2023 में यह lic tech term प्लान देता है सबसे ज्यादा benefit

lic tech term : यदि आप एलआईसी का टर्म इंश्योरेंस प्लान लेना चाहते हैं तो यह इंश्योरेंस प्लान आपके लिए काफी ज्यादा बेहतर है यह टेक टर्म इंश्योरेंस प्लान है

lic tech term plan

आज के समय में किसी भी कंपनी का इंश्योरेंस प्लान लेने से पहले लोग यह सोचते हैं कि कम से कम term का प्लान मिल जाए तो ज्यादा बेहतर है इसीलिए एलआईसी का term insurance plan आप के लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है क्योंकि यह एक एलआईसी का lic tech term plan है एलआईसी की इस प्लान के साथ कई सारे बेनिफिट एक ही साथ मिलते हैं और इस प्लान के अंदर कई सारे ऑप्शन भी उपलब्ध है चलिए इस प्लान के बारे में विशेष रूप से जानते हैं कि इस प्लान की क्या खासियत है और इसे कौन ले सकता है

lic tech term plan elegblity eligibility criteria

  • एलआईसी की इस पॉलिसी को लेने के लिए निर्धारित की गई उम्र 18 वर्ष से लेकर 65 वर्ष तय की गई है
  • एलआईसी के टर्म इंश्योरेंस प्लान को लेने के लिए minimum sum assured 5000000 रुपए निर्धारित किया गया है
  • यहीं पर अगर इसके maximum sum assured की बात करें तो इसकी कोई लिमिट निर्धारित नहीं की गई है यानी कि आप ज्यादा से ज्यादा कितना भी sum assured का अमाउंट रख सकते हैं
  • इस प्लान को लेने के लिए maximum coverage age 80 साल का निर्धारित किया गया है यानी कि यदि कोई व्यक्ति इस पॉलिसी को लेता है तो उसकी age 80 साल पूरे होने तक ही या पॉलिसी उसको coverage प्रदान करेगी
  • अगर इस पॉलिसी के minimum term की बात की जाए तो यह minimum 10 साल का term प्रदान करती है
  • यदि यहीं पर इस पॉलिसी के maximum term की बात की जाए तो यह 40 वर्ष निर्धारित की गई है
  • इस पॉलिसी को कोई भी male या female ले सकता/सकती है
  • इस पॉलिसी को लेने के लिए किसी भी प्रकार का आय स्रोत होना बहुत ही अनिवार्य है यानी कि इस पॉलिसी को वही व्यक्ति ले सकता है जो खुद किसी भी तरह की आमदनी अर्जित कर रहा है

lic tech term plan premium payment options

  • एलआईसी की इस term insurance plan पॉलिसी का प्रीमियम पेमेंट करने के लिए तीन ऑप्शन उपलब्ध हैं जिनमें से पहला ऑप्शन है regular premium payment जिसके अनुसार यदि कोई भी व्यक्ति इस पॉलिसी को खरीदता है तो इसे खरीदने से लेकर पॉलिसी की एज तक उसे प्रीमियम भरना पड़ता है
  • दूसरा ऑप्शन limited premium जिसमें दो ऑप्शन उपलब्ध है जिसमें पहला 5 सालों के लिए पॉलिसी का टर्म और दूसरा 10 सालों के लिए पॉलिसी का टर्म यानी कि यदि कोई व्यक्ति इस पॉलिसी को खरीदता है तो यहां पर low premium भरने का भी ऑप्शन उपलब्ध है यानी कि वह व्यक्ति 5 या 10 साल भी प्रीमियम भर सकता है
  • यहां पर तीसरा ऑप्शन है single premium payment mod यानी कि यदि कोई व्यक्ति इस पॉलिसी को लेते समय सिर्फ एक बार पेमेंट करना चाहता है तो वह इस मोड का उपयोग करके सिर्फ एक बार ही पेमेंट करके इस पॉलिसी को ले सकता है
  • यहां पर premium payment करने के लिए regular premium और limited premium पर half-yearly और yearly का ऑप्शन देखने को मिलता है

