Lic Nav Jeevan Plan : एलआईसी का नवजीवन प्लान गारंटेड रिटर्न प्रदान करता है और यह आपकी पैसे को शेयर मार्केट में नहीं लगाता है चलिए विस्तार से जानते हैं
LiC Nav Jeevan plan In Hindi
एलआईसी के नवजीवन प्लान की सबसे खास बात यह है कि यह आपके पैसे को कभी भी शेयर मार्केट में निवेश नहीं करता है और यह गारंटी के साथ रिटर्न प्रदान करता है यानी कि आप क्योंकि पैसे जमा करते हैं उसमें कुछ ना कुछ एक्स्ट्रा ही मिलता है लेकिन इससे भी खास बात यह है कि अगर पॉलिसी के दौरान पॉलिसी होल्डर के साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है तो यहां पर नॉमिनी को रकम दे दी जाती है और यदि मैच्योरिटी पूरी हो जाती है तो मैच्योरिटी पूरी होने के बाद मैच्योरिटी का बेनिफिट भी मिल जाता है
एलआईसी नवजीवन प्लान के अंदर आपको दो ऑप्शन मिलते हैं जिसमें सिंगल प्रीमियम और लिमिटेड प्रीमियम का ऑप्शन शामिल है यानी कि यदि एक बार में पूरे पैसे देकर इस पॉलिसी को लेना चाहते हैं तो आप इस पॉलिसी को ले सकते हैं यहीं पर लिमिटेड का मतलब यह है कि यदि आप ऑन सालों के लिए पॉलिसी देते हैं तो आप 5 सालों तक प्रीमियम भरकर इस पॉलिसी को ले सकते हैं
इसे भी पढ़ें : lic limited premium endowment plan in hindi
अगर इस lic nav jeevan policy के प्रीमियम समय की बात की जाए तो आप इसे तीन प्रकार से भर सकते हैं जिसमें आप अपनी पसंद के अनुसार वार्षिक अर्द्धवार्षिक या मासिक समय का चुनाव कर सकते हैं इस पॉलिसी के अंतर्गत 2 प्लान पेश किए जाते हैं जिनमें पहला Single premium और दूसरा Limited premium का ऑप्शन उपलब्ध है
अगर इस पॉलिसी की मैच्योरिटी की बात की जाए तो इस पॉलिसी की मैच्योरिटी कम से कम 10 साल और ज्यादा से ज्यादा 18 साल के बाद पूरी होती है यानी कि अगर कोई भी व्यक्ति पॉलिसी लेना चाहता है तो वह 5 साल की प्रीमियम पॉलिसी ले सकता है और इसमें 10 साल से लेकर 18 साल का टर्म ले सकता है
सिंगल प्रीमियम में 10 गुना बीमा
यदि कोई व्यक्ति एलआईसी नवजीवन प्लान के अंतर्गत एक लाख का बीमा करवाता है तो यहां पर 10 गुना का बीमा यानी कि ₹1000000 मैच्योरिटी पूरे होने के बाद मिलते हैं लेकिन पॉलिसी के term condition के अंतर्गत बहुत सारे ऐसे ग्राहक हैं जो लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं तो यहां पर हम बता दें कि जो 1000000 रुपए होते हैं इसमें जीएसटी भी जुड़ा होता है यानी कि यदि कोई व्यक्ति एक लाख का बीमा करवाता है तू यहां पर उसको पूरे 1000000 रुपए नहीं मिलते हैं जीएसटी की रकम निकालने के बाद लगभग 9.6 लाख की रकम ही नॉमिनी को प्राप्त होती है
Lic Nav Jeevan Policy (Lic Nav Jeevan Plan Eligibility)
Lic Navjeevan plan के अंतर्गत Minimum Sum Assured 1 लाख रुपए निर्धारित किया गया है यहां पर कई सारे लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं कि क्या इस बार इसी को लेने के लिए उन्हें ₹100000 देना होगा जी नहीं उन्हें ₹100000 देने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अगर कोई भी व्यक्ति एक लाख का प्रीमियम लेता है तो यह ₹100000 को जितने वर्षों के लिए प्रीमियम का टर्म है उसे उतने वर्षों में बांट दिया जाता है यहीं पर अगर मैक्सिमम सम एश्योर्ड की बात की जाए तो इसकी कोई लिमिट नहीं निर्धारित की गई है
Age Required :- अगर यहीं पर एलआईसी नवजीवन प्लान को लेने के लिए निर्धारित उम्र की बात की जाए तो Single premium में यह कम से कम 90 दिन निर्धारित की गई है यानी कि यदि कोई व्यक्ति अपने बच्चे के नाम पर पॉलिसी लेना चाहता है तो वह इस पॉलिसी को ले सकता है यहीं पर अगर मैक्सिमम एज की बात की जाए तो यह 44 साल निर्धारित की गई है
हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करें
Limited Premium Age Required :- यदि कोई व्यक्ति lic nav jeevan policy लिमिटेड प्रीमियम प्लान लेता है यानी कि अगर वह इस प्लान को 5 साल के लिए खरीदता है और वो वार्षिक अर्द्धवार्षिक या मासिक तरीके का उपयोग करके प्रीमियम भरता है और वह पहले आप से नहीं आने की सिंगल प्रीमियम को पसंद करता है तो इसके लिए निर्धारित उम्र 3 महीने से लेकर 44 साल है लेकिन यहीं पर यदि वह व्यक्ति दूसरी प्लान को लेना चाहता है तो यहां पर उसकी उम्र कम से कम 45 साल से लेकर ज्यादा से ज्यादा 65 साल के बीच होनी चाहिए
LiC Nav Jeevan plan Maturity Age
एलआईसी की नौ जीवन प्लान की मैच्योरिटी age कम से कम 18 साल रखी गई है यहीं पर अगर सिंगल प्लान में मैक्सिमम मैच्योरिटी एज की बात की जाए तो यह सिंगल प्रीमियम के लिए 62 साल निर्धारित की गई है इसी प्लान में अगर लिमिटेड प्रीमियम प्लान की बात की जाए तो यहां पर मैच्योरिटी एज 75 साल निर्धारित की गई है अगर यहां पर मैक्सिमम एज की बात की जाए तो मैक्सिमम एज 80 साल निर्धारित की गई है