमेंट मोड का चुनाव करता है तो उसे हर महीने 3211 रुपए का प्रीमियम पेमेंट भुगतान करना होगा

यदि इसी प्रकार से टोटल जमा किए गए प्रीमियम की बात की जाए तो यह टोटल 566660 रुपए होता है यदि यही पर वह व्यक्ति एक्सीडेंटल बेनिफिट और डिसेबिलिटी राइडर के साथ इस पॉलिसी को लेता है तो उसका इयरली प्रीमियम ₹38336 होता है यदि किसी के साथ टर्म राइडर भी जोड़ दिया जाए तो इसका टोटल प्रीमियम ₹39442 होता है

plan benefits amount

survival benefits : यदि यहां पर सर्वाइवल बेनिफिट का बात किया जाए तो पहले 5 वर्ष में मिलने वाली राशि ₹100000 होती है और जब पॉलिसी के 10 वर्ष पूरे होते हैं तो सम एश्योर्ड का 20% यानी कि ₹100000 मनी बैक के रूप में मिल जाता है और जब पॉलिसी के 15 वर्ष पूरे हो जाते हैं तो मनी बैक के रूप में सम एश्योर्ड का 30% यानी कि ₹100000 मिलता है

और इसी तरह से जब पॉलिसी के 20 वर्ष पूरे हो जाते हैं तो पॉलिसी की मैच्योरिटी हो जाती है और उस व्यक्ति को पॉलिसी का बचा हुआ अमाउंट यानी कि सम एश्योर्ड का 40% यानी कि ₹200000 वेस्टेड सिंपल रिविजनरी बोनस का ₹390000 और फाइनल एडिशनल बोनस का ₹20000 यानी कि कुल मिलाकर ₹610000 प्राप्त होता है

यदि इस व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना हो जाती है और वह अपने परिवार के साथ नहीं रहता है तो उसके नॉमिनी को डेथ बेनिफिट मिलता है पॉलिसी लेने के 3 वर्ष से लेकर पॉलिसी पीरियड के दौरान यदि उस व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना हो जाती है तो उस व्यक्ति को सम एश्योर्ड यानी 500000 का 125% = 6.25 lakh+वेस्टेड सिंपल रिविजनरी बोनस भी मिलेगा

हालांकि यह किस बात पर निर्भर करता है की पॉलिसी कितने दिनों तक चली है पालिसी जितने ज्यादा दिनों तक चली होगी वेस्टेड सिंपल रिविजनरी बोनस उतना ही ज्यादा होगा यदि पॉलिसी धारक के साथ कोई दुर्घटना 15 वर्ष के बाद होती है तो यहां पर उसे फाइनल एडिशनल बोनस भी मिलता है यदि यही पर पॉलिसी धारक ने टर्म राइडर भी लिया है तो उसे ₹500000 मिलेगा साथ ही साथ अगर पॉलिसी धारक ने एक्सीडेंटल बेनिफिट राइडर लिया है

और पॉलिसी धारक के साथ होने वाली दुर्घटना एक्सीडेंटल कारणों के द्वारा होती है तो ₹500000 का अतिरिक्त बोनस एलआईसी कंपनी के द्वारा दिया जाता है यानी कि इस दुर्घटना के कारण मिलने वाला टोटल अमाउंट ₹625000 होगा जो कंपनी के द्वारा भुगतान किया जाएगा यहां पर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी प्रीमियम पॉलिसी में मिलने वाला अमाउंट उसके सम एश्योर्ड पर निर्धारित होता है आप जितने ज्यादा प्रीमियम पेमेंट का पॉलिसी खरीदते हैं उतना ज्यादा बेनिफिट देखने को मिलता है

यदि आप एक ऐसा एलआईसी प्लान ढूंढ रहे हैं जिसमें एक्सीडेंटल बेनिफिट राइडर के साथ-साथ मनी बैक भी मिले तो यह प्लान आपके लिए काफी ज्यादा बेहतर साबित हो सकता है और आपको यह प्लान जरूर लेना चाहिए क्योंकि इस पॉलिसी में कई सारे ऐसे बेनिफिट मिलते हैं जिस बेनिफिट को लेने के लिए पॉलिसी धारक को अलग-अलग पॉलिसी का चुनाव करना पड़ता है अगर आप यह नहीं चाहते कि आप अलग-अलग कारणों के लिए अलग-अलग पॉलिसी खरीदना पड़े तो आप इस पॉलिसी को खरीद सकते हैं

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button