Sum Assured Options

  • इस पॉलिसी में sum assured के लिए भी दो ऑप्शन उपलब्ध है जिसमें level sum assured और increasing sum assured का आप्शन उपलब्ध है यानी कि यदि कोई व्यक्ति level sum assured के ऑप्शन को सेलेक्ट करता है तो यहां पर पॉलिसी लेने के टाइम से पॉलिसी के पूरा होने के टाइम तक जो sum assured व्यक्ति को भरना होगा उतना ही होगा जितना की पॉलिसी लेते समय भरना होगा
  • यहीं पर यदि व्यक्ति increasing sum assured का ऑप्शन सेलेक्ट करता है तो उस व्यक्ति को अगले 5 सालों तक उतना ही प्रीमियम भरना होगा जितना की पॉलिसी लेते समय दिया जाता है लेकिन 5 साल पूरे होने के बाद छठे साल में से लेकर अगले 10 सालों तक 10% के हिसाब से उसका sum assured बढ़ता जाएगा और इस तरह से जब पॉलिसी का प्रीमियम बढ़ते बढ़ते 2 गुना हो जाएगा प्रीमियम का बढना बंद हो जाएगा

Deth benefits

lic tech term पॉलिसी के अंतर्गत deth benefits के अंतर्गत Lumpsum तरीके से एक बार में payment प्राप्त किया जा सकता है या फिर इसे 5 साल 10 साल या 15 साल के installment में लिया जा सकता है यह पूरे पॉलिसी समय पर या कुछ पॉलिसी समय पर उपलब्ध है इस deth benefit को लेने के लिए पॉलिसी धारक इसका चुनाव पॉलिसी लेते समय या पॉलिसी के दौरान कर सकता है

हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करें

Multiple premium rate on smoker and non-smoker

इस पॉलिसी में non-smoker के लिए low rate उपलब्ध है आमतौर पर अन्य सभी पॉलिसी में स्मोकर और नॉन स्मोकर के लिए एक ही रेट उपलब्ध होते हैं लेकिन यदि कोई व्यक्ति इस तरह के पदार्थ का सेवन करता है तो उसके लिए अलग-अलग रेट उपलब्ध है
इस पॉलिसी में महिलाओं के लिए अलग रेट निर्धारित किया गया है जिसके अनुसार महिलाओं को पुरुषों की तुलना में कम प्रीमियम भरना पड़ता है
एलआईसी की इस पॉलिसी के अंदर accidental benefit rider की उपलब्ध है जिसका चुनाव पॉलिसी धारक अपनी जरूरत के अनुसार कर सकता है हालांकि यहां पर rider benefits लेने के लिए पॉलिसी धारक को अलग से भुगतान करना होगा

lic tech term plan 854 premium calculator

age2025303540
216,4386,7507,2697,9968, 826
257,0617,6848,5159, 55310, 696
308,5159,65711,00712, 46114, 122
3511,57613,38115,29317,62920, 178
4016,24918,79721,77125, 16928, 886

lic tech term buy online

एलआईसी के इस प्लान का पूरा नाम एलआईसी टेक टर्म प्लान नंबर 854 है इस प्लान को लेने के लिए दो ऑप्शन उपलब्ध है जिसके साथ आप चाहे तो अपने नजदीकी एलआईसी की शाखा पर जाकर प्लान को ले सकते हैं या फिर अगर आप ऑनलाइन इस प्लान के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस प्लान को खरीद सकते हैं

इसे भी पढ़ें : Lic Jeevan Umang Plan : मैच्योरिटी और रिस्क कवर से भी ज्यादा फायदा

janhvi
janhvihttps://tiwariproduction.com
tiwariproduction hindi news एक समाचार वेबसाइट है जो latest news, business ideas, health tips और bollywood news भी प्रकाशित करती है, यहां पर सभी समाचार पूरी जांच और सत्यता के आधार पर प्रकाशित करने का प्रयास किया जाता है

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

3,871फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
- Advertisement -

Latest Articles