messho par saler Kaise Bane, messho Mein seller Kaise bane, meesho seller account kaise banaye, meesho Mein selling Kaise Kare.
दोस्तों आज के इस लेख में हम जानेंगे कि आप यदि बिजनेस करते हैं और meesho seller account बनाकर अपने सामान को मीशो पर बेचना चाहते हैं तो इसे कैसे बेच सकते हैं meesho seller account बनाने के लिए आपको किन-किन चीजों की आवश्यकता होगी और कैसे मिशों पर सेलर अकाउंट बना सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं मीशो पर सेलर अकाउंट कैसे बनाएं?
Table of Contents
- meesho seller account kaise banaye
- messho par seller account kaise banaye
- messho Mein seller Kaise bane – मीशो सेलर कैसे बने
- मीशो में सेलर अकाउंट बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required to Create Seller Account in Meesho)
- meesho seller account blocked
- meesho seller account create
- messho seller account manager
- messho seller policy
- meesho seller customer care number
- FAQ
- Conclusion
meesho seller account kaise banaye
meesho seller account बनाकर आप बहुत ही आसानी से अपने बिजनेस को ऑनलाइन ले जा सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपने सामान को पहुंचा सकते हैं इसके लिए आपको किसी विशेष चीज की आवश्यकता नहीं होगी आप बस साधारण रूप से मीशो पर अपना सेलर अकाउंट बनाकर अपना सामान मीशो के द्वारा अपने ग्राहकों तक पहुंचा सकते हैं meessho आज के समय में एक पापुलर प्लेटफार्म है जिसका उपयोग करके लोग सामान खरीदते हैं यदि आपका कोई ऐसा व्यवसाय है जिसमें आप कई सारे सामान बेचते हैं यदि आपके पास कुर्ती बनाने का व्यवसाय है और आप meesho seller kurti अकाउंट बनाकर इसे सेल करना चाहते हैं तो भी बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते हैं
आज के समय में ऑनलाइन सामान बेचने के लिए कई सारी ई-कॉमर्स कंपनियां सामने आ रही हैं जिसमें amazon फ्लिपकार्ट और स्नैपडील का नाम सबसे पहले आता है लेकिन meesho ने बहुत ही जल्दी बाजार में एक अपनी अच्छी पहचान बना लिया है, इसीलिए इस बात की संभावना अधिक है कि यदि आप messho पर अपना messho seller acount बनाकर meesho के द्वारा अपने व्यवसाय को और भी ज्यादा बढ़ाना चाहते हैं तो यह आपकी काफी ज्यादा मदद कर सकता है
इसे भी पढ़ें: मिठाई की दुकान कैसे खोलें, Sweet Shop Business
messho par seller account kaise banaye
यदि आप इस बात को लेकर चिंतित हैं की messho par saller Kaise Bane या messho Mein seller Kaise bane और messho per seller account Kaise banaye तो अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे और साथ ही साथ यह भी बताएंगे कि यदि आपके meesho seller login करने में कोई समस्या हो रही है या फिर meesho seller panel में कोई समस्या आ रही है तो इसे कैसे चालू कर सकते हैं
इससे पहले कि आप messho par seller account बनाएं आपको कुछ विशेष बातों के बारे में जानकारी होनी आवश्यक है क्योंकि यदि आप meesho seller acount बना रहे हैं और आप कमीशन को लेकर चिंतित है तो यह आपके लिए एक बहुत बढ़िया विकल्प है क्योंकि आपकी जानकारी के लिए बता दें, यदि आप किसी अन्य इकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर supplier या seller का उपयोग करते हैं तो आपको 5 से 20% तक कमीशन देने की आवश्यकता होती है लेकिन meesho में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है
meesho commision यदि मौजूदा समय में बात की जाए तो meesho पर किसी भी प्रकार का कमीशन नहीं लिया जाता है यानी कि यदि आप अपने प्रोडक्ट को meesho app के तहत sale करना चाहते हैं तो इसे आप जीरो प्रतिशत कमीशन में सेल करके मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं मीशो सिर्फ एक e-commerce वेबसाइट ही नहीं बल्कि एक reselling प्लेटफार्म है
messho par saller Kaise Bane मीशो की सर्विस अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफार्म की तुलना में काफी ज्यादा बेहतर है जिसका कारण है कि मीशो के पास आज आने इकॉमर्स प्लेटफॉर्म की तुलना में काफी ज्यादा ग्राहक मौजूद है जिनसे आपको काफी ज्यादा मुनाफा भी प्राप्त हो सकता है यदि आप मीशो ऐप का उपयोग करके मीशो सेलर बनना चाहते हैं तो हम आपको इसके बारे में विशेष रूप से बताएंगे कि meesho seller कैसे बने?
