यदि आपके बालों में जुएं पड़ गए हैं या फिर खुजली हो रही है जुएं और खुजली से परेशान हो चुके हैं तो आपको यह 5 घरेलू उपाय जरूर ट्राई करना चाहिए
मानसून का समय आ चुका है और मानसून के समय में अक्सर नमी ज्यादा होती है और इसी नमी की वजह से हमारे बालों में अधिक नमी हो जाती है जिसके कारण बालों में जुएं होने लगते हैं ऐसे में आपको अपने बालों को लेकर काफी ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता होती है और इनकी एक्स्ट्रा देखभाल करने की जरूरत भी होती है साथ ही साथ बालों में गंदगी की वजह से भी जुएं पड़ जाते हैं और खुजली होने लगती है ऐसे में यदि आपकी इन सभी परेशानियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको या 5 घरेलू उप उपाय जरूर अपनाने चाहिए चलिए जानते हैं जुए हटाने के घरेलू उपाय के बारे में
इसे भी पढ़ें: हल्दी के चमत्कारी फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप, सभी लोगों के लिए है रामबाण इलाज
बालों से जुएं हटाने के घरेलू उपाय
1 टी ट्री आयल (tea tree oil)
यदि आपके बालों में जुएं पड़ गए हैं और आपके बालों में बहुत ज्यादा जुएं और खुजली हो रही है तो आपको ट्री ट्री आयल का उपयोग करना चाहिए क्योंकि या आयल जीवाणु रोधी गुणों के लिए मशहूर है जुएं को खत्म करने के लिए टी ट्री ऑयल में लैवंडर ऑयल को मिक्स करना चाहिए और इस तेल को बालों में लगाना चाहिए यदि आप रोजाना तीन से चार बार इस तेल को अपने बालों में लगाते हैं तो आपको बहुत ही जल्द जुएं और खुजली से छुटकारा मिल जाएगा
2 नारियल तेल (coconut oil)
नारियल तेल को अंग्रेजी भाषा में कोकोनट ऑयल के नाम से भी जाना जाता है ज्यादातर लोग इस तेल का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह जुएं भगाने के लिए काफी ज्यादा कारागार माना गया है यदि आप नारियल तेल की मदद से जुएं को कम करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नारियल के तेल में 8-10 नीम की पत्तियां डालकर कुछ समय के लिए रखना होगा
जिसकी वजह से नीम की पत्तियों में पाया जाने वाला गुण नारियल तेल में सही तरीके से मिक्स हो जाएगा इसके बाद आप इस तेल को अपने बालों में लगा सकते हैं यदि आप रोजाना इसका इस्तेमाल करते हैं तो यह जुएं और खुजली को जड़ से खत्म कर सकता है
3 नारियल और कपूर (Coconut and Camphor)
नारियल के तेल का उपयोग जुएं को खत्म करने के लिए कपूर के साथ भी किया जा सकता है यह भी जुएं को खत्म करने के लिए असरदार उपाय माना जाता है इस प्रयोग को करने के लिए आपको नारियल के तेल में दो से तीन टिकिया कपूर डालकर कुछ समय के लिए छोड़ देना चाहिए जिससे नारियल के तेल में कपूर का अर्क पूरी तरह से मिल जाए इसके बाद आप इसे अपने बालों में नियमित रूप से लगा सकते हैं यह जुएं और खुजली को खत्म करने में काफी ज्यादा फायदेमंद होता है
4 जतुन तेल (olive oil)
जैतून के तेल का उपयोग अक्सर बच्चों की मालिश करने के लिए किया जाता है जिससे की हड्डियां मजबूत होती हैं लेकिन यह बालों में से जुएं को खत्म करने के लिए भी काफी ज्यादा कारगर होता है जब भी आप जैतून के तेल का इस्तेमाल जुएं मारने के लिए करना चाहते हैं तो आपको इसमें सौंफ का तेल मिला लेना चाहिए और इसे हल्के हाथों से अपने बालों की जड़ों में लगाना चाहिए वैसे तो जैतून का तेल काफी आसानी से प्राप्त हो जाता है सौंफ का तेल आप आसानी से ऑनलाइन या किसी मेडिकल स्टोर से प्राप्त कर सकते हैं
5 जुएं को खत्म करने के लिए फायदेमंद है लहसुन
जुएं और खुजली को खत्म करने के लिए लहसुन का उपयोग भी किया जा सकता है इसके लिए आपको लहसुन की 8-10 कलियों को लेकर इसे अच्छी तरह से पेस्ट बनाना होगा और इसे अपनी बालों की जड़ों में हल्के हाथों से लगाना होगा आप चाहे तो इसमें नींबू का इस्तेमाल भी कर सकते हैं क्योंकि नींबू के अंदर विटामिन सी पाया जाता है जो रूसी को खत्म करने के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है जब भी आप इन दोनों चीजों का इस्तेमाल करते हैं तो आप को कम से कम 20 से 25 मिनट तक लगा कर छोड़ देना चाहिए इसके बाद नॉर्मल पानी से धो लेना चाहिए
Follow US: Google News