Lic Saral jeevan bima policy : Saral jeevan bima एक term insurance plan है एलआईसी की इस पॉलिसी का टेबल नंबर 859 है इसे सभी लोग ले सकते हैं
Lic Saral jeevan bima policy
एलआईसी का सरल जीवन बीमा पॉलिसी उन लोगों के लिए है जो लोग कम पढ़े लिखे हैं या फिर साक्षर ही नहीं है यदि कोई ऐसा व्यक्ति है जो व्यक्ति पढ़ने लिखने में असमर्थ है उसी पॉलिसी के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है वह व्यक्ति इस पॉलिसी को बहुत ही आसानी से ले सकता है क्योंकि इस पॉलिसी को लेने के लिए किसी भी प्रकार से साक्षर होना अनिवार्य नहीं है
हालांकि अन्य सभी पॉलिसी में कुछ ना कुछ टर्म कंडीशन होता है जिसमें या निर्धारित किया जाता है कि जो व्यक्ति पॉलिसी लेना चाहता है वह व्यक्ति साक्षर होना चाहिए जिसके प्रमाण स्वरूप उसके पास कोई ना कोई सर्टिफिकेट होना ही चाहिए जिसकी वजह से बहुत सारे लोग पॉलिसी लेना तो चाहते हैं लेकिन कम साक्षर होने के कारण या फिर साक्षर में होने के कारण पॉलिसी नहीं ले पाते हैं तो अब घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह एलआईसी की पॉलिसी सभी लोगों के लिए है
Saral jeevan bima elegblity/cretaria
- एलआईसी के सरल जीवन बीमा पॉलिसी को लेने के लिए कम से कम उम्र 18 साल होनी चाहिए और इस पॉलिसी को लेने की अधिकतम उम्र सीमा 65 साल होनी चाहिए
- इस पॉलिसी का मिनिमम टाइम 5 साल निर्धारित किया गया है यानी कि इस पॉलिसी को कम से कम 5 सालों के लिए लेना पड़ेगा यहीं पर अगर इस पॉलिसी के मैक्सिमम टर्म की बात की जाए तो कोई भी व्यक्ति इस पॉलिसी को ज्यादा से ज्यादा 40 सालों के लिए ले सकता है
- इस पॉलिसी की Maturity age 70 साल निर्धारित की गई है यानी कि यदि कोई व्यक्ति इस पॉलिसी को लेता है तो अपनी उम्र 70 साल पूरे होने तक ही इस पॉलिसी के द्वारा कवर प्राप्त कर सकता है
- सरल जीवन बीमा पॉलिसी में minimum sum assured 5lakh और maximum sum assured 25lakh रुपए निर्धारित किया गया है यानी कि यदि कोई व्यक्ति इस पॉलिसी को लेना चाहता है तो उसे इस पॉलिसी को कम से कम पांच लाख का लेना होगा और यदि कोई व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा अमाउंट की पॉलिसी लेना चाहता है तो वह 2500000 का ले सकता है
- इस पॉलिसी का सम एश्योर्ड इस बात पर भी निर्भर करता है कि जो व्यक्ति पॉलिसी लेना चाहता है उस व्यक्ति की उम्र क्या है और उसकी पिछले 3 साल की इनकम कितनी है
- यह पॉलिसी सिर्फ वही लोग ले सकते हैं जिन लोगों के पास किसी भी प्रकार से आमदनी का जरिया उपलब्ध है
Lic Saral jeevan bima policy payment options
Lic के सरल जीवन बीमा पॉलिसी का पेमेंट करने के लिए चार ऑप्शन उपलब्ध हैं जो क्रमशः इस प्रकार से हैं
- Regular premium : पॉलिसी की इस पेमेंट ऑप्शन के साथ व्यक्ति कितने दिनों के लिए पॉलिसी लेता है इतने दिन तक उस व्यक्ति को प्रीमियम का पेमेंट करना होता है
- Limited premium payment term for 5 years : यदि कोई व्यक्ति इस ऑप्शन के साथ जाता है तो उसे 5 सालों तक प्रीमियम का पेमेंट करना होगा
- Limited premium payment term for 10 years : इस option के अंतर्गत व्यक्ति को 10 सालों तक प्रीमियम का पेमेंट करना होगा
- Single premium : यदि कोई व्यक्ति इस ऑप्शन को सेलेक्ट करता है तो उस व्यक्ति को सिर्फ एक बार प्रीमियम खरीदते समय पूरा पेमेंट करना होता है
Lic Saral jeevan bima policy payment mod
एलआईसी के द्वारा दी जाने वाली इस पॉलिसी का पेमेंट करने के लिए चार ऑप्शन उपलब्ध हैं जिसमें व्यक्ति अपनी इच्छा के अनुसार चुनाव कर सकता है जो क्रमशः इस प्रकार से हैं वार्षिक अर्द्धवार्षिक त्रैमासिक और मासिक
हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करें
Grace Period : (यह वह समय होता है जिस समय पर पॉलिसी धारक को प्रीमियम का पेमेंट करना होता है और प्रीमियम का पेमेंट करने के लिए अतिरिक्त समय कंपनी के द्वारा पॉलिसी धारक को प्रदान किया जाता है और ऐसे समय में भी पॉलिसी की कवरेज चालू अवस्था में होती है) यहां पर वार्षिक और अर्धवार्षिक अवधि के लिए ग्रेस पीरियड 30 दिनों के लिए निर्धारित किया गया है यहीं पर यदि कोई व्यक्ति मासिक पेमेंट मोड का उपयोग करता है तो उसे 15 दिनों का ग्रेस पीरियड (अतिरिक्त समय) मिलता है
Maturity Benefits
जैसा कि हम पहले ही समझ चुके हैं कि यह एक प्रकार का term insurance plan है इसलिए इस पॉलिसी के अंदर किसी भी प्रकार का मैच्योरिटी बेनिफिट देखने को नहीं मिलता है लेकिन यदि पॉलिसी धारक के साथ किसी भी प्रकार की घटना हो जाती है और वह अपने परिवार के बीच नहीं रहते हैं तो ऐसी स्थिति में पालिसी धारक की नॉमिनी को sum assured की राशि प्रदान की जाती है
Waiting period : इस पॉलिसी के अंदर 45 दिन का वेटिंग पीरियड भी देखने को मिलता है यानी कि यदि पॉलिसी लेने के 45 दिन के अंदर क्लेम आता है तो उसका भुगतान कंपनी के द्वारा नहीं किया जाएगा लेकिन यदि किसी दुर्घटना के कारण एक्सीडेंटल डेथ जैसी समस्या होती है और इसका क्लेम किया जाता है तो कंपनी के तरफ से इसका भुगतान किया जाएगा
Policy Cancelation value : यदि कोई व्यक्ति इस पॉलिसी को 5 साल या 10 साल के limited premium term या single premium term पर लेता है तो वह अपने पॉलिसी को कैंसिल भी कर सकता है जिसके अनुसार बचे हुए प्रीमियम पेमेंट का 70% राशि पॉलिसी धारक को वापस कर दिया जाएगा लेकिन उन्हीं पर यदि कोई व्यक्ति रेगुलर प्रीमियम पर लेता है तो उसे किसी भी प्रकार का रिफंड नहीं मिलता है
Lic Saral jeevan bima policy के साथ किसी भी प्रकार का Loan अथवा rider की सुविधा उपलब्ध नहीं है
इसे भी पढ़ें : 2022 में यह lic tech term प्लान देता है सबसे ज्यादा benefit