messho Mein seller Kaise bane – मीशो सेलर कैसे बने
यदि आप इस बात को लेकर परेशान हो रहे हैं कि meesho seller account kaise banaye तो आपको मीशो सेलर अकाउंट बनाने में उपयोग होने वाले सभी डॉक्यूमेंट के बारे में अच्छी तरह से जान लेना चाहिए यदि आप इन सभी डॉक्यूमेंट को पहले से इकट्ठा करके रख लेते हैं इसके बाद आप अपना मीशो सेलर अकाउंट बनाना शुरू करते हैं तो आप काफी आसानी से मीशो सेलर अकाउंट बना सकते हैं और मीशो सेलर बन कर मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं meesho Mein selling Kaise Kare
messho seller account registration करने के लिए आपको कुछ विशेष डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी यदि आपके पास यह डॉक्यूमेंट उपलब्ध नहीं है तो आप में समय सेलर अकाउंट नहीं बना सकते हैं या फिर आपको अकाउंट बनाने में काफी सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है तो चलिए यह जानते हैं कि meesho में सेलर अकाउंट बनाने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी
मीशो में सेलर अकाउंट बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required to Create Seller Account in Meesho)
- meesho seller अकाउंट बनाने के लिए आपको एक ईमेल आईडी की आवश्यकता होगी जो कि बिजनेस ईमेल आईडी होनी चाहिए
- meesho me seller account बनाने के लिए आपके पास एक पर्सनल मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है जिसके द्वारा आपको अपने अकाउंट को ओटीपी का उपयोग करके वेरीफाई करना होगा
- यदि आप मीशो सेलर अकाउंट बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जीएसटी नंबर की भी आवश्यकता होगी इसके लिए आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवा लेना चाहिए तभी आप मीशो सेलर अकाउंट बना सकते हैं
- इसके साथ ही आपको जरूरत होगी आपकी आईडेंटिटी वेरीफिकेशन की जिसके लिए आपके पास आपकी आईडेंटिटी से संबंधित सभी डॉक्यूमेंट होने चाहिए
- आपके पास एक बैंक का खाता होना भी अनिवार्य है यदि आपके पास चालू खाता नहीं है तो आप सेविंग अकाउंट का भी उपयोग कर सकते हैं जिसे आप चाहे तो बाद में बदल भी सकते हैं
meesho seller account blocked
यदि आप meesho seller account बनाते हैं और अकाउंट बनाते समय आप सही तरीके से इस पर ध्यान नहीं देते हैं और थोड़ी सी भी गलती कर देते हैं तो आपको दूसरा जीएसटी नंबर उपयोग करने की आवश्यकता होती है क्योंकि जो जीएसटी नंबर उपयोग करके आप अकाउंट बना रहे हैं उसमें यदि आपने पहले ही अपना जीएसटी नंबर उपयोग कर लिया है और उसको बनाते समय अकाउंट में गलती कर दी है तो यह आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है इसलिए आप mesho seller account बनाते समय इन सभी बातों को ध्यान में रखें और सही तरीके से अकाउंट बनाने की प्रोसेस को फॉलो करें
यदि आप मीशो सेलर अकाउंट बनाने के समय गलती कर देते हैं तो बाद में meesho seller account login करने में आपको काफी ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ सकता है और हो सकता है कि आपको अपना meesho seller account blocked करना पड़े और इसके बाद आपको दूसरा में से अकाउंट बनाने की आवश्यकता हो
यदि आप एक बार अपना मीशो सेलर अकाउंट बना लेते हैं तो इसे मीशो सेलर एप (meesho seller app) के द्वारा एक्सेस कर सकते हैं जिसके लिए आपको मीशो सेलर ऐप डाउनलोड (meesho seller app download) करना होगा इसके बाद आपको अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड के द्वारा लॉग इन करना होगा जिसके बाद आपको मीशो का डैशबोर्ड दिखाई देने लगेगा जहां से आप अपनी सभी सेलिंग को मैनेज कर सकते हैं
meesho seller account create
- मीशो सेलर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले meesho की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
- इसके बाद मोबाइल नंबर के द्वारा ओटीपी डालकर अपने मोबाइल नंबर को सत्यापित करें
- इसके बाद आप अपनी ईमेल आईडी को सही तरीके से डालें क्योंकि आपकी यही ईमेल आईडी आप की यूजर आईडी भी होगी
- इसके बाद अपना पासवर्ड डालकर आगे बढ़े
- यहां पर आपको जीएसटी नंबर डालने का विकल्प दिखाई देगा जहां पर आपको अपना जीएसटी नंबर डालना होगा
- जीएसटी नंबर डालकर वेरीफाई करने के बाद आपकी सारी डिटेल स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी आप इसे अच्छी तरह देख लें और आगे बढ़े
- इसके बाद आपके सामने आपका एड्रेस डालने का विकल्प आएगा यदि आप जीएसटी में उपयोग किए गए का एड्रेस का उपयोग करना चाहते हैं तो इसको trick करें अन्यथा आप किसी अन्य पिकअप एड्रेस का उपयोग करें
- इसके बाद आप अपना बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड उपयोग करने की आवश्यकता होगी
- आगे बढ़ने पर आपको अपना स्टोर नेम और ओनर का नेम डालने की आवश्यकता होगी यहां पर आप चाहें तो अपनी दुकान का नाम डाल सकते हैं और अपना नाम डालकर वेरीफाई करें
- जैसे ही आप इस प्रोसेस को पूरा करते हैं वैसे ही आपका अकाउंट 1 से 2 मिनट के अंदर बन कर पूरी तरह से तैयार हो जाता है
- इसके बाद आप डायरेक्ट अपने meesho seller account login हो जाएंगे
messho seller account manager
जब एक बार आप अपना मीशो सेलर अकाउंट बना लेते हैं तो इसके बाद आप आसानी से अपने messho seller account manager पर चले जाते हैं यहां से आप अपनी सभी चीजों को एक्सेस कर सकते हैं और जिस प्रोडक्ट को सेल करना चाहते हैं उसे आसानी से सेल कर सकते हैं
meesho seller Account deactivate – यदि आप अपनी शॉप पर अपना मीशो सेलर अकाउंट बना चुके हैं और आपको इससे कोई बेनिफिट नजर नहीं आता है यदि आप अपने मीशो सेलर अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं या फिर अपने meesho seller account को Dactivate करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड ईमेल आईडी के द्वारा meesho के हेल्पलाइन नंबर [email protected] पर संपर्क करना होगा जिसके बाद वह आपके अकाउंट को डिलीट कर देंगे
यदि आप meesho कस्टमर केयर नंबर से संपर्क करना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपके पास विकल्प मौजूद है आप meesho के कस्टमर केयर नंबर पर वर्किंग टाइम पर संपर्क कर सकते हैं और अपनी समस्याओं का विवरण बताकर उसका समाधान भी प्राप्त कर सकते हैं messho seller account customer care number +91-80617-99600 यदि आप अपने मीशो सेलर अकाउंट का उपयोग ज्यादा समय से नहीं कर रहे हैं जिसकी वजह से आपका मीशो सेलर अकाउंट एक्टिवेट हो चुका है तो इसके लिए आपको कस्टमर केयर से संपर्क करना होगा जहां से आप बहुत ही कम कॉस्ट पर फिर से messho seller account relaunch कर सकते हैं
messho seller policy
यदि आप meesho seller अकाउंट बना रहे हैं और आपको messho seller policy के बारे में पूरी तरह से जानकारी नहीं है तो यह आपके लिए मुसीबत का कारण भी बन सकता है इसलिए आपको messho की messho seller policy को अच्छी तरह से पढ़ लेना चाहिए यदि आप messho की seller पॉलिसी को पढ़ना चाहते हैं तो इसके लिए messho की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जहां से आप messho seller policy को आसानी से देख सकते हैं और उसे पढ़कर यह समझ सकते हैं कि उनकी पॉलिसी क्या है
meesho seller customer care number
- meesho seller support number- +91-80617-99600 (working time)
- meesho seller customer care number- 080-61799600
- messho seller support email ID- [email protected]
FAQ
मीशो सेलर कैसे बनें?
अगर आप मीशो सेलर बनना चाहते हैं तो आपके लिए बिजनेस होना अनिवार्य है साथ ही आपके पास जीएसटी नंबर भी होना चाहिए।
मैं मीशो पर विक्रेता कैसे बनूँ?
यदि आपका एक पंजीकृत व्यवसाय है और आपने जीएसटी नंबर लिया है तो आप आसानी से मीशो विक्रेता बन सकते हैं।
मीशो सेलर अकाउंट कैसे बनाते हैं?
मीशो सेलर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक रजिस्टर्ड बिजनेस के साथ-साथ ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी जिसके बाद आप आसानी से meesho की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना सेलर अकाउंट बना सकते हैं
मैशो सेलर अकाउंट कैसे खोलें?
मीशो सेलर अकाउंट खोलना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको सिर्फ तीन चीजों की आवश्यकता होगी जिनमें मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और जीएसटी नंबर के साथ आप मीशो सेलर अकाउंट खोल सकते हैं
मैं मीशो पर विक्रेता कैसे बनूँ?
यदि आपके पास एक व्यवसाय है और आप अपने व्यवसाय को ऑनलाइन ले जाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने व्यवसाय को रजिस्टर करवाना होगा और जीएसटी नंबर प्राप्त करना होगा जिसके बाद आप आसानी से मीसो विक्रेता बन सकते हैं
Messho seller kaise bane
मीसो विक्रेता बनने के लिए मिस्र की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और अपने मोबाइल नंबर और बिजनेस ईमेल आईडी के द्वारा रजिस्टर करके अपना जीएसटी नंबर प्रविष्ट करें और आपका अकाउंट चंद मिनटों में तैयार हो जाएगा
Conclusion
आज के इस लेख में हमने समझा कि meesho seller कैसे बने और मीशो सेलर बनने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है उम्मीद है यह जानकारी आपको समझ में आ गई होगी यदि जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करें यदि कोई संबंधित प्रश्न है तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं धन्यवाद |