Single Premium Indowment Plan : यदि आप Fixed Deposit के बारे में प्लान कर रहे हैं तो LIC का यह प्लान बेहतर ऑप्शन है चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं
LIC Singel Premium Indowment Plan (FD)
अपने बैंक में फिक्स डिपॉजिट के बारे में तो सुना ही होगा जिसमें आप अपना एक अमाउंट अपने बैंक में जमा कर देते हैं जिसका एक निर्धारित समय होता है और समय पूरा होने के बाद आपको आपके द्वारा जमा किए गए अमाउंट का बोनस मिल जाता है उसी तरह से एलआईसी का यह Single Premium Indowment Plan भी है लेकिन यदि आप बैंक में फिक्स डिपॉजिट जमा करते हैं तो यहां पर आपको उतना ज्यादा बेनिफिट देखने को नहीं मिलता है एलआईसी के इस प्लान के साथ आपको कई सारे फायदे मिलते हैं साथ ही साथ आपको इंश्योरेंस का भी फायदा देखने को मिलता है
यदि आप एल आई सी के सिंगल प्रीमियम एंडोवमेंट प्लान को लेते हैं तो इस प्लान के साथ आपको इंश्योरेंस कवर के साथ-साथ बोनस भी मिलता है इसके साथ आपको अन्य कई फायदे भी मिलते हैं इनके बारे में हम विस्तार से जानेंगे तो चली सबसे पहले यह जानते हैं कि यह प्लान किन लोगों के लिए है और इसकी क्या क्या रिक्वायरमेंट है?
Single Premium Indowment Plan Requirements
- एलआईसी के Single Premium Indowment Plan को लेने के लिए 90 दिन की उम्र निर्धारित की गई है यानी कि इसे आप अपने नाम से या अपने बच्चे के नाम से भी ले सकते हैं अगर इसके अधिकतम उम्र की बात की जाए तो अधिकतम उम्र की सीमा 65 साल निर्धारित की गई है यानी कि अगर आप 65 साल की उम्र के हैं तो भी आप इस प्लान को ले सकते हैं
- यदि यहां पर Minimum Sum Assured ( कम से कम डिपॉजिट करने की रकम ) की बात की जाए तो यहां पर आप ₹50000 निवेश करके यह बीमा ले सकते हैं यानी कि अगर आप ₹50000 का बीमा करवाते हैं तो इसी के हिसाब से आप जितने दिनों के लिए इस बीमा को खरीदेंगे हर महीने विभाजित करके यह रकम आपको भरनी होगी
- अगर यहां पर Maximum Sum Assured की बात की जाए यानी कि आप ज्यादा से ज्यादा कितना पैसा जमा कर सकते हैं तो किसके लिए कोई भी लिमिट निर्धारित (No Limite)नहीं की गई है
- Insurance Term : यदि यहां पर इंश्योरेंस टर्म की बात की जाए तो यह 10 साल से लेकर 25 साल तक के लिए निर्धारित की गई है
- Maximum Maturity Age : यदि यहां पर मेच्योरिटी कि ज्यादा से ज्यादा age की बात की जाए यानी कि जिस समय इसकी Maturity पूरी होगी उस समय आपकी उम्र ज्यादा से ज्यादा 75 साल होनी चाहिए
Single Premium Indowment Plan Details
एलआईसी का सिंगल प्रीमियम एंडोवमेंट प्लान एलआईसी के द्वारा प्रदान किया जाता है इस प्लान का Plan No- 817 है एलआईसी के द्वारा दिए जाने वाले इस प्लान के अंदर फिक्स डिपाजिट की सुविधा मिलती है साथ ही साथ इंश्योरेंस कवर भी कंपनी के द्वारा प्रदान किया जाता है
हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करें
Example : यदि किसी व्यक्ति की उम्र 21 साल है और वह एलआईसी के सिंगल प्रीमियम एंडोवमेंट प्लान को Term – 10 साल के लिए लेना चाहता है और वह ₹100000 का बीमा करवाना चाहता है तो यहां पर उस व्यक्ति को Single Premium+Tax = 77293(73965+3328) Pay करना होगा, जिसमें 4.50% का GST भी शामिल होगा. और जब उस व्यक्ति के 10 साल पूरे हो जाएंगे यानी कि उसकी Maturity हो जाएगी तो प्राप्त होने वाली रकम 1,41,000 रूपये होगी
दुर्घटना के दौरान मिलने वाला इंश्योरेंस
यदि यह पॉलिसी लेने के बाद पॉलिसी धारक के साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना हो जाती है और उस दुर्घटना के चलते उसकी मृत्यु हो जाती है तो ऐसे में पॉलिसी धारक की नॉमिनी को ₹100000 और बोनस दिया जाएगा जब भी आप एलआईसी के Single Premium Indowment Plan खरीदते हैं तो इस प्लान को खरीदने के बाद आपका Risk Cover स्टार्ट हो जाता है
हालांकि अगर आप इस पॉलिसी को अपने बच्चे के नाम पर लेते हैं और आपके बच्चे की उम्र 5 साल है तो यह रिस्क कवर 2 साल के बाद स्टार्ट होता है लेकिन यहीं पर अगर आपका बच्चा 7 साल का है तो इसका रिस्क कवर 1 साल के बाद शुरू हो जाता है यानी कि अगर आपके बच्चे की उम्र 8 साल है और आपकी इस पॉलिसी को उसके नाम पर खरीदते हैं तो उसका रिस्क कवर तुरंत स्टार्ट हो जाता है
इसे भी पढ़ें : Top 5 Insurance Plan जो देते हैं सबसे ज्यादा रिटर